State News
  • 9 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत, पेट में पल रहे बच्चे का धड़कता रहा दिल…

    सरगुजा।  अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाब में 9 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद भी उसके गर्भस्थ शिशु का दिल धड़क रहा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु की जान बचाने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला किया, लेकिन सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक, 28 साल की शिवकुमारी 9 महीने की गर्भवती थी। शुक्रवार को रोज की तरह वो नहाकर निकली और गीले कपड़ों को सुखाने के लिए उन्हें बाड़ी का घेराव किए गए तार पर डालने लगी। वहीं से बिजली का वायर भी गया था। जिस तार पर वो कपड़े डाल रही थी, वो लोहे का था। बिजली का करंट लोहे के तार में भी आ गया, जिससे शिवकुमारी उसकी चपेट में आ गई।

    महिला को जैसे ही करंट लगा, वो चिल्लाते हुए नीचे गिरकर बेहोश हो गई। परिवारवाले तुरंत उसे लेकर CHC अस्पताल उदयपुर लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लेकिन गर्भ चेक करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन चल रही है। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन उसने सर्जरी के दौरान शिशु ने भी दम तोड़ दिया।

    घटना की सूचना परिजनों ने थाना उदयपुर और एसडीएम कार्यालय में भी दी। जिसके बाद नायब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी की उपस्थिति में महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। महिला का अंतिम संस्कार शनिवार को ग्राम बेलढाब में किया गया।

    गरियाबंद में भी करंट लगने से 2 बच्चों की मौत

    गरियाबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोबा ग्राम के केराबहारा में शनिवार को दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, खेत में लगे बोर के हाईटेंशन तार से खेलते समय 3 बच्चों को करंट लग गया, जिसमें से एक बच्चे को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। लेकिन 2 बच्चे 8 साल के दुर्गेश और 6 साल के संस्कार की मौत हो गई। बच्चों के शव को जिला अस्पताल में लाया गया है। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

  • राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित प्रदर्शनी का आयोजन

    जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर कांकेर शहर के घड़ी चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया है, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, तेंदूपत्ता एवं लघु वनोपज की खरीदी, छत्तीसगढ़ से निर्यात, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, गोधन न्याय योजना, कृषि एवं वनोपज का वेल्यू-एडिशन से रोजगार एवं आय में वृद्धि,  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, सुराजी गांव योजना इत्यादि में राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट एवं पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है। उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी रविवार को भी शाम तक रहेगा। तत्पश्चात् विकासखण्ड मुख्यालयों में बाजार दिवस को छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 4 साल - भाजपा की प्रतिक्रिया
    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 4 साल - कांग्रेस इसे गौरव दिवस के रूप में बना रही है वही दूसरी ओर भाजपा के कई बड़े नेता इसको सिरे से नकार रहे हैं और इन 4 सालों में जो जो उपलब्धियां है वह बता रहे हैं | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि आखिर भूपेश सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं, यह 4 साल बदहाली के, भ्रष्टाचार के हर वर्ग को छलने का काम किया है | अब लोगों ने मन बना लिया है कि इस अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है | वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि कांग्रेस राज में 4 साल में ना फ्लाईओवर बना, नाही सड़के बनी , केवल भ्रष्टाचार हुआ, आतंकवाद और तस्करी कांग्रेस सरकार की देन है | कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि बिलासपुर में हुई फिल्मी स्टाइल में हत्या और पुलिस के बयान से कई संदेहों को जन्म देता है, एक तरफ गाड़ी की नंबर प्लेट पर कांग्रेस का पदाधिकारी होने का प्रमाण होता है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उसे हिस्ट्रीशीटर बता रही है |
  • CG ACCIDENT : दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी समेत 3 लोग घायल

    धमतरी। जिले के मगरलोड में दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई है।हादसे में 2 और लोग भी घायल हुए है। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे मगरलोड के चुचरुंगपुर के पास 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें मुरमुरा निवासी नारायण साहू (56 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी अंजलि साहू (50 वर्ष) घायल हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार फिंगेश्वर निवासी नूतन साहू (25 वर्ष) और सोरिद निवासी देवनारायण बंजारे (18 वर्ष) भी घायल है। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया है।

  • रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क का वायरल हुआ वीडियो, जाने क्या था पूरा मामला…

    सुरजपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सूरजपुर जिले के पीलखा तहसीलदार की महिला लिपिक रिश्वत लेते हुए दिख रही हैं, महिला कलर का नाम रीता झा बताया जा रहा है, जो तहसील कार्यालय पीरखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है, वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन आरोपी महिला क्लर्क पर कार्यवाही की बात कर रहा है, दरअसल, यह पूरा मामला जिले के पिलखा तहसील ऑफिस का है, जहां एक युवक मुकेश पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत मामला चल रहा था.

