Entertainment News
  • शाहरुख ने शेयर किया फिल्म 'जवान' के इस गाने का टीजर...
    मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का नया टीजर वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में फिल्म के गाने चलेया में शाहरुख-नयनतारा रोमांस करते दिख रहे हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर गाने का तमिल और तेलुगु वर्जन भी शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में शाहरुख-नयनतारा बीच सड़क में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं जबकि नयनतारा व्हाइट और रेड गाउन में दिख रही हैं। गाने के एक शॉट में शाहरुख-नयनतारा ऑरेंज आउटफिट्स में भी दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान बोले- जवान का प्यार है रोमांटिक और स्वीट वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा- प्यार आप तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेता है। चलेया तेरी ओर..ये गाना कल रिलीज हो रहा है। इसके आगे शाहरुख खान ने तेलुगु और तमिल वर्जन में गाने का टाइटल- हयोडा और चलोना भी मेंशन किया। जवान 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। शाहरुख खान ने आगे लिखा है- जवान का प्यार ऐसा ही है- रोमांटिक, जेंटल और स्वीट! अनिरुद्ध आपमें जादू है। फराह हमेशा की तरह आपने इस बार भी बेहतरीन काम किया है। शिल्पा आपकी आवाज बहुत प्यारी है और कुमार आपकी पोएट्री बहुत चंगी है! अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने चलेया गाने में अपनी आवाज दी है। अनिरुद्ध ने म्यूजिक कंपोज किया है। टीजर में गाने के लिरिक्स- इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है सुनाई दे रहे हैं। शाहरुख ने नयनतारा के साथ रोमांस के सवाल पर दिया था जवाब बीते दिनों ट्विटर (एक्स) पर शाहरुख खान ने ASK SRK सेशन किया था। इस दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा था कि क्या उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं ? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा था- चुप करो! दो बच्चों की मां है वो! नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी फिल्म में SRK और नयनतारा पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म में उनके बीच अच्छा रोमांस देखने को मिलेगा। नयनतारा ने ये स्किल किंग ऑफ रोमांस से जो सीखी है। मैं उनके लिए खुश हूं। जवान में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।
  • दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को 6 माह की सजा

    मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को चेन्नई की एक कोर्ट ने 6 महीने की सजा और 5 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जया प्रदा के खिलाफ ये मामला चेन्नई के रोयापेट्‌टा स्थित उनके ही एक थिएटर से जुड़ा है। इस थिएटर के कर्मचारियों ने जया प्रदा के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। इस मामले में जया प्रदा के साथ उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू भी दोषी पाया गए हैं। जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर्स के पास कुछ साल पहले चेन्नई के रोयापेट्‌टा में एक मूवी थिएटर हुआ करता था। लेकिन नुकसान के कारण उन्होंने सिनेमा हॉल तभी बंद कर दिया था। जिससे कर्मचारियों को भी नुकसान हुआ और उन्होंने जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक जया के इस थिएटर की देखभाल उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू करते थे। थिएटर बंद होने पर मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों को कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम का लाभ नहीं दे पाए थे। जिसके बाद कर्मचारियों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि जया प्रदा ने कोर्ट से इस मामले को खारिज करने की अपील करते हुए कहा था कि वह अपने कर्मचारियों को पूरी रकम देंगी। लेकिन लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने जया के अपील पर आपत्ति जताई। इसी मामले में जया प्रदा और उनके दो बिजनेस पार्टनसर को छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई है और सभी को 5000 रुपये जुर्माना भी भरने को कहा गया है।

  • Gadar 2 या फिर OMG 2 : किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल? एडवांस बुकिंग से टूटेंगे रिकॉर्ड

    Gadar 2 Vs OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 एकसाथ 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही हैं ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वहीं सनी देओल की बात करें तो वह गदर 2 से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि साल 2023 में ये दोनों फिल्में धमाल मचाने वाली हैं। 

    Gadar 2 Vs OMG 2:

