मृत अवस्था में मिला चीतल : शिकारी की जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 हजार का का इनाम

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अन्तर्गत नेशनल हाईवे 30 जगदलपुर से दरभा रोड के मध्य पैदावावा बैरियर के पास तीरथगढ़ बोट कक्ष क्रमांक 165 में एक चितल मृत अवस्था में पाया गया है. जिसके शरीर में तीर लगा हुआ था जिसे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तथा बोट गार्ड द्वारा सामूहिक मस्ती करते समय देखा गया।
वन विभाग द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया गया तथा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई। इस संबंध में पीओआर क्रमांक 15378/03 आज दिनांक 17.07.2025 को दर्ज किया गया है एवं तत्काल जांग दल का गठन कर दिया गया है।
वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर सघन खोजबीन की जा रही है एवं घटना में संलिप्त अज्ञात शिकारियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु जांच की जा रही है। आमजन एवं ग्रामीणजनों से अपील की जाती है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो अथवा शिकारियों के संबंध में कोई सुराग हो, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा प्रमाणित जानकारी देने पर ₹10,000 (दस हजार रुपये) का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा।
निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर (छ०म०)