रील बाज अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे है।

Ayodhya News इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने को क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे है। पहले पार्क, कैफे और मॉल तक ये सीमित था, लेकिन रील बाज अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी कब्जा कर लिए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से सामने आया है। जहां कुछ ‘रीलबाज’ युवाओं की अश्लील हरकतों ने आम लोगों में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।
रीलबाजों के खिलाफ अब संत समाज में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। संत समाज ने कहा कि अब अश्लीलता फैलाने वाले रीलबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। अश्लील गानों पर अयोध्या आकर रील बनाने पर रिलबाजो को सबक सिखाया जाएगा अश्लील और अभद्र गानों पर वीडियो बनाने वालों के रील बाजो के मुंह पर कालिक लगाकर घुमाया जायेगा। इतना नहीं टेंपो टैक्सी चालकों के द्वारा अश्लील गाने बजाने पर भी संत समाज एक्शन लेगा।