State News
  • CG Jail Break : जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हुए दो आरोपी

    जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जेल से 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए हैं। पुलिस अधिकारी भागे हुए कैदियों की तलाश में जुटे है। सुबह सुबह 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया तब कैदियों की भागने की जानकारी सामने आई।

    जानकारी के अनुसार भागने वाले कैदियों में ग्राम सोगड़ा,चौकी मनोरा 376 पॉक्सो एक्ट का आरोपी कपिल भगत पिता रामसेवक राम, और दूसरा ग्राम सर्करा, थाना तुमला 302 का आरोपी ललित राम पिता बंधा राम, उम्र -23 वर्ष जेल से सुबह फरार हुए है। दोनों आरोपियों पर संगीन अपराध दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक दोनो विचाराधीन कैदी हैं। आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाया गया है।

  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत मतदान, पोलिंग बूथ में सैकड़ों जवानों की  तैनात

    BHANUPRATAPPUR BYPOLL UPDATE : अब तक 256 मतदान केंद्रों में शान्ति पुर्ण ठंग से मतदान किया जा रहा. बस्तर में 2 दिसंबर से माओवादियों का PLGA सप्ताह शुरू हो गया है। ऐसे में हर पोलिंग बूथ में सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। CRPF, SDF, DRG, कोबरा, BSF समेत अन्य पुलिस फोर्स के करीब 6 हजार जवान तैनात किए गए हैं। पोलिंग बूथ में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक दिन पहले पोलिंग दल EVM के साथ रवाना हुआ था। जिन्हें सुरक्षित बूथों तक पहुंचाया गया है।अब तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

    भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती दो घंटे में 9.89 फीसदी मतदान हुआ। पिछले महीने कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन बाद चुनाव जरूरी हो गए थे। 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत मतदान हुई है अभी दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय है.

    इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने उपचुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मतदाता हैं उनका रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। मशीन में खराबी के चलते जेपरा, लखनपुरी और जाड़ेकुर्से में आधे घन्टे देरी से मतदान शुरू हुआ है।

    सावित्री मंडावी ने डाला वोट-

    कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम ने उड़कुड़ा पोलिंग बूथ पहुंच अपना वोट डाला। सिर्फ 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या अधिक है।

    अकबर राम कोर्राम ने डाला वोट-

    इस विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथ बनाए गए है, इनमें 17 शहरी क्षेत्र में तो 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र में 99 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जिनमें से 10 अतिसंवेदनशील तथा 47 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    ब्रम्‍हानंद नेताम ने पत्‍नी संग किया मतदान-

    भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्‍हानंद नेताम ने कसावाही मतदान केंद्र पर अपने पत्‍नी कौशलिया माला नेताम के साथ पहुंचे। यहां उन्‍होंने अपना वोट डाला। मतदान के बाद भाजपा प्रत्‍याशी नेताम ने कांग्रेस पर हार की डर से जनता को भ्रमित कर चुनाव प्रभावित करने लगाया आरोप है। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस षड्यंत्र करने में माहिर है। मालूम हो कि ब्रम्‍हानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म व उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोप है। इस मामले में झारखंड के जमशेदपुर जिले के टेल्‍को थाने में केस दर्ज है। झारखंड की पुलिस इसी मामले में ब्रम्‍हानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए कांकेर पहुंची हुई है।

  • CG ACCIDENT : एसआई की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी से घर जाते समय हुआ हादसा

    दुर्ग। सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज सिंह देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार देर रात ड्यूटी के बाद घर जाने के दौरान उनकी बाइक खड़े ट्रक में जा घुस। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई और अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार युवराज देशमुख का परिवार राजनांदगांव में ही रहता है। वे अक्सर भिलाई से राजनांदगांव बाइक से जाया करते थे। रविवार को भी काम खत्म करके रात 11 बजे वे बाइक से राजनांदगांव के लिए निकले थे। रात 11.30 बजे सोमनी थाने के पास वो सामने खड़े ट्रक को से उनकी बाइक जा टकराई। अधिक स्पीड में सीधे ट्रक से टकराने में उनका हेलमेट और बाइक बुरी तरह टूट गए। सिर और चेहरे में गहरी चोट आने से वो वहीं बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस ने उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान रात में उन्होंने दम तोड़ दिया।

