मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव से की भेंट, बस्तर में स्थानीय आदिवासियों के सर्वांगीण विकास और इको टुरीज्म को लेकर चर्चा

मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव से की भेंट, बस्तर में स्थानीय आदिवासियों के सर्वांगीण विकास और इको टुरीज्म को लेकर चर्चा

बस्तर के युवाओं को स्वरोजगार व स्वालम्बन से जोड़ने मंत्री केदार कश्यप ने की केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा

वनमंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव को दिया बस्तर आने का न्यौता

रायपुर/जगदलपुर। प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं जहाँ उन्होंने ने छत्तीसगढ़ के विकास और उन्नति को लेकर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। वनमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्रों में हो रहे कार्य, एक पेड़ माँ के नाम 2.0 सहित हाथी मानव द्वन्द को लेकर जानकारी प्रदान करते हुए  मंत्री केदार कश्यप ने आवश्यक मांगों पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का ध्यान आकृष्ट किया है।

नक्सलमुक्त बस्तर में आदिवासियों के सर्वांगीण विकास, वन आधारित रोजगार व इको टुरीज्म को लेकर चर्चा

केंद्रीय वनमंत्री से भेंट को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर जिला नक्सल मुक्त हो चूका है। जहाँ के आदिवासियों, युवक युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बस्तर सार्वधिक वन अच्छादित क्षेत्र है। जहाँ वन आधारित उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। साथ ही इंद्रावती, कांगेर घाटी, तीरथगढ़, चित्रकोट जैसे अन्य स्थानों को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल पर स्थापित करने के उद्देश्य भारत सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से इको टुरीज्म को बढ़ावा देने विस्तृत चर्चा की।

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को दिया बस्तर आने का न्यौता

मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव को बस्तर की वर्तमान स्थिति और वहां की जरूरतों के बारे में जानकारी देते हुए बस्तर प्रवास के लिये आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति विश्व प्रसिद्ध संस्कृति है। प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण बस्तर का विकास विष्णुदेव साय सरकार का संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने ले लिये भाजपा की डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। मंत्री कश्यप ने कहा कि केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों में आदिवासियों और युवाओं के विकास को लेकर गंभीर हैं। छत्तीसगढ़ को डबल इंजन सरकार का लाभ निश्चित मिलेगा। 

-----//-----