Top Story
  • कार्यकर्ताओं को चने के झाड़ में चढ़ाना अलग बात है परंतु जरूरत पड़ने पर उनकी तरफ पलट के ना देखना  यह जगदलपुर में अमित शाह की सभा मे हुआ - क्या ?
    जगदलपुर में अमित शाह के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता को कितना सम्मान मिला ? दिखाएंगे रिपोर्ट - एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के बाद गिर पड़े पन्ना प्रमुख के साथ पार्टी का व्यवहार - जगदलपुर में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के बारे में जो कहा - उनके कहने और करने में कितना अंतर है यह जगदलपुर में बीमार पड़े बेहोश हुए कार्यकर्ता के साथ हुए व्यवहार से प्रमाणित होता है - कार्यकर्ताओं को चने के झाड़ में चढ़ाना अलग बात है परंतु जरूरत पड़ने पर उनकी तरफ पलट के ना देखना यह प्रमाणित हो गया है कि कहने और कहने में कितना अंतर है - दिखाएंगे विशेष रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ चैनल पर मोबाइल 93010 94242
  • राजधानी में सजा भाजपा का मंच,अमित शाह लेंगे कार्यकर्ताओं की क्लास
    रायपुर:-भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनाव तैयारियों में कोई कसर छोड़ना चाहती लिहाज सभी शीर्ष नेता छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुच रहे है जिनके साथ राज्य के मुखिया रमन सिंह ,वरिष्ठ मंत्री के साथ पूरे प्रदेश से भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद है - विवेक दुबे के साथ आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
  • जगदलपुर दुष्कर्म की कोशिश आरपीएफ के जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज
    जगदलपुर रेलवे कॉलोनी मे रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल के जवान पुरुषोत्तम सिंह पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला रेलवे पुलिस में दर्ज किया गया है ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी पियूष कुमार रूद्र द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया की कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चियों से अश्लील हरकतें करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी 12 अक्टूबर की शाम कॉलोनी की ही 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर बच्ची के परिवार एवं पड़ोसियों की शिकायत पर पुरुषोत्तम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है तथा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन परिवार एवं कॉलोनी वासियों को दिया गया है जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • सावधान : चाइना की लाइटें - पटाखे - सामान बेचने - प्रतिबंध पर क्या है शासन का रुख ?
    दीपावली का त्यौहार नजदीक है - परंतु राज्य सरकार ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है कि प्रदेश में चाइना की लाइटें - चाइना के पटाखे या चाइना का सामान बेचा जा सकेगा या नहीं - अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब व्यापारी लाखों - करोड़ों का सामान खरीद कर बेचने के लिए तैयार रहेंगे तब अचानक एन दीपावली के समय सरकारी आदेश आ जाएगा कि चाइना का सामान बेचना प्रतिबंधित है - बेचने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी - जगह जगह छापे मारे जाएंगे - व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा - CG 24 News www.cg24news.in www.cg24news.com Pl. Subscribe our channel
  • व्यापारियों को चुनाव आयोग ने दी राहत - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू
    *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की प्रेस वार्ता .....* विधान सभा निर्वाचन 2018 हेतु राज्य में कुल 2468 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 2468 सेक्टर , 318 उड़नदस्ता दल , 374 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे है .... विधान सभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभागों के जिला प्रमुखों एवं समकक्ष अधिकारियों का किसी भी प्रकार का अवकाश कलेक्टर या जिला निर्वाचन की लिखित अनुशंसा उपरांत ही स्वीकृत किया जाएगा ... छत्तीसगढ़ में व्यय की सीमा विधानसभा में 28 लाख और लोकसभा चुनाव में 70 लाख है .... बैंक खाता नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोला जाना आवश्यक है.... कोई भी राजनीतिक पार्टी प्रचार सामाग्री के लिए राज्यभर में परिवहन के लिए एक वाहन की अनुमति सीईओ कार्यालय से ही प्राप्त कर सकता है .... आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग में आने वाली परेशानी को देखते हुए व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात की गई है... जानकारी दी गई है कि व्यपारी अपना पहचान पत्र साथ लेकर चले, कोई भी व्यपारी बैंक में पैसा जमा या निकालता है तो उसे। बैंक स्लिप साथ रखने का निर्देश दिया गया है..... आपराधिक पृष्ठभूमि वाले को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के साथ फार्म 26 में शपथ पत्र भी देना होगा ...
  • महिलाओं के अंतःवस्त्रों की भिलाई चरोदा कार्यक्रम में जांच - अमित शाह दें जवाब ?
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भिलाई चरौदा के अमितशाह के कार्यक्रम में महिलाओं के अंतःवस्त्रों की जांच के नाम पर महिलाओं को जिस तरह से अपमानित किया गया था, उसे देखते हुये छत्तीसगढ़ की महिलाओं से क्षमायाचना करें । उन्हें बताना चाहिए कि क्या वे इसे सही मानते हैं ?
  • मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत
    मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय में एकत्रित कार्यकर्ताओं से विडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की - उन्होंने कार्यकर्ताओं कोे नवरात्रि पर्व की बधाइयां दी तथा अनेक से बातचीत की - कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए जिनका उन्होंने जवाब भी दिया - मेरा बूथ सबसे मजबूत इस विशेष कार्यक्रम के दौरान एक बात विशेष उल्लेखनीय है कि हॉल में माइक व्यवस्था ठीक नहीं थी यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वयं कहना पड़ा कि आपकी आवाज मुझ तक नहीं पहुंच रही है जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने माइक को सुधारने की कोशिश की परंतु ऑडियो में कोई सुधार नहीं हुआ और खराब ऑडियो के बीच ही कार्यक्रम संपन्न हुआ - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • आम आदमी पार्टी ने घोषित  किया मुख्यमंत्री का चेहरा - कोमल हूपेन्डी होंगे आप के मुख्यमंत्री

    आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपना मुख्यमंत्री चेहरा  घोषित कर दिया है - पार्टी ने आदिवासी चेहरा सामने लाकर छत्तीसगढ़ में राजनीती को गरमा दिया है - किसी भी पार्टी ने आज तक छत्तीसगढ़ में आदिवासी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया है - दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष यह घोषणा कर सबको चौंका दिया है   

  • मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद - प्रधानमंत्री मोदी देंगे मंत्र

    मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के तहत मण्डल स्तर के पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अक्टूबर को सायं 4ः30 बजे सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। कार्यकर्ता अपनी बात नमो एप के जरिये प्रस्तुत करेंगे। चयनित कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री  सीधा संवाद करेंगे। 

  • आरक्षक राजू कूजुर ही निकला चोर -  दो एस एल आर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा पुलिस ने दो एस एल आर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।आरक्षक राजू कूजुर ही निकला चोर।सी ए एफ कैम्प कसौली में ही पदस्थ था जवान।एक हथियार ढाई लाख रुपये में नक्सलियों को बेचने का हुआ था सौदा। नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया नाकाम। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि - दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • भिलाई के बीएसपी प्लांट में में हुआ बड़ा ब्लास्ट 6 की मौत 16 झुलसे
    भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोको ओवन में गैस सप्लाई लाईन में अचानक विस्फोट होने से तीन लोग के झुलस जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा घटना के समय कार्यस्थल पर 14 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के दौरान 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गर्म गैस की चपेट में आए लोगों का सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आए 16 लोग 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।
  • रायपुर के बिरगांव में दंगे जैसे हालात धारा 144 लागू
    रायपुर छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक सरगर्मी तो बनती जा रही है लेकिन अब सांप्रदायिक सरगर्मी भी बढ़ गई है राजधानी रायपुर के बिरगांव क्षेत्र में आज सुबह आर.एस.एस द्वारा पद मार्च निकाला जा रहा था जिसे कथित लोगों द्वारा तलवार एवं डंडों के साथ रोकने की कोशिश की गई जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक हालात बिगड़ गए हैं दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए हैं प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है