    युवराज दुर्ग पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे। उन्हें दुर्ग जिले का सबसे संवेदनशील और पॉश कॉलोनी क्षेत्र में स्थित स्मृति नगर चौकी का प्रभार दिया गया था। चौकी में रहते हुए युवराज ने सिंगर की किडनैपिंग, महादेव एप सहित कई बड़े मामलों को सुलझाने में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था।

  • भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत: मतदान शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जनता के साथ-साथ नेताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपना कीमती वोट डाला है। सावित्री मंडावी ने चारामा ब्लॉक के तेलगरा गांव में मतदान किया है।

    निर्वाचन अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘पांच दिसंबर को भानुप्रतापपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। वोटों की गिनीत आठ दिसंबर को होगी।’ अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।

  • छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक! दिसंबर महीने में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
    रायपुर । आज से प्रदेश में ठंडी हवाओं का आगमन हो सकता है। कल से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में वृद्धि हो रही थी लेकिन अब सर्दी का असर धीरे धीरे देखने को मिलेगा। दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। दिसंबर में पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार शीतलहर के दिनों में काफी वृद्धि होगी। पिछले साल की तुलना में न्यूनतम तापमान भी गिरेगा। इससे ठंड ज्यादा पड़ेगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिसंबर महीने में भी उत्तर से ठंडी व शुष्क हवा आने की संभावना है।
  • खनिज विभाग ने सील किए चार खदानें
    रायगढ़। खनिज विभाग ने टिमलगा और गुड़ेली की चार क्रशर खदानों को सील कर दिया है। वहीं चन्द्रहासिनी क्रशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई भंडार नियमों का पालन नहीं करने की वजह से की गई है। खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह टिमलगा और गुड़ेली में क्रशरों खदानों की जांच करने गए थे। इसमें मां शारदा मिनरल्स, सरासर मिनरल्स, मंगल स्टोन क्रशर और गुरु मिनरल्स को भंडारण नियमों का पालन नहीं करने की वजह से सील किया है। चन्द्रहासिनी क्रशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। क्रशर संचालकों ने टीपी का रिकार्ड मेंटेंन नहीं करने के साथ भंडारण नियमों को दरकिनार करते हुए लीज एरिया से बाहर भी भंडारण किया जा रहा था। पर्यावरण नियमों का पालन नहीं हो रहा था। कुछ दिनों पहले भी खनिज विभाग ने कुछ पहले ऐसी कार्रवाई की थी।
  • किसान हमारे अन्नदाता, सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी : मंत्री रविंद्र चौबे
    रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज सेवा सहकारी केंद्र धमधा में 14 लाख रूपए की लागत से बने किसान कुटीर भवन लोकार्पण और नवीन धान खरीदी उपकेंद्र करेली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के किसानों को कुटीर भवन व नवीन धान खरीदी उपकेंद्र के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री चौबे ने कहा कि किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि किसान कड़ी धूप में तपस्या कर, हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता है, ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।  मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार ने सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया है, ताकि यहां आने वाले किसान भाईयों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि किसान भाई आसानी से अपनी उपज बेच सके। इसको ध्यान में रखकर नए धान खरीदी उपकेंद्र भी खोले गए हैं, इसका एक उदाहरण करेली भी है। उन्होंने यह भी बताया कि धमधा समिति में में कुल 11 गांव थे, जिनमें से 3 गांव वर्ष 2020 में बरहापुर नवीन समिति में स्थानांतरित हो गए। 8 शेष गांव धमधा में थे, जिसमें से 4 गांव वर्तमान में धान खरीदी उपकेंद्र करेली में स्थानांतरित हुए हैं। इस क्षेत्र के किसानों को अपने निकटतम स्थल पर धान विक्रय करने की सुविधा प्राप्त होगी। मंत्री चौबे ने इस अवसर पर फसल बीमा को लेकर भी शासन की मंशा पर प्रकाश डाला और कहा कि फसल बीमा आपदा की स्थिति में किसानों का सुरक्षा कवच है। जिसका लाभ हर किसान को लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कृषक की आमदनी मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर करती है,पहला कृषक सभी सीजन में फसल ले, दूसरा खेती के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग करें और तीसरा उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करें। छत्तीसगढ़ सरकार इसी दिशा में कर रही है और किसानों के लिए ऐसा इकोसिस्टम बनाया जा रहा है, जोकि उनके आर्थिक विकास का आधार स्तंभ हो।
  • 3 CEO को नोटिस, कमिश्नर की बैठक में नहीं हुए थे शामिल
    बस्तर। बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बीजापुर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा में 3 जनपद पंचायत के CEO को नोटिस थमाया है। बताया जा रहा है कि, यह तीनों जनपद पंचायत के CEO समीक्षा बैठक में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित थे। अब कमिश्नर श्याम धावडे ने तीनों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीजापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फगेश सिन्हा, दंतेवाड़ा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव और कोंडागांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र कुमार जोशी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दरअसल, कमिश्नर श्याम धावड़े ने पिछले दिनों ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान मनरेगा अंगर्गत वन अधिकार पट्टा धारियों के भूमि पर अब तक स्वीकृत हितग्राही मूलक कार्यो, देवगुड़ी, मातागुड़ी, घोटूल, मृतक स्मारकों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विशेष तौर पर समीक्षा की गई थी। बैठक में नहीं पहुंचने पर कमिश्नर शायम धावड़े ने नाराजगी व्यक्त की है।
  • छत्तीसगढ़ में हुई गजब की शादी ना डिस्पोजल, ना प्लेट, केले के पत्तो और मिट्टी के गिलास से हुई पार्टी

    कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनोखे शादी समारोह का आयोजन हुआ. इस विवाह समारोह में आयोजक ने प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किया। पॉलिथीन मुक्त भारत की कल्पना को अपना समर्थन देते हुए आयोजक ने मिट्टी व पत्तों के बर्तनों का इस्तमाल किया. विवाह समारोह से प्लास्टिक के बर्तन व डिस्पोजल गायब होने से क्षेत्र के लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा.

    यह अनूठा प्रयास किया है अम्बिकापुर के रहने वाले राजीव पाठक ने राजीव पाठक कोरिया जिले में शगुन गार्डन नामक शादी घर संचालित करते हैं. लगातार डिस्पोजल और प्लास्टिक के उपयोग से व्यथित राजीव ने मन बनाया की वो अपने शादी घर मे प्लाटिक प्रतिबंधित करेंगे और पहले विवाह कार्यक्रम में उन्होंने यह कर दिखाया है.राजीव बताते हैं की इस नवाचार में उन्हें काफी दिक्कत भी हुई और संसाधन काफी महंगे भी पड़े. लेकिन उन्होंने कस्टमर से अतिरिक्त चार्ज नही किया. पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में जो खर्च का अतिरिक्त भार उन पर पड़ रहा हैं वो उसे अपने प्रॉफिट से ही कवर कर रहे हैं.

    जहां एक ओर पीने के पानी, चाय व काफी के लिये मिट्टी के कुल्हड़ और गिलास इस विवाह ले स्तेमाल किए गये तो वहीं दूसरी ओर केले के पत्तो का उपयोग भी आकर्षण का केंद्र बना रहा. आगंतुक भी इस नवाचार से खुश नजर आ रहे थे. सभी ने आयोजक के इस प्रयास की प्रशंसा की. हालाकी आज के समय मे इंसान प्लास्टिक और डिस्पोजल का इतना आदी हो चुका है कि बिना इनके गुजारा करना भी मुश्किल है. लेकिन शगुन गार्डन में आयोजक ने ऐसे ऑप्शन दिये की लोगों को असुविधा नही हुई. देश मे भले ही सिंगल यूज प्लाटिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो. लेकिन इसका स्तेमाल आज भी धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में राजीव पाठक की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने ना सिर्फ देश मे बनाये गए नियम के प्रति जागरूकता दिखाई है बल्कि उन बेजुबान जानवरों के लिये भी सोंचा है. जिनकी मौत इस प्लास्टिक की वजह से होती है।

