Top Story
  • #छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कौन सी योजना संचालित की जा रही है ?
    1.पौनी पसारी योजना  - 2 तीरथ बरत योजना -3 नरवा गरवा घुरवा बारी  - 4  मिनीमाता कन्या विवाह
  • सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल के मरणोपरांत रीतियों के मुताबिक कार्यक्रम किये जा रहे -

    भिलाई। बिंदेश्वरी बघेल के भाई इंद्रजीत बघेल एवं भांजे राजेश बघेल अस्थि कलश लेकर प्रयागराज रवाना हुए। उनके साथ पंडित परमन तिवारी एवं विजय पांडे भी साथ गए है। उधर मुख्यमंत्री निवास में कुर्मी समाज में अंतिम संस्कार के पश्चात की रीतियों के मुताबिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। कुर्मी समाज की परंपरा के मुताबिक मुखाग्नि देने वाले को बेटी पहले पानी देती है। फिर दूध देती है। पहले दिन नीम का दातून दिया जाता है। फिर बबूल का दातून दिया जाता है। परंपरा के अनुरूप मुख्यमंत्री हर दिन घाट के लिए जल का विसर्जन कर रहे हैं तथा वे तथा परिवार के सदस्य भोजन ग्रहण करने के पहले घर के बाहर दरवाजे पर पत्तल में पका हुआ सादा भोजन रख रहे हैं ताकि गाय, कौए, कुत्ते आदि इन्हें ग्रहण कर सकें। घर में पूजा करा रहे पंडित जी ने बताया कि कुर्मी समाज में प्रचलित रीति के अनुसार सारे संस्कार किए जा रहे हैं। तीसरे दिन स्वर्गीय बघेल की अस्थियों का संचय किया गया। अस्थियों को पीपल वृक्ष में काले घड़े में बांधा गया। अस्थियां विसर्जन के लिए जब ले जाई जाएंगी तो परंपरा के अनुरूप इनमें 365 बार जल विसर्जित किया जाएगा। दसवें दिन पिंडदान होगा। स्नान उपरांत शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके पश्चात शांति भोज का आयोजन होगा। शांति भोज का आयोजन 17 को भिलाई 3 स्थित मंगल भवन के सामने मैदान में आयोजित किया गया है।

  • स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल - संसद भवन में सांसदों ने लगाया झाड़ू
    देश की सर्वोच्च संसद याने कि लोकसभा को भी सफाई कर्मचारी साफ नहीं रख रहे हैं - या यह भी कह सकते हैं इस संसद को सांसद गंदा करते हैं यह हम नहीं कह रहे , यह आज दिल्ली की संसद में जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान से प्रमाणित हो रहा है - स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज देश की सर्वोच्च संस्था संसद भवन के बाहर सभी केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों ने झाड़ू लगाकर सफाई की - अब यहां सवाल यह उठता है कि करोड़ों रुपए सफाई कर्मचारियों ठेकेदारों को देने के बाद भी जब देश की संसद साफ नहीं रहती तो पूरे देश को साफ रखने के दावे पर किस तरह विश्वास किया जा सकता है - उल्लेखनीय है कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालने के बाद घोषणा की थी कि 2019 तक भारत साफ-सुथरा हो जाएगा - महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा - परंतु 2019 लोकसभा चुनाव में दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 13 जुलाई 2019 को संसद में झाड़ू लगाकर स्वच्छता मिशन का दिखावा इस बात का घोतक है कि पिछले 5 सालों में स्वच्छता मिशन सफल नहीं हो पाया और ना ही सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया लेने वाले ठेकेदारों ने स्वच्छता मिशन मैं कोई सहयोग दिया - जबकि उन्हें सफाई के लिए भुगतान प्राप्त हुआ है - अब अगर देश के सांसद और हर नागरिक सफाई अभियान में खुद लग जाएंगे तो फिर इन ठेकेदारों को अरबों खरबों रुपए के भुगतान देने की क्या जरूरत है - और यदि सफाई के नाम पर ठेकेदारों ने भुगतान प्राप्त किया है और सफाई नहीं हुई है इसके लिए प्रधानमंत्री जी ठेकेदारों पर जुर्म दर्ज क्यों नहीं करते उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते - वहीं दूसरी तरफ अगर देश की सर्वोच्च संस्था संसद भवन में जनप्रतिनिधियों को सफाई करने की आवश्यकता पड़ गई तो समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2014 से घोषित स्वच्छता मिशन पूरी तरह से फेल है - क्योंकि 5 साल में यदि स्वक्षता मिशन 50% भी सफल होता तो देश की संसद के साथ-साथ महत्वपूर्ण बड़े सरकारी कार्यालय और मुख्य मार्ग साफ-सुथरे होते - वहां जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को सफाई अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ती - CG 24 News
  • वृक्षारोपण : छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रीन आर्मी की संयुक्त पहल
    छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रीन आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में राजधानी रायपुर के पुरैना गांव के शासकीय स्कूल में वृक्षारोपण किया गया - उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में गुरु नानक देव जी का 550 वां जन्म दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला है - उसी उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी ने भी सहयोग किया - ग्राम पुरैना के इस शासकीय स्कूल को छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन ने गोद लेकर एक मॉडल स्कूल बनाने का जिम्मा लिया है - जिसके तहत स्कूल का आधुनिक तरीके से कायाकल्प कर लाइट, बिजली, पंखा एवं टेबल कुर्सियों सहित एक सुसज्जित कंप्यूटर रूम के साथ ही आधुनिक व्यवस्था के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों के लिए शौचालय निर्माण किया जाएगा - उसी कड़ी में स्कूल प्रांगण सहित स्कूल के बाहर वृक्षारोपण कर छात्र छात्राओं को पर्यावरण के बारे में जानकारी देकर उनमें जागरूकता पैदा करने का प्रयास भी किया जा रहा है - इस वृक्षारोपण की विशेष बात यह रहेगी कि इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ग्रुप वाइज स्कूल के छात्र-छात्राओं के जिम्मे रहेगी - जिसकी मॉनिटरिंग संस्था के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं करेंगे - इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस भामरा के साथ ए एस पलाहा, जगदीश जब्बल , ए एस गिल, हरबक्श सिंह, डॉ कुलदीप छाबड़ा भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंघोत्रा सहित क्षेत्र के पार्षद लीलाधर चंद्राकर एंव ग्रीन आर्मी के नेत्तृव में श्रीमती हरदीप काैर , एन आर नायडू , रवि ठाकुर, राजु लाल यादव, गुरदीप टुटेजा, ताेसन साहू इत्यादी ने उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहयोग दिया -
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन
    छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के साथ हुई शुरुआत। माओवादी हमले में दिवंगत हुए दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी को दी गई श्रद्धांजलि। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर और अविभाजित मध्यप्रदेश के विधायक रहे संतोष कुमार अग्रवाल को भी अपनी श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सभी दिवंगत नेताओं के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संतोष अग्रवाल को याद करते हुए कहा उनके जाने से छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही दिवंगत भीमा मंडावी को याद करते हुए कहा बहुत ही दुखद घटना में चुनाव के दौरान उनकी मृत्यु हुई है। वे बहुत ही सहज, सरल और मिलनसार थे। इसी तरह बलराम सिंह ठाकुर को याद करते हुए कहा कि वे दो बार महापौर और दो बार विधायक रहें, उनके जाने से भी अपूरणीय क्षति हुई है। तीनों दिवंगत नेताओं को हार्दिक श्रद्धांजलि। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी तीनों दिवंगत नेताओं के जीवन को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी। प्रथम मुख्यमंत्री व जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी तीनों दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके योगदानों को याद किए। अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता को आदर्श माता निरूपित करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि दी। पीसीसी चीफ व विधायक मोहन मरकाम ने तीनों दिवंगत नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। खासकर नक्सल हमले शहीद हुए भीमा मंडावी व उन जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी को भी श्रद्धांजलि दी। बसपा विधायक केशव चंद्रा ने भी अपने दल की तरफ से सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने भी तीनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। खासकर भीमा मंडावी की शहादत को याद करते हुए कहा वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा को हराकर विधायक बने थे। महेंद्र कर्मा के साथ ही भीमा मंडावी की मौत भी नक्सल हमले हुई। नक्सलवाद को लेकर सदन को विशेष रूप से मंत्रणा करने की बात कही। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व संसदीय कार्यमंत्री व बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीनों दिवंगत नेताओं सहित मुख्यमंत्री की माता को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की। जेसीसीजे विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने भी तीनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
  • कांग्रेस के लीगल नोटिस का भाजपा प्रवक्ता ने दिया जवाब
    रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने  छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को कानूनी नोटिस भेजा है उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मीडिया सेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के हवाले से जमीन के खेल में कांग्रेस सरकार के आशीर्वाद के बिना यह कारनामा संभव नहीं कह कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। उक्त विज्ञप्ति को आधार बनाकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने एक लीगल नोटिस के माध्यम से भाजपा के मीडिया विभाग एवं प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से उक्त आरोप से संबंधित दस्तावेज एवं साक्ष्य मांगे हैं ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके और तीन दिवस पर जानकारी एवं सबूत नहीं उपलब्ध कराने की दशा उन्हें मानहानि कारक धारा 499 एवं 500 के मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस के बारे में CG 24 News ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि नोटिस तो मुझे अभी प्राप्त नहीं हुई है, अखबारों से जानकारी मिली है, उसका समुचित जवाब मैं दूंगा - निश्चित रूप से यह गलत परंपरा राजनीति के क्षेत्र में प्रारंभ की जा रही है- बयान के आधार पर नोटिसें देना प्रारंभ होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी भी लड़ाई लड़ने को तैयार है, जिस प्रकार से इस प्रदेश में कांग्रेस की जब से सरकार आई है जो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट करना, एसआईटी गठित करना, बयान को लेकर एफ आई आर दर्ज करना, मानहानि के नोटिस जारी करना, इसके अलावा जनहित के काम इस सरकार के पास बचे नहीं हैं , कांग्रेस के नेताओं के पास और कोई काम बचा नहीं है - एक उंगली उन्होंने हमारी तरफ उठाई है निश्चित रूप से चार उंगलियां उनके तरफ भी हैं - इसके लिए भी वह तैयार रहें - भविष्य में इस प्रकार के बहुत से अवसर आएंगे - अभी तो खेल चालू हो रहा है - अभी तो 6 महीने हुए हैं 5 साल का कार्यकाल अभी बाकी है जिस प्रकार से सरकार चल रही है, जिस प्रकार के काम हो रहे हैं बहुत से अवसर मिलेंगे जिन पर घेरने के लिए हमको भी अवसर मिलेगा - लड़ाई तो मैं लड़ूंगा , अदालत में जवाब दूंगा - नोटिस का भी जवाब दूंगा - अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानबाजी को लेकर मानहानि सहित जुर्म दर्ज करने की लड़ाई का अंत कब होता है या यह विवाद कोई नया रूप लेगा - सीजी 24 न्यूज़ की खास रिपोर्ट -
  • *चिटफण्ड कंपनी एचबीएन के निवेशकों की राशि का शीघ्र भुगतान करने का आदेश - नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का मामला -*
    रायपुर : ऑल एचबीएन इन्वेस्टर्स ट्रस्ट ने रायपुर प्रेस क्लब में मीडिया के सामने कहा कि ट्रस्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के समक्ष याचिका प्रस्तुत की थी जिसमें ट्रिब्यूनल ने दिनांक 14-08-2018 को एचबीएम ट्रस्ट के पक्ष में निर्णय देते हुए कंपनी के समस्त संपत्तियों को कुर्क कर निवेशकों की जमा राशि वापस करने का निर्णय लिया था। कंपनी की सभी संपत्तियां सेबी के पास जप्त है- इसलिए सेबी के द्वारा उक्त निर्णय के परिपालन एवं निराकरण हेतु सुप्रीम कोर्ट से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। ट्रस्ट ने आज कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के द्वारा दिए गए निर्णय को यथावत रखते हुए सही मार्गदर्शन देगा ताकि निवेशकों की राशि का शीघ्र भुगतान हो सके। - CG 24 News
  • सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ राजधानी रायपुर में भी FIR
    राहुल गांधी के खिलाफ की गई अनर्गल टिप्पणी से नाराज छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा कांग्रेस द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है - अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रदेश के मंत्री शिव कुमार डहरिया, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव हरनाम सिंह राजधानी के महापौर प्रमोद दुबे रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित पूर्व मंत्री धनेश पाटिला के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर नारेबाजी की और जुर्म दर्ज करने की मांग की - इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को दिमाग के जांच की आवश्यकता है उनकी अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ हम राजधानी रायपुर में भी f.i.r. कराने पहुंचे हैं -
  • सभी जिला मुख्यालयों में 8 जुलाई को कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
    छत्तीसगढ़ में मिट्टी तेल के कोटे में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कटौती पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7% की वृद्धि और दाल भात केंद्रों छात्रावासों के चावल के कोटे में कटौती के केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ विरोधी गरीब विरोधी फैसलों के खिलाफ 8 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि प्रदेश पदाधिकारी विधायक जिला संगठनों के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी मोर्चा संगठनों युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस और सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी प्रकोष्ठ को और विभागों के पदाधिकारी कार्यकर्ता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन में 8 जुलाई को शामिल होकर केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी गरीब विरोधी महिला विरोधी और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया के खिलाफ भरेंगे हुंकार +
