State News
  • TRANSFER BREAKING : वन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन के बाद तबादला, 60 अधिकारी किये गए इधर से उधर, देखें आदेश…

    रायपुर। वन विभाग के कर्मचारियों का बड़ी संख्या में प्रमोशन के बाद तबादला किया गया है। जिसमें डिप्टी रेंजर से पदोन्नत कर अधिकारियों को रेंजर बनाया गया है।

    देखिये आदेश –

  • मुख्यमंत्री की सभा में विरोध : भूपेश बघेल ने किया स्वागत
    *बड़ी खबर* *मुंगेली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन* विरोध प्रदर्शन करने वालों पर किसी भी तरह की सख्ती करने से मुख्यमंत्री ने पुलिस को रोका पंडाल में सीएम के भाषण के दौरान विरोध मुख्यमंत्री के सामने हुआ विरोध आरक्षण को लेकर कुछ युवाओं ने किया जमकर नारेबाज़ी मुख्यमंत्री वापस जाओ के लगे नारे आनन-फ़ानन में पुलिस प्रशासन युवकों को खदेड़ा मुख्यमंत्री युवकों को मंच में आकर बात करने कही बात बाबा गुरुघाँसी दास कार्यक्रम में सीएम बघेल हुए थे शामिल
  • छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर के हालात, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

    CG Weather Update : दिसंबर का पहला पखवाड़ा पार करने के बाद ठंड ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है। सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जशपुर, कोरिया, मैनपाट, बलरामपुर, पेण्ड्रा रोड और कवर्धा में ओस की बूंद जम गई है। रायपुर-बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में अभी हालात सामान्य बनी हुई है।

    रविवार से छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल गया है, तापमान के नीचे गिरते ही ठंड में इजाफा होने लगा है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं। कई जिलों में तो शीतलहर जैसे स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ गई है, ऐसे में अगले एक माह में अच्छी ठंड पड़ सकती है।

    छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा (CG Weather update) ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है । प्रदेश में आज दिनांक 19 दिसम्बर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। अगले दो -तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। प्रदेश के बस्तर संभाग में तापमान में कमी आएगी।

    छग मौसम विभाग (CG Weather Forecast) की मानें तो उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। अंबिकापुर, कबीरधाम और पेंड्रा से लेकर कवर्धा के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री पर आ गया है। मैनपाट और जशपुर के पंडरापाठ इलाकों में पारा 4 डिग्री तो राजधानी रायपुर में भी 24 घंटे में रात का तापमान 4 डिग्री गिरकर 14 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

  • CG NEWS : शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से छेड़-छाड़, शिकायत दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला…

    महासमुन्द।शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ हो रही है छेड़छाड़। छात्राओं ने की प्राचार्य से लिखित शिकायत। आरोपी शिक्षक को बचाने मुख्यमंत्री के जिले के दौरे से पहले शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में किया शिक्षक का तबादला।

    छत्तीसगढ़ सरकार जहां बच्चों के भविष्य को गढ़ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कर रखा है। वही इस स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ हो रही है।
    हम बात कर रहे हैं महासमुन्द जिले के सरायपाली में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जहां के छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़ छाड़ व गाली गलोच करने का गंभीर आरोप लगाए हैं।

    स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर एक शिक्षक पर बैडटच करने का आरोप लगाया है। हम आपको बता दें कि छात्राओं द्वारा प्राचार्य को दिए गए पत्र के बाद संबंधित शिक्षक को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली से हटाकर दूसरे स्कूल में भेज दिया गया है, और मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है। मामले को लेकर जब संस्था के प्राचार्य पी.के.ग्वाल से बात की गई, तब उन्होंने मामले को सही बताया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस आशय की जानकारी भेजने और संबंधित शिक्षक को दूसरे स्कूल में भेजने की बात कही गई।
    महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कहा है कि शिकायत के बाद से शिक्षक को उस स्थान से हटा दिया गया है। तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। जांच उपरांत शिकायत सही पाई गई तो शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।

    सौरिन चंद्रसेन, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद-

    पी. के. ग्वाल, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली-

  • जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में अब तक 191417.40 मैट्रिक टन धान की खरीदी

