State News
  • *अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर,  प्रदेश में अब न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम*
    *अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित वेबीनार में 7000 लोग ने शिरकत की* *प्रदेश में अब न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम - भूपेश बघेल* *रायपुर। 8 सितंबर* // अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब प्रदेश में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जाएगा यह अभियान 5 वर्ष तक चलेगा। इस कार्यक्रम में अशिक्षित व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान प्रदान करने के साथ उन्हें जीवन मेंआने वाले कुशलता के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाए। जिसमें डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य में स्वच्छता पर विशेष रुप से जागरूक करने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नवाचारी कार्यक्रमों की देश में लगातार सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश की एक चौथाई असाक्षरों को साक्षर किए जाने की दिशा में निरंतर कार्य करना है। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह* ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रौढ़ शिक्षा और जीवन पर्यत शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों की शिक्षा में योगदान दें। अतः अशिक्षित पालको को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के सभी निकायों शिक्षकों से अनुरोध किया कि स्वयंसेवी शिक्षक बनकर शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने में अपना अमूल्य योगदान दें। *स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन* ने कहा कि इस प्रदेश में साक्षरता कार्यक्रम को मिशन मोड में तथा नवाचारी तरीके से कार्य करने का गौरवशाली इतिहास रहा है उन्होंने समग्र शिक्षा एससीईआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण समन्वय के साथ कार्य की सफलता हेतु सक्रिय योगदान करने कहा। स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष *सचिव एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के डायरेक्टर श्री राजेश सिंह राणा* ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय यूनेस्को द्वारा लिया गया। जिनके द्वारा इस वर्ष साक्षरता दिवस की थीम transforming literacy spaces है उन्होंने कहा कि प्रौढ़ शिक्षा को अब सभी के लिए शिक्षा कहा गया है। उन्होंने कहा कि सशक्त देश की आधारशिला शिक्षा है शिक्षा की आधारशिला साक्षरता है उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में एक लाख नब्बे हज़ार और असाक्षरों को साक्षर बनाया गया। उसी प्रकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख पचासी हजार लोगों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिला साक्षरता मिशन के साथ ही जिले में अकादमिक संस्था डाइट की भूमिका भी अब बढ़ गई है उन्होंने साक्षरता सप्ताह को सफल बनाने की अपील की। *अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी डॉ योगेश शिवहरे* ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रौढ़ शिक्षा व जीवन पर्यंत शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। राज्य पाठ्यचर्या में पहली बार प्रौढ़ शिक्षा के विषय को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अकादमिक भूमिका एनसीईआरटी एससीईआरटी व डाइट की होगी इसलिए पूरे देश में छत्तीसगढ़ का पहला राज्य हैं। जहां एससीआरटी में साक्षरता केंद्र स्थापित किया गया है राज्य शिक्षा मिशन प्राधिकरण में *असिस्टेंट डायरेक्टर व नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय* ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य गीत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम व गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा सचिव डॉ एस. भारतीदासन, विशेष सचिव राजेश सिंह राणा अतिरिक्त संचालक डॉ योगेश शिवहरे राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टरप्रशांत कुमार पांडेय एससीईआरटी की प्राध्यापक पुष्पा किस्पोट्टा सहायक संचालक दिनेश टांक एससीएल प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति सिंह यूनिसेफ की डॉ. मनीषा वत्स स्रोत व्यक्ति निधि अग्रवाल एवं जिलों के डीईओ डीपीओ डीएमसी शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार पांडेय ने व आभार प्रदर्शन प्रीति सिंह ने किया।
  • *जेपी नड्डा से कांग्रेस के 5 सवाल*
    *जेपी नड्डा से कांग्रेस ने पूछे 5 सवाल* *भाजपा अध्यक्ष महंगाई रोजगार पर देश की जनता को जवाब दे-कांग्रेस* रायपुर/08 सितंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा को देश चलाते हुये 8 साल हो गये। इन आठ साल पहले देश की जनता से कुछ वायदा कर भाजपा सत्ता में आई थी। मोदी सरकार के आठ सालों में उन वायदों पर कोई काम नहीं हुआ। देश और छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा अध्यक्ष से जानना चाहती है भाजपा के वायदे कब पूरे होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जनता की तरफ से भाजपाध्यक्ष से पांच सवाल पूछा 1. नड्डा बताये देश में बेरोजगारी को लेकर उनका क्या मत है? देश की बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत है, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.42 प्रतिशत है मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल क्यों है? मोदी सरकार देश के युवाओं के रोजगार के लिये क्या कर रही है? 2. नड्डा यह भी बताये कि मोदी सरकार को 8 साल हो गये हर साल 2 करोड़ नौकरियां युवाओं को क्यों नहीं मिली? अभी तक 16 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलना था इस पर भाजपा मौन क्यों हैं? 3. नड्डा बताये हर नागरिक के खाते में 15 लाख कब आयेंगे? मोदी ने विदेश से कालाधन लाने का वायदा किया था? विदेश से मोदी अभी तक कितना धन ले आये तथा कितने कालेधन वाले बेनकाब हुये? 4. किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने के वायदे का क्या हुआ? 2022 का 9वां माह चल रहा अभी तक किसानों की आय दुगुनी करने पर मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उनका क्या जवाब है? 5. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा कर सरकार में आई भाजपा के राज में महंगाई 148 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के बजाय आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स क्यों बढ़ा रही है? पेट्रोल-डीजल 35 रू. लीटर में देने का वायदा करने वाली भाजपा प्रति लीटर 35 रू. टैक्स वसूल रही, देश की जनता को सस्ता पेट्रोल, डीजल रसोई गैस कब मिलेगा?
  • 13 साल की छात्रा से उसके ही दोस्तों ने बनवाया न्यूड VIDEO, फिर कर दिया वायरल

