State News
  • मंत्री  कवासी लखमा ने किया दन्तेश्वरी मां का दर्शन

    दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री  कवासी लखमा ने आज दंतेश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

  • मंत्री  कवासी लखमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

    दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री  कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी  सागर जाधव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • प्रगति कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने शफी अहमद को दी मामा की संज्ञा.... तो शफी ने कहा : 'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है'

    NTPC रायगढ़ में सीधे सीधे दो टूक- कहा "श्रमिकों के हित की बात आए तो कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे"

    कका और बाबा के बाद छत्तीसगढ़ को रायगढ़ में मिला 'मामा'

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री शफी अहमद दो दिवसीय जिले के दौरे पर थे इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पूंजीपथरा औद्योगिक पार्क में नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के श्रमिक सभा में श्री अहमद ने जहां संगठित श्रमिकों को शहीद वीर नारायण श्रम अन्न योजना के अंतर्गत ₹10 में गर्म भोजन प्रदान करने की घोषणा कर बड़ी सौगात दी।

     इसी क्रम में वे NTPC रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने कहा- कि ये पावन संयोग ही है, की शहीद वीर नारायण दिवस पर अपने श्रमिक साथियों के बीच हूं। छत्तीसगढ़ की माटी के उन वीर सपूत के नाम से संचालित श्रमिक अन्न योजना उन सभी श्रमवीरों और वीरांगनाओं को समर्पित है, जिनके मेहनत और पसीने से ही ये राज्य और ये राष्ट्र संबल से खड़ा है।
    श्रमिकों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता व अन्य निरीक्षण के दौरान श्री शफी अहमद ने NTPC में श्रम कल्याण मंडल द्वारा संचालित शहीद वीरनारायण श्र्र्म अन्न योजना व रायगढ़ जिला प्रभारी योजना एवं मंडल के अधिकारियों को कड़े तेवर से स्पष्ट दो टूक में कहा - ये सरकार उन्ही आम, गरीब, श्रमिक और किसानों के भरोसे की देन है, और अगर श्रमिकों के हित की बात आएगी तो कोई भी कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
    साथ ही NTPC में संचालित श्र्र्म अन्न योजना केंद्र के ठेकेदारों व संचालकों की अनियमितताओं पर अध्यक्ष श्री अहमद ने अपने चिर परिचित अंदाज में उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर तलब करने को कहा।

     वहीं प्रगति कोचिंग सेंटर पहुँच पीएससी और व्यापम की तैयारियां कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके कई सवालों का संतोषप्रद जवाब दिया तथा श्रम कल्याण मंडल व सरकार की योजना किस तरह काम करती है उसके बारे में विद्यार्थियों को बताया। कोचिंग सेंटर में श्री अहमद से सभी विद्यार्थियों ने दिल खोलकर राजनैतिक, मार्मिक, व्यक्तिगत, श्रम कल्याण मण्डल की योजनाओं तथा हंसी-ठिठोली भरे प्रश्न किये तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं की भी चर्चा की। प्रश्नकाल के दौरान शफी और विद्यार्थियों के बीच एक प्यारा सा अपनेपन का माहौल निर्मित हो गया जिसकी वजह से सभी विद्यार्थी श्री अहमद से इतने घुलमिल गए कि अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए श्री अहमद से सलाह मशवरा लेने लगे तो श्री अहमद ने उन्हें उपाय के साथ गाइड किया। बातों ही बातों में अपने सादगीपूर्ण व्यवहार से श्री अहमद ने विद्यार्थियों को उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके दिलों में खास जगह बना ली। कोचिंग सेंटर में शफी अहमद और विद्यार्थियों के बीच बातचीत अपनेपन का रूप ले चुकी थी। कमरे का माहौल भावना से ओतप्रोत हो गया था इसी दौरान कोचिंग सेंटर के एक छात्रा ने सवाल-जवाब से हटकर एक अलग प्रश्न करते हुए पूछा कि "आजकल अपनेपन का दौर छत्तीसगढ़ में खूब चल रहा है। हम लोग को छत्तीसगढ़ में काका भी मिले और बाबा भी मिले बस अब हमें केवल मामा की कमी है तो क्या हम आपको प्यार से मामा कह सकते हैं? ये सुनकर शफी अहमद ने गदगद मन से मुस्कुराते हुए कहा "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है" यह सुनकर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अधिकारीयों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके इस विचार का स्वागत किया और विद्यार्थियों ने श्री अहमद को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
    इसी बीच एक छात्र ने ने अलग तरह का प्रश्न करते हुए कहा कि ''मंत्री, नेता लोग आते हैं तो कुर्ता पैजामा पहनते हैं, सफेद ड्रेस पहनते हैं। मैंने आपको जीन्स और शर्ट पहने देखा तो आप मुझे बहुत स्वाभविक लग रहे हैं" विद्यार्थी की इस प्रश्न के बाद शफी अहमद ने मुस्कुराते हुए कहा "मैंने सोचा की मैं आप लोगों के बीच जा रहा हूँ तो आप जैसा बन कर जाऊं" श्री अहमद को सुनकर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।
    प्रगति कोचिंग सेंटर में बातचीत के दौरान एक मार्मिक पल भी आया जहां एक विद्यार्थी ने अपनी पीड़ा बताते हुए शफी अहमद से कहा कि "मेरे पिताजी का देहांत हो गया है और मेरी मां दिव्यांग है लेकिन उसके बावजूद मां मजदूरी करती और जी तोड़ मेहनत कर मुझे पढ़ा रही है लेकिन कभी उनको मजदूरी मिलता है कभी नहीं मिलता है। सर मैं आगे पीएससी की तैयारी करना चाहता हूं मैं क्या करूँ?" प्रश्न के जवाब में श्री अहमद ने पढ़ाई के खर्च के बारे पूछा तो सुनील ने कहा कि ''खर्च के बारे में मुझे नहीं मालूम लेकिन मैं अपने मां को सुखी जीवन देना चाहता हूं" कुछ पल के लिए जैसा थम सा गया उसके पश्चात अध्यक्ष शफी अहमद ने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। 