    राज्य शासन की योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 01 नवंबर से प्रारंभ हो गई है। खाद्य विभाग के वेबसाइट में अब तक ऑनलाईन एंट्री के अनुसार  95 हजार 208 किसानों द्वारा धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है।  जिले के 137 धान उपार्जन केंद्रों में 19 दिसम्बर तक 46993 किसानों से 191417.40 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, जिसमें मोटा धान 175381.32 मैट्रिक टन और पतला धान 16036.08 मैट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। जिसमें मिलर्स द्वारा 80690.47 मैट्रिक टन (49.35 प्रतिशत) धान का उठाव भी किया जा चुका है।
    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में पूर्ण व्यवस्था के साथ धान खरीदी की जा रही है। उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है, किसान निर्धारित तिथि को आकर अपना धान विक्रय कर रहे हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले में चार नवीन उपार्जन केन्द्र सहित 141 उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था की गई है तथा वर्तमान में 137 उपार्जन केन्द्रों से धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 22910 सीमांत किसानों द्वारा 5069.60 मैट्रिक टन धान विक्रय किया जा चुका है। इसी प्रकार 17139 लघु किसानों द्वारा 8380.14 मैट्रिक टन और 7099 दीर्घ किसानों द्वारा 5768.4 मैट्रिक टन धान का विक्रय किया गया है। कलेक्टर सहित प्रशासनिक और विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण भी किया जा रहा है।

  • केशकाल में उद्यमिता जागरूकता शिविर संपन्न युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें- जिला पंचायत अध्यक्ष  देवचंद मातलाम

    वर्तमान समय में उद्यम, व्यवसाय या सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित कर युवा स्वयं आत्मनिर्भर बनने सहित अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा सकते हैं। इस दिशा में शासन की स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होकर युवा स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। यह बात जिला पंचायत अक्ष्यक्ष  देवचंद मातलाम ने उद्योग विभाग द्वारा विगत दिवस शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केशकाल में आयोजित उद्यमी जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय सलाहकार सूर्य प्रकाश साहू, सहायक संचालक उद्योग श्रीमती कुसुमलता नेताम और अन्य अधिकारियों ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, स्टैण्ड-अप योजना, स्टार्ट-अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं औद्योगिक नीति के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वहीं उद्योग विभाग के सहायक प्रबन्धक श्रीमती नग्रता एल्मा द्वारा उक्त स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने सहित ऋण-अनुदान संबंधी जानकारी दी गयी। इस मौके पर सफल उद्यमी हेमंत बांधे एवं रवि गोयल द्वारा अपने अनुभव साझा कर युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान आईटीआई केशकाल के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षार्थियों सहित क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियां मौजूद थे।

  • छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ सम्मानित, ’’मोर मयारू गुरूजी’’ कार्यक्रम को मिला राष्ट्रीय सिल्वर स्कोच अवार्ड

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। बघेल ने नेतृत्व में जनहित में जारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके मानिटरिंग को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट रूप से कार्यों का संपादन हो रहा है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को लगातार पुरस्कार मिल रहे हैं।

    मंत्री अनिला भेड़िया मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्राप्त किया सम्मान

    इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ ने एक और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के ’’मोर मयारू गुरूजी’’ कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर स्कोच अवार्ड (Silver Scorch Award) प्राप्त हुआ है। इस सम्मान को इंडिया हैबिटेट सेन्टर नई दिल्ली में एक बड़े गरिमामय कार्यक्रम में आज स्कोच फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मान को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव प्रतीक खरे एवं आयोग की सदस्य पूजा खनूजा उपस्थित थे।

    Scorch Award: Chhattisgarh once again honored at national level, "Mor Mayaru Guruji" program received National Silver Scorch Award

    सम्मान प्राप्त करने उपरांत अपने उद्बोधन में अनिला भेड़िया ने कहा कि बच्चों की मानसिकता को देखकर-समझकर शिक्षकों को बच्चों से व्यवहार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड और वन विभाग बालोद को भी अवार्ड प्राप्त होने पर उन्होंने बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होता है तो काम करने वालों का हौसला बढ़ जाता है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड एक अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान है जो कि 07 चरणों की चरणबद्ध प्रक्रिया को पार करने के उपरांत ही प्राप्त होता है। यह अवार्ड महिला एवं बाल विकास की श्रेणी में बाल संरक्षण के क्षेत्र में ’’मोर मयारू गुरूजी’’ कार्यक्रम के नवाचार पर दिया गया है।