    बिलासपुर: 13 साल की छात्रा को उसके ही स्कूल के दो दोस्तों ने धमकी देकर न्यूड VIDEO बनवा लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा 8वीं में पढ़ती है, जबकि आरोपी स्टूडेंट्स 12वीं के छात्र हैं। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली है। मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

    इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
    जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कों की इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वे आपस में चैटिंग करने लगे। इस दौरान एक लड़के ने छात्रा से उसका न्यूड वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा। इस पर छात्रा ने मना कर दिया। इस पर आरोपी लड़के ने उसे धमकी दी कि वह चैटिंग की जानकारी स्कूल में फैलाकर बदनाम कर देगा।

    धमकी से डर छात्रा ने बनाया वीडियो
    इस पर छात्रा डर गई और उसने खुद का न्यूड वीडियो बनाया और आरोपी लड़के के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने दूसरे लड़के को वीडियो दिखाया। उसने भी छात्रा को धमकी दी और वीडियो मंगवा लिया। आरोप है कि दोनों लड़कों ने छात्रा के न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    सहेलियों ने पेरेंट्स को दी जानकारी
    छात्रा का न्यूड VIDEO सोशल मीडिया में वायरल होने लगा, तो उसकी सहेलियों को इसका पता चला। उन्होंने घर में अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी। वहां से छात्रा के परिजनों को इसके बारे में पता चला। उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। फिलहाल दोनों आरोपी लड़के फरार हैं।

  • भाई ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट: चाकू मारकर दिया वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी

    कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भाई ने बहन के प्रेमी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक को अपनी बहन के साथ दूसरे युवक का बात करना पसंद नहीं था, इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात हत्या तक पहुंच गयी । फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार युवक कुलदीप केंवट का अपनी बहन की नाबालिग दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था। ये बात लड़की के भाई को पसंद नहीं थी, जिस पर आरोपी आपत्ति करता था। आरोपी की बहन अपने दोस्त के घर गई थी। उसे लेने के लिए जब आरोपी उसके घर पहुंचा, तो कुलदीप से उसकी मुलाकात हो गई। आरोपी ने कुलदीप को अपनी बहन से बात नहीं करने की चेतावनी दी। इसी पर विवाद बढ़ गया। इसी बीच नाबालिग भाई ने कुलदीप पर चाकू से वार कर दिया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने नाबालिक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

  • हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल बाजारपारा में बच्चों को बाल अधिकारों हेतु किया गया जागरूक

    कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बाल संरक्षण के अंतर्गत बच्चों को चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण प्रदाय करना, एनिमिया एवं कुपोषण से बच्चों को बाहर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसके तहत् जनपद पंचायत कोण्डागांव में सचिव एवं सरपंचों को बाल संरक्षण से संबंधित बच्चों को कैसे संरक्षण प्रदाय किया जाए, बालिका शिक्षा, बाल विवाह की रोकथाम एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 का उपयोग के बारे में बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं में एनिमिया एवं कुपोषण को दूर करने के लिए स्थानीय सब्जीयों का उपयोग उनके लाभ के बारे में जानकारी दिया गया।
    इसके पश्चात हायर सेकेण्ड्री स्कूल बाजार पारा में किशोर न्याय द्वारा बालकों का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं बच्चों को मोबाईल के मोह से बाहर लाने और पढ़ाई के प्रति रूची अनुसार जीवन में लक्ष्य बना कर आगे बढ़ने का प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, सहा0 जिला परियोजना अधिकारी कमलसाय मरकाम, योगेश कुमार श्रीवास, बरातीन नाग, माधुरी उसेण्डी व हरिलाल मरकाम उपस्थित रहे।

  • कुंआ और बांध में डूबने के प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा राशि वितरित

    कुंआ और बांध में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिये गये प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मृतक के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रूपये की मान से आठ लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।
               नरहरपुर तहसील के ग्राम अमोड़ा निवासी 50 वर्षीय धनसिंग का कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी मंगलबत्ती के लिए चार लाख रूपये और चारामा तहसील के ग्राम मयाना निवासी 47 वर्षीय बाबूलाल मरकाम का बांध में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी शकुंतला मरकाम के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के द्वारा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हितग्राहियों के खाते किया जायेगा।

  • पुलिसकर्मी के घर सैक्स रैकेट मामले में खुलासा: डॉक्टर्स, बिल्डर्स और नेताओं के पास भेजी जाती थी लड़कियां

    पटना के सुभाष नगर रोड नंबर 3 में पुलिसकर्मी के घर पर चल रहे सैक्स रैकेट मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि देह व्यापार के इस रैकेट का सरगना टेल्को में काम करने वाला एक इंजीनियर है। आरोपी दिनेश कुमार पेशे से इंजीनियर है और झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। ये देह व्यापार सिर्फ राजधानी पटना तक ही सीमित नहीं था, बल्कि दिनेश और उसके सहयोगी रांची और जमशेदपुर के अलावा भी कई और जगहों पर रैकेट चला रहे थे।

    लड़कियों ने उठाया कई और हैरान करने वाले बातों से पर्दा
    इस मामले में हिरासत में ली गई लड़कियों ने कई और हैरान करने वाले बातों से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि रेट घंटे और दिन के हिसाब से तय थे। बाहर ले जाने के लिए अलग से चार्ज देना पड़ता था। केवल आम लोग ही लड़कियों के पास नहीं आते थे, बल्कि डॉक्टर्स, बिल्डर्स और कई राजनेताओं के पास भी इन लड़कियों को भेजा जाता था। वहीं लड़कियों के रेट कस्टमर के हिसाब से तय थे, जैसा कस्टमर होता लड़की का रेट उसी हिसाब से बताया जाता था।

    आपत्तिजनक हालत में मिले थे 5 लड़की और 4 लड़के
    बता दें कि रविवार की रात राम कृष्णा नगर थाना पुलिस ने सुभाष नगर, रोड नंबर 3 में एक मकान में छापेमारी कर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने जिस मकान में छापेमारी की, उस पर नवल किशोर नाम के एक पुलिस वाले की नेम प्लेट लगी था। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि इस धंधे में पुलिस के किसी अधिकारी का हाथ तो नहीं है। वहीं पुलिस के घर पर रेड मारकर 5 लड़कियों और 4 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था, इनमें संचालक की सहयोगी ममता कुमारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।