    10 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाएंगे अमित साहू
    छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद के प्रगति कोचिंग सेंटर में आने से विद्यार्थियों के साथ कोचिंग सेंटर के संचालक अमित साहू भी बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इसी दौरान श्री अहमद की उपस्थिति में एक बड़ा संकल्प लेते हुए 1 साल में 10 जरूरतमंद श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने की घोषणा की। 

    शफी अहमद ने अमित का किया सम्मान
    कोचिंग सेंटर के संचालक अमित साहू ने छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष के आने पर 1 साल में 10 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का जो संकल्प लिया है वो अपने आपमें बहुत बड़ी बात है। हो सकता है आने वाले समय में पूरे प्रदेश के कोचिंग सेंटर्स प्रगति कोचिंग सेंटर से प्रेरित होकर श्रमिकों के जरूरतमंद बच्चों को सहयोग करने लगे तो यही बच्चे आगे चलकर छत्तीसगढ़ के भविष्य बनेंगे। इस नेक कार्य हेतु अमित साहू का छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की ओर से अध्यक्ष शफी अहमद ने श्रीफल और शॉल से उनका सम्मान कर उन्हें बधाई व शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

  • CG BREAKING NEWS : कुएं में मिली लापता कार, नायब तहसीलदार सहित चारों की मौत, कार के अंदर मिली लाश…

    कांकेर। जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग के कार समेत लापता हो गए थे। वह कार आज तलाशी अभियान के दौरान एक कुंए में मिली है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अभी-अभी बाहर निकाला है। जहाँ कार के चारों की शव भी नजर आ रहे हैं। इससे अब इस मामले में सब कुछ साफ हो गया है। यह मामला हादसे का ही प्रतीत हो रहा है। विदित हो कि एनएच 30 से लापता कार सोमवार को जंगलवार के नजदीक कुंए में गिरी मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार सवार लोगों के शव भी कार में ही मौजूद हैं।

    बता दे कि, जिले के गोविंदपुर में रीना दस्ता के यहां शादी समारोह में 10 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें सभी रिश्तेदारों को बुलवाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से रिश्तेदार पहुंचे थे। इनके साथ  उमरकोट ओडिशा से सपन सरकार, रीता सरकार, कोंडागांव से विश्वजीत अधिकारी और हजारी लाल ढ़ाली पहुंचे हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद चारों शनिवार रात साढ़े 10 बजे एक कार में सवार होकर वापस कोण्डागांव कि ओर जा रहे थे, जो कांकेर से कुछ दूरी तय किए थे कि सभी का मोबाइल बंद हो गया और उनमें से कोई घर नहीं पहुंचा है।

    परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुम इंसान दर्ज जांच में जुटी थी। इस दौरान आज कार कुएं में मिली। बता दें कि कार सवार चारों शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से लापता थे। उनके अंतिम लोकेशन के पास ही इनकी कार मिली है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर ली है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर शनिवार की रात क्या हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • CG BREAKING : हाईवे से गायब कार कुएं में मिली, लापता 4 लोगों के शव बरामद

