Entertainment News
  • कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भड़ास निकाली-करण जौहर को दी रिटायर होने की सलाह

    कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भड़ास निकाली है. उन्होंने करण और नेपो किड्स को लेकर तंज कसा है. कंगना का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

    करण जौहर को दी रिटायर होने की सलाह
    कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- इंडियन ऑडियन्स परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान की जटिलताओं पर बनी 3 घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं और वहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना, लेकिन हमे डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ की क्या जरुरत है. कंगना ने आगे लिखा- करण जौहर आपको शर्म आनी चाहिए एक जैसी फिल्म कई बार बनाने के लिए. खुद को इंडियन सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना. 

    कंगना ने आगे लिखा- फंड वेस्ट मत करो क्योंकि ये इंडस्ट्री के लिए खराब समय चल रहा है. रिटायर हो जाओ और यंग फिल्ममेकर्स को अच्छी फिल्में बनाने दो. 

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.  इस फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ का बिजनेस किया है जो वीकेंड पर बढ़ने वाला है.

  • साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट स्वाद और सेहत से भरपूर इडली आइए जानते हैं इडली बनाने की रेसिपी.

    इडली बनाने की सामग्री:
    3 कप चावल
    1 कप धुली उड़द दाल
    1/2 टीस्पून खाने वाला सोडा (बेकिंग सोडा)
    नमक स्वादानुसार  
    तेल जरूरत के अनुसार
    पानी जरूरत के अनुसार

    इडली बनाने की रेसिपी:
    - सबसे पहले चावल और उड़द की दाल को साफ करके धो लें और 6 से 7 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
    - फिर चावल का पानी निकालकर, मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.
    - इसके बाद उड़द की दाल का पानी निकालकर, इसका मिक्सर में पेस्ट बना लें.
    - अब चावल और दाल के पेस्ट को एक बर्तन में डालकर, एक बड़े चम्मच से फेंटते हुए मिक्स करें और गाढ़ा मिक्स तैयार कर लें.
    - इसके बाद मिश्रण में नमक और बेकिंग सोडा मिक्स कर पेस्ट को ढककर खमीर उठने के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें.
    - मिश्रण में खमीर उठने के बाद उसे इसे एक चम्मच से चलाएं, अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिलाकर चलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    - अब इडली बनाने के सांचे में हल्का तेल लगाकर इनमें तैयार मिश्रण डालें.
    - अब प्रेशर कूकर या इडली बनाने के बर्तन में 2 कप पानी डालें और गैस पर रखकर गर्म करें. इसके बाद सांचे को कूकर या इडली बनाने के बर्तन में रखकर इसे ढक दें.
    - तेज आंच पर 8 से 10 मिनट तक इडली को पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें.
    - अब चाकू की मदद से सांचे में से इडलियों को प्लेट में निकाल लें.    
    - तैयार है इडली. गर्मागर्म सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.

  • सुबह की चाय अगर अच्छी मिल जाए तो यकीनन बहुत तरोताजा महसूस होने लगता है.

    3 कप मसाला चाय बनाने की सामग्री:
    2 कप दूध
    2 कप पानी
    1 तेजपत्ता
    2 हरी इलायची
    1 इंच अदरक
    3-4 काली मिर्च
    2 लौंग
    2 छोटे टुकड़े दालचीनी के
    4 टीस्पून चायपत्ती
    चीनी स्वादानुसार                

    मसाला चाय बनाने की विधि:
    - सबसे पहले ओखली में अदरक, इलायची, काली मिर्च, लौंग और दालचीनी डालकर दरदरा पीस लें.
    - अब धीमी आंच पर एक पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें.
    - पानी में एक उबाल आने पर कूटे हुए मसाले डालकर 1-2 मिनट तक उबालें.
    - अब चायपत्ती डालकर 2 मिनट तक उबाल लें.
    - चायपत्ती का रंग पानी में आने पर इसमें दूध और चीनी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
    - कुछ देर बाद आंच कम ज्यादा कर चाय उबालें.
    - तैयार है कड़क मसाला चाय. कप में छानकर बिस्किट या कुकीज के साथ सर्व करें.  