     क्लर्क महिला रीता झा-

    मुकेश, वीडियो वायरल करने वाला-

    इसी बीच इस मामले को खत्म करने के लिए महिला लिपिक रीता झा ने युवक से पंद्रह सौ की मांग की थी, युवक ने महिला क्लर्क को पैसा देते समय उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और अब आरोपी महिला क्लर्क पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं, हम आपको बता दें रिश्वतखोरी का जिले में यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा कई अधिकारीयो के क्लर्को को पर कार्यवाही की जा चुकी है, बावजूद इसके जिले में रिश्वतखोरी के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है.

    रवि सिंह, एसडीएम सूरजपुर-

  •  बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर

    दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आई है.। बताया जा रहा है कि  बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला किया गया है. 5 घायलों ( injured)को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही गंभीर रूप से घायल एक युवक को रायपुर रेफर किया किया।

    पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ से शक्ति नगर दुर्ग बारात आई हुई थी।अज्ञात युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, वही घटना के बाद आरोपी फरार है।मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

     
  • प्रशासन की लापरवाही : जर्जर स्कूलभवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर, कहीं छत गिर रही तो कहीं टपक रहा पानी

    रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र के मेंढरीढाप प्राथमिक शाला के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वहीं संबंधित विभाग की बात करें तो पूर्णतः उदासीन नजर आ रही हैं। करीब 40 साल पुराना जर्जर भवन में स्कूल के 31 बच्चे अध्यनरत हैं पढ़ाई कर रहे हैं ऐसी बात नही की संबंधित शिक्षकों द्वारा इस गंभीर मसले को विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष नही रखा गया है शिक्षकों के अनुसार कइयों दफा पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर अब तक किसी भी तरह का पहल नही किया गया है.

    जो बड़ी विडंबना की बात है, 40 साल पुराने लकड़ी खपरैल छप्पर वाली भवन में जो टूटने की स्थिति में है उसमें बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं स्कूल कार्यालय का छप्पर टूटकर गिरने की कगार पर है स्कूल की दर दीवारें जवाब देने लगी या दे चुकी हैं. प्लास्टर व मिट्टी झड़ रहे हैं ऐसे स्कूल भवन में नन्हे मुन्ने बच्चों का शिक्षा ग्रहण करना भारी खतरे का शबब बन गया है। बावजूद इसके संबंधित उच्चाधिकारी खामोस है जो समझ से परे नजर आ रहा है। प्राथमिक शाला मेढ़रीढाप शिक्षक दुलार अजगले की माने तो अरसा पुराना स्कूल भवन है जिसमे बच्चों का पढ़ाई अनवरत जारी है किंतु भवन का जिर्णोउद्धार या फिर अतिरिक्त भवन अब तक नही बन सका हैं लिहाजा शिक्षक समेत बच्चे परेशानी का सामना कर रहे हैं साथ ही स्कूल में जान का खतरा बना हुआ है ।

    शिक्षक दुलार अजगले-

  • CG NEWS : स्कूलों में विद्युतीकरण के नाम पर करोड़ों रुपयों का हुआ फर्जीवाड़ा, जाने क्या है पूरा मामला…

    सरगुजा। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में विद्युतीकरण के नाम पर करीब 3 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा करने के मामले में लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी के 3 इंजीनियर दो ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अधिवक्ता दिनेश सोनी ने बताया कि- सरगुजा जिले के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत वर्ष 2011-12 एवं 12-13 में प्राथमिक व माध्यमिक शाला भवनों में विद्युतीकरण के कार्यों में फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि गबन के मामले में परिवाद पेश किया गया था.

