State News
  • नक्सलियों से भाईचारा निभाती कांग्रेस की यह बेहद शर्मनाक गिरावट, अपने इस बयान के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश और बस्तर की जनता से बिना शर्त माफी मांगे : अरुण साव

    छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने काँकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताने पर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की यह सोच उसके वैचारिक तौर पर पूरी तरह दीवालिया हो जाने का एक और जीता-जीगता सबूत है। श्री साव ने कहा कि कांग्रेस विचारों के स्तर पर इतनी कंगाल होती जा रही है कि अब वह आतंकवादियों, नक्सलवादियों को शहीद तक बताने पर गुरेज नहीं कर रही है। नक्सलियों को ‘भटका हुआ’ और ‘मासूम’ बताते-बताते कांग्रेस अब उनको शहीद बता रही है, इससे अधिक शर्मनाक गिरावट माओवादी उग्रपंथियों से भाईचारा निभाती कांग्रेस की और क्या हो सकती है? श्री साव ने कांग्रेस से अपने इस बयान के लिए पूरे प्रदेश, विशेषकर बस्तर की जनता से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

    प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद कहा जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस ने अपने इस राजनीतिक चरित्र के जरिए लोकतंत्र पर प्रहार किया है, देश के सुरक्षा बलों और उनके शौर्य पर प्रहार किया है। यह छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है। यह बहुत ही शर्मनाक बयान है और जिस तरह से कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद की आग में झोंका था, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान कांग्रेस की इस निकृष्ट मानसिकता को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है। श्री साव ने कहा कि अपने शासनकाल में नक्सली मोर्चे पर अपनी नाकामी और नाकारापन की कुंठा से ग्रस्त पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ काँकेर मुठभेड़ को फर्जी बताकर सुरक्षा बलों के मनोबल और पराक्रम पर प्रहार करने का काम करते हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता नक्सलियों को शहीद बताकर जनभावनाओं का अपमान करती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को इस मुठभेड़ में घायल जवानों की वीरता को फर्जी बताने में जरा भी शर्म इसलिए महसूस नहीं हुई क्योंकि उनके शासनकाल में एक तरफ नक्सली राजनीतिक संरक्षण में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की टारगेट किलिंग का सिलसिला चलाए हुए थे, भरी सभा में कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में भाजपा के चुनाव प्रचारकों को काट और मार डालने की धमकियाँ दी जाती थीं, वहीं दूसरी तरफ नक्सली बारुदी विस्फोट करके जवानों का खून बहाने की कायरता का प्रदर्शन कर रहे थे और कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार उन शहीद जवानों का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में नहीं करने की नक्सली धमकी के सामने दुम दबाकर बैठी रही थी। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की भूपेश सरकार के इस शर्मनाक रवैए को भूली नहीं है। श्री साव ने कहा कि नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र शेष रह गया है और वह उग्रपंथी माओवादियों की कठपुतली बनकर रह गई है।

     

  • महालक्ष्मी नारी  न्याय योजना के प्रति महिलाओं का बढ़ा रुझान बीजेपी घबराई
    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी के आगे भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार फीका और कमजोर पड़ गए. महालक्ष्मी नारी न्याय योजना जिसमें महिलाओं को सालाना 1 लाख यानी हर माह 8333 रुपए मिलेगा उसके फार्म भरने की महिलाओं में होड़ मच गई है. इससे भाजपा घबराई हुई हैं।


    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास इस देश के महिला, किसान, युवा, मजदूर को लेकर कोई योजना नहीं है. कांग्रेस ने देश के सामन अपने विजन को रखा है. जिसको लेकर जनता में उत्साह है और भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है।

     प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा में जाकर जो महिला नेत्रियां कांग्रेस की बुराई कर रही है. उन्हें अपने भूतकाल को देखना चाहिए. कांग्रेस ने उन्हें महापौर से लेकर हर पदों में दायित्व दिया है. संगठन में भी उच्च पद में रहे हैं. कांग्रेस में महिलाओं का जितना सम्मान है वह भाजपा में नहीं है. कांग्रेस आधी आबादी को उनका पूरा हक देने की हमेशा पक्षधर रही है।
  • इनकाउंटर में मारे गये 29 नक्सलियों में से 9 नक्सलियों की हुई पहचान...जानिये क्या हैं उनके नाम, कितने थे ये खूंखार