  • ऐसे बनाइए आलू के करारे पकौड़े, खाकर आ जाएगा मजा

    Aloo Pakoda Recipe: आलू से बनी अधिकतर सभी चीजें लोगों को बहुत पसंद आती है. इसके बने पकौड़े तो खाने में लाजवाब लगते हैं. साथ में गरमागरम चाय और हरी चटनी आलू के पकौड़ों में चारचांद लगा देते हैं. बारिश के मौसम में तो हर घर में ही पकौड़ों की डिमांड बढ़ जाती है. तो देर किस बात की...आइए जानते हैं आलू के पकौड़ों की रेसिपी. 

     

    आलू पकौड़े बनाने की सामग्री:
    2 आलू
    1/2  कप बेसन
    2 टेबलस्पून सूजी
    1 टीस्पून अजवाइन
    1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
    2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    पानी घोल बनाने के लिए
    नमक स्वादानुसार
    तेल तलने के लिए

    आलू पकौड़े बनाने की विधि:
    - सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, सूजी, नमक और पानी डालकर घोल तैयार कर लें.
    - दूसरी ओर गोलाकार शेप में आलू के स्लाइस काट लें.
    - मीडियम आंच पर एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.  
    - तेल के गरम होते ही आलू के स्लाइस को घोल में डिप करें और पैन में डालते जाएं.
    - एक साइड से सुनहरा तल जाने के बाद इसे पलटकर दूसरे साइड से भी तल लें.
    - तैयार हैं आलू के गरमागरम पकौडे़. हरे धनिये की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें. 

     

    आलू पकौड़े बनाने की सामग्री:
    2 आलू
    1/2  कप बेसन
    2 टेबलस्पून सूजी
    1 टीस्पून अजवाइन
    1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
    2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    पानी घोल बनाने के लिए
    नमक स्वादानुसार
    तेल तलने के लिए

    आलू पकौड़े बनाने की विधि:
    - सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, सूजी, नमक और पानी डालकर घोल तैयार कर लें.
    - दूसरी ओर गोलाकार शेप में आलू के स्लाइस काट लें.
    - मीडियम आंच पर एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.  
    - तेल के गरम होते ही आलू के स्लाइस को घोल में डिप करें और पैन में डालते जाएं.
    - एक साइड से सुनहरा तल जाने के बाद इसे पलटकर दूसरे साइड से भी तल लें.
    - तैयार हैं आलू के गरमागरम पकौडे़. हरे धनिये की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें. 

  • इन चीजों से बढ़ सकता है पथरी का खतरा, जानें किडनी स्टोन के लक्षण

    किडनी स्टोन यानी पथरी एक गंभीर समस्या है. पथरी का दर्द असहनीय होता है. शरीर में पथरी किडनी या गॉल ब्लैडर दोनों में किसी भी जगह पर बन सकती है. आमतौर पर किडनी में बनने वाली पथरी दवाइयों की सहायता से यूरीन के जरिए बाहर निकल जाती है, लेकिन गॉल ब्लैडर यानी पित्त की थैली में बनने वाली पथरी ऑपरेशन के जरिए शरीर से बाहर निकाली जाती है. 

    किडनी स्टोन यूरीन में पाए जाने वाले केमिकल के कारण बनते हैं. जब किसी केमिकल के कारण यूरीन गाढ़ा हो जाता है, तो पथरी बनने लगती है. ये कई तरह की होती हैं, लेकिन इन सबसे लक्षण एक जैसे ही होते हैं.

    एनएचएस के अनुसार, किडनी स्टोन के लक्षणों में पेट या कमर में दर्द, बुखार, पसीना, तेज दर्द जो आता-जाता रहता है, उल्टी महसूस होना, यूरीन में रक्त, यूरीन में संक्रमण आदि शामिल हैं.

    किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी है. इससे किडनी नेचुरल तरीके से डिटॉक्सीफाई होती है. अगर आपके भोजन में सोडियम की बहुत अधिक मात्रा है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए खाने में नमक का इस्तेमाल कम करें. पालक, साबुत अनाज, टमाटर, बैंगन और चॉकलेट आदि के सेवन से बचें.

  • मानसून में मशरूम खाना सेफ है या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए

    न्यूट्रीशनिस्ट डॉ. अंजू सूद भी इस बात को मानती हैं कि इस मौसम में मशरूम खाने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन ऐसी कई वैरायटी हैं जोकि विषाक्त हो सकती हैं इसलिए आपको थोड़ा ध्यान से चुनने की जरूरत है कि आप किस प्रकार का मशरूम खा रहे हैं. हालांकि बाजार में उपलब्ध बटन मशरूम खाने के लिए सुरक्षित होते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप मशरूम को किसी भरोसेमंद स्टोर से ही खरीदें क्योंकि कई दफा मशरूम को मोटा-ताजा दिखाने के लिए उसपर पेस्टीसाइड्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए ऑरगेनिक मशरूम को अच्छे साफ कर ठीक से पकाए और बेझिझक खाएं.

    तो एक्सपर्ट्स के अनुसार तो मशरूम खाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर ही इसका सेवन करें तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

  • चटाखेदार मसाला पानी, उबले आलू मटर से भरे गोल गोल गोलगप्पे

    चटाखेदार मसाला पानी, उबले आलू मटर से भरे गोल गोल गोलगप्पे को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है. इन्हें पानी पूरी, घुपचुप, पुचका और पुचकी भी कहा जाता है यह सूजी से भी बनाये जाते है और आटे से भी. आटे से बने गोलगप्पे सूजी गोलगप्पे (Suji Golgappa) की अपेक्षा वजन में एकदम हल्के होते हैं. फूले कुरकुरे गोलगप्पे बनाना कतई मुश्किल नहीं है. आप खुद बनाकर देखिये.

     

    आवश्यक सामग्री - Ingredients for Golgappa Puri Recipe

    • आटा - 1 कप (150 ग्राम)
    • सूजी- 3 टेबल स्पून (30 ग्राम)
    • तेल - तलने के लिए

    विधि - How to make how to make puri for golgappa or pani puri

    आटे के गोल गप्पे बनाने के लिए, सबसे पहले आटे को गूंथ कर तैयार करें. इसके लिए एक बड़े प्याले में आटा निकाल लीजिए इसमें सूजी मिला लीजिये, और थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए पूरी के आटे से भी सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए.

    गूंथे आटे को 30 मिनिट के लिए गीले कपड़े में लपेट कर रख दीजिए. 30 मिनिट बाद आटे से कपडा़ हटा दीजिए और हाथों पर तेल लगाकर आटे को अच्छे से मसल मसल कर चिकना कर लीजिए. आटे को 4-5 मिनिट तक मसलने पर यह अच्छे से चिकना हो जाएगा.

    अब आटे को फिर से गीले कपड़े में लपेट कर के आधे घंटे के लिए रख दीजिए. आधा घंटा हो जाने पर कपडा़ हटा कर आटे को एकबार फिर से 3-4 मिनिट मसल कर चिकना कर लीजिए और फिर से आटे को गीले कपड़े में लपेट कर आधे घंटे के लिए रख दीजिए और उसके बाद फिर से इसे 4-5 मिनिट और मसल कर चिकना कर लीजिए.

    गोल गप्पे बनाने के लिए आटा तैयार है, आटे में से छोटी-छोटी लोईयां तोड़ लीजिए. हाथ पर तेल लगाकर लोई को गोल करके हाथ से दबाते हुए चपटा कर लीजिए. इन लोइयों को ढक कर रख लीजिये.

