State News
  • CG BREAKING : हाईवे से गायब कार कुएं में मिली, लापता 4 लोगों के शव बरामद

     कांकेर। NH-30 से लापता हुई कार आखिरकार एक कुएं में गिरी मिली है। कार को बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी में एक महिला और तीन पुरुषों के शव मौजूद हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग और पुलिस मौजूद है। कार से एक बैग भी बरामद हुआ है।

    पुलिस ने चारों शव बरामद कर ली है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर शनिवार की रात क्या हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 17 साल के लड़के की मौत

    सक्ती। जिले के छपोरा गांव में पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने बाइक सवार 17 साल के नाबालिग लड़के को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे नाबालिग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, ग्राम घोघरी का रहने वाला मृतक जुनैद खान (17 वर्ष) मजदूरी करता था। रविवार की शाम 4 बजे वो दूसरे की मोटर साइकिल लेकर घूमने के लिए छपोरा गांव की तरफ जा रहा था। वो अपने गांव घोघरी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचा था कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जुनौद की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित नाबालिग दूर जा गिरा।

    हादसे से गुस्साए लोगों ने वहां चक्काजाम कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

    रायपुर। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियमित नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश चंद्रवंशी पदभार ग्रहण की तिथि से बिलासपुर हाईकोर्ट में जज होंगे।

  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फंड शाखा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मधुशिला सूरजाल गबन, धोखाधड़ी  एवम् आर्थिक अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार
    नाम आरोपी मधुशीला सुरजाल पति स्वर्गीय देवराज सुरजाल उम्र 45 वर्ष निवासी डब्बू गली साईं मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर (तत्कालीन सहायक उपनिरीक्षक व फंड शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर ) आरोपिया द्वारा कर्मचारी भविष्य खाते से फर्जी तरीके से रकम आहरण कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। आरोपिया द्वारा विभिन्न कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से लगभग 59,75000 ₹ अधिक आहरण किया गया। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर/ बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फण्ड शाखा प्रभारी सउनि (अ) मधुशीला सुरजाल अपने पदस्थापना के दौरान विभागीय भविष्य निधि के खाता धारको के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद *15,75,000* /- रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर *59,75,000* ₹ का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है उक्त अनियमितता के संज्ञान में आने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया जो जांच पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया है । तथा जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न पाया गया है. जांच प्रतिवेदन पर सहायक उपनिरीक्षक (अ) मधु शीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के विरुद्धआरोप सिद्ध पाए जाने से श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा प्रथम सूचना पत्र पंजीकृत करने आदेश प्राप्त हुआ जांच प्रतिवेदन पर से आरोपी सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक 88 संजय श्रीवास्तव द्वारा मिलकर षडयंत्र पूर्वक भविष्य निधि के खाते से उपलब्ध धनराशि से अधिक आहरण करना तथा नोट शीट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कूट रचित एवं मिथ्या हस्ताक्षर करना एवं मिथ्या बैंक चालान व बैक सील तैयार कर उपयोग करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध धारा 409,420,467,468,471,477(क),120(बी) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय आरके श्रीवास्तव निवासी 27 खोली हनुमान मंदिर गली थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. प्रकरण की मुख्य आरोपीया मधुशीला सुरजालफरार चल रही थी जिसे ओडिशा के पदमपुर से गिरफ्तार किया गया है,आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।
  • 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लतपथ मिली बच्ची, अगवा कर ले गया था बाइक सवार युवक

    बिलासपुर।जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ सात साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार युवक मासूम को अकेली पाकर होटल में नाश्ता कराने के बहाने बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी युवक बच्ची को बदहवाश छोड़कर भाग निकला।

    खून से लथपत मासूम को देख राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, तब मामला सामने आया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक सवार युवक का सीसीटीवी वीडियो मिला, जिसमें वह बच्ची को अपनी बाइक में बैठाकर ले जाते दिख रहा है। आरोपी की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार शहर से लगे चकरभाठा क्षेत्र के गांव की 7 साल की बच्ची के माता-पिता रोजी-मजदूरी करते हैं। परिजनों के काम पर जाने के बाद बच्ची सब्जी मंडी के आसपास ही रहती थी। रोज की तरह शनिवार की सुबह दोनों काम करने चले गए। सुबह करीब 8 बजे उनके जाने के बाद बच्ची और उसका छोटा भाई घूमने के लिए निकल गए। दोनों सब्जी मंडी के आसपास थे, जो उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर है। इसी दौरान बच्ची अचानक गायब हो गई।