    गदर 2 की हुई तगड़ी एडवांस बुकिंग एक तरफ जहां गदर 2 के अलग-अलग प्रोमो वीडियोज फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। तो वहीं एडवांस बुकिंग के आंकड़ें बता रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल स्टारर गदर 2 ने रिलीज से पहले ही 20 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बेचकर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

    पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 पहले दिन ही छप्परफाड़ कमाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म को 40-42 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग मिलेगी। इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि गदर 2 इस बार तगड़ी कमाई कर सकती है। गदर 2 को देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। 

    Gadar 2 Vs OMG 2:

    अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को पछाड़ा वहीं बात करें अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में एक लाख टिकट अब तक बिक चुके हैं। जिसके मुताबिक रिलीज के पहले दिन फिल्म करीब 10 से 11 करोड़ रुपये का क्लेक्शन कर सकती है। ऐसे में सनी देओल की गदर 2 से तुलना करें तो आंकड़ें बता रहे हैं कि अक्षय की फिल्म को सनी देओल पछाड़ सकते हैं। 11 अगस्त को हुई रिलीज फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। एक्टर के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में निभाएंगे। फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दे दिया है। वहीं गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में दर्शकों को दोनों फिल्में कितनी पसंद आती हैं। 

  • मेहमानों के लिये घर पर ही लाजवाब मिठाई बनाएं मिनी गुलाब जामुन

    मेहमानों के लिये घर पर ही लाजवाब मिठाई बनाएं.  तो आप के लिये खास आज हम बनाने जा रहे हैं आटा और मावा से बने मिनि गुलाब जामुन.  इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं.  आटे से बने ये गुलाब जामुन स्वाद में बहुत ही लाजवाब होंगे.  तो आप भी इस आसान विधि के साथ आटा और मावा से बने मिनि गुलाब जामुन बनाएं और अपने मेहमानो को इनके स्वाद का आनंद दिलाएं.

     

    मिनी गुलाब जामुन के लिये आवश्यक सामग्री Ingredients for Mini Gulab Jamun

     

    मावा - Mawa - 250 ग्राम

    गेहूं का आटा - Wheat Flour - 100 ग्राम

    दूध - Milk - 5 बड़े चम्मच

    बेकिंग सोडा - Baking Soda - 1 पिंच

    चीनी - Sugar - 3 कप (600 ग्राम)

    छोटी इलायची - Cardamom - 4, कुटी हुई

    घी तलने के लिये - Ghee for frying

     

    डो बनाने की विधि Process of making Dough

     

    प्लेट में 250 ग्राम मावा, 100 ग्राम गेहूँ का आटा और 1 पिंच बेकिंग सोडा डालिये.  इन्हें अच्छे से मसलते हुए मिला कर थोड़ा-थोड़ा दूध डाल कर मुलायम डो गूंधिये.  अगर डो हाथ पर चिपकने लगे तो हाथ पर थोड़ा घी लगा कर इसे मसल कर गूंधिये.  गुंध जाने पर इसे ढक कर रख दीजिये.

     

    चाशनी बनाने की विधि Process of making Chashni

     

    भगोने में 3 कप चीनी और 2.25 कप पानी डालिये.  इसे चीनी घुलने तक थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए पकाएं.  चीनी के घुल जाने पर इसे 2-3 मिनट पकाएं.  साथ ही इसमें 4 कुटी हुई इलायची डालिये.  समय पूरा होने पर फ्लेम बंद करके इसे ढक कर साइड रख दीजिये.

     

    गुलाब जामुन असेम्बल करने की विधि Process of assembling Gulab Jamun

     

    डो को हल्का मसल कर इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना लीजिये.  अब एक बॉल उठा कर इसे गोल कीजिये, इसमें एक भी क्रैक नहीं आना चाहिये.  इसे प्लेट में रख कर बाकी भी इसी तरह असेम्ब्ल कर लीजिये.