    दो सूती कपड़े लीजिए इन्हें गीला करके निचोड़ लीजिये, एक कपड़ा बिछा लीजिये इसके ऊपर गोलगप्पे बेल कर रखिये. एक लोई उठाइये, चकले पर रखिये और 2 इंच के व्यास में गोल बेल लीजिये. बेले हुये गोलगप्पे को कपड़े पर रखिये और दूसरे गीले कपड़े से ढककर रखें, एक एक करके सारी लोईयों को गोल बेल कर कपड़े पर ढकते हुये रखते जाइये. सारे गोल गप्पे बेल कर तैयार कर लीजिये.

    रियों को 15-20 मिनिट कपड़े से ढकी रहने दीजिए इसके बाद इन्हें तलें.

    कढा़ई में तेल गर्म होने के लिए गैस पर रख दीजिए. तेल के अच्छा गरम हो जाने पर इसमें जितनी पूरी एक बार में आ सकें डालते जाइये और कलछी से हल्का दबाव देते हुए इन्हें फुला लीजिए, गोल गप्पों को गोल्डन ब्राउन व क्रिस्प होने तक तल कर तैयार कर लीजिए.

  • बरसात में आंखों का रखें खास ख्याल-आंखों की सफाई का रखें ध्यान, आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं

    बारिश, नमी और दूषित जल से कई तरह के बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जिनमें से कुछ आंखों के संक्रमण का कारण बन सकते हैं। बारिश के दिनों में हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे आंखों में कन्जक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगती है। कन्जक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। कन्जक्टिवाइटिस को पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा कम होता है। चूंकि आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। एलर्जिक कन्जक्टिवाइटिस होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।  

    संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कन्जक्टिवाइटिस संक्रामक बीमारी है जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। मरीज के उपयोग की चीजों को अलग रखकर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है।  संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल  सम्पर्क से ही फैलती है।

    *क्या हैं लक्षण ?*

    आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी आने लगता है, जलन होती है, पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है। आंखों में चुभन होने के साथ-साथ सूजन आ जाती है। आंखों से पानी आना और खुजली होना इसके सामान्यतः दिखाई देने वाले लक्षण हैं। अगर इन्फेक्शन गहरा हो तो आंखों की कॉर्निया को भी नुकसान हो सकता है जिससे आंखों की दृष्टि प्रभावित हो सकती है। मॉनसून सीजन में आई फ्लू का खतरा बच्चों में सबसे ज्यादा होता है।

    आई फ्लू या कन्जक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें और उन्हें ठंडे पानी से बार-बार धोएं। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। कन्जक्टिवाइटिस से पीड़ित होने पर बार-बार आंखों पर हाथ न लगाएं। आंखों में आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। आंखों पर बर्फ की सिकाई जलन और दर्द से राहत दिलाती है। संक्रमण के दौरान गंदगी और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें जैसे चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं। साथ ही अपना तौलिया, रूमाल, चश्मा आदि किसी के साथ साझा न करें। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जल्द ही यह समस्या दूर हो सकती है।

    नेत्र संबंधी कोई भी समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ के पास दिखाना उचित होता है। अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है। आंखों की जांच और उपचार की सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

  • शर्लिन चोपड़ा ने किया खुलासा, बोली –  डायरेक्टर्स पूछते थे ‘ब्रेस्ट साइज क्या है, क्या छू सकते हैं?’

    Sherlyn Chopra News : कॉन्ट्रोवर्शिल एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इस वक्त ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘पौरषपुर 2’ वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह महारानी स्नेहलता के किरदार में दिखाई देंगी। अब इसी का प्रमोशन करने में वह जुटी हैं। जगह-जगह स्पॉट हो रही हैं। कभी पपाराजी को पोज देती नजर आती हैं, तो कभी वो किसी को गालों पर किस करके उसको बर्थडे गिफ्ट देती हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ बुरे दिनों को याद किया है। बताया कि कैसे उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जाता था। सर्जरी के लिए डायरेक्टर्स पूछते थे। और इन सबसे उनके ऊपर क्या प्रभाव पड़ता था।