     कांकेर। NH-30 से लापता हुई कार आखिरकार एक कुएं में गिरी मिली है। कार को बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी में एक महिला और तीन पुरुषों के शव मौजूद हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग और पुलिस मौजूद है। कार से एक बैग भी बरामद हुआ है।

    पुलिस ने चारों शव बरामद कर ली है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर शनिवार की रात क्या हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 17 साल के लड़के की मौत

    सक्ती। जिले के छपोरा गांव में पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने बाइक सवार 17 साल के नाबालिग लड़के को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे नाबालिग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, ग्राम घोघरी का रहने वाला मृतक जुनैद खान (17 वर्ष) मजदूरी करता था। रविवार की शाम 4 बजे वो दूसरे की मोटर साइकिल लेकर घूमने के लिए छपोरा गांव की तरफ जा रहा था। वो अपने गांव घोघरी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचा था कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जुनौद की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित नाबालिग दूर जा गिरा।

    हादसे से गुस्साए लोगों ने वहां चक्काजाम कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

    रायपुर। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियमित नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश चंद्रवंशी पदभार ग्रहण की तिथि से बिलासपुर हाईकोर्ट में जज होंगे।

  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फंड शाखा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मधुशिला सूरजाल गबन, धोखाधड़ी  एवम् आर्थिक अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार
    नाम आरोपी मधुशीला सुरजाल पति स्वर्गीय देवराज सुरजाल उम्र 45 वर्ष निवासी डब्बू गली साईं मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर (तत्कालीन सहायक उपनिरीक्षक व फंड शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर ) आरोपिया द्वारा कर्मचारी भविष्य खाते से फर्जी तरीके से रकम आहरण कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। आरोपिया द्वारा विभिन्न कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से लगभग 59,75000 ₹ अधिक आहरण किया गया। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर/ बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फण्ड शाखा प्रभारी सउनि (अ) मधुशीला सुरजाल अपने पदस्थापना के दौरान विभागीय भविष्य निधि के खाता धारको के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद *15,75,000* /- रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर *59,75,000* ₹ का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है उक्त अनियमितता के संज्ञान में आने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया जो जांच पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया है । तथा जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न पाया गया है. जांच प्रतिवेदन पर सहायक उपनिरीक्षक (अ) मधु शीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के विरुद्धआरोप सिद्ध पाए जाने से श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा प्रथम सूचना पत्र पंजीकृत करने आदेश प्राप्त हुआ जांच प्रतिवेदन पर से आरोपी सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक 88 संजय श्रीवास्तव द्वारा मिलकर षडयंत्र पूर्वक भविष्य निधि के खाते से उपलब्ध धनराशि से अधिक आहरण करना तथा नोट शीट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कूट रचित एवं मिथ्या हस्ताक्षर करना एवं मिथ्या बैंक चालान व बैक सील तैयार कर उपयोग करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध धारा 409,420,467,468,471,477(क),120(बी) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय आरके श्रीवास्तव निवासी 27 खोली हनुमान मंदिर गली थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. प्रकरण की मुख्य आरोपीया मधुशीला सुरजालफरार चल रही थी जिसे ओडिशा के पदमपुर से गिरफ्तार किया गया है,आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।
  • 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लतपथ मिली बच्ची, अगवा कर ले गया था बाइक सवार युवक

    बिलासपुर।जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ सात साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार युवक मासूम को अकेली पाकर होटल में नाश्ता कराने के बहाने बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी युवक बच्ची को बदहवाश छोड़कर भाग निकला।

    खून से लथपत मासूम को देख राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, तब मामला सामने आया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक सवार युवक का सीसीटीवी वीडियो मिला, जिसमें वह बच्ची को अपनी बाइक में बैठाकर ले जाते दिख रहा है। आरोपी की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार शहर से लगे चकरभाठा क्षेत्र के गांव की 7 साल की बच्ची के माता-पिता रोजी-मजदूरी करते हैं। परिजनों के काम पर जाने के बाद बच्ची सब्जी मंडी के आसपास ही रहती थी। रोज की तरह शनिवार की सुबह दोनों काम करने चले गए। सुबह करीब 8 बजे उनके जाने के बाद बच्ची और उसका छोटा भाई घूमने के लिए निकल गए। दोनों सब्जी मंडी के आसपास थे, जो उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर है। इसी दौरान बच्ची अचानक गायब हो गई।

    राहगीरों को खून से लतपथ मिली मासूम 

    बची का छोटा भाई घूमते हुए अपने घर चला गया। लेकिन, बच्ची का कुछ पता नहीं चला। दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने बच्ची को खून से लथपत हालत में देख कर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची से पूछताछ की। घर का पता मिलने पर पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए।