  • मेरे ही कहने पर विशेष सत्र लाया गया - राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके
    *रायपुर ब्रेकिंग* आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर बड़ी खबर. राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहां की मेरे ही कहने पर विशेष सत्र लाया गया | राज्यपाल आरक्षण संशोधन विधेयक पर सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर. विधि विशेषज्ञ से राय लेने के बाद सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने खुद सोमवार को हस्ताक्षर करने की दी जानकारी. विधानसभा में कुल 76 फीसदी आरक्षण का संशोधन विधेयक हुआ है पास. राज्यपाल उईके ने पक्ष-विपक्ष का जताया आभार राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, कोई भी विधेयक आता है उसका पूरा परीक्षण किया जाता है उसके बाद सचिवालय से लीगल एडवाइजर अंतिम में मेरे पास भेजते हैं, कोई भी विधेयक तुरंत में हस्ताक्षर नहीं करते| राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहां की मेरे ही कहने पर विशेष सत्र लाया गया और यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया, राजपाल ने सभी राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया कि उन्होंने सर्वसम्मति से इसे पारित किया | संशोधन विधेयक पर सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर,विधि विशेषज्ञ से राय लेने के बाद सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर | राज्यपाल ने खुद सोमवार को हस्ताक्षर करने की दी जानकारी, राज्य सरकार ने कुल 76 फीसदी आरक्षण का लाया संशोधन विधेयक
  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव: इस दिन होगा मतदान, 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग

    भानुप्रतापपुर उपचुनाव। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है, भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन के लिए 05 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा।

    उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील और 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। इस चुनाव में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता तथा 01 लाख 555 महिला मतदाता और 01 तृतीय लिंग मतदाता है, जिनके द्वारा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किये गये है, प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक, एक मतदान अधिकारी क्रमांक दो और एक मतदान अधिकारी क्रमांक तीन की ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाये गये है, जिनके द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जाकर रिपोर्टिंग की जायेगी।

  • भानुप्रतापपुर की जनता ब्रम्हा बनकर लड़ रही चुनाव: ब्रह्मानंद नेताम

    भानुप्रतापपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम प्रातः काल से ही चुनाव प्रचार के लिए निकल गए सिरसिदा, परसोदा, बागडोंगरी, हिंगनझर, चंदेली, मैनपुर, उड़कूड़ा समेत डेढ़ दर्जन गावों में 3 बजे तक धुंवाधार जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया। श्री नेताम ने सिरसिदा, परसोदा, बागडोंगरी में विशाल जनसमूह को संबोधित किया।

    भूपेश बघेल ने मुझे परेशान करने की कोई कसर नहीं छोड़ी

    श्री नेताम ने सभाओं में कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जेल जाकर बेल में घूम रहे है। उनके आधे से अधिक सचिव आज जेल की हवा खा रहे है। यदि मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता है तो अपने पद से इस्तीफा देवें। उन्होंने कहा भाजपा की जीत तय होते देखकर मुझपर झूठे आरोप लगाए गए। झारखंड पुलिस के माध्यम से मुझपार दबाव बनाने की कोशिश की गई लेकिन आज दिन मैं ये कह सकता हूं कि कांग्रेस की सारी कोशिश विफल रही आज भानुप्रतापपुर में भाजपा की प्रचंड लहर चल रही है। कांग्रेस पार्टी खूब पैसा बहा रही शराब बांट रहे। लेकिन उसकी हार निश्चित है।

    ग्रामीणों के शिकायतों का किया जिक्र

    श्री नेताम ने कहा विगत 15 दिनों से चुनाव प्रचार में जहां भी गया लोगों ने कांग्रेस की शिकायत के अलावा कुछ नही किया। कई गांव में अधूरे मकान को लेकर शिकायत मिली तो कई गांव में नल जल योजना को लेकर तो कई गांव में आरक्षण छीन जाने को लेकर। इन सभी बातों से सिद्ध होता है कि कांग्रेस के राज में जनता छटपटा रही है। परिवर्तन के लिए बेताब बैठे है। इस भ्रष्टाचारी, वादाखिलाफी और आदिवासी विरोधी सरकार की विदाई तय बताया। श्री नेताम ने अपील की की 1 नंबर बटन दबाकर कमल छाप को विजयी बनावें।
     

     

    --