Top Story
  • भुपेश भघेल पाक साफ है .... कैलाश मुरारक...........
    रायपुर कथित सेक्स सिडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका का बडा बयान- भूपेश बघेल पाक साफ हैं।। उनका सीडी कांड में कोई इन्वॉल्वमेंट नही है।राजेश मूणत मेरा भाई है दोस्त है।। उसके साथ मैं कभी ऐसा नही कर सकता।। मैंने सब सीबीआई को बता दिया हैं।। सब सवालों का जवाब आपको समय के साथ मिल जाएगा....सीडी बनाने वाले मानस साहू को मैं नहीं जानता.....कैलाश ने अपने निष्काशन को लेकर कहा की मैं कल भी बीजेपी का कार्यकर्ता था, आज भी हूं,  निष्काशन कर मुझे बीजेपी को वोट देने से नहीं रोक सकते......
  • सीबीआई कोर्ट ने निजी मुचलके पर कैलाश मुरारका को किया रिहा  - राजनैतिक गलियारों में चर्चा, निष्कासन के बाद भी BJP का साथ

    मंत्री राजेश मूणत किस सेक्स सीडी कांड में नया मोड़ सामने आया है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है -  इस मामले में सीबीआई ने 24 तारीख को चालान पेश किया था - मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका फरार बताए जा रहे थे कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट में अचानक पहुंचकर सरेंडर कर दिया -  सीबीआई कोर्ट ने 1 लाख के निजी मुचलके पर  कैलाश मुरारका को रिहा किया - राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि निष्कासन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी का मुरारका के सर पर हाथ है  - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट

  • मंत्री राजेश मूणत सेक्स सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने किया सरेंडर
    मंत्री राजेश मूणत किस सेक्स सीडी कांड में नया मोड़ सामने आया है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है हम आपको बता विशेष उल्लेख नहीं है कि इस मामले में सीबीआई ने 24 तारीख को चालान पेश किया था जिसके तहत पत्रकार विनोद वर्मा एवं दुर्ग के विजय भाटिया सहित कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को कोर्ट में पेश किया गया था जहां भूपेश बघेल ने अपने आप को आरोपी ना मानते हुए कोर्ट के सामने जमानत पेश करने से इंकार कर दिया जिसके पास से पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका फरार बताए जा रहे थे कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट में अचानक पहुंचकर सरेंडर कर दिया - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • भुपेश भघेल ने मंगा पेन और कागज़ लिखना चाहते है संदेश.......
    रायपुर-भुपेश भघेल ने अपने वकील को मना कर दिया बेल लेने से क्यों कि वो बहार के हालात से वाकिफ है ।और उन्होंने पेन और कागज़ मंगा है ताकि वो अपने समर्थक को संदेश लिख सके और आगे की रणनीति बता सके। बेल के लिए उन्होंने साफ तौर में मना कर दिया,अगर उनके घर वालो में से कोई बेल की मांग करता है तो बेल मिल सकती है। CG24news
  • भूपेश बघेल के जेल जाने को भाजपा ने बताया राजनीती - मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकारों के सामने रखे अपने विचार

    भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की और से स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस को घेरने की कोशिश की - अजय चंद्राकर के अनुसार भूपेश बह्गेल ने जमानत से इंकार क्र नौटंकी की है - भूपेश अपने आरोप को राजनैतिक फायदे में बदलना चाहते हैं - अजय चंद्राकर ने कहा की जब सीबीआई जाँच की मांग पर कार्यवाही हो रही है तो उसके बाद भी राजनीती क्यों क्र रही है कांग्रेस - 
    ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ 

     

  • बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 35 प्रत्याशियों की लिस्ट - देखने के लिए करें क्लिक
    जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी और बसपा के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने बसपा के पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर की उपस्थिति में प्रदेश में गठबंधन के तहत बहुजन समाज पार्टी के हिस्से की 35 सीटों के विधानसभा क्षेत्र और प्रत्याशियों के नामो की घोषणा कर दी - छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद अपने कोटे की निर्धारित 35 सीटों का ऐलान कर दिया है | इस प्रकार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बहुजन समाज पार्टी चुनावी रणनीति में प्रत्याशी घोषणा करने में सबसे आगे हैं | बहुजन समाज पार्टी ने जिन 35 प्रत्याशियों की घोषणा की है उन प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्र और प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट संलग्न है| सीजी 24 न्यूज की रिपोर्ट
  • बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला,कांग्रेस देश के लिए खतरा
    रायपुर:-सीडी कांड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के रिमांड पर लिए जाने के बाद बाजेपी के प्रवक्ताओं ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस को जामकर कोसा। बाजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने जो जाल बुना था कांग्रेस खुद उसी जाल में फंस गई | भाजपा ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा के दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बेल पर है और अब प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की बारी है। कांग्रेस हाई कमान को जल्द से जल्द भूपेश पर कार्यवाही करनी चाहिए - आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
  • प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाना कांग्रेसियों को भारी पड़ गया |
    प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाना कांग्रेसियों को भारी पड़ गया | चुनाव से पहले सेक्स सीडी कांड मामले में चालान पेश कर भूपेश बघेल को आरोपी बना कर कोर्ट में पेश किया गया - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इंकार कर दिया - उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया - भूपेश बघेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक बदला ले रही है - क्योंकि बिलासपुर में सिर्फ कचरा फेंकने के नाम पर पुलिस भेजकर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करवाया गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ और भाजपा की किरकिरी हुई - इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के समय काले कपड़े पहन कर काले झंडे लगाकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया, साथ ही प्रधानमंत्री के सभा स्थल पहुंचकर काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की - कांग्रेसियों के अनुसार सीबीआई द्वारा अचानक चालान पेश कर भूपेश बघेल को आरोपी बनाना उसी षड्यंत्र का हिस्सा है - क्योंकि प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री रमन सिंह की काफी किरकिरी हुई थी , उस किरकिरी से नाराज मुख्यमंत्री ने सीबीआई के कंधे पर बंदूक रखकर यह पैंतरा खेला - अब देखना यह होगा कि भूपेश बघेल के जेल जाने के बाद पीछे से कांग्रेस क्या रुख अख्तियार करती है - इतना जरूर है कि प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया| सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • भपेश बघेल जाएंगे जेल - जमानत लेने से इनकार
    भपेश बघेल जाएंगे जेल - जमानत लेने से इनकार विनोद वर्मा पर लगा एक्सट्रोशन 384 हटा दिया गया, बघेल ने कोर्ट में कहा काले झंडों, से डरकर सरकार फंसा रही है, मैं बेल नहीं मांगूंगा, जेल जाऊंगा, इसका जवाब जनता देगी, इस कथन को प्रोसिडिंग में शामिल करने की मांग की -
  • रायपुर ब्रेकिंग : सीएम डॉ रमन सिंह का बयान - सीडी कांड से छत्तीसगढ़ का अपमान हुआ -
    रायपुर ब्रेकिंग सीएम डॉ रमन सिंह का बयान सीबीआई ने संभवत: जाँच पूरी कर चालन पेश किया - सीडी कांड प्रदेश के लिये दुर्भाग्यजनक घटना थी - सीडी दिखाकर किसी मंत्री का राजनितक जीवन खत्म करने का प्रयास था - ये छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है - भूपेष बघेल ने 20 अक्टूबर 2017 को सीबीआई जांच की मांग की थी - कांग्रेस बिलासपुर लाठीचार्ज की भी सीबीआई जांच चाह रही है साथ ही राजनैतिक उपयोग का आरोप भी लगा रहे है | जो तथ्य होंगे सामने आएंगे सीबीआई कब सम्मन भेजेगी सीबीआई जानेगी - *आयुष्मान भारत योजना में ima* के द्वारा काम नही करने पर कहा 400 प्राइवेट अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन है - जो भी दिक्कत होगी ठीक कर ली जाएगी - *अमर अग्रवाल के बयान पर कहा* अलग अलग विषय है लाठीचार्ज किसी भी स्तर पर जायज नही - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रायपुर बड़ी खबर : भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा समन - हो सकती है गिरफ्तारी
    रायपुर बड़ी खबर : भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा समन - सीबीआई कोर्ट में आज उपस्थित होने के लिए कहा - हो सकती है आज भूपेश बघेल की गिरफ्तारी - सीडी कांड में भूपेश बघेल का आया था नाम - घर से सीडी बांटने का लगा था आरोप - कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को बनाएगी बड़ा मुद्दा - सुबह 10:30 बजे अंबेडकर चौक से पैदल कोर्ट जाएंगे कांग्रेसियों के साथ भूपेश बघेल - लविन्दर पाल की रिपोर्ट
  • रायपुर बड़ी खबर : भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा समन - हो सकती है गिरफ्तारी
    रायपुर बड़ी खबर : भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा समन सीबीआई कोर्ट में आज प्रस्तुत होने के लिए कहा - हो सकती है आज भूपेश बघेल की गिरफ्तारी सीडी कांड में भूपेश बघेल का नाम आया था सामने घर से सीडी बांटने का लगा था आरोप कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को बनाएगी बड़ा मुद्दा सुबह 10:30 बजे अंबेडकर चौक से पैदल कोर्ट जाएंगे कांग्रेसियों के साथ भूपेश बघेल लविन्दर पाल की रिपोर्ट