  • माओवादियों की गिरफ्तारी के साथ मार गिराने की आंकड़े पेश किए डीजीपी अवस्थी ने
    प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि नक्सलियों पर लगाम कसने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है - जिसमें पुलिस के साथ सीआरपीएफ एसटीएफ और एसआईवी विशेष रणनीति के तहत योजनाएं बनाकर नक्सलियों को पकड़ने का काम कर रही हैं - मुठभेड़ में अनेक नक्सली मारे जा रहे हैं , इनमें ऐसे भी हैं जिन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित है - डीजीपी ने बताया की गरियाबंद, धमतरी कांकेर में विशेष अभियान दल को बड़ी सफलताएं मिली हैं - एक सवाल के जवाब में डीएम अवस्थी ने बताया कि माओवादियों की संख्या में निरंतर कमी आई है - पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि छह महीने की मुहिम में हमने 34 माओवादियों को मारा है और 244 को गिरफ्तार किया है - यह अभियान लगातार जारी रहेगा - बरसात में भी हम माओवादियों के खिलाफ इस अभियान पर कार्य करते रहेंगे - डीजीपी ने बताया कि 3 सितंबर 2018 को गोबरा के एलओएस सदस्य व एक लाख के इनामी जयसिंह को मार गिराने में सफलता हासिल की है - विशेष अभियान दल ने 8 लाख के इनामी व 5 लाख के इनामी माओवादी अजीत और रामसू को भी गिरफ्तार किया है - 8 लाख की इनामी माओवादी व डीवीसी एम एवं सीता नदी एरिया कमेटी सचिव सीमा को मार गिराया - CG 24 News
  • कुष्ठ रोगी भारी संख्या में पहुचे जंगल सफारी - वन विभाग अमल आया हरकत में -
    राजनीति को समाजसेवा समझ कर हर हमेशा - हर वर्ग के लिए तत्पर रहने वाले रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एक ऐसे वर्ग के प्रति श्रद्धा रखते हैं जिन से बात करना तो दूर लोग उनके पास जाना भी पसंद नहीं करते - वह वर्ग है कुष्ठ रोगियों का जिनकी एक पूरी बस्ती पंडरी रायपुर में स्थित है - विधायक कुलदीप जुनेजा अपने परिवार सहित इनके बीच हमेशा आना-जाना करते हैं और उनके सुख दुख में शामिल होते हैं - पंडरी स्थित कुष्ठ बस्ती के कुष्ठ रोगियों को कुलदीप जुनेजा ने जंगल सफारी का भ्रमण कराकर एक नई मिसाल कायम की है - अपने परिवार सहित 80 कुष्ठ रोगियों को उन्होंने जंगल सफारी दिखाया, घुमाया और उनके लिए चाय नाश्ते से लेकर दोपहर के खाने की व्यवस्था भी करवाई - कुष्ठ रोगियों के परिवारों के साथ अपने परिवार सहित उन्होंने जंगल सफारी का भ्रमण किया वहां के जंगली जानवरों को दिखाया और उन्हें एहसास कराया कि वह भी आमजनों की तरह हर जगह आ जा सकते हैं - विधायक कुलदीप जुनेजा का यह कार्य प्रशंसनीय तो है ही साथ ही समाज की धारा से अलग-थलग रह रहे इन कुष्ठ रोगियों के लिए खुशी के साथ साथ यादगार पल भी रहेगा - CG 24 News
  • केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
    CM Bhupesh baghel : मध्यमवर्ग को आयकर में कोई राहत नहीं दी गई है । युवाओं को रोजगार के अवसर कैसे होंगे इसके कोई संकेत नहीं है । धान के समर्थन मूल्य में 65 रुपये की वृद्धि ऊंट के मुह में जीरा है । रेलवे को भी पीपीटी मॉडल के रूप में ले जा रहे है सबसे बड़े रोजगार का जरिया है रेल जिसे प्रायवेट सेक्टर में लेजाने से लोगो से रोजगार छिनयेगा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के लिए कुछ खास नहीं है जो अकांक्षि जिला है वहां भी कुछ नहीं है उन जिलों मे रमन सिंह जी का भी जिला आता है । निराशाजनक बजट है ये । प्रति किसान 6 हजार के बदले 12 हजार देने का निवेदन और उम्मीद हमने सरकार से की थी लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि में इसए शामिल नहीं किया गया है । सड़क बनाने के लिए स्टेट शेयर खासकर नक्सल क्षेत्रो में स्टेट शेयर जो शत प्रतिशत था उसे 60 :40 का रेशियो कर दिया गया था। गांधी जी के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रहे हैं । नक्सल प्रभावित जिलों के गांवों में अंतिम व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस तरह का कोई काम नहीं दिखाई दिया इसए प्रचार ही दिख रहा है । अभी तक कौशल उन्नयन योजना जो आपने लागू की उनसे कितनो को रोजगार मिला ये आंकड़े भी आप नहीं बता पाये । जब तक छोटे उद्योगपतियों मध्यम उद्योगपतियों के लिए योजना नहीं बढ़ाएंगे तब तक रोजगार नही बढ़ेगा। सिर्फ योजनाओं का नाम बदलने से कुछ नहीं होता आप सिर्फ नाम बदल रहे है योजना वही है । पेट्रोल डीजल में कोई कमी नही उनके दाम बढ़ेंगे ।