बेकाबू हालात के बीच ईरान की अमेरिका को खुली चेतावनी I

बेकाबू हालात के बीच ईरान की अमेरिका को खुली चेतावनी I

बेकाबू हालात के बीच ईरान की अमेरिका को खुली चेतावनी Iईरान और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉन्ड ट्रंप ने बयान दिया कि प्रदर्शनकारियों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और अमेरिका पूरी तरह से लॉक्ड एंड लोडेड है। उधर ईरान ने यूएन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने कोई हमला किया तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा।