State News
  •  CG Crime : खून से लथपथ मिला युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

    बीजापुर :  जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल युवक की हत्या किसने की इस बात की जानकारी अभी सामने नही आई है। यह मामला जांगल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे में स्थित बेलचर गांव के निकट देर रात बीच सड़क पर शव पड़ा हुआ था। बीजापुर से जगदलपुर के तरफ आ रहे लोगों ने शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जवानों की टीम पहुंची जिन्होंने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि फिलहाल घटना स्थल से किसी भी तरह का कोई नक्सल पर्चा बरामद नहीं हुआ। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर एक्सिडेंटल केस भी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

  • 4 बच्चों के बाप के साथ भागी दो बच्चों की माँ, पत्नी बोली – सौतन से कोई दिक्कत नहीं, जानिये पूरा मामला

     गौरेला-पेंड्रा- मरवाही(GPM) जिले में दो बच्चों की मां 4 बच्चों के पिता के साथ भाग गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इधर कुछ समय बाद फरार प्रेमी-प्रेमिका भी वापस अपने गांव लौट आए। विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी के बगैर नहीं रह सकती, तो वहीं उसके पति का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। हैरानी की बात यै कि महिला के प्रेमी की पत्नी को भी उससे कोई दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि मुझे मेरी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है।

    मामला मरवाही के चरचेड़ी गांव का है। यहां जीवन लाल पनिका (30 वर्ष) अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहता है। मझगवां गांव में ही इनके रिश्तेदार रहते हैं। एक-दूसरे के घर आने-जाने के दौरान जीवन लाल को अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी पुरी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों एक साथ फरार हो गए। इधर दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि वे दोनों कहां छिपे हुए हैं। बाद विवाहिता के परिवार वाले जीवन लाल के घर पहुंचे। राजेंद्र उन सभी को लेकर अपने घर मझगवां आ गया।

    इस बीच दोनों प्रेमी-प्रेमिका भी वापस लौट आए। तब विवाहिता के पति राजेंद्र और प्रेमी जीवन लाल के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती। उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है।

    राजेंद्र पनिका का कहना है कि वो अपनी पत्नी राखी के बिना नहीं रह सकता। उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए। वहीं जीवन लाल की पत्नी का कहना है कि उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है। उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए। वो उसके साथ हंसी-खुशी रह लेगी। कुल मिलाकर इस उलझाऊ मामले से पुलिस भी परेशान है।

    पेंड्रा थाना प्रभारी ऊषा सोंधिया का कहना है कि फिलहाल राखी पुरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। सभी परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है। राखी के अपने पति पर लगाए आरोपों की जांच भी की जा रही है। महिला बालिग है, इसलिए उस पर पति के साथ रहने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। बताया गया है कि राजेंद्र पनिका मजदूरी करता है। दोनों बच्चे फिलहाल उसके पास हैं। वहीं जीवन लाल किसान है।

    इस मामले को लेकर जीवन लाल की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा ग्राम मझगवां की महिला राखी से प्रेम करता है। पहले दोनों भाग गए थे, लेकिन 19 नवंबर को बेटा महिला को अपनी पत्नी बनाकर चरचेड़ी स्थित घर ले आया। 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला का पति राजेंद्र प्रसाद पनिका (30 वर्ष) अपनी मां गोमती बाई, पिता मंगल और भाई मनोहर के साथ पहुंचा। चारों ने मेरे बेटे जीवन, बहू फूलकुंवर, नई बहू फूलकुंवर जो राजेंद्र की पत्नी है और उसके साथ अश्लील गालीगलौज व मारपीट किए। चारों हमें मझगवां गांव के चौक पर ले आए और सरेआम हमारी बेइज्जती की।

    जीवन लाल की मां ने कहा कि राजेंद्र ने ये कहते हुए कि तुम्हारा बेटा मेरी पत्नी राखी को अपनी बीवी बनाकर रख लिया है, जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कहा कि उन सबके साथ की गई मारपीट में उसका बेटा जीवन, बहू फूलकुंवर, राखी और मैं खुद घायल हूं। इसलिए आरोपी राजेंद्र प्रसाद पनिका, उसके पिता मंगल, मां गोमती और भाई मनोहर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

  • बड़ी खबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगातें, भंवरपुर को उप तहसील बनाया जायेगा और नगर पंचायत बनाने सहित की अन्य घोषणाएं

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लगातार लोगों की समस्या सुन रहे है और आम जनता को सौगातें दे रहे है। वहीं ग्राम भंवरपुर, विधानसभा सरायपाली में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कई घोषणाएं की गई। जिसमें सीएम बघेल ने ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाने, भंवरपुर को उप तहसील बनाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं किये।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं-

    1. ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाया जायेगा।

    2. भंवरपुर को उप तहसील बनाया जायेगा।

    3. भंवरपुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की प्रक्रिया चलवाई जायेगी।

    4. पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन किया जायेगा।

    5. भंवरपुर में कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

    6. भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय खोला जायेगा।

    7. भंवरपुर में ओपन जिम खोला जायेगा।

    8. भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण को तेज गति से पूरा किया जायेगा।

  • विधानसभा उप निर्वाचन-2022 मतगणना दलों को दिया गया प्रशिक्षण

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम और संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मतगणना के लिए नियुक्त दलों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मतगणना की बारीकियों एवं सावधानियों से अवगत कराया गया। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ किया जायेगा। मतगणना केन्द्र में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मोबाईल फोन एवं पेन लेकर नहीं जायेंगे। उन्हें अपना-अपना आई कार्ड के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। मतगणना दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को कल 08 दिसम्बर को सुबह 07 बजे से पहले मतगणना स्थल शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।
    अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का जायजा
                मतगणना दलों के प्रशिक्षण पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम और संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा सहित अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल का जायजा लिया।

  • जिले में हल्की बारिश की संभावना

    भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में 09 से 11 दिसम्बर के मध्य कांकेर जिले के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ अधिकतम तापमान  28.0 से 29.0 सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12.0 से 16.0 सेंटीग्रेड सुबह की हवा में 85 प्रतिशत आर्द्रता और शाम की हवा में 60 प्रतिशत आर्द्रता तथा आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पूर्व दिशा से 4.0 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने जिले के किसान भाईयों को सलाह दी है कि कटी हुई फसलों, अनाज, बीज तथा उर्वरकों से भरे बोरों तथा पशुओं के सूखे चारों को सुरक्षित सूखे स्थानों पर ढक कर रखें। धान उपार्जन केन्द्रों में अनाज से भरे बोरों को ढंकने की व्यवस्था बनाये रखें। गोभीवर्गीय फसलों की जल्द से जल्द तोड़ाई करें, बदली के मौसम को देखते हुए दलहन, तिलहन एवं सब्जी वर्गीय फसलों में माहू के प्रकोप की आशंका है इसलिए लगातार फसलों की निगरानी रखें एवं प्रकोप दिखने पर नीम आधारित कीटनाशक का छिड़काव करें।
     

  • भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे

    भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। मुख्यमंत्री ने रोज़गार के नए अवसर बनाने की बात कही

    उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

  • CG NEWS : आर्केस्ट्रा के दौरान लगी भीषण आग,12 वाहन जल कर हुई खाक

    जशपुर। जिले में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के आए लोगों की गाड़ियां आग में जलकर खाक हो गई। घटना सोनकयारी चौकी क्षेत्र के घाघरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में जशपुर के विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर एक आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जशपुर के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से भी भारी संख्या में दर्शक जुटे हुए थे।

    कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुबह 3 से 4 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर पर खड़े वाहनों में आग लग गई। जिससे दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टंकी में विस्फोट होने लगा। आग पर काबू पाने के लिए जशपुर से दमकल वाहनों को बुलाया गया। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक 11 बाईक तथा एक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई। वाहनों में आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए सुलगाई गई अलाव से आग वाहनों तक पहुँची होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

