सिक्ख समाज का विशेष खेल महोत्सव शहीदी जोड़ मेला – सिक्खी खेड्डां

"शहीदी जोड़ मेला – *सिक्खी खेड्डां* खेल प्रतियोगिता का आयोजन"

*सुबह 9 बजे से रायपुर के गुरु नानक नगर गुरुद्वारा में होगा विशेष खेल आयोजन*

रायपुर।

सिक्ख परंपरा, शौर्य और संस्कारों को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक नई पहल के तहत शहीद भाई तारु सिंह फाउंडेशन द्वारा सिक्ख समाज के बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए एक विशेष खेल महोत्सव "शहीदी जोड़ मेला – सिक्खी खेड्डां" का आयोजन किया जा रहा है। 

यह आयोजन 17 अगस्त रविवार को गुरुद्वारा गुरु नानक नगर रायपुर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा।

इस विशेष आयोजन की शुरुआत गुरुद्वारा गुरु नानक नगर से शहीद भाई तारु सिंह चौक तक बच्चों द्वारा आयोजित पैदल मार्च से होगी, जो सिख बलिदान और एकता का प्रतीक होगा।

हर वर्ग के लिए कुछ खास, हर प्रतिभागी के लिए उत्साह

इस सामाजिक प्रतियोगिता में 4 से 10 वर्ष, 11 से 16 वर्ष, तथा 17 वर्ष से ऊपर के युवक-युवतियों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें पारंपरिक सिखी खेलों के साथ-साथ रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी:

नींबू दौड़

कुर्सी दौड़

बोरा दौड़

चक्का दौड़

बेस्ट हैंडराइटिंग

बाल से गिलास गिराना

फुगा फोड़ना

रिंग फेंको

और कई अन्य खेलों के माध्यम से सिक्ख प्रतिभागियों को धर्म व संस्कृति में रुचि पैदा की जाएगी |

फाउंडेशन के प्रमुख त्रिलोचन सिंह उर्फ काले ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में अलौकिक कीर्तन समागम समिति एवं स्त्री सत्संग सभा, गुरु नानक नगर का सहयोग सराहनीय रहेगा।