लंदन में चोरी हुआ RJ Mahvash का ब्रेसलेट, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश …

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) आए दिन चर्चा में बने रहती हैं. इन दिनों वो लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां ये उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो के साथ एक नोट में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने लंदन के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. इसके अलावा लंदन में उनकी ब्रेसलेट चोरी हो गई है.
बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) लंदन में चोरी की घटना का शिकार हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने दिया है. लंदन को लेकर आरजे महवश (RJ Mahvash) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आरजे महवश (RJ Mahvash) ने लंदन को चांदनी चौक बताया है.