    Sherlyn Chopra Sexy Workout Video: Sherlyn Chopra share her sexy workout  video on social media, See her bold look - शर्लिन चोपड़ा का सेक्सी वर्कआउट  वीडियो वायरल, इस तरह से अपने हॉट

    सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत में में, शर्लिन चोपड़ा ने बताया, ‘मुझसे डारयेर्टर्स ने पूछा है कि क्या मैंने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है। मेरे पास झूठ बोलने की कोई वजह नहीं थी कि मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने उनको बताया कि सर्जरी करवाई है क्योंकि मैं अपने फ्लैट चेस्ट से बोर हो गई थी। तब वो ऐसी बातें कहते थे ‘क्या हम इसे छू सकते हैं? कप साइज क्या है?’ मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या लोग किसी एक्ट्रेस के कप साइज के बारे में पता लगाने के बाद ही थिएटर जाएंगे? मैंने पूछा उनसे कि क्या आप शादीशुदा हैं? क्योंकि तब तो आप महिला की शारीरिक रचना के बारे में जानते ही होंगे। निर्देशक ने कहा, ‘हां, लेकिन मैं अपनी पत्नी के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करता हूं।’

    शर्लिन चोपड़ा की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

    शर्लिन चोपड़ा की किडनी फेल

    शर्लिन चोपड़ा ने आगे लाइफ से उन मुश्किल दिनों को याद किया जब साल 2021 में उनकी एक किडनी खराब हो गई थी। ‘मैंने सोचा कि मेरे लिए समय खत्म हो गया है। लेकिन अपने परिवार से कोई समर्थन नहीं मिलने के बावजूद मैंने हार नहीं मानी। किसी ने भी ट्रांसप्लांट का ऑफर देने के लिए भी मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया। लेकिन, जब स्थिति ठीक होने लगी, तो मैं अपनी अपनी लाइफ का एक भी पल खराब नहीं करना चाहती थी। मैं खुलकर अपन जीवन जीना चाहती थी।’

     

    sherlyn chopra birthday, Happy Birthday Sherlyn Chopra: बिग बॉस के घर में  की अजीब सी जिद-ऐक्‍ट्रेस संग किस, गजब हैं इनके किस्‍से - movie sherlyn  chopra birthday interesting and lesser known facts

    पैसों के लिए सोती थीं शर्लिन चोपड़ा?

    शर्लिन चोपड़ा से सिद्धार्थ ने उस स्टेटमेंट के बारे में भी पूछा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए कइयों के साथ रात गुजार चुकी हैं। इस पर जवाब देते हुए वो बोलीं, ‘आपको निराश करने के लिए माफी लेकिन मैं अब मैं पैसे लेकर किसी के साथ नहीं सोती हूं।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने वो बातें अपने पिछले रिलेशनशिप के संबंध में बोली थीं। उनका एक बॉयफ्रेंड था, जो कि एक बड़े राजनेता का बेटा था। और जिस तरह से वह उनको ट्रीट करता थआ, उससे उनको यही लगता था कि वह उनके लिए जो कर रहा है ‘वो सिर्फ सेक्स के लिए है।’

    Sherlyn Chopra का ये Hot and Bold अवतार हुआ VIRAL; आप भी देखें | Boldsky -  video Dailymotion

  • इस सुपरस्टार की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट जारी

     भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले खेसारी लाल यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, एक्टर के खिलाफ बिहार के छपरा कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

    ये मामला साल 2019 का है। कहा जा रहा है कि एक्टर ने पत्नी चंदा देवी के नाम से एक जमीन खरीद की डील की थी, जिसके लिए पैसे नहीं चुकाए गए। 22 लाख सात हजार रुपये में बात हुई थी। उसकी रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी। नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव द्वारा 18 लाख रुपये का चेक दिया गया था जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया।

    चेक 24 जून को वापस आ गया। पुनः उन्होंने 27 जून को जमा किया तो बैंक द्वारा 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी गई। उसको लेकर उन्होंने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा 22 अगस्त 2020 को आरोप पत्र अंदर दफा 406 भादवि व 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत दाखिल किया गया था।

    हालांकि, चार साल पुराने इस मामले में खेसारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले कोर्ट ने अंतरिम जमानत ले ली थी, लेकिन अब वह सुनवाई में हाजिर नहीं हो रहे हैं, जिस कारण कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

  • चाट समोसे के साथ खाने के लिये  आलू बुखारा की तीखी मीठी चटनी.

