Top Story
  • कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेसियों ने ही की तोड़फोड़
    कांग्रेस को देर से टिकट वितरण करना भारी पड़ गया - वैसे देखा जाए कांग्रेसी खुद असमंजस में थे कि किसे टिकट दिया जाए और किसे ना दिया जाए इसी उहापोह में नामांकन के अंतिम दिन की गई प्रत्याशियों की घोषणा से नाराज लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में जमकर तोड़फोड़ की और नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया - घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह तोड़फोड़ किसके द्वारा की गई है | सीजी न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस पार्षद रायपुर नगर निगम एम आई सी सदस्य अजीत कुकरेजा ने दिया इस्तीफा
    कांग्रेस पार्षद रायपुर नगर निगम एम आई सी सदस्य अजीत कुकरेजा ने दिया इस्तीफा
  • रेणु जोगी को  कांग्रेस ने रखा अधर में  ना स्वीकारा नहीं नकारा - अभी भी रेणु जोगी को मनाने में लगा है जोगी परिवार
    रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी अजीत जोगी की अगुवाई वाली जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी का उनके ही बेटे अमित जोगी की विधानसभा मरवाही से चुनाव लड़ना तय हो गया है | लेकिन उनकी धर्मपत्नी रेणु जोगी जो कोटा से कांग्रेस की विधायक हैं , उनका चुनाव लड़ना अभी तक साफ नहीं हुआ है ना तो कांग्रेस ने उन्हें पूरी तरह से नकारा है और ना ही स्वीकारा है - नामांकन के लिए मात्र 2 दिन बचे है परंतु कांग्रेस स्थिति स्पष्ट नही कर पा रही है | रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि रेणु जोगी खुद से फैसले लेने वाली महिला है उन पर कोई भी दबाव नहीं बना सकता लिहाजा जनता कांग्रेस जे में प्रवेश करना रेणु जोगी का ही आखरी फैसला होगा - अजित जोगी ने कहा कि हम अपनी तरफ से प्रयासरत हैं- CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर उत्तर से श्रीचंद सुंदरानी को मिली भारतीय जनता पार्टी की टिकट
    प्रदेश के बहुचर्चित विधानसभा क्षेत्र रायपुर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है हम आपको बता दें छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों का फैसला भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही कर दिया था रायपुर उत्तर विधानसभा में अनेक दावेदार कहा जाए तो दमदार दावेदारों के कारण यह सीट अंतिम समय में श्रीचंद सुंदरानी के खाते में गई हैं
  • भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की - 11 विधानसभाओं की एक सीट राह गई जाने कौन सी है वो -
    भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रत्याशियों की सूची संलग्न है।
  • करवाचौथ व्रत के साथ महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
     विधानसभा निर्वाचन में प्रभावी मतदान एवं अनिवार्य मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं जानकारी प्रदाय कर की जा रही है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत मांलगांव, जनपद पंचायत नरहरपुर के आश्रित ग्राम बरकई में करवाचौथ व्रत कार्यक्रम के दौरान उपवास रत महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान एवं अनिवार्य मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। महिलाओं ने इस व्रत पूजन के माध्यम से अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ एक स्वच्छ मतदान की भी कामना की और किसी प्रलोभान, बहकाव में न आकर अपने विवेक से मतदान करने की शपर्थ ली। इस कार्यक्रम के दौरन ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
  • करवाचौथ व्रत के साथ महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
     विधानसभा निर्वाचन में प्रभावी मतदान एवं अनिवार्य मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं जानकारी प्रदाय कर की जा रही है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत मांलगांव, जनपद पंचायत नरहरपुर के आश्रित ग्राम बरकई में करवाचौथ व्रत कार्यक्रम के दौरान उपवास रत महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान एवं अनिवार्य मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। महिलाओं ने इस व्रत पूजन के माध्यम से अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ एक स्वच्छ मतदान की भी कामना की और किसी प्रलोभान, बहकाव में न आकर अपने विवेक से मतदान करने की शपर्थ ली। इस कार्यक्रम के दौरन ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
  • ....राम मंदिर नही है हमारा चुनावी मुद्दा रवि शंकर प्रसाद ......