     

    गुलाब जामुन तलने की विधि Process of frying Gulab Jamun

     

    कढ़ाही में घी गरम कीजिये, घी मीडियम गरम होना चाहिये और फ्लेम लो-मीडियम होनी चाहिये.  गरम घी में एक गुलाब जामुन डाल कर कुछ देर तलने दीजिये.  जब गुलाब जामुन तैर कर ऊपर आ जाए, इसे घुमा-घुमा कर डार्क ब्राउन होने तक तलिये.

     

    तल जाने पर इसे निकाल कर हल्की गरम चाशनी में डाल कर ढक कर रख दीजिये.  सभी गुलाब जामुन इसी तरह तल कर चाशनी में डाल दीजिये.  अब गुलाब जामुन को चाशनी में 2 घंटे के लिये डुबा कर रख दीजिये.  फिर इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिये.

  • अरबी की सूखी सब्जी | Arbi Masala Recipe |

    आवश्यक सामग्री - Ingredients for Fried Arbi Recipe

    • अरबी - 400 ग्राम
    • सरसों का तेल - 2-3 टेबल स्पून 
    • हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून 
    • अजवायन - 1 छोटी चम्मच
    • हींग - ½ पिंच 
    • हल्दी पाउडर - ½ छोटी चम्मच 
    • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
    • अदरक - ½ इंच टुकडा़ (बारीक कटा हुआ)
    • लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटी चम्मच 
    • धनिया पाउडर - 2 छोटी चम्मच 
    • अमचूर पाउडर - ½ छोटी चम्मच 
    • गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच 
    • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

    विधि - How to make Arbi Ki Sukhi Sabzi

    अरबी को कुकर में डालिये और इतना पानी डाल दीजिए कि वो उसमें डूब जाए. कुकर का ढक्कन बंद कर दीजिए और अरबी को गैस पर उबलने रख दीजिये. कुकर में एक सीटी आने पर गैस धीमी कर दीजिए और अरबी को 2 मिनिट के लिए धीमी आंच पर उबलने दीजिए. 2 मिनिट बाद गैस बन्द कर दीजिये . फिर कुकर का प्रेशर खत्म होने पर कुकर खोलिये और अरबी को कुकर से निकाल कर प्लेट में रख दीजिए और ठंडा होने दीजिये.

    अरबी अच्छे से ठंडी हो चुकी है इसे छील लीजिए. छिली हुई अरबी को लम्बाई में 2 टुकड़े करते हुए काट लीजिए.

    पैन में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में अजवायन डाल दीजिए और इसके तड़कने के बाद, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ अदरक डाल दीजिए और मसाले को हल्का सा भून लीजिए.

    मसाला भून जाने के बाद मसाले में अरबी, नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स कर दीजिए.

     

    अरबी को ढक कर 2-3 मिनिट के लिए धीमी आंच पर सिकने दीजिए. 3 मिनिट बाद अरबी को चैक कीजिए. एक तरफ से सिक जाने के बाद अरबी को पलट दीजिए ताकि ये दूसरी ओर से भी अच्छे से सिक कर तैयार हो जाए. अरबी को फिर से ढक कर 3 मिनिट के लिए धीमी आंच पर सिकने दीजिए.

    3 मिनिट बाद अरबी को चैक कीजिए. अरबी अच्छी क्रिस्पी होकर तैयार है. अरबी में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए और अरबी को प्लेट में निकाल लीजिए. बहुत ही स्वादिष्ट अरबी बनी है. इसे गार्निश करने के लिए ऊपर से थोड़ा सा हरा धनियां डाल दीजिए.

    इस तैयार मसाला अरबी को आप चपाती, परांठे या पूरी किसी के साथ परोसिये और खाइये. अरबी की सूखी सब्जी को आप ट्रैवल के समय भी खाने के लिए ले जा सकते हैं. मसाला अरबी की सब्जी को आप 24 घंटे तक आसानी से खाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

  • अनन्या पांडे ने Pink Bikini में ढाया कहर, कातिलाना पोज देख फैंस के छूटे पसीने, देखिए दिलकश अदाएं

    Ananya Panday goes bold in pink bikini: बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ गुपचुप चल रहे रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

    अब हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने बीच वेकेशन की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें अनन्या पांडे पिंक बिकिनी में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही सुर्खियां बन गईं.