    चाट समोसे के साथ खाने के लिये आज हम बनाने जा रहे हैं आलू बुखारा की तीखी मीठी चटनी.  ये बहुत ही आसान तरीके से झटपट बनकर तैयार हो जाती है.  इसे एक बार बना कर आप काफी समय तक स्टोर करके रख सकते हैं.  ये स्वाद में आम की साधारन चटनी से बहुत ही अलग होती है.  तो आप भी इस आसान विधि के साथ आलू बुखारा की चटनी बनाएं और अपने परिवार के साथ इसके स्वाद का आनंद लें.

     

    आलू बुखारा की मीठी चटनी के लिये आवश्यक सामग्री 

     

    आलू बुखारा - Plum - 5 (300 ग्राम)

    खरबूजे के बीज - Muskmelon Seeds - 1 बड़े चम्मच

    चीनी - Sugar - 1 कप (200 ग्राम)

    जीरा पाउडर - Cumin Powder - 1 छोटी चम्मच

    नमक - Salt - 1/2 छोटी चम्मच

    काला नमक - Black Salt - 1 छोटी चम्मच

    लाल मिर्च पाउडर - Red Chilli Powder - 1 छोटी चम्मच

    गरम मसाला - Garam Masala - 1/4 छोटी चम्मच

    किशमिश - Raisins - 1 बड़े चम्मच

    इलायची - Cardamom - 4 छोटी, 2 बड़ी

     

    आलू बुखारा की मीठी चटनी बनाने की विधि 

     

    5 आलू बुखारा को अच्छे से धो कर सुखा लीजिये.  अब मिक्सर जार में इन्हें काट कर डालिये और बीज हटा दीजिये.  इन्हें बारीक पीस लीजिये.  अब पेन में 1 बड़े चम्मच खरबूजे के बीज डाल कर लगातार चलाते हुए हल्के फूलने तक भूनिये.  फिर इन्हें प्लेट में निकाल लीजिये.

     

    अब उसी पेन में पीसा हुआ आलू बुखारा का पेस्ट डालिये.  जार में 1/2 कप पानी डाल कर पेन में डालिये.  इन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए पकाएं.  हल्का उबाल आने पर इसमें 1 कप चीनी डाल कर मिला दीजिये.  इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए चीनी घुलने तक पकाएं.

     

    चीनी के घुल जाने पर इसमें 1 छोटी चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच नमक, 1 छोटी चम्मच काला नमक, 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला डालिये.  इन्हें अच्छे से मिला कर इसमें 1 बड़े चम्मच किशमिश डाल कर थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं.

     

    इस बीच 4 छोटी और 2 बड़ी इलायची को छील कर इनके दाने निकाल कर दरदरा कूट लीजिये.  चटनी के गाढ़ा होने पर फ्लेम बंद करके इसमें भुने हुए खरबूजे के बीज और कुटी हुई इलायची डाल कर अच्छे से मिला दीजिये.  इस तरह आलू बुखारा की चटनी बनकर तैयार हो जाएगी.

     

    इसमें 1 बड़े चम्मच सिरका डाल कर अच्छे से मिला लीजिये.  चटनी के पूरी तरह ठंडा होने पर इसे फ्रिज में स्टोर करके रखिये.  चटनी को चाट, समोसे, परांठे या किसी के भी साथ परोसिये और इसके स्वाद का आनंद लीजिये.