  •  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  नवनिर्मित बलौदा थाना के लोकार्पण के लिए पहुंचे

    थाना बलौदा में छतीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने रोजनामचा भी दर्ज किया।

    मुख्यमंत्री ने 1.97 करोड़ की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित थाने के लोकार्पण के पश्चात थाना परिसर में कदम्ब का पौधा भी लगाया।

  • BHANUPRATAPUR BY ELECTION : उपचुनाव मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू, लोगों में भारी उत्साह

    कांकेर। भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मनोज मांडवी निर्धन के बाद मतदान 5 तारिक को सम्पन हुआ.  वही छत्तीसगढ़ सहित UP, बिहार, ओडिशा सहित दिल्ली में भी उपचुनाव हुए।विधानसभा क्षेत्र में 1,957 85मतदाता है जिसका कल मतगणना के बाद परिणाम शाम तक आने लगेंगे। कल शुरू होने वाले मतगणना सुबह 8 बजे से रात्रि देर रात तक समाप्त होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस के व्यापक इंतजाम किये है।

    मिली जानकारी के अनुसार- मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी। भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। भाजपा की ओर से ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी मैदान में है। कांग्रेस- भाजपा एवं निर्दलीय तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदान के एक दिन पूर्व घर-घर जा कर चुनाव प्रचार किया था और उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया। उपचुनाव के मदतान के दिन गहमागहमी भी देखी गई थी। विधानसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

  • CG Job Alert : सुनहरा मौका, छग के इस जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 1800 पदों पर होगी भर्ती

    आड़ावाल स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में कल 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प ( placement camp) आयोजन किया जाएगा।

    इन पदों पर भर्ती ( post)

    इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद एवं एलर्ट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर के 730 पद, एवं वैष्णव जॉब कंसल्टेंसी जगदलपुर के 64 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

    सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद

    सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, मार्केटिंग के 100 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 10 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 600 पद, हेड गार्ड 10 पद, बैंक इंश्योरेंस आफिसर के 10 पद, बिजनेस डेव्हलपमेंट के एक्सक्युटिव के 7 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 25 पद, फील्ड एक्सीक्युटिव के 18 पद, सेल्समेन के 3 पद, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बैंक के 1 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • *छत्तीसगढ़ के भाजपाई राजनीतिक गिद्ध की भूमिका में - कांग्रेस*
    *छत्तीसगढ़ के भाजपाई राजनीतिक गिद्ध की भूमिका में, रमन राज में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थी, चार साल में 240 प्रतिशत बेहतर हुए हैं* *भूपेश सरकार आने के बाद कुपोषण और नवजात शिशु मृत्यु दर में तेजी से नियंत्रण हुआ है, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर लगभग ढाई गुना बेहतर हुए हैं* रायपुर/06 दिसंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत पर भाजपा का तथ्यहीन आरोप निंदनीय है। सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटीलेटर तक सभी स्वचालित इकाइयां होती है जो यूपीएस से कनेक्टेड रहती है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भी यही व्यवस्था है, विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत यूपीएस चालू हो जाते हैं। प्राथमिक जांच में भी यह तथ्य सामने आया है कि जनरेटर भी तुरंत चालू हो गए थे। 4 घंटे के अंतराल में 4 नवजात शिशु की मौत निश्चित रूप से दुखद है लेकिन जो प्राथमिक जानकारी आई है उसके मुताबिक एक शिशु लंग्स में इन्फेक्शन और ब्लडिंग की समस्या से पीड़ित था सभी कम वजन के नवजात शिशु थे और अत्यधिक इंफेक्शन के बाद समुचित प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचा पाना संभव नहीं हो सका। सामान्यतः कम वजन के नवजात शिशु को प्रसव के बाद क्रिटिकल हालत में ही सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु रिफर किए जाते हैं। कभी-कभी समुचित उपचार और सभी आवश्यक उपाय के बावजूद उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिली पाती है, लेकिन केवल राजनैतिक लाभ के लिए आरोप लगाना सर्वथा अनुचित है। प्रदेश के संवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, स्वास्थ्य सचिव और शिशु एवं बाल्य रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर के साथ तत्काल अस्पताल का निरीक्षण किया और 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए जांच दल गठित किया है। सभी संभव आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ित के परिजनों और प्रदर्शनकारियों से भी भेंट कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि 15 साल के रमन राज के कुशासन में कुपोषण, एनीमिया और मलेरिया से होने वाली मौत ही छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी थी। अखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड जैसी घटनाएं हुई, केवल कमीशनखोरी के लालच में महावर फार्मा जैसे ब्लैक लिस्टेड कम्पनियों से दवाईयां खरीदी जाती रही। दिसंबर 2018 में भूपेश बघेल सरकार आने के बाद से अब तक लगभग 2 लाख 10 हज़ार से अधिक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं एनीमिया, डायरिया, पीलिया, और अन्य संक्रामक बीमारियों में भी आंकड़े तेजी से सुधरे हैं। स्वास्थ्य विभाग में 4000 से अधिक पदों पर नियमित भर्तियां की गई है। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है। विकासखंड स्तर के अस्पतालों को भी अपग्रेड कर भर्ती की सुविधा आरंभ की गई है। छत्तीसगढ़ में 19 सौ से अधिक वैलनेस सेंटर, हाट बाजार क्लीनिक, मोहल्ला क्लीनिक और हमर अस्पताल योजना के अंतर्गत ना केवल जांच और चिकित्सकीय परामर्श बल्कि दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जा रही है। भूपेश सरकार ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना के माध्यम से 20 लाख तक की चिकित्सा सहायता छत्तीसगढ़ की आम जनता के लिए सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ के समस्त 65 लाख एपीएल और बीपीएल कार्डधारियों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई गई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के आम जनता को बिना किसी भेदभाव के यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम प्रदान करने भूपेश बघेल सरकार प्रतिबद्ध है।
  • कलेक्टर ने कोण्डागांव गारमेंट फेक्ट्री के नवीन परिसर का लिया जायजा