    सामने आई लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें एक्ट्रेस के स्पेन के इबीज़ा वेकेशन की हैं.

     

    एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने इबीसा वेकेशन के दौरान बीच पर बोल्ड तस्वीरें क्लिक कराती नजर आईं, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए.

    एक्ट्रेस अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं, जिसके बाद से एक्ट्रेस की ये तस्वीरें वायरल होने लगी हैं.

    इस तस्वीर में एक्ट्रेस अनन्या पांडे बीच पर अपनी दोस्त के साथ फुर्सत के पलों का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया.

    इस दौरान एक्ट्रेस अनन्या पांडे का चेहरा लाल हो गया. इसके साथ ही उनकी नाक पर सन रैशेज भी आ गए, जिसे एक्ट्रेस इस तस्वीर में फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

    इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक प्यारा सा बच्चा भी था, जिन्हें अनन्या पांडे गोद में लिए बैठी नजर आईं. साथ ही वह उस बच्चे को यहां की वादियों की झलक भी दिखा रही थीं.

    इससे पहले भी एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ब्लू बिकिनी में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

  • घर पर वेज मोमोज बनाना है बहुत आसान, ट्राई करें ये स्वादिष्ट रेसिपी

     बेहतरीन जायके की वजह से भारत में मोमोज बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड में शुमार है. मोमोज (Tibetan Steamed Dumplings) बनाने में तेल का प्रयोग बहुत ही कम होता है. इसे भाप से पकाया जाता है इसलिये मोमो पचाने में आसान और पौष्टिक माना जाता है.

    मोमोज बनाना इतना भी कठिन नहीं है, जितना आपको लगता है. मोमोज खाने के शौकीन लोग अपनी क्रेविंग को शांत करने के लिए घर पर ही आसानी से इस चाइनीज स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. मोमोज बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि घर पर इसे कैसे बनाएं.

     
     

    मोमोज बनाने की सामग्री:

    • 2 कटोरी मैदा
    • 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    • लहसुन की कलियां 6 से 7 (कद्दूकस की हुई)
    • 1/2 पत्तागोभी (बारीक कटी हुई)
    • 1/2 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
    • 1 टेबलस्पून तेल (भरावन के लिए)
    • 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    • नमक स्वादानुसार
    • 2 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया (चाहें तो)

    मोमोज बनाने की विधि:
    - सबसे पहले एक बर्तन में मैदे में चुटकीभर नमक और पानी डालकर इसे नर्म गूंद लें और सेट होने के लिए ढककर रख दें.
    - मोमोज का भरावन (स्टफिंग) बनाने के लिए एक कटोरी में कद्दूकस की गई पत्तागोभी, पनीर, प्याज और लहसुन, हरा धनिया सभी को काट कर अच्छे से मिक्स कर लें.
    - अब इसमें तेल, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं और इसे भी घंटेभर के लिए रख दें. ऐसा करने से पत्तागोभी सॉफ्ट हो जाएगी.
    - तय समय के बाद मैदे की गोल लोई बनाकर सूखे मैदे में लपेटकर छोटी-छोटी पतली पूरी बेल लें.
    - फिर पूरियों के बीचों-बीच मोमोज का भरावन रखें और शेप देते हुए बंद कर दें. ऐसे ही सारे मोमोज भरकर तैयार कर लें.
    - इन्हें पकाने के लिए मोमोज का भाप वाला बर्तन लें. सबसे नीचे वाले बर्तन में आधे से ज्यादा पानी भरकर गैस पर गर्म करें.
    - फिर पहले सैपेरेटर पर मोमोज रखकर गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर लगाकर सेट करें. बर्तन को चिकना जरूर कर लें.
    - ढककर धीमी आंच पर भाप में 10 मिनट तक मोमोज पकाएं.
    - तैयार हैं वेज मोमोज. लाल मिर्च की चटनी और मेयोनीज के साथ सर्व करें.