  • चटपटे कुरकुरे स्वीट कॉर्न

    आवश्यक सामग्री - Ingredients for Spicy Crispy Corn

    • स्वीट कॉर्न - 1 कप
    • कॉर्न फ्लॉर - 2 टेबल स्पून
    • नमक - ½ छोटी चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटी चम्मच
    • तेल - तलने के लिए

    परोसने के लिए

    • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
    • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
    • नींबू - ½

    विधि - How to make Crispy Fried Corn

    स्वीट कॉर्न उबालिए
    एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर इसे ढककर पानी उबलने रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर इसमें स्वीट कॉर्न डालकर 5 से 6 मिनिट तक उबलने दीजिए.

    5 मिनिट बाद, स्वीट कॉर्न फूले-फूले दिखने लगेंगे. स्वीट कॉर्न उबल गए हैं. इन्हें पानी से निकालकर छलनी में डालिए और फिर एक प्याली में पलट लीजिए.

    स्वीट कॉर्न में कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दीजिए. सारी चीजों को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक कि स्वीट कॉर्न पर मसाले अच्छे से चिपक जाएं. मसाले पाउडर की तरह ना दिखे.

     

    स्वीट कॉर्न तलिए
    कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए. हाथ को कढ़ाही के ऊपर ले जाकर चैक कीजिए कि तेल गरम हुआ कि नही. हाथ पर गरमाहट लगनी चाहिए. स्वीट कॉर्न को तलने के लिए ज्यादा गरम तेल की आवश्यकता नही है. 1 स्वीट कॉर्न डालकर भी आप तेल चैक कर सकते हैं.

    कम गरम तेल में धीरे-धीरे करते हुए आधे स्वीट कॉर्न डालकर इन्हें कलछी से थोड़ा सा हिला दीजिए. स्वीट कॉर्न को धीमी मीडियम आंच पर 3 मिनिट तक तल लीजिए. इसके बाद, गैस तेज करके इन्हें 1 से 2 मिनिट और तल लीजिए.

    2 मिनिट बाद, स्वीट कॉर्न क्रिस्पी तलकर तैयार हैं, इन्हें कढ़ाही के ऊपर ही एक छलनी में निकाल लीजिए ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाही में ही वापस चला जाए. गैस को धीमा करके स्वीट कॉर्न प्लेट में रख दीजिए.

    बचे हुए स्वीट कॉर्न भी इसी तरह तल लीजिए. एक बार के स्वीट कॉर्न 5 मिनिट में तल जाते हैं. आप चाहे तो स्वीट कॉर्न ऎसे भी खा सकते हैं. इन्हें और स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें मसाले -हरी मिर्च, हरा धनिया और नींबू निचोड़कर डाल दीजिए. सारी चीजों को मिक्स कर लीजिए और क्रिस्पी स्वीट कॉर्न तैयार.

    क्रिस्पी स्वीट कॉर्न को किसी भी समय सर्व कीजिए, यह टेस्टी स्नैक्स सभी को पसंद आएगा.

    सुझाव

    • स्वीट कॉर्न उबलने पर फूले-फूले दिखने लगेंगे. 
    • अगर स्वीट कॉर्न में मसाले मिलाते समय ये स्वीट कॉर्न पर अच्छे से ना चिपक रहे हो, तो इसमें 1 या ½ छोटी चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह से मिला दें.
    • तेज गरम तेल में स्वीट कॉर्न तलने के लिए ना डालें और आग भी पहले धीमी होनी चाहिए. अगर आप तेज गरम तेल में इन्हें तलने डालेंगे तो ये फूट-फूटकर कढ़ाही के बाहर आ गिरते हैं. अगर गलती से ऎसा हो जाए, तो आप एक थाली से कढ़ाही को ढक दें ताकि जो स्वीट कॉर्न उचटे, वो थाली से टकराकर वापस कढ़ाही में ही चले जाएं. 
    • मसाले अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं. आप चाहे तो इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर या चाट मसाला डाल सकते हैं. अगर आप इसमें चाट मसाले का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले नमक ना डालें या कम डालें.