    1 घंटे के 1500 तो एक रात के 3500 था रेट
    पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि कई बड़े लोगों के पास भी उन्हे सप्लाई किया जाता था। लड़की को भेजने से पहले कस्टमर के पास चॉइस के लिए लड़की की फोटो भेजी जाती थी। लड़की पसंद करने के बाद उसके रेट बताए जाते थे। 1 घंटे के लिए 1500 रुपए रेट तय थे, जबकि एक रात के लिए 3500 रुपए था। इसके अलावा अगर कोई कस्टमर लड़की को अपने साथ बाहर ले जाना चाहे तो उसके लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ती थी।

    ‘मजबूरी का फायदा उठाकर धंधे में धकेला जाता था’
    गिरोह की सरगना ममता ऐसी लड़कियों की तलाश करती थी जो परिवार या पति से परेशान होकर घर से अलग रह रही हों। वह मजबूर लड़कियों को ही अपना शिकार बनाती थी। नौकरी का झांसा देकर इस धंधे में धकेल देती थी। पकड़ी गई लड़कियां बिहार के कई जिलों के अलावा कोलकाता की रहने वाली बताई जा रही हैं।

  • छत्तीसगढ़ में IT की रेड ब्रेकिंग: डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग के ठिकानों पर दबिश

     जगदलपुर: आयकर विभाग (IT) की टीम ने आज जगदलपुर​​​​​​ में माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। आज सुबह जगदलपुर स्थित घर में IT की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

    इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही CRPF के जवान पहुंचे हैं। हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।

  • ईश्वर ने दिव्यांगों को अपार प्रतिभा दिया है-मंत्री श्रीमती भेंडिया

    महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने कहा कि हमारे दिव्यांग भाई-बहन किसी भी स्थिति में समाज के अन्य व्यक्तियों से अपने को कमतर न आंके। ईश्वर ने दिव्यंागो को अपार प्रतिभा से नवाजा है। ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्तियों को कुछ कमियों के साथ खूबियॉ भी दी है। हमारे दिव्यंागजन अपने मेहनत और लगन के बदौलत आज सफलता के झण्डे गाड़ रहे हैं। श्रीमती भेंड़िया आज जिला मुख्यालय बालोद के पुराना अस्पताल के पास कुर्मीपारा में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग आश्रम गृह ‘‘घरौंदा‘‘ में प्रदेश के पहले दिव्यांग स्वावलंबन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रही थी। मंत्री श्रीमती भेंड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद में प्रदेश के पहले दिव्यांग स्वावलंबन केन्द्र के शुभारंभ होने पर उपस्थित दिव्यांगजनों एवं जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर संजारी-बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
    श्रीमती भेंड़िया ने राज्य शासन द्वारा दिव्यांगो के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ दिव्यांगो को भी स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय बालोद में आज शुभारंभ किए गए छत्तीसगढ़ के पहले स्वावलंबन केन्द्र हमारे दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी। इस स्वावलंबन केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजन अपने रूचि के अनुसार प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। 
    विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने जिला मुख्यालय बालोद में प्रदेश के पहले स्वावलंबन केन्द्र के स्थापना को जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यंागो के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंड़िया एवं अतिथियों ने दिव्यांगजनों को सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत बैटरी चलित ट्रायसायकल, सामान्य ट्रायसायकल, क्षितिज-अपार संभावनाएॅ अंतर्गत शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक, मिशन गंूज अंतर्गत स्मार्ट फोन, सेंसर छड़ी, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र और दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण कर लाभान्वित किया। 

  • 82 पदों पर भर्ती के लिए 9 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप: 1 लाख 50 हजार रुपये तक मिलेगी सैलेरी

