State News
  • चरित्र पर संदेह के चलते प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

    धमतरी : जिले के मगरलोड तहसील ऑफिस के पास प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है। प्रेमिका रेशमी साहू (26 वर्ष) शादीशुदा थी, जो पति के छोड़ देने के बाद अपने मायके में रह रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, रेशमी साहू वार्ड क्रमांक 15 मथुरा नगर मगरलोड में रहती थी, जहां वो अपनी चाय की दुकान लगाती थी। खिसोरा के रहने वाले शत्रुघ्न साहू का उसकी चाय की दुकान में आना-जाना था। दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और उनमें प्रेम संबंध बन गया। इस बीच शत्रुघ्न को अपनी प्रेमिका रेशमी के चरित्र पर संदेह था। उसे लगता था कि उसका अवैध संबंध अन्य लोगों के साथ भी है। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

    सोमवार शाम को इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमी ने रेशमी पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर आरोपी फरार हो गया। लोगों ने महिला को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण रेशमी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शत्रुघ्न साहू को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ की जा रही है।

  • राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बनाए गए आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष
    *छत्तीसगढ़ माटी पुत्र आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बनाए गए आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप।* *संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर जनजन की ओर से कोटि कोटि बधाई -- आप छत्तीसगढ़* आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ माटी पुत्र, आप, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर आप छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर हमारे छत्तीसगढ़ का जनजन आज गौरांवित महसूस कर रहा है । आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज उन्हे इस गौरव पूर्ण जिम्मेदारी के लिए खुशी से बधाई प्रेषित कर रहा है। कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में अपनी कुशल कार्यशैली और प्रतिबद्धता से छत्तीसगढ़ माटी पुत्र संदीप पाठक जी ने जो मकाम हासिल किया है वह तारीफे काबिल है। इस उपलब्धता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी भी गौरांवित महसूस कर बधाई और शुभकानाए प्रेषित कर रहे है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी और पत्रकार साथियों और मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचेगी।
  • भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना विधानसभा के ग्राम प्रधान में की अनेक घोषणाएं
    भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना विधानसभा के ग्राम प्रधान में की अनेक घोषणाएं *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा में की गई घोषणाएं* 1. पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा। 2. ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी। 3. ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा। 4. सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा। 5. कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा। 6. ग्राम सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा । 7. नपं बसना में गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा। *भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा* भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिथौरा के तहसीलदार लीलाधर कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
  • Employees News : कर्मचारियों के लिए जरुरी खबर...बिना अनुमति नहीं मिलेगी छुट्टी,आदेश जारी….

    रायगढ। रायगढ में कर्मचारियों व अधिकारियों को छुट्टी के लिए अब सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। शीतकालीन सत्र को 6 जनवरी 2023 तक के लिए बढ़ाये जाने के मद्देनजर ये आदेश जारी किया गया है।कलेक्टर ने इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक जिले के कर्मचारियों व अधिकारियों को छुट्टी के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी। साथ ही इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो बिना निर्देश मिले मुख्यालय भी नहीं छोड़ंगे।

  • CG- थाने में प्रसव: थाने में गूंजी बच्चे की किलकारी, पानी पीने के बाद अचानक हुआ दर्द, गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म......

    धमतरी। धमतरी के भखारा थाना में बच्चे की किलकारी गूंजी। गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। धमतरी पुलिस ने मानवीयता का परिचय दिया। प्रसव पीड़ा से पिड़ित महिला को थाने में सकुशल प्रसव कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे सराहनीय कार्यों के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार हमेशा निःसाहय लोगो की मदद करने की प्रेणा से प्रेरित होकर भखारा- धमतरी जिले के थाना भखारा में एक महिला ने बच्चे को जन्म देकर खुशियां बिखेर दी।

     उक्त महिला दुर्ग जिले के ग्राम बोरेन्दा तहसील पाटन क्षेत्र की है जिसका नाम सोनाली पाल उम्र 30 वर्ष है उक्त गर्भवती महिला सोनोग्राफी कराने हरिओम हॉस्पिटल भखारा आई थी, अचानक प्रसव पीड़ा उठने पर थाना पहुंच गई, थाना पहुंचने पर 108 की टीम व महिला पुलिस टीम की सहयोग से उक्त गर्भवती महिला की प्रसव कराई गयी जिस पर गर्भवती ने बच्चे को सकुशल जन्म दिया। उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा थाना भखारा प्रभारी,महिला आरक्षक सहित स्टॉफ की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