    रायपुर- भारत को नए विमान मील इसके लिए अटल जी ने कोशिश की थी । 2004 को हम चुनाव हार गए और 10 साल तक इंकॉ सरकार असामंजस्य में थी कि इंनको विमान चाहिए या नही । 2010 जनवरी में मनमोहन सरकार ने ये तय किया कि इन्हें रॉफेल दसौद की जरूरत है। 12 साल के बाद इन्होंने इसे योग्य माना फिर रोक दिया । आखिर क्यों ? फिर हमारी सरकार आयी और वायुसेना के बेड़ो की कमजोर होती ताकत को मजबूत करने हमने खरीदने का मन बनाया । 36 विमान खरीदे गए क्योंकि 1 बेड़े में 18 विमान आते है ऐसा करके 2 बेड़े तैयार हो जाएंगे बाकी यहां बनेगें भारत में इसकिये यूपीए ने जो दाम तय किया उसकी कीमत एनडीए द्वारा तय किये दाम से 9% कम है । राहुल गांधी के झूठ को मैं बताना चाहता हूं कि यहां जो विमान बनेगा वो लगभग 30 करोड़ का होगा ऐसा वो कहते है । कम्पनी के सीईओ कह रहे है कि एक विमान 8 सौ करोड़ का है । कांग्रेस आखिर कौन सी बात कर रहे हैं उनका और राहुल का स्वर वही है जो पाकिस्तान कर रहा है । क्योंकि पाकिस्तान चाहता है कि भारत वायुसेना मजबूत न हो । यही काम कांग्रेस कर रही है । दिक्कत कांग्रेस की ये है कि उनके दामाद बाबू के एक मित्र जो काम मिलने वाला था वक नही मिल पाया । *राम मंदिर पर बोले* मैं देश का कानून मंत्री हु मेरे दायरे है मैं इसमें कुछ नही बोलूंगा क्योंकि ये कोर्ट में लंबित मामला है । ये देश वासियों इन विषय है सब चाहते है मंदिर बने । *राहुल के मंदिर दर्शन और कहा* एक तरफ आप अपने शिवभक्त होने का प्रमाण दे रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ आपके ही पार्टी के लीडर शशी थरूर शिवलिंग पर किस्य तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं । ये नाटक नही चलेगा राहुल गांधी आपका उज्जैन में शिव का दर्शन और शिव पर अपमान जनक टिप्पणी ये सब नही चलेगा ।
  •  नुआपाड़ा जंगलों  के दुर्लभ पेंगुलिन - दो तस्‍करों को छुरा पुलिस ने अरेस्‍ट किया

    ओडि़शा के सारापोंग, नुआपाड़ा के जंगलों से दुर्लभ पेंगुलिन( साल खपरी) पकड़कर छत्‍तीसगढ़ की तरफ आ रहे दो तस्‍करों को छुरा पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। यह कार्रवाई गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे और एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन पर किया गया उक्त पैंगोलिन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है वन्य प्राणी अधिनियम के तहत पैंगोलिन वन्य संरक्षण के अंतर्गत आता है जिसे सेडुल एन का प्राणी कहा जाता है। अभी कुछ दिन पहले पेंगुलिन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा था।   मुखबीर से पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए स्‍प्‍लेंडर मोटर साइकिल में पेंगुलिन लेकर आ रहे सारापोंग, नुआपाड़ा, ओडि़शा निवासी दो तस्‍करों हेमलाल पटेल और रंजीत बाग को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। गरियाबंद पुलिस ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय पशु शेर के खाल के साथ अनेक अवसरों पर पैंथर के खाल भी जप्त किए हैं वही गरियाबंद पुलिस ने इस चुनाव के मौके पर अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए गरियाबंद की सीमाओं में 14 स्थानों पर बैरियर लगाकर विभिन्न तरह से तलाशी ली जा रही है जिसके अंतर्गत इस तरह की बात पकड़ में आए हैं वहीं महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वन्यजीव और वनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग हमेशा इन सारे प्रकरणों में निशक्रिय ही रहा है जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास सेमिले पेंगुलिन किमत 1करोड़ से अधिक है। गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 9, 39 (ख), 20, 50अ, 50 ब, 51 वन्‍य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की है।

  • दोरनापाल और गीदम मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सभा - चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का किया अनुरोध
    बस्तर मे पहले चरण मे होने वाले चुनाव के लिए आज से चुनावी प्रचार की शुरूआत हो चुकी है, प्रचार के पहले दिन आज मुख्यमंत्री ने बस्तर के चार विधानसभा मे धुंआधार प्रचार किया , मुख्यमंत्री आज दोरनापाल और गीदम मे सभा को संबोधित करने के बाद बस्तर विधानसभा के बागमोहलई ग्राम पहुंचे , यहाँ उन्होंने चुनावी आम सभा को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशी शुभाऊराम कश्यप के लिए वोट मांगा, सीएम ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको चौथी बार मेरे नेतृत्व मे भाजपा की सरकार देखनी है और मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है तो आपको सुभाऊराम कश्यप को वोट देना होगा ,उन्होंने अपने योजनाओ को गिनाते हुए ग्रामीणों को कहा कि शुभाऊराम राम कश्यप की जीत रमन सिंह की जीत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल मे बस्तर का जो विकास हुआ है, उसे देखते हुए जनता दोबारा उन्हे चुनेगी और बस्तर के सभी विधानसभा सीटो मे जीत हासिल कर भाजपा सरकार बनायेगी। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने पुरे इलाके मे सुरक्षा के कडे इंतजामात कर रखे थे।
  • चुनावी माहौल में नक्सली हमले - 4 जवान शहीद - बीजापुर क्षेत्र की घटना
    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए गंभीर रूप से घायल दो जवानों को बासगुड़ा अस्पताल ले जाया गया है - सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं. सीआरपीएफ के ये जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर सर्चिंग के लिए जा रहे थे. जहां रास्ते मे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई. मुठभेड़ आवापल्ली- मुरदंडा के बीच हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है | घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.
  • रायपुर : बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में सौपा ज्ञापन
    राजनैतिक दल के प्रचार सामग्री विधानसभा क्षेत्रों में पहुचाने के लिए 10 मालवाहक गाड़ियों की अनुमति देने की मांग की मंत्री राजेश मूणत ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को प्रचार सामग्री वितरण के लिए केवल 1 मालवाहक वाहन की अनुमति दी गई है छत्तीसगढ़ प्रदेश के भगोलिक हालातो को देखकर दूरस्थ इलाको में पहुचना सम्भव नही है ऐसे में कम से कम 10 वाहनों को प्रचार सामग्री ले जाने की अनुमति प्रदान करें |