    दुर्ग: जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 82 पदों के लिए 10 नियोजक शामिल है। कैंप में शामिल नियोजक अंकित इंडस्ट्रीज में फीटर/फैब्रिकेटर/आटोकैड वर्कर हेतु 4 पद, जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता आईटीआई फीटर/ फैब्रिकेटर/ आटोकैड, वेतनमान 10 हजार से 15 हजार रुपये तक, नियुक्ति स्थल हथखोज में होगा। मेटल स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में डिजाइनर हेतु 2 पोस्ट जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता,डिप्लोमा/इंजीनियरिंग इन सिविल, मैकेनिकल, ऑटोकैड, एमएस ऑफिस, इंग्लिश कम्युनिकेशन इन ऑल मीडिया, वेतनमान 12 हजार से 15 हजार रुपये तक, नियुक्ति स्थल मुरमुंदा, भिलाई होगा। महामाया मिनरल्स एंड केमिकल्स में प्रोपेरिटर हेतु 03 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता बी.काम और अतिरिक्त, वेतनमान 10 हजार से 12 हजार रुपये, नियुक्ति स्थल हथखोज, भिलाई। आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स में एप्लीकेशन इंजीनियर हेतु 3 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, वेतनमान 7हजार रुपये (ट्रेनिंग में), नियुक्ति स्थल रायपुर,रायगढ़, अंगुल ओडिशा।

    टंकेश्वरी मेटल पाउडर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में केमिस्ट,आईटीआई फिटर एंड वेल्डर हेतु 04 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता बीएससी एंड आईटीआई (फिटर/वेल्डर), वेतनमान 10 हजार रुपये। नियुक्ति स्थल ग्राम अहेरी। मेहता स्टील में सेल्स एंड मार्केटिंग एक्सक्यूटिव हेतु 01 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन मैकेनिकल इंजीनियर/एमबीए प्लस मार्केटिंग, वेतनमान 11 हजार से 13 हजार रुपये , नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। मेहता स्अील्स में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर हेतु 02 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन एंड पोस्ट ग्रेजुएशन विद प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश , वेतनमान 12 हजार रुपये , नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। अदिती मोल्डिंग में मशीन ऑपरेटर हेतु 4 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता पास आउट फ्राम सीपत/ आईटीआई/ पोलिटेक्निक, वेतनमान 10 हजार नियुक्ति स्थल हथखोज।एम/एस शिवालिक इंजीरियरिंग में मेल्टिंग चार्ज 01 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन, वेतनमान 30 हजार रुपये, एजीएम फाउंड्री हेतु 01 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन विद टेक्निकल, वेतनमान 1 लाख 50 हजार रुपये, सीएनसी ऑपरेटर हेतु 20 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन विद मेकेनिकल इंजीनियर एजुकेशन, वेतनमान 10 हजार रुपये होगा। नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। मयूरा इंफ्रास्ट्रक्चर में वेल्डर हेतु 15, 10वी पास, वेतन 13 हजार रुपये और फिटर हेतु 7 पोस्ट , 12 वी पास, वेतन 12 हजार होगा, नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। एम/एस सीसीएम मेटल टेक प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग -01, एग्जीक्यूटिव -01 ऑफिस एग्जीक्यूटिव-05, आईटीआई फिटर-02, सीएनसी ऑपरेटर-01, ग्रिडरमेन- 2, हेल्पर -02, सुपरवाइजर इलेक्ट्रिशियन-01 पोस्ट, नियुक्ति स्थल हथखोज में होगा।

    इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 09 सितंबर को सुबह 10ः30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।

  • BREAKING : पुलिस विभाग में फेरबदल, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट
    दुर्ग। TRANSFER BREAKING : जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ हैं। SP अभिषेक पल्लव ने तबादला आदेश जारी किया है। देखें लिस्ट
  • *गोल्ड,सिल्वर मेडल के साथ मेमोन्टो और सर्टिफिकेट से सम्मानित हुए प्रतिभावान छात्र छात्राएं*