     
  • जन्मदिन: 1अगस्त को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

    स्वभाव
    इस मूलांक से प्रभावित जातक सहनशील, उत्साही एवं अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रहते है। लक्ष्य प्राप्ति में इन्हें आवश्यकता से अधिक उतार चढ़ाव एवं संघर्ष झेलने पड़ते हैं। जीवन के मध्यकाल में सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचने में सफल होते हैं। असंभव की सिद्धि में इन्हें आनंद प्राप्त होता है। इच्छा शक्ति प्रबल होती है। नेतृत्व करने का गुण जन्मजात एवं परिचय क्षेत्र विस्तृत होता है। 

     
     



    आगामी वर्ष की सफलताएं
    यह वर्ष उन्नति के लिए अनुकूल रहेगा। भाग्य की प्रबलता से अटके कार्य पूर्ण होंगे। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति होगी। स्थायी आय का नया साधन बनेगा। विदेश यात्रा की इच्छा पूर्ण होगी। विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। उच्चस्तरीय परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, बैंक, सीए, सीएस, शिक्षा, रेलवे, दूर संचार, सम्पादन आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे। व्यावसायिक दृष्टि से वर्ष लाभकारी रहेगा। व्यवसाय विस्तार की इच्छा पूर्ण होगी। शिक्षा, दूर संचार, बीमा, रेलवे आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन का लाभ मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा एवं आरोग्य सुख की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा।  

  • ज़ी अनमोल सिनेमा लेकर आया है ‘शनिवार की रात, सितारों के साथ’ – आपके चहेते सितारों की सबसे चहेती फिल्मों से सराबोर एक बेमिसाल धमाल!
    एंटरटेनमेंट डेस्क। “जज़्बातों से चलती है आपकी दुनिया, और आपके जज़्बातों से चलते हैं हम” … इस एक लाइन में समाया है ज़ी अनमोल सिनेमा का सार, एक ऐसा चैनल जिसे बेइंतेहा चाहता है सारा देश। इस चैनल ने हमेशा नए भारत, उसके जज़्बातों, उसकी मनोरंजन की जरूरतों और पसंद को लेकर अपनी गहरी समझ साबित की है। खास तौर पर तैयार किए गए अपने कॉन्टेंट के साथ यह चैनल लगातार अपने दर्शकों की पसंद का ख्याल रखने का जज़्बा रखता है। अपने ब्रांड के वादे – ‘आपकी फैमिली का सिनेमा हॉल’ पर खरा उतरता यह चैनल इस सीज़न में एक बार फिर अपनी मेगा प्रॉपर्टी ‘शनिवार की रात, सितारों के साथ’ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लेकर आया है, जिन्हें पूरा परिवार मिलकर एंजॉय कर सकता है। इस प्रॉपर्टी में आपके चहेते सितारों की सबसे चहेती ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाई जाएंगी, साथ ही दर्शकों को ऐसी फिल्में देखने का भी मौका मिलेगा जो इस चैनल पर पहले कभी नहीं दिखाई गईं! तो शुरू होगा मनोरंजन का यह सिलसिला, हर शनिवार शाम 7 बजे से, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर! 29 जुलाई को शुरू होगा धर्म और अधर्म का महायुद्ध! आप भी इस बेमिसाल अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, जहां यह चैनल आपके लिए ला रहा है फिल्म ‘आचार्य’, जिसमें पहली बार नजर आएंगे मेगा स्टार चिरंजीवी और मेगा पावर स्टार राम चरण, यानी रियल लाइफ बाप-बेटे की दमदार जोड़ी!! इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मां जगदंबा के भक्त ‘धर्मस्थल’ की पावन धरती पर अधर्म का नाश करके शांति कायम करने सीना तानकर सामने आते हैं। शानदार नज़ारों, जबर्दस्त एक्शन और असरदार डायलॉग्स से लबरेज़ इस फिल्म में बेहद टैलेंटेड सोनू सूद और खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। आने वाले हफ्तों में भी ‘शनिवार की रात, सितारों के साथ’ इसी तरह ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बरसात करता रहेगा, जिनमें ‘मास महाराजा’ रवि तेजा के अभिनय से सजी असली एंटरटेनर फिल्म ‘बिग धमाका’ भी शामिल होगी। इसके साथ ही धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और रोमांस की कशिश लेकर आएंगे टाइगर श्रॉफ, जो फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में अपराध की काली दुनिया से जंग लड़ते नजर आएंगे। इसके बाद ‘कार्तिकेय 2’ में होगा रहस्य और रोमांच का एक अद्भुत संसार, जो भगवान श्री कृष्ण की विराट महिमा से प्रेरित है। इसी तरह ‘बिंबिसारा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें समय में यात्रा करने वाले एक शक्तिशाली और पराक्रमी राजा की महान कहानी है। और फिर आएगी अल्टीमेट पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’, जिसमें होंगे आपके चहेते सुपरस्टार अजय देवगन और हमारे अपने ‘शेरशाह’ यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा! लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं होता! इस कड़ी में चैनल की तरफ से अपने दर्शकों के लिए ‘प्रीमियर देखो, टॉक टाइम जीतो’ नाम का एक अनोखा कान्टेस्ट भी चलाया जा रहा है, जिसमें हर हफ्ते 100 भाग्यशाली प्रतिभागियों को टॉक टाइम जीतने का मौका मिलेगा! उन्हें सिर्फ स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले सवाल का जवाब देना है और अपने जवाब के मुताबिक दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। तो फिर आपको किस बात का इंतजार है? अपनी तारीखें तय कर लीजिए और ‘शनिवार की रात, सितारों के साथ’ में देखिए अपने चहेते सितारों की सबसे चहेती फिल्में, हर शनिवार शाम 7 बजे से, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर।
  • कॉलेज स्टूडेंट्स कुछ यूं सजा सकते हैं अपना हॉस्टल रूम