    राहगीरों को खून से लतपथ मिली मासूम 

    बची का छोटा भाई घूमते हुए अपने घर चला गया। लेकिन, बच्ची का कुछ पता नहीं चला। दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने बच्ची को खून से लथपत हालत में देख कर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची से पूछताछ की। घर का पता मिलने पर पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए।

    सुनसान जगह पर लेजाकर किया दुष्कर्म 

    ज्यादा खून बह जाने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में उसकी छुट्टी कर दी। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार युवक ने उसे अगवा कर लिया था। आरोप बच्ची को होटल में नाश्ता कराने के बहाने ले गया था। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर बच्ची को छोड़कर भाग गया।

     बाइक में बैठाकर ले जाते दिखे बाइक सवार आरोपी

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपी युवक की पहचान करने और तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान दो सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। पहली फुटेज में बच्ची और उसका छोटा भाई पैदल जाते दिख रहे हैं। उनके पीछे बाइक सवार युवक नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे फुटेज में युवक बच्ची को बाइक में बैठाकर ले जाते दिख रहा है। इस फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने का प्रयास किया था। जिसके बाद बाद उसकी पहचान राजेश के रूप में हुई। फिर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव रहंगी से गिरफ्तार कर लिया है।

    गिरफ्तार आरोपी 

  • दूसरे से बात करती थी नाबालिग गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने गला घोंटकर ले ली जान, फिर पत्थर से कुचल दिया सिर

    बिलासपुर। जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ एक युवक ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की चरित्र शंका में जान ले ली है। दरअसल, युवक को लगता था कि लड़की किसी और से भी बात करती है, इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। बीते दिनों भी इसी बात के चलते विवाद होने पर प्रेमी ने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया है। फिलहाल मामले में सिरगिट्‌टी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा का प्रेम प्रसंग लंबे समय से यश खुसरैल नामक युवक से चल रहा था। मगर कुछ समय पहले से यश नाबालिग के चरित्र पर शक करने लगा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को दोनों किसी का जन्मदिन मनाने निकले थे। इसी दौरान फिर से विवाद होने पर यश ने सिलपहरी के आस-पास नाबालिग का गला दबा दिया, जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वहीं अगले दिन रविवार सुबह युवक थाने पंहुचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की मर्जी के खिलाफ लिव इन में रहने वाली बेटी को भरण-पोषण का हक़ नहीं

    रायपुर : live-in relationship : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (High Court) ने लिव-इन रिलेशनशिप मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा की अगर कोई लड़की मां बाप की मर्जी के खिलाफ होकर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही है तो उसे पिता से भरण पोषण मांगने का कोई हक़ नहीं है। साथ ही हाई कोर्ट ने रायपुर के फेमिली कोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया है जिसमें पिता को हर महीने पांच हजार रुपये लड़की के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए थे।

    दरअसल, 24 वर्षीय अविवाहित बेटी बिना किसी कारण अपने परिवार से अलग रह रही है। लड़की ने अपने पिता से भरण-पोषण पाने के लिए रायपुर फैमिली कोर्ट में केस दायर किया था। इसमें बेटी ने बताया था कि वह अपने पिता के पास नहीं रहती। लड़की के पिता ने बताया कि वह उनकी मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती है। ऐसे में उससे उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं फैमिली कोर्ट ने पिता के जवाब को खारिज कर दिया था और उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह बतौर भरण पोषण लड़की को हर महीने पांच हजार रुपये का भुगतान करें। रायपुर कोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ लड़की के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी।

    हाईकोर्ट में पिता ने अपनी याचिका में बताया कि बिना किसी कारण उनकी बेटी परिवार से अलग रह रही है। उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती है। ऐसे में उसे भी भरण पोषण के अधिकार से उसे वंचित किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने लड़की के पिता के इस तर्क को स्वीकार करते हुए फैमली कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि जो लड़की पिता की मर्जी के खिलाफ लिव इन में है, उसे पिता से भरण पोषण मांगने का भी हक़ नहीं है।

  • वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान बड़ा हादसा, सुरक्षा में लगे जवान की ट्रेन से कटने से मौत

     

    डोंगरगढ़ । CG BREAKING : महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली पहली सेमी स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। वहीँ इसी बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है, ट्रेन की सुरक्षा में लगे में लगे बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    वंदे भारत ट्रेन को लेकर नागपुर में VVIP मूवमेंट था, इस ट्रेन के शुरू होने से पहले रेलवे अफसर और रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के साथ लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. डोंगरगढ़ स्टेशन आगे महाराष्ट्र के सालेकसा और दरेकसा इलाका नक्सल प्रभावित है. शनिवार को गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ सुरक्षा की चेकिंग पर निकले।

    जवान डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12.20 बजे अप लाइन पर चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की मौके पर ही मौत हो गई।

  • बीजापुर : प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने भैरमगढ़ नगर पंचायत को दिया 9 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात

    छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग (आबकारी) तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भैरमगढ़ प्रवास के दौरान 9 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात दी। वहीं नगरीय क्षेत्र में पहली बार वन अधिकार पत्र प्रदाय किाय गया। जिसमें 140 हितग्राही को मंत्री श्री लखमा द्वारा पट्टा प्रदाय किया गया, पहली बार नगरीय क्षेत्र में पट्टा वितरण से लोगों में उत्साह का माहौल दिखा।
        प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर की दशा और दिशा में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बीजापुर जिला विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार ग्रामीण, किसान आदिवासी के हित में विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। आज सुदूर क्षेत्रों में वन अधिकार पत्र दिया जा रहा है। सिर्फ पट्टा देने का काम सरकार नहीं कर रही बल्कि ग्रामीण आदिवासी किसानों को समृद्ध बनाने आजिविका एवं आर्थिक गतिविधियों से जोड़ रहे हैं। वन अधिकार प्राप्त किसानों के जमीन को समतलीकरण, उनके खेत में डबरी निर्माण कर मछली पालन, पशुपालन, कृषि उद्यानिकी जैसे फसल लेने को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों का रूझान कृषि के तरफ बढ़ा है। पंजीकृत किसानों की संख्या एवं रकबा में वृद्धि हुई है। कर्ज माफी से किसान कर्ज से मुक्त हुऐ, सिंचाई के साधन बढ़े, तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4 हजार होने से वनांचल के आदिवासी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। ग्रामीण आदिवासी बच्चों के उचित शिक्षा व्यवस्था हेतु आत्मानंद स्कूल खोला गया जिसमें बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं। बरर्सों से बंद पडे़ स्कूल को दोबारा खोला गया है। वहीं स्थानीय युवा ज्ञानदूत के रूप में बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उन्हें रोजगार के अवसर मिला है।
        बहुत कुछ परिवर्तन बीजापुर मे हुआ है जिससे ग्रामीण अंचल सुदूर क्षेत्र के आदिवासियों की खुशी की लहर है। भूमिपूजन और लोकार्पण के अवसर पर भैरमगढ़ नगर पंचायत को 8 करोड़ 42 लाख के भूमिपूजन एवं 63 लाख के लोकार्पण करते हुऐ कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में जनता की समस्या से अवगत होते देखा हूं हमेशा जनता के बीच उनके सुख-दुख में साथ खड़ा दिखाई देता है और जिले के विकास के लिए सजग और सक्रियता से मांग उठाता है। विधायक श्री विक्रम मंडावी ने प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुकमती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष श्री सुखदेव नेगी, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम भैरमगढ़ श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।समाचार क्रमांक/846 दिनेश कुमार नेताम

  • बीजापुर : ऐतिहासिक मंदिर कोदई माता परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

    बीजापुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जैतालूर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर कोदई माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि की कामना की एवं ग्राम पंचायत ईटपाल को 4 करोड़ 19 लाख रूपए की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमंे 50 लाख की लागत से जिले के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर कोदई माता मंदिर जैतालूर के मेला प्रागंण स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य, 2 करोड़ 62 लाख की लागत से गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना ईटपाल में, इनके साथ ही ईटपाल, जैतालूर और मांझीगुड़ा में कांक्रीट सड़क, नाली, पुल, पुलिया, बाऊंड्री वाल जैसे विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 19 लाख रूपए की सौगात दी।  ग्राम पंचायत ईटपाल में ग्रामीणों ने मंत्री जी का उत्साह के साथ स्वागत किया और इतनी बड़ी राशि के विकास कार्य के लिए सरपंच एवं ग्रामीणों ने आभार जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत के हिसाब से बहुत बड़ी सौगात है, जिसके लिए विधायक श्री विक्रम मंडावी का प्रयास बताया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सरपंच ईटपाल श्री जगबंधु मंाझी, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • बीजापुर : उद्योग मंत्री ने 300 से अधिक स्कूली छात्राओं को किया साईकिल वितरण

    जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा का नैमेड़, जांगला एवं भैरमगढ़ के बच्चों ने हर्षोल्लास के स्वागत किया मंत्री श्री लखमा ने बचों के साथ सेल्फी ली और बच्चों से पूछा आगे चलकर क्या बनोगे फिर बच्चों ने तत्परता के साथ अपना-अपना रूचि बताया, बच्चों के आग्रह पर उनके पास जाकर सेल्फी भी लिए स्कूली बच्चों ने मंत्री जी के साथ खुलकर बातें की और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हमारे बीजापुर के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे और बड़े होकर देश-विदेश मे अपनी योग्यता और शिक्षा के माध्यम से देश का राज्य का और बीजापुर जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता और परिवार का नाम रौशन करेंगे।
        स्कूली छात्राओं को कहा आप सभी हमारे देश के भविष्य हो अच्छी शिक्षा आप सभी का अधिकार है और हम सबको अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। अब गरीब आदिवासी बच्चे निःशुल्क अच्छी गुणवत्ता के अंग्रेजी का शिक्षा ले पायेंगे।
        इस दौरान नैमेड़, धनोरा, जांगला एवं भैरमगढ़ के 300 से अधिक स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। इस दौरान विधायक  विक्रय मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष  कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य  सोमारू राम कश्यप, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग के सदस्य  इम्तियाज खान, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • तेजी से बदल रहा है बीजापुर : उद्योग मंत्री श्री लखमा

    उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने बीजापुर शहरवासियों को 11 करोड़ 30 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीजापुर में अब तेजी से बदलाव हो रहा है। लोग मुख्यधारा से जुड़ते जा रहे हैं। अब यहां स्कूल की घंटियां सुनाई पड़ती हैं, उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी अंचलों का विकास प्राथमिकता से हो रहा है। 
    उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के पहल से किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति मिली है, वनअधिकार पट्टे मिलने से आदिवासियों को खेती-किसानी से जुड़ते जा रहे हैं। भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण किया जा रहा है। किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए उन्हें बागवानी, उद्यानिकी फसलों एवं पशुपालन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसान समृद्ध और खुशहाल हो रहे हैं। पंजीकृत किसानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पहली बार शहरी क्षेत्रों में भी वनअधिकार पट्टा दिया जा रहा है। वहीं किसान, गायता पेरमा मांझी को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में साल में 7 हजार रूपए दिए जा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी ने विकास कार्यों के सौगात देने के लिए उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया।

    उद्योग मंत्री श्री लखमा ने 9 करोड़ 62 लाख की लागत से 85 कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें मुख्य रूप से बीजापुर शहर के वार्डों में 4 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं आरसीसी पुलिया निर्माण, एक करोड़ 92 लाख की लागत से नया बस स्टैण्ड बीजापुर में व्यवसायिक परिसर, लगभग दो करोड़ की लगात से विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन, रंगमंच, सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं आरसीसी पुलिया निर्माा और 64.74 लाख रूपए की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अर्न्तगत 05 कार्य शामिल है। इसी प्रकार उन्होंने डीएमएफ मद से एक करोड़ 70 लाख की लागत से विभिन्न वार्डो में निर्मित सीसी सड़क, आरसीसी नाली, मुक्तिधाम उन्नयन आदि के 18 कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग के सदस्य  इम्तियाज खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।