    सुनसान जगह पर लेजाकर किया दुष्कर्म 

    ज्यादा खून बह जाने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में उसकी छुट्टी कर दी। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार युवक ने उसे अगवा कर लिया था। आरोप बच्ची को होटल में नाश्ता कराने के बहाने ले गया था। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर बच्ची को छोड़कर भाग गया।

     बाइक में बैठाकर ले जाते दिखे बाइक सवार आरोपी

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपी युवक की पहचान करने और तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान दो सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। पहली फुटेज में बच्ची और उसका छोटा भाई पैदल जाते दिख रहे हैं। उनके पीछे बाइक सवार युवक नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे फुटेज में युवक बच्ची को बाइक में बैठाकर ले जाते दिख रहा है। इस फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने का प्रयास किया था। जिसके बाद बाद उसकी पहचान राजेश के रूप में हुई। फिर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव रहंगी से गिरफ्तार कर लिया है।

    गिरफ्तार आरोपी 

  • दूसरे से बात करती थी नाबालिग गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने गला घोंटकर ले ली जान, फिर पत्थर से कुचल दिया सिर

    बिलासपुर। जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ एक युवक ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की चरित्र शंका में जान ले ली है। दरअसल, युवक को लगता था कि लड़की किसी और से भी बात करती है, इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। बीते दिनों भी इसी बात के चलते विवाद होने पर प्रेमी ने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया है। फिलहाल मामले में सिरगिट्‌टी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा का प्रेम प्रसंग लंबे समय से यश खुसरैल नामक युवक से चल रहा था। मगर कुछ समय पहले से यश नाबालिग के चरित्र पर शक करने लगा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को दोनों किसी का जन्मदिन मनाने निकले थे। इसी दौरान फिर से विवाद होने पर यश ने सिलपहरी के आस-पास नाबालिग का गला दबा दिया, जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वहीं अगले दिन रविवार सुबह युवक थाने पंहुचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की मर्जी के खिलाफ लिव इन में रहने वाली बेटी को भरण-पोषण का हक़ नहीं

    रायपुर : live-in relationship : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (High Court) ने लिव-इन रिलेशनशिप मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा की अगर कोई लड़की मां बाप की मर्जी के खिलाफ होकर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही है तो उसे पिता से भरण पोषण मांगने का कोई हक़ नहीं है। साथ ही हाई कोर्ट ने रायपुर के फेमिली कोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया है जिसमें पिता को हर महीने पांच हजार रुपये लड़की के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए थे।

    दरअसल, 24 वर्षीय अविवाहित बेटी बिना किसी कारण अपने परिवार से अलग रह रही है। लड़की ने अपने पिता से भरण-पोषण पाने के लिए रायपुर फैमिली कोर्ट में केस दायर किया था। इसमें बेटी ने बताया था कि वह अपने पिता के पास नहीं रहती। लड़की के पिता ने बताया कि वह उनकी मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती है। ऐसे में उससे उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं फैमिली कोर्ट ने पिता के जवाब को खारिज कर दिया था और उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह बतौर भरण पोषण लड़की को हर महीने पांच हजार रुपये का भुगतान करें। रायपुर कोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ लड़की के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी।

    हाईकोर्ट में पिता ने अपनी याचिका में बताया कि बिना किसी कारण उनकी बेटी परिवार से अलग रह रही है। उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती है। ऐसे में उसे भी भरण पोषण के अधिकार से उसे वंचित किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने लड़की के पिता के इस तर्क को स्वीकार करते हुए फैमली कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि जो लड़की पिता की मर्जी के खिलाफ लिव इन में है, उसे पिता से भरण पोषण मांगने का भी हक़ नहीं है।

  • वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान बड़ा हादसा, सुरक्षा में लगे जवान की ट्रेन से कटने से मौत

     

    डोंगरगढ़ । CG BREAKING : महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली पहली सेमी स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। वहीँ इसी बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है, ट्रेन की सुरक्षा में लगे में लगे बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    वंदे भारत ट्रेन को लेकर नागपुर में VVIP मूवमेंट था, इस ट्रेन के शुरू होने से पहले रेलवे अफसर और रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के साथ लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. डोंगरगढ़ स्टेशन आगे महाराष्ट्र के सालेकसा और दरेकसा इलाका नक्सल प्रभावित है. शनिवार को गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ सुरक्षा की चेकिंग पर निकले।

    जवान डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12.20 बजे अप लाइन पर चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की मौके पर ही मौत हो गई।