    कांकेर। कांकेर जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा गांव के करीब मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये 29 नक्सलियों में 9 की पहचान हो गयी है। बाकी के 20 नक्सलियों की पहचान की जा रही है। आपको बता दें कि कांकेर में 15 महिला माओवादियों सहित कुल 29 माओवादी मारे गए थे। इस घटना में 3 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों की पहचान की जा रही है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मंगलवार को 2 माओवादियों की पहचान की गई थी, लेकिन आज शाम तक 7 और माओवादियों की पहचान कर ली गई है।

    जिनकी पहचान की गई है उनमें डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव और ललिता, उत्तर बस्तर डिवीजन की सदस्य माधवी, रमशीला और रंजीता, परतापुर एरिया कमेटी की सदस्य जुगनी, सुखलाल और श्रीकांत तथा मेढ़की एलओएस कमांडर रूपी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक AK-47 रायफल, दो इंसास राइफल, एक SLR राइफल, एक कार्बाइन, तीन .303 राइफल, दो 315 बोर बंदूक, दो नौ एमएम पिस्तौल, दो देसी लांचर, आठ भरमार बंदूक, एक देसी हथगोला सहित भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किया है

    इन नक्सलियों की हुई पहचान

    कांकेर एसपी ने 9 माओवादियों के पहचान की पुष्टि कर दी है।

    1. शंकर राव- डीव्हीसी सदस्य उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी।
    2. ललिता डीव्हीसी- सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी।
    3. माधवी- उत्तर बस्तर डिवीजन।
    4. जुगनी उर्फ मालती- परतापुर एरिया कमेटी।
    5. सुखलाल- परतापुर एरिया कमेटी।
    6. श्रीकांत- परतापुर एरिया कमेटी।
    7. रूपी- मेढ़की एलओएस कमाण्डर।
    8. रामशिला- उत्तर बस्तर डिवीजन।
    9. रंजीता पति शंकर राव- उत्तरबस्तरडिवीजन
  • बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित..यह दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान..

    रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित किया गया है।

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

    बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है।

    आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है।

    ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा – आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए।

    फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए।

    सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।

    प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

  • .हाईकोर्ट का बड़ा फैसला...सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में नहीं मिलेगा आरक्षण...2019 का नोटिफिकेशन किया निरस्त

    बिलासपुर :-  हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण मामले में  2019 में जारी हुए राज्य सरकार के आदेश को पूरे तरीके से निरस्त कर दिया है. इसके पहले आदालत ने इसपर रोक लगाई थी. किंतु अब यह पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है.

    भूपेश बघेल ने 2019 में जारी की थी अधिसूचना

    पूर्व सीएम भूपेश बघेल के शासनकाल में अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें वर्ग 1 से वर्ग 4 श्रेणी के कर्मचारियों को  प्रमोशन में आरक्षण का लाभ देने की बात कही गई थी. इसमें अनुसूचित जाति (SC) को 13 फीसदी, जबकि अनुसूचित जन जाति (ST) को  32 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई थी.

    चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डबल बेंच ने सुनाया फैसला

    इस मामले की सुनवाई Bilaspur High Court के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और एनके चंद्रवंशी की डबल बेंच ने की है. बेंच ने फैसला सुनाते हुए याचिका निराकृत कर दी है. याचिकाकर्ता संतोष कुमार की ओर से पेश वकील योगेश्वर शर्मा ने कोर्ट को बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोट ने अपने फैसले में कहा था पूर्ववर्ती सरकार ने आदेश को लागू करने में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के निर्देशों का पालन नहीं किया है.

    दरअसल सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए हर विभाग से जातिगत डाटा एकत्रित कर केवल जिन्हें जरूरत है उन्हीं (SC/ST)  ही कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए. जबकि डाटा कलेक्ट करने का काम पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया. संविधान की धारा 14 एवं 16(4ए) एवं (4बी) के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है.