    जिसमे परिवाद दायर कर न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद पुलिस ने तात्कालिक कार्यपालन अभियंता एचएल शर्मा, सब इंजीनियर रीटा सेन, रूपाली सिन्हा, सीमा साहू व ठेकेदार गणपति कंट्रक्शन और निशीकांत त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

    दिनेश सोनी, शिकायतकर्ता-

    उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 व 12-13 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कुल 1005 स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य 30 हजार रुपए प्रति शाला के हिसाब से करीब तीन करोड एक लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी. जहां शालाओं में बिना विद्युतीकरण कार्य किए राशि का भुगतान संबंधित ठेकेदार को कर दिया गया. इसके साथ ही कार्य पूर्णता प्रमाण भी जारी किया जा चुका है. उक्त कार्यों के संबंध में कमीशनर सरगुजा के समक्ष शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके आधार पर जांच दल गठित कर जांच किया गया. मामले में दायर परिवाद पर मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय ने संबंधित अधिकारियों ठेकेदारों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए गए है. जिसके आधार पर कोतवाली थाना अंबिकापुर के द्वारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत, तीन इंजीनियर,  दो ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्जकर विवेचना की जा रही है।

  • गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, 18 दिसंबर को निकाली जाएगी शोभायात्रा

    भिलाई के सेक्टर 6 सतनाम भवन में गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर सतनाम समाज के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। जहां क्षेत्रवासी हर्षोल्लास के साथ ही इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं ।

    इस अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां 18 तारीख को शोभा यात्रा निकाल कर गुरु घासीदास जयंती मनाया जाएगा।
    मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के डीएमई डॉ विष्णु दत्त मुख्य रूप से उपस्थित हुए,उनके साथ अनुभवी डॉक्टर भी मौजूद रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ । गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर गुरु घासीदास के किए गए कार्य को याद किया गया। इस चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं,क्योंकि हर प्रकार का इलाज विशेषज्ञों के द्वारा किया जा रहा है।

     

  • REEL बनाना पड़ा मंहगा, ट्रेन की चपेट में आकर 3 की मौत, परिजन बोले – नहीं था ऐसा कोई शौक

    गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोगों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में युवकों के परिजनों का कहना है कि दोनों को रील बनाने का शौक नहीं था पता नहीं वे तीनों वहां कैसे पहुंचे।

    इस पूरे मामले में डीसीपी इराज राजा ने बताया कि रात करीब 9 बजे थाना मसूरी पर रेलवे स्टेशन मास्टर के जरिए खबर मिली थी कि कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन से तीन लोग टकरा गये हैं। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच जांच की तो एक य़ुवक के टूटे हुए फोन के आधार पर तीनों की शिनाख्ती हो पाई। मृतकों में नदीम (23), उसकी पत्नी जैनब (20) और शकील (30) शामिल है तीनों मोबाइल फोन पर वीडियो बना रहे थे।

    इसी दौरान वे दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस पूरे मामले में नदीम के भाई वसीम ने कहा कि नदीम सामान लेने के लिए घर से गए थे लेकिन पूरी रात वह घर वापस नहीं लौटे। उन्होंने उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं मिला। गुरूवार को सुबह उन्हें नदीम के दोस्त शकील के परिजनों से हादसा होने की जानकारी मिली है। वसीम ने बताया कि उनके भाई को वीडियो रील्स बनाने का कोई शौक नहीं था। वह खुद अचंभे में है कि वह वहां क्यों गया?