    ’’मोर मयारू गुरूजी’’ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के बच्चों पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को रूचिकर तरीके से बताते हुए उन्हें जागरूक किया जाता है। बच्चों से व्यवहार करते समय या सम्पूर्ण शिक्षा के दौरान शिक्षक के चरित्र तथा व्यक्तित्व का बच्चों पर असर पड़ता है और यदि इसका सजगतापूर्वक ध्यान रखा गया तो बच्चों को नैतिकता और उत्तम चरित्र प्रदान कर बाल अधिकारों की रक्षा संभव है।

  • सर्चिंग पर निकले जवानों को मिला युवती का शव

    कवर्धा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के सोनवाही की जंगल में आदिवासी लड़की की लाश मिली है. लड़की का शव नग्न हालत में मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरी घटना कवर्धा के झलमला इलाके की है. यहां परिजनों ने 13 दिन पहले नाबालिग लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को एमपी से झलमला थाने लेकर आई थी. पूछताछ के बाद उस युवक ने बी आत्महत्या कर जान दे दी.

    इस दौरान रविवार की शाम को एमपी पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी . तभी उन्हें एक लड़की का शव मिला. लड़की नाबालिग है. झाड़ियों से बदबू आने के बाद पुलिस को शक हुआ. उसके बाद उन्हें सर्चिंग करने पर लड़की की लाश मिली. परिजनों से शव की पहचान करा ली गई है।

  • शराब के लिए पैसे नहीं दिए, बीवी को मारा कुल्हाड़ी

    कोरबा। जिले में एक पति ने अपनी बीवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने महिला को इसलिए मारा क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे। कहा था कि आपने पहले से इतनी पी रखी है और कितना पीओगे। मेरे पास पैसे नहीं है। ये सुनने के बाद युवक गुस्सा हो गया और उसने हमला हमला कर दिया है। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मामला शयांग थाना क्षेत्र का है।

    खिसलारीपारा निवासी प्रफुल्ल यादव(38) अपनी पत्नी लगनमती(35) और 16 साल के बेटे रामकुमार के साथ रहता है। वह घर का खर्चा चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता है। रोज की तरह वह रविवार को भी शराब पीकर घर पहुंचा था। शाम के वक्त तीनों ने मिलकर खाना खाया। इसके बाद रात को ही उसका बेटा कहीं सोने चला गया था।

    बताया गया कि रात के वक्त ही प्रफुल्ल ने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे पैसे चाहिए शराब पीने के लिए। मगर लगनमती मना करने लगी। कहने लगी तुमने तो पहले से शराब पी रखी है और कितनी पीओगे। मेरे पास पैसे भी नहीं है। बस यही बात सुनकर प्रफुल्ल गुस्से में आ गया और गाली गलौज करने लगा। बाद में कुल्हाड़ी उठाकर उसने लगनमती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

    घटना के वक्त महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इतने में चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला लगनमती का भाई मौके पर पहुंच गया। वहीं आरोपी पति फरार हो गया था। जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। इसके अलावा पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद से पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मगर आरोपी गांव में नहीं मिला था। इस बीच गांव के ही किसी शख्स ने बताया कि उसे जंगल की तरफ भागते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में दबिश दी और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

  • CG NEWS : घर से गुटखा खाने रात्रि में निकला युवक की खौफनाक तरीके से हुई हत्या

    सारंगढ़। CG NEWS : सुरक्षित समझे जाने वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अचानक अपराध की बढ़ोत्तरी ने क्षेत्र में दहशत का मौहिल बना दिया है। कभी बंधापाली के पास काम से लौट रहे युवक पर चाक़ू से जानलेवा हमला किया गया, तो कभी दीनदहाड़े केडार थाने क्षेत्र मे जिंदा जलाने की कोशिस, तो वहीं कल देर रात एक नवयुवक की मौत की खबर से पुरा सारंगढ़ अंचल मानो दहल सा गया है।