    आदेश के बाद सरकार ने मानी थी अपनी गलती

    2 दिसंबर 2019 को राज्य शासन ने स्वीकार किया  कि अधिसूचना तैयार करने में गलती हुई है. कोर्ट (Bilaspur High Court) ने इस गलती को सुधारने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था. हालांकि इसपर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद हाईकोर्ट (CG High Court) ने अधिसूचना पर रोक लगाते हुए और सरकार को नियमों के अनुसार दो महीने के भीतर फिर से नियम बनाने को कहा था.

  • संवेदनशील क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान दलों को किया गया रवाना

    लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को होने वाले बस्तर संसदीय क्षेत्र मतदान के लिए कोण्डागांव के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान हेतु बुधवार को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर रवाना किया गया। इसके लिए सुबह से मतदान दल शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र में पहुंचे थे। जहां दोनों मतदान केंद्रों के मतदान दलों को मतदान हेतु सामग्री प्रदान करते हुए अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए दलों को आईटीबीपी के कैंप में स्थित हेलीपैड में ले जाया गया। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत द्वारा मतदान दलों से मुलाकात कर उन्हें शांतिपूर्ण मतदान हेतु शुभकामनाएं देते हुए मतदान के दिन सतर्कता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गयी और अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी मतदान दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रवानगी के पूर्व पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गयी।
    ज्ञात हो कि जिले के अति संवेदनशील ग्रामों के दो मतदान केंद्रों में मतदान हेतु मतदान दलों को दो दिवस पूर्व ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान स्थलों तक पहुंचाया गया है। इस दल में  14 अधिकारियों को निर्वाचन हेतु ग्रामों तक पहुंचाया गया है। जो 19 अप्रैल को होने वाले निर्वाचनों में मतदान कराने का कार्य करेंगे।
    दोनों मतदान दलों के सेक्टर अधिकारी ने मतदान के प्रति उत्साह जताते हुए बताया कि वे पूर्व में भी संवेदनशील इलाकों में मतदान करा चुके हैं यह पहला अवसर है जब उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान स्थल तक पहुंचाया जा रहा है जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि पिछली बार भी उन्होंने संवेदनशील क्षेत्र में निर्वाचन का कार्य किया था इस बार हेलीकॉप्टर द्वारा जाना उनके लिए नया अनुभव है। जिसके लिए वे उत्साहित है। उन्होंने कहा कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को भी उनके मताधिकार दिलाने में सहभागी हो रहे हैं जिसकी उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है।

  • लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से मदिरा दुकानें एवं होटल-बार रहेंगी बन्द

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  कुणाल दुदावत द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 यथा संशोधित 1996 के प्रावधानों एवं आयोग की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु प्रथम चरण के नियत मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 को बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों में मतदान होने के कारण 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से मतदान की समाप्ति तक कोण्डगांव में संचालित देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान तथा सैनिक कैंटिन बंद रहेंगी। इसी तरह द्वितीय चरण में के नियत मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान होने के कारण 24 अप्रैल 2024 से मतदान की समाप्ति तक फरसगांव और केशकाल में संचालित देशी और विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित करते हुए संबंधित क्षेत्रों में समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 1 (घघ) एवं देशी मदिरा दुकानें सीएस 2 (घघ), सीएस 2 (घघ- कम्पोजिट), एफएल 3 होटल-बार, एफएल 7 सैनिक कैंटीन एवं मद्य भण्डागार, भांग-भांगघोटा में विक्रय, परोसना, परिवहन एवं धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

  • सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों एवं एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण लोकसभा आम निर्वाचन-2024

    17 अप्रैल 2024/लोकसभा आम निर्वाचन अंतर्गत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू एवं व्यय प्रेक्षक  संदीप मंडल ने आज जिले के अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) चेक पोस्ट मरोड़ा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता के साथ आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी रखते हुए सघन जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम  बी.एस. उइके, पखांजूर एसडीएम  ए.एस. पैकरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • स्वीप सहेलियों ने ग्राम पीढ़ापाल में निकाली मतदाता जागरूकता रैली लोकसभा आम निर्वाचन-2024

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी  सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता किया जा रहा है। इसी क्रम में कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप सहेली के सदस्यों द्वारा गांव के साप्ताहिक बाजार में रैली निकालकर लोकसभा निर्वाचन में 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही दीवारों पर विभिन्न स्लोगन एवं नारा लिखते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