     
  • CRIME NEWS : चाचा-भतीजा ने मिलकर बुआ की हत्या को दिया अंजाम, जाने क्या है पूरा मामला…

    महासमुंद। जिले के बसना थाना अंतर्गत पौसरा गाँव में एक 37 वर्षीय महिला की गला काट कर ब्लाइंड हत्या कांड मामले में पुलिस 72 घंटे के भीतर हत्या के दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि निमिमोती पिता समयलाल निवासी पौसरा घर में अकेली रहती थी। बकरी पालन कर अपना जीवन यापन करती थी। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर मृतिका के शव को घर के पीछे बाड़ी के कुंआ नुमा गड्ढे में दफना देने की खबर आई. इस रिपोर्ट पर बसना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया।

    शव निरीक्षण एवं प्राप्त शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना के दौरान गवाहों के कथन में निमी मोती पटेल का पूर्व में उसके भाई निमीचंद पटेल एवं उसके भतिजा सूरज पटेल से जमीन एवं मकान बेचने की बात पर विवाद होना बताने पर शंका के आधार पर निमीचंद पटेल एवं सूरज पटेल से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया, कि सूरज पटेल की शादी एवं निमीचंद पटेल के ट्रेक्टर खरिदने से दोनो के ऊपर कर्ज ज्यादा हो जाने कारण मृतिका निमीमोती पटेल को ग्राम पौंसरा के जमीन एवं घर को बेंचकर ग्राम-भण्डारपुरी उडिसा रहने को कहा, लेकिन निमिमोती द्वारा इंकार करने पर आरोपी चाचा-भतीजा द्वारा निमिमोती को हांथ-मुक्का से मारपीट कर सूरज पटेल द्वारा पेंचकस से उसके गले में वार कर दिया।

    जिससे नीमीमोती जमीन मे गिर पर गई, तब आरोपी निमीचंद पटेल द्वारा मृतिका के दोनो पैर को पकड़ लिया एवं सूरज वहीं पास में रखे बिना बेंट वाली फावडा से हत्या करने के नियत से उसके गले में 3-4 बार वार कर किया जिससे निमीमोती की मृत्यु हो गई। निमीमोती के लाश को छुपाने के लिए उसे उसके घर के पिछे बाड़ी मे स्थित कुंए में गिरा कर दफना दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को जप्त कर आरोपियों को भादवि की धारा 302, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • गृह एवं धर्मस्व मंत्री श्री साहू ने किया नवीन राजिम मेला स्थल का अवलोकन

    प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, धर्मस्व मंत्री  ताम्रध्वज साहू आज राजिम मेला के लिए चयनित नये स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए शीघ्रता से नवीन स्थल को राजिम मेला के लिए स्थायी रूप से विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवश्यकता, स्थानीय नागरिकों के सुझाव और आगामी 100 सालों को ध्यान में रखते हुए अधोसंरचना विकास के कार्य किये जाए। स्थल का विकास इस तरह किया जाए कि श्रद्धालुओं को यह स्थान आकर्षित करे। इस स्थान को राम वनगमन परिपथ से भी जोड़ा जायेगा। श्री साहू ने मंदिर दर्शन आने-जाने के लिए फोर लेन सड़क के तर्ज पर सड़क विकसित करने कहा है। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए आने-जाने के लिए अगल से चौड़ी सड़क हो। उन्होंने कहा कि नदी में बारहमासी पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी। भविष्य में नदी में लगने वाले टेंट और अन्य दुकानें को इसी स्थल पर स्थानांतरित किया जायेगा। मंत्री श्री साहू ने आगामी 7 जनवरी 2023 को राजिम भक्तिन माता जयंती कार्यक्रम नवीन मेला स्थल पर कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इस दौरान मंत्री श्री साहू ने राम वनपथ गमन पर निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को राम वन गमन पथ पर महानदी तट पर स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम राम चन्द्र जी के मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा। उन्होंने इस हेतु अधिकारियों को सभी तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।कलेक्टर  प्रभात मलिक ने नवीन मेला स्थल पर ड्राइंग डिजाइन एवं निर्माणाधीन अधोसंरचना व स्वीकृत बजट राशि के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। यहां पर धर्मशाला, गार्डन, तटबंध, शौचालय, मंदिर जैसे निर्माण किये जायेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  अमित कांबले, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी राजिम सुश्री पूजा बंसल, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद थे।

  • CG NEWS: गड्‌ढे में गिरकर घायल हुए हाथी के शावक की मौत, 15 दिनों से चल रहा था इलाज