  • प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है - रमन सिंह
    *कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर डॉ रमन सिंह की पत्रकार वार्ता* 4 साल छत्तीसगढ़ की लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ में अपराध, हत्या,लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ की बदनामी के छत्तीसगढ़ 2003 की स्थिति में आ गया - रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है आज स्थिति यह है कि हर चीज बिकाऊ है, आईपीएल के समान पुलिस और शासकीय विभाग के अधिकारी सहित कलेक्टर की बोली लग रही है - रमन सिंह सरकार ने किसानों के दीर्घकालीन कर्ज माफ नहीं किए, सिर्फ अल्पकालीन कर्ज माफ किए हैं | आज कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर वह हर्ष और उल्लास से बना रहे हैं, 4 साल गौरवशाली वर्ष बनाने के लिए भूमिका क्या है 4 साल लूट की घटनाओं से भरा हुआ है 4 साल से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में खराब हुआ है, छत्तीसगढ़ शांति का टापू हुआ करता था पूरे देश का नाम होता था 15 साल गौरवशाली थे 15 साल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया गया और शांति के साथ छत्तीसगढ़ के लोग सबको बनाते थे, 4 साल में लोग ठगा करता और मायूस महसूस कर रहा है, आम आदमी अधिकारी कर्मचारी सभी वर्गों से जो वादा किया था वह पूर्ण नहीं किया गया देश में मछली शराब और नशीले पदार्थ का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ पटवारी से लेकर पुलिस अधिकारियों की पोस्ट के लिए बोली लगती है पूरे थाना बिके हुए हैं जिसे जुआ सट्टा शराब में वृद्धि हुई है नेशनल क्राइम ब्यूरो ने जो रिपोर्ट पेश की है उसमें छत्तीसगढ़ में बहुत सही कीर्तिमान स्थापित किए हैं डकैती में 5 स्थान फिरौती में देश में चौथे स्थान पर हत्या में तीसरे स्थान पर है आत्महत्या के मामले में दूसरे स्थान पर है छत्तीसगढ़, एक ही दिशा में छत्तीसगढ़ को ले जाना चाह रहे हैं वह दिख रहा है बिलासपुर में हुए महामंत्री को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया आदमी लोग घर से निकलने में डरा हुआ महसूस करते हैं 19667 आत्महत्या हुई है 4 सालों में, 431 किसानों की आत्महत्या 1248 पुलिसकर्मियों ने 2017 में 104 मानव तस्करी के मामले और यह सरकार द्वारा दिवस बना रही है, जो जन घोषणा पत्र जारी किया उसमें तो 36 में से 35 बातें कर पूर्ण कर चुके हैं तो आज लोग आंदोलन क्यों कर रहे हैं, 2 साल का बोनस जो मांग कर रहा है आज 4 साल हो गया सब पूरा नहीं किया गया | अल्पकालीन ऋण को छोड़कर कोई भी कर्जा माफ नहीं किया गया, इस गढ़ की यह स्थिति है कि चारों तरफ अंधेरा है हमारी सरकार की तो 400000 पंप कनेक्शन दिया था आज किसानों को डेढ़ साल इंतजार करना पड़ रहा है पंप कनेक्शन के लिए, बिजली बिल हाफ करने की बात की गई लेकिन वह नहीं हुआ ना बिजली बिल हाफ हुआ ना ही नया कनेक्शन दिया गया, 60 साल का 75 साल के ग्रामीण आयोग के लिए किसान पेंशन वृद्धा पेंशन दिया जाएगा 60 साल को हजार रुपया 75 वर्ष के पंद्रह सौ दिया जाएगा प्रतिमा, लोगों का सपना दिखाया गया, महिलाओं और युवाओं को सबसे ज्यादा ठगा गया शराबबंदी की बात की जिसमें उनके वरिष्ठ नेता मौजूद थे गंगाजल लेकर किया गया लेकिन शराबबंदी नहीं हो पाई और यह शराब का गढ़ बन गया है और अवैध तस्करी में सातवें स्थान पर है छत्तीसगढ़, शराबबंदी की बात ही नहीं क्लब दी पहली विधायक की समिति बताएंगे और उस पर अध्ययन करने जाएंगे लेकिन आज तक समिति में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई दूसरा शराब बंदी के समय 700 दुकानों की लेकिन अब 1400 हो गई है शराब दुकान, बंद करने की बात की गई लेकिन करना के समय घर पहुंच सेवा दवाइयां उपलब्ध कराई जानी थी लेकिन शराब पहुंचाई जा रही है और शराब बिक्री में पहले स्थान पर रही छत्तीसगढ़, बोर घाट पर इतना शुरू नहीं हो सकती बिना सर्वे कराए घोषणा की और आज तक सर्वे नहीं हुआ, यह केवल चुनावी स्टंट है | युवाओं के लिए बड़ी बड़ी घोषणा की गई थी रोजगारी भत्ता देने की बात की गई लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ, युवा नशे की गिरफ्त में है |
  • प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है - रमन सिंह
    *कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर डॉ रमन सिंह की पत्रकार वार्ता* 4 साल छत्तीसगढ़ की लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ में अपराध, हत्या,लूट के 4 साल छत्तीसगढ़ की बदनामी के छत्तीसगढ़ 2003 की स्थिति में आ गया - रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के 4 साल गौरव का नहीं गर्त का विषय है आज स्थिति यह है कि हर चीज बिकाऊ है, आईपीएल के समान पुलिस और शासकीय विभाग के अधिकारी सहित कलेक्टर की बोली लग रही है - रमन सिंह