  • बदमाशों के हौसले बुलंद, बीच सड़क पर गाड़ी खड़े कर पी रहे थे सिगरेट...रिवाल्वर, तलवार दिखाकर खुद को बताया डॉन

    बिलासपुर :-  बिलासपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लगातार कर्रवाई के बाद भी बदमाशों का हौसला बढ़ा हुआ है। बदमाश बेबाक होकर अपने क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूम रहें हैं। लोगों को डरा धमका रहे हैं। वसूली कर रहे हैं। इसी बीच खबर हैं कि कुछ बदमाश खुलेआम सड़क पर तलवार लहराते नज़र आए. बता दें रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथी गैंग बनाकर जतिया तलाब सुलभ के पास अपनी गाडियों को सड़क पर रखकर रोड़ जाम करके गाडियों पर बैठकर सिगरेट एवं अन्य नशा कर रहे थे. और सड़क से निकलने वाले लोगों से वाद विवाद कर रिवाल्वर दिखाकर, तलवार, बेस बाल, बेल्ट, चैन लेकर आम लोगों में दहशत फैलाते हुए मारपीट कर रहे थे.

    जिससे आसपास के लोगों ने डर भय से अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिये मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथीयों के साथ जतिया तलाब रोड़ जरहाभांठा के पास अपनी काले रंग की ऑडी कार से शहर छोड़कर भागने की फिराक में है। पुलिस को आते देखकर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी की कार में बैठे उसके अन्य साथी कार का दरवाजा खोलकर कूदकर भाग गये मौके पर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से कार की डेसबोर्ड से एक नग, रिवाल्वर कार की पीछली शीट से एक नग तलवार एवं एक नग बेसबाल जप्त किया गया हैं ।

     
  • फूड प्वॉइजनिंग से बच्ची की मौत...शादी का खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

    बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में फूड प्वॉइजनिंग से एक बच्ची (Girl died due to food poisoning) की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भदौरा आए थे।बता दें परिवार में 14 अप्रैल को बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था। इस दौरान भोजन करने के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।

    भदौरा के पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राठौर ने बताया कि, 14 को बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों ने भोजन किया। फिर दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी भोजन का इंतजाम था। लेकिन, रिश्तेदारों और मेहमानों के खाना खाने के पहले ही तबीयत बिगड़ने लगी।

    वहीं धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच से छह सदस्यों का सिम्स में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मंगलवार की रात बच्ची की मौत के बाद उसके शव को सिम्स लाया गया, जहां बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

    Girl died due to food poisoning प्रारंभिक जांच में फूड प्वाजनिंग से बच्ची की मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं, इस घटना में बीमार मस्तूरी के सरगवां निवासी रमशीला, गोपाल टंडन उनकी बेटी शीनू टंडन बेटा शिरिष कुमार टंडन सहित अन्य को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

  • तीन महीने के भीतर 71 नक्सली ढेर...बस्तर पुलिस ने माओवादियों को जारी की ये चेतावनी

    कांकेर। जिलें में सामने आये नक्सली-सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के बाद बस्तर की कांकेर पुलिस ने प्रेसवार्ता किया और मीडिया को पूरे अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस पीसी की अगुवाई बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने की। उनके साथ कांकेर एसपी समेत बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

    सुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल उन्हें नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिसमे सबसे बड़ी सफलता कल यानि मंगलवार को मिली हैं। कांकेर के छोटा बैठिया के माड़ इलाके में उन्होंने 29 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी पाई हैं। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव और दस लाख रूपये की इनामी महिला नक्सली ललिता भी मारी गई हैं। इस एनकाउंटर में पुलिस को कोई क्षति नहीं हुई यह उनकी बड़ी उपलब्धि हैं।

    सुंदरराज पी ने दावा किया कि बीते तीन महीनों के भीतर उन्होंने 71 नक्सलियों को मार गिराया हैं, इनमें जयादातर वर्दीधारी नक्सली शामिल रहे हैं। पुलिस ने तीस से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये है। इनमें एलएमजी, एके 47, इंसास और कई दूसरे हथियार भी शामिल हैं। फिलहाल सभी नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, प्रक्रिया चल रही हैं।