    जशपुर। जिले में एक हाथी के शावक की मौत हो गई है। वह 15 दिन पहले गड्‌ढे में गिरकर घायल हो गया था। बताया गया कि उसके 2 पैरों ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया था। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। आखिरकार सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

    कुनकुरी के जंगल में यह शावक 15 दिन पहले घायल अवस्था में मिला था। घायल शावक को कांसाबेल नर्सरी में शिफ्ट किया गया था। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इस घायल हाथी का लगातार उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार इस हाथी के शवक के पिछले पैर काम नहीं कर रहे थे। शावक के पिछले दोनों पैर पैरालिसिस हो चुके थे। आखिरकार उसकी मौत हो गई है। अब मंगलवार को शावक का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • CRIME NEWS : अनुकंपा नियुक्ति के लिए दो भाइयों में लड़ाई, छोटे भाई ने बड़े का काट प्राईवेट पार्ट

    सक्ती। दो इंजीनियर भाई शराब के नशे में धुत आपस में भिड़ गए। बात इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े के सिर पर पत्थर पटक दिया। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा उसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया। इस दौरान बड़ा भाई दर्द से तड़पता रहा, लेकिन उसे छोड़कर भाग निकला। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामला कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

    जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक के सामने कुलदीप यादव (30), उसका छोटा भाई सीमांत यादव (26) अपनी मां के साथ रहते हैं। उनके पिता रंजीत यादव की मौत हो चुकी है। वह शासकीय स्कूल में हेडमास्टर थे। उनकी मौत के बाद कुलदीप को अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। दोनों भाइयों ने भोपाल से इंजीनियरिंग की है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई घर में ही शनिवार देर रात को साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

    मौके पर ही बाद भाग निकला छोटा भाई

    इसी दौरान अनुकंपा नियुक्ति को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बात इतनी बढ़ी कि छोटे भाई सीमांत ने कुलदीप पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगने से कुलदीप का सिर फूट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद सीमांत किचन से चाकू ले आया और उससे कुलदीप का गुप्तांग काट दिया। कुलदीप दर्द से चिल्ला रहा था। इस पर सीमांत वहां से भाग निकला।

    इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुलदीप को सक्ती अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। कुलदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी सीमांत की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

  • ACCIDENT NEWS : साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचला, हुई माैत, ड्राईवर फरार…

    कोरबा। स्कूल में ड्यूटीकर साइकिल में घर लौट रहे चपरासी की ट्रेलर की ठोकर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दुर्घटनाकारित ट्रेलर काे छाेड़कर चालक भाग निकला। हरदीबाजार में निवासरत टीकाराम पटेल (52) घर से 5 किमी दूर बहम्नीकाेना के मिडिल स्कूल में चपरासी था।कल शाम 4 बजे वह स्कूल बंद करके घर लाैट रहा था। करीब 5 बजे वह हरदीबाजार माइनिंग बैरियर के करीब पहुंचा था।

    उस दाैरान दीपका से काेयला लेकर बलाैदा की ओर जा रहे ट्रेलर सीजी-12-एपी-2903 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे टीकाराम साइकिल समेत सड़क पर गिर गया। ट्रेलर निचे आ गया जिससे माैके पर ही माैत हाे गई। दुर्घटनाकारित ट्रेलर का चालक घटनास्थल से कुछ दूर आगे वाहन छाेड़कर भाग निकला।

    घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस माैके पर पहुंची। मृतक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए एनसीएच में सुरक्षित रखवाया गया। मामले में दुर्घटनाकारित ट्रेलर काे जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिहाल आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है.

  • CG Accident News : पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 4 घायल

    मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ से लगे बेलबहरा में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल ( hospital) इलाज चल रहा है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, कार अनियंत्रित( unbalance) होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसे जिला अस्पताल( hospital) बैकुंठपुर भर्ती कराया गया है।

  • CG Job Alert : सुनहरा मौका, सीईओ और एकाउंटेंट के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े डिटेल्स

    बीजापुर। नम्बी धारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आवापल्ली, उसूर एवं बुढ़ादेव नावफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भोपालपटनम में सीईओ और एकाउंटेंट के दो-दो पदों की भर्ती निकाली  है।

    र्ति हेतु 17 दिसम्बर 2022 को सी-मार्ट बीजापुर में 12.30 बजे वाक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।

    ऑफिशियल वेबसाइट ( official website) 

    विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.Bijapur.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। अगर आपके पास उचित डिग्री( degree) है तो आप इस वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    अधिक जानकारी के लिए( more information) 

    इन पदों के लिए 17 दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन( notification) का अवलोकन कर सकते हैं।