    फोटोफ्रेम सजाते हैं दीवारें और संजोते हैं आपकी यादें  

    अब, हम अपने हॉस्टल रूम की प्लेन वॉल्स को सजाने के बारे में विचार कर सकते हैं. अगर आपके हॉस्टल के नियमों में आपको अपने रूम की दीवारों में कील लगाने और दीवारों पर छेद करने से रोका गया है तो आपको ऐसा करने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन, हॉस्टल के नियम भी आपको अपनी पसंद के मुताबिक अपना हॉस्टल रूम सजाने से कब तक रोक सकते हैं? हर जगह कुछ गुंजाइश तो रहती ही है और संयोग से हमारे पास एक शानदार तरीका है जिससे आप अपने रूम की दीवारों पर छेद किये बिना उन्हें सजा सकते हैं. जो फोटोज आपको मोटिवेट करती हैं, आप उन्हें चुन सकते हैं... फिर चाहे वे कुछ प्रेरक विचार हों या आपके पसंदीदा मूवी स्टार का फोटो शूट या किसी मूवी का पोस्टर हो. अब कुछ रंगीन टेप्स खरीदें और अपनी पसंद के इन फोटोग्राफ्स को अपने हॉस्टल रूम की दीवार पर ये टेप लगाकर चिपका दें. आप इन टेप्स का इस्तेमाल करके कुछ सुंदर फ्रेम्स भी बना सकते हैं. याद रखें कि फोटोफ्रेम्स में आप अपनी कई अच्छी यादें संजो सकते हैं जो आपके हॉस्टल रूम की दीवार पर आप दिन-रात इन फोटोफ्रेम्स के माध्यम से देख सकते हैं.