    *छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह*

    बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान*

    **गोल्ड,सिल्वर मेडल के साथ मेमोन्टो और सर्टिफिकेट से किया गया सम्मानित*

    *विद्यार्थी कामयाबी पाने कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटें - डॉ. अरुणा पलटा* रायपुर 7 सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कक्षा 10वी व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सिक्ख विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों को कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। आज जिन बच्चों ने सम्मान हासिल किया है वे वाकई में मेहनती है। उनसे अन्य सभी बच्चों को सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिह छाबड़ा और छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा और समाजसेवी महेन्द्र आहूजा ने भी विद्यार्थियों की सरहाना करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की। प्रतिभा सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से आमंत्रित 32 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाईंस में हुए इस कार्यकम में सीबीएससी 12वी बोर्ड की श्रेणी में गुरुरसना कौर कोहली रायपुर को 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल तथा शुभदीप सिंह घई रायगढ़ को 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करने सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की श्रेणी में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में रायपुर की कृतिका गांधी को 90.4 प्रतिशत अंक के कारण गोल्ड मेडल तथा पत्थलगांव-जशपुर की सनप्रीत कौर भाटिया को 90.2 प्रतिशत अंक के लिए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। कक्षा 10वीं में सीबीएससी बोर्ड की श्रेणी में रायपुर की नवशीन कौर मल्होत्रा को 98.2 प्रतिशत अंक लाने के कारण गोल्ड मेडल तथा कोरबा की जसप्रीत कौर को 94.5 प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की श्रेणी में रायगढ़ की अर्शलीन कौर घई को 97.2 प्रतिशत अंक के कारण गोल्ड मेडल और रायपुर की ओंकार कौर को 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल दिया गया। दो गोल्ड मेडल स्व. सरदार गुरदीप सिंह राजपाल, एक -एक गोल्ड मेडल क्रमशः स्व. सरदार इन्दर सिंह जब्बल और स्व. सरदार सुखदेव सिंह जब्बल की स्मृति में अतिथियों व्दारा प्रदान किए गए। सिल्वर मेडल व्यवसायी स्व. प्रतापराय आहूजा परिवार की ओर से दिए गए। एसोसियेशन के एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन सरदार बी.एस. छाबड़ा ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में रायपुर की गुरनीत कौर छाबड़ा,राजदीप सिंह सिक्ख, अशमीत कौर चावला,साहेब सिंह होरा, सत्यप्रिया कौर मुद्दड, भवनीश कौर छाबड़ा, भाटापारा की रिजक कौर सलूजा, रायगढ़ के अन्तरजोत सिंह छाबड़ा, दुर्ग की सिमरप्रीत सिंह गिल, अंबिकापुर के राजवीर सिंह छाबड़ा, जसदीप सिंह भाटिया और अशमीत कौर छाबड़ा,सरायपाली की कंवलदीप सिंह रैना को अतिथियों व्दारा मोमेन्टो और सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन प्रदान किया गया। कक्षा 12वीं में रायपुर की गुरजोत कौर चावला, मनमीत कौर,एकमजोत सिंह,रणवीर सिंह छाबड़ा,जसमीत कौर मुद्दड़, रायगढ़ के अगम सिंह छाबड़ा,प्रभगुन सिंह टुटेजा, महासमुन्द की तरनप्रीत कौर धनोवा और कवर्धा के नवदीप सिंह सलूजा को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन और मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। गोल्ड सिल्वर मेडल प्राप्त एवं एप्रीसियेशन और मोमेन्टो से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर चमक देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में यह छात्र छात्राएं और भी मेहनत लगन से पढ़ाई करेंगे | इनको सम्मानित होता देख इनके माता-पिता और पेरेंट्स गर्व का अनुभव करते नजर आए उन्हें इस बात की भी खुशी थी की बच्चों की मेहनत और उच्च अंक प्राप्त करने के कारण आज समाज ने सम्मानित किया है कल अन्य संस्थाएं भी इन्हें सम्मानित करेंगी | छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों का मानना है कि वह भविष्य में भी ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करते रहेंगे | कार्यक्रम का संचालन श्री के.एस.नायडू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव सरदार दीप सिंह जब्बल ने किया।