    ताजतरीन मामला कोतवाली थाना सारंगढ़ से लगे ग्राम कटेकोनी की है जहाँ एक युवक की लाश मिलने की खबर से सारंगढ़ की फ़िज़ा मे पुनः दहशत फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अजय कुर्रे पिता घनश्याम कुर्रे उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है। जो घर से खाना खाने के बाद गुटखा खाने के नाम से करीबन रात्रि 8 बजे घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर वापिस नही आया, सुबह पता चला कि किसी ने बेरहमी से पत्थर से सिर को मारकर-मारकर हत्या कर दी है। थाना प्रभारी विजय चौधरी और उनकी पूरी टीम ने मौके वारदात वाले स्थल पर पहुंच चुकी है साथ ही जिले के पुलिस कप्तान एवं एसडीओपी पहुंची हत्या के हर एंगल की जांच कर रही है। जिससे मृतक के हत्यारे तक पहुंच सके और कड़ी सजा दिला सके।

    विजय चौधरी थाना प्रभारी-

    घनश्याम कुर्रे मृतक का पिता-

  • CG CRIME : शराब के लिये नहीं दिये पैसे, पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, अस्पताल में भर्ती

    कोरबा। जिले में एक यवुक ने शराब पीने के लिये पैसे देने से मना मना करने पर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने पत्नी से शराब के लिये पैसे मांगे थे लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि आपने पहले से इतनी पी रखी है और कितना पीओगे। मेरे पास पैसे नहीं है। ये सुनने के बाद युवक गुस्सा हो गया और उसने हमला हमला कर दिया है। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मामला शयांग थाना क्षेत्र का है।

    खिसलारीपारा निवासी प्रफुल्ल यादव(38) अपनी पत्नी लगनमती(35) और 16 साल के बेटे रामकुमार के साथ रहता है। वह घर का खर्चा चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता है। रविवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा था। शाम के पति-पत्नी और बेटे ने मिलकर खाना खाया। इसके बाद रात को ही उसका बेटा सोने चला गया था। बताया गया कि रात के वक्त प्रफुल्ल ने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे पैसे चाहिए शराब पीने के लिए। लेकिन लगनमती ने मना कर दिया। इससे प्रफुल्ल गुस्से में आ गया और गाली गलौज करने लगा। उसने कुल्हाड़ी उठाकर लगनमती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

    महिला की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला लगनमती का भाई मौके पर पहुंच गया। वहीं आरोपी पति फरार हो गया था। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। इसके सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने जंगल में दबिश दी और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

     
  • 20 दिसम्बर को कैट सी.जी. चैप्टर का व्हाट्सअप से व्यापार पर सेमीनार आयोजन

    कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे  ने बताया कि 20 दिसम्बर मंगलवार को कैट सी.जी.चैप्टर का व्हाट्सअप से व्यापार पर सेमीनार का आयोजन दोपहर 3 बजे से चौधरी देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, द्वितीय तल, न्यू बाम्बे मार्केट रायपुर में किया जा रहा है।

    कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  परमानन्द जैन ने बताया कि 20 दिसम्बर मंगलवार को कैट सी.जी.चैप्टर का व्हाट्सअप से व्यापार पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त सेमीनार में कैट के राष्ट्रीय महासचिव  प्रवीण खण्डेलवाल जी सहित व्हाट्सअप की प्रमुख तकनीकी टीम से सुश्री प्रियंका जैन जी (लीड-पेमेंट एण्ड़ फिनांशियल इंकलुशन, व्हाट्सअप पॉलिसी) एवं सुश्री नेहा बजाज जी (पब्लिक पॉलिसी मैनेजर, व्हाट्सअप पॉलिसी) उपस्थित रहेगीं। तकनीकी टीम द्वारा व्यापारियों को व्हाट्सअप से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है। कि जानकारी दी जायेगी। साथ ही व्यापारियों को व्हाट्सअप से व्यापार संबधित सभी समस्याओं का तकनीकी टीम द्वारा तत्काल निराकरण किया जायेगा। जिससे कि व्यापारियों को व्हाट्सअप में माध्यम से व्यापार करने में आसानी होगी। कैट सी.जी. चैप्टर प्रदेश के सभी व्यापारियों से उपरोक्त सेमीनार का लाभ उठाने की अपील करती है।