    अपने दोस्तों और कलीग्स के बैठने के लिए करें इंतजाम

    अधिकतर हॉस्टल रूम्स में जगह की कमी होती है और आपके बेड, स्टडी टेबल व अलमारी के अलावा कोई अन्य फर्नीचर आपके रूम में नहीं आ सकता है. लेकिन कॉलेज हॉस्टल में अक्सर दोस्त किसी एक कमरे में बैठे रहते हैं और वहां बैठकर गपशप, बर्थडे पार्टी या फिर ग्रुप स्टडी करते हैं. वीकेंड्स में भी अक्सर कई दोस्त एक-साथ समय बिताना चाहते हैं. ऐसे में आपके हॉस्टल रूम में बैठने के इंतजाम से आपको और आपके दोस्तों को काफी आराम हो जाएगा.इसके लिए आप बिन बैग्स या फ्लोर पिलोज़ आदि खरीद सकते हैं. इसी तरह, आप वेस्ट मटीरियल से बैठने के लिए स्टूल बना सकते हैं. अगर आपके रूम में बैठने का अतिरिक्त इंतजाम होगा तो आपके दोस्त और कलीग्स आपके रूम में ही अपना ज्यादा समय बिताएंगे.

  • बहुत ही स्वदिष्ट होने के साथ बहुत ही हेल्दी होती है. दाल की खिचड़ी रात को डिनर में बनाएं

    Dal Khichdi Recipe: खिचड़ी एक ऐसी डिश है, जिसे कोई भी तैयार कर सकता है. बस कुकर में दाल चावल और कुछ मसालों के साथ सीटी लगाकर इसे बनाया जा सकता है. यह स्वाद में तो लाजवाब होती ही है. साथ में यह अच्छी सेहत के लिए भी गुणकारी मानी जाती है. सर्दियों के मौसम में आप मटर वाली स्वादिष्ट खिचड़ी बना सकते हैं. खिचड़ी भारत में खूब चाव से खाई जाती है। यह स्वादिष्ट और खाने में काफी हल्की होती है साथ ही इसे बनाना भी काफी भी आसान है। खिचड़ी पर घी या मक्खन डालने से इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

     

     

  • आसान और टेस्टी डिश बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो आप आज पोहा बना लीजिए.

    बहुत सारे लोग सुबह टाइम कम होने या भूख न लगने के कारण नाश्ता न करते हैं और न ही बनाते हैं. ऐसा करने से सेहत को नुकसान झेलना पड़ सकता है. आप अगर नाश्ते के लिए आसान और टेस्टी डिश बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो आप आज पोहा (Poha) बना लीजिए.
    इसे आप कई तरीकों से बना सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे पोहा बनाने की सबसे ईजी रेसिपी. इस तरीके से बच्चे भी इसे आसानी से बना सकते हैं. आप इसे चाय के साथ परोस सकते हैं. जानिए, पोहा बनाने का तरीका (Poha recipe)

     

     

    पोहा बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? (Poha ingredients)

    2 कप पोहा
    2 चम्मच तेल/घी
    1 चुटकी हींग
    1 छोटी चम्मच राई
    1 बारीक कटा प्याज
    आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    आधा चम्मच हल्दी
    स्वादानुसार नमक
    2 चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
    आधे नींबू का रस
    4 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

    पोहा बनाने का तरीका (Poha recipe)
    पोहा (Poha) बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को साफ कर लें. पोहे को पानी से भी धो सकते हैं. बस इसे पानी में ज्यादा देर के लिए न रखें. अब एक पैन या कड़ाही में तेल या घी डालें. गर्म तेल में हींग और राई डालें. अगर घर पर करी पत्ता है तो वे भी डाल सकते हैं. इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज डाल दें. प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भून लें. अब इसमें हल्दी पाउडर डालें. अब इसमें नमक और पोहा डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं और भूनें. अब गैस की आंच को धीमा करें और इसमें बारीक कटी हरी मिर्च डालें.

    अब इसमें नींबू का रस और बारीक कटा धनिया डालें. आप चाहें तो इसके ऊपर बारीक कटा टमाटर, नमकीन और चाट मसाला भी डाल सकते हैं. कुछ लोगों को इसके साथ तेल में फ्राई की गई हरी मिर्च और कच्चा बारीक कटा प्याज खाना भी पसंद होता है. आप इसमें अपने पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं. इसके साथ आप चटनी या तरी वाली सब्जी भी भी परोस सकते हैं. आप इसमें भुनी हुई मूंगफली भी डाल सकते हैं. अगर आपको प्याज खाना नहीं पसंद तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं.