Top Story
  • गणेश पर्व के अंतिम दिन - गणेश जी स्वास्थ्य का वरदान लेकर आये है - ये अनूठी योजना  देश और दुनिया की सबसे बड़ी योजना - मुख्यमंत्री
    गणेश पर्व का अंतिम दिन गणेश जी स्वास्थ्य का वरदान लेकर आये है ये अनूठी योजना देश और दुनिया की सबसे बड़ी योजना बीमारियों के इलाज में एक गरीब व्यक्ति का घर बचाता है लेकिन इलाज नहीं हो पाता ऐसे ही सोच कर इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है 10 करोड़ से अधिक सैनिक परिवार 50 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ प्रति परिवार ₹500000 मिलेगी सुविधा हजार हॉस्पिटल सूचीबद्ध किए गए है जिसमे लाभ लिया जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में इस योजना की शुरुआत की जा रही है देश भर में इस मामले में सबसे अग्रणी राज्य छत्तीसगढ़ बना है आज ईस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है छत्तीसगढ़ अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहां करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंता से मुक्ति मिलेगी - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री  जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत  का शुभारम्भ ,
    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारम्भ ,, 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवारो , 50 करोड़ से अधिक व्यक्तीत्यो को मिलेगा लाभ प्रतिववर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना राज्य में पहली बार निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 104 ,, जारी किया गया - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • जेसीसीजे और बसपा के गठबंधन के साइड इफेक्ट.....
    रायपुर जेसीसीजे और बसपा के गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर हो सकता है टकराव की स्थिति, जोगी कांग्रेस के पहले से बंटवारे वाली सीटों पर होगी तनातनी की स्थिति क्यों कि जेसीसीजे 45 सीटों का कर चुकी है पहले से वितरण अब सीट बंटवारे को लेकर बनेगा नया समीकरण। अजित जोगी का बयान छत्तीसगढ़ के लोगो के हित के लिए गठबंधन ,बैठक के दौरान सभी सीटों को लेकर होगी स्तिथि साफ दोनों दलों की होगी ज्वाइंट मीटिंग के बाद पूरी रूप रेखा होगी तयार।
  • काले कपड़ों में कांग्रेसियों का विरोध - प्रधानमंत्री की अगुवानी करेंगे कांग्रेसी !
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रधानमंत्री का विरोध करने सभी कांग्रेसी काले कपड़े पहनकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं, यह पहला मौका होगा जब प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री का इस तरह काले कपड़े पहन कर सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ शासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर रहा है, प्रदेश के अनेक जिलों में खासकर जांजगीर चांपा से सटे सभी जिलों में कांग्रेसियों की रात से ही गिरफ्तारी शुरू हो गई है, उसके बावजूद कांग्रेसी हतोत्साहित नहीं हो रहे हैं और जमकर विरोध की तैयारी कर रहे हैं | अब देखना होगा कि शासन इतने बड़े स्तर पर हो रहे विरोध का किस तरह मुकाबला करता है | CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन काले कपड़े पहन के कर रहे विरोध.....
    रायपुर -विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस भवन में इकट्ठे हो रहे कांग्रेसी। काला कपड़ा पहनकर कराएंगे विरोध दर्ज। राजधानी से कांग्रेसी निकलेंगे जांजगीर चापा के लिए। बिलासपुर से टीएस सिंहदेव। जांजगीर चापा से चरणदास महंत के नेतृत्व में निकलेंगे कांग्रेसी। राजधानी में अलग अलग जिलों से कांग्रेसी काला कपड़े में पहुंच रहे राजीव भवन। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई बड़ी नेता होंगे शामिल।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नए तरीके से करेंगे कांग्रेसी - कैसे ?
    *प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर काँग्रेस कार्यकर्ताओ में हुए लाठी चार्ज के विरोध में 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करेंगे - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में गाड़ियों का काफिला रायपुर से बलौदाबाजार शिवरीनारायण रोड होते हुए जांजगीर जाएगा - सभी कांग्रेसी काले कपड़े पहनकर काले झंडे लगाकर जाएंगे सभा स्थल - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • बसपा और जोगी के गठबंधन में ईडी और सीबीआई की स्पष्ट भूमिका - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल
     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि तीन टर्म सत्ता में रहने के बाद भाजपा को यदि सहयोगी दलों का गठबंधन बनवाने की जरूरत पड़ रही है तो इससे भाजपा के विकास के दावों और लोकप्रियता की असलियत उजागर हो जाती है। यह भी खबर आयी है कि मायावती के भाई आनंद से सीबीआई ने 14 घंटे पूछताछ की है। परसों तक भाजपा को हराने की बात कर रही मायावती एकाएक भाजपा की बी-टीम के साथ गठबंधन करती है तो इसमें ईडी और सीबीआई की स्पष्ट भूमिका है। 
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि संविधान में आस्था रखने वाले सबको साथ लेकर अब छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को अब कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी क्योंकि भाजपा की मंशा साफ है कि वे संविधान बदलने की साजिश कर रही है। कांग्रेस ने विगत 5 वर्षां में जो लड़ाई लड़ी है, छत्तीसगढ़ के मजदूर, किसानों, गरीबों, गांव वालों, कर्मचारियों, व्यापारियों के हित में, छत्तीसगढ़ के हित में, उस लड़ाई को पूरे छत्तीसगढ़ का समर्थन है, हर कांग्रेसजन का समर्थन है, हर छत्तीसगढ़वासी कांग्रेस के साथ है। बसपा और जोगी के गठबंधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि बसपा और जोगी के गठबंधन का हम स्वागत करते हैं। इस गठबंधन के बाद हम अपनी जीत के लिए और अधिक आश्वस्त हुए हैं। बसपा और जोगी के इस गठबंधन में भाजपा साइलेंट पार्टनर है। भाजपा के दो सहयोगी दलों के गठबंधन से कांग्रेस विरोधी वोटों का बंटवारा होगा। 
     
  • .रायपुर ब्रेकिंग् : एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग Vip रोड में जवान की पेड़ गिरने से मौत - मृतक का नाम आकाश गोसाई
    एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग में जवान की पेड़ गिरने से मौत - मृतक का नाम आकाश गोसाई - अमित शाह के दौरे के लिए लगी थी डयूटी - वीआईपी ड्यूटी पर था तैनात मृतक जवान आकाश गोसाई नया रायपुर के पास कायाबांधा का रहने वाला मृतक जवान 2008 बैच का है - तूफान की वजह से vip रोड के कई सारे पेड़ सड़क पर गिर गए हैं जिसकी वजह से सड़क को बंद किया गया है। जवान के ऊपर गिरा पेड़, पेड़ गिरने से हुई मौत काल रात से ही रायपुर में खराब है मौसम - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • अमित शाह पहुचे रायपुर .....सभा को करेंगे संबोधित.....
    रायपुर ब्रेकिंग:- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुँचे रायपुर एयरपोर्ट, पहले शदाणी दरबार जाकर युधिष्ठिर लाल शदाणी महाराज से मुलाकात करेंगे अमित शाह, फिर शक्ति कार्यकार्यताओं को संबोधित करने सम्मेलन में शामिल होंगे।
  •  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  और बसपा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चैक में फोडे़ फटाके, बांटी मिठाईया

    अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फटाखें फोड़े और खुशी का इजहार करते हुए  संयुक्त रुप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बहुजन सामाज पार्टी के कार्यकर्ता , इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व अति पिछड़ा वर्ग के प्रभारी सूरज निर्मलकर ने कहा छत्तीसगढ़ के दबे कुचले शोषित अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को इस निर्णण का बेसब्री का इंतजार था जो दोनो राष्ट्रीय और सामाजिक सोंच रखने वाले नेताओं ने क्रमशः अजीत जोगी और सुश्री मायावती ने कर दिखाया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के हित के लिए राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमों श्री अजीत जोगी एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी के द्वारा लखनऊ में पे्रसवार्ता के माध्यम से जेसीसी-बसपा के गठबंधन का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के बाद से अब राज्य में भाजपा-कांग्रेस का मुक्त छत्तीसगढ़ होना निश्चित हैं। गठबंधन के खबर के बाद छत्तीसगढ़ में दलित, पिछड़ो, आदिवासी में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। प्रदेश भर से लोग एक-दूसरे का बधाई दे रहे है। इस दौरान प्रमुख रूप से संजीव अग्रवाल, सूर्यकान्त तिवारी, आसिफ मेमन, अमर गिदवानी, विकास दुबे, राहिल रउफी, इन्द्रजीत सिंह, प्रदीप साहू, निलेश चैहान, दीपक जायसवाल, बंटी सनथ साहू, संदीप यदु, अनिता सिंह, बबलू रजा, प्रकाश मारकण्डे, प्रभान पहाड़ी, सन्नी सालोमन, तरूण सोनी, अरुण कौशल, अजीज मंदानी, नरेन्द्र सिंह साहू, तुकाराम साहू, मनोज नायक, जावेद खान, अरुण ओझा, विपिन अग्रवाल, सलीम खान, विक्रम नेताम, जुनैद चांगले, हीरालाल सोनकर, जाकीर बाई, शकील रिजवी, इमरान रजा, नवाज खान, अजहर सुल्तान, कृपाराम साहू, प्रभात पाड़ी, उपस्थित थें।

  • मायावती और अजीत जोगी की संयुक्त पत्रकार वार्ता - देखिये विडीओ
    रायपुर ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में होगा बसपा और जनता काँग्रेस का गठबंधन.. 55सीटों पर जनता कांग्रेस और 35 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनवा... दिल्ली में तय हुवा गठबंधन.. सरकार बनने पर अजित जोगी होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार मायावती और अजीत जोगी की संयुक्त पत्रकार वार्ता - देखिये विडीओ
  • बिलासपुर लाठीचार्ज मामला - मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
    बिलासपुर लाठीचार्ज मामला : CM रमन सिंह ने कहा “बिलासपुर मामले की न्यायिक जाँच होगी, दोनों घटनाओं की निंदा करता हूँ - मंत्री के घर कचरा फेंकना और राजनीतिक दल के कार्यालय में पुलिस द्वारा कार्यवाही करना गलत है