     कलेक्टर  दीपक सोनी ने मंगलवार को कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री के नवनिर्मित परिसर का जायजा लिया और यहां लगाये गये मशीनों, रोजगार से जुड़ी महिलाओं की संख्या, उत्पादन क्षमता सहित महिलाओं को पारीश्रमिक भुगतान इत्यादी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने यहां काम करने वाली महिलाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नये परिसर में कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री शिफ्ट होने के फलस्वरूप अब कार्य करने में ज्यादा सहूलियत होगी। यहां क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुरूप नयी मशीनें लगायी जायेगी। इसके साथ ही परिसर में भोजन कक्ष की व्यवस्था की जायेगी। जिससे सभी लोग बेहतर और अच्छा काम कर सकेंगे, उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता होने से अन्य कंपनियों का आर्डर भी मिल सकेगा। उन्होने महिलाओं से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि दूरस्थ इलाके से रोजगार के लिए आये हुए महिलाओं एवं युवतियों हेतु छात्रावास की व्यवस्था है। इसके अलावा घर से आने वाली महिलाओं को अब अपने गांव से आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी शीघ्र करेंगे, ताकि वे समय पर आकर कपड़ा उत्पादन के काम को ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकेंगे। कलेक्टर श्री सोनी ने कोंडानार गारमेंट फेक्ट्री के समीप महिला समूह के माध्यम से केंटीन संचालित किये जाने हेतु आवश्यक पहल करने अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे फेक्ट्री में रोजगार से जुड़ी महिलाओं तथा लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों को चाय-नाश्ता के लिए सुविधा होगी। वहीं महिला स्व-सहायता समूह को आजीविका का साधन सुलभ हो सकेगा। इस दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोंण्डानार गारमेंट फेक्ट्री में 220 महिलायें एवं युवतियां आजीविका से जुड़कर आय अर्जित कर रहीं है। इन महिलाओं एवं युवतियों में से 64 महिलाओं को नवंबर महिने में उत्पादन हेतु बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर  जिला रोजगार अधिकारी  पवन नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।