State News
  • जिले के लिए आंदोलन करने पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता था...लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया ...

    सारंगढ़ जिले की मांग 40 साल से भी अधिक पुरानी है । मैं यहां पर पिछले 50 साल से बिजनेस कर रहा हूं । पहले मेरा रेस्टोरेंट था अभी शू शॉप है। जिला संघर्ष समिति ने जिले के लिए बहुत आंदोलन किया,  हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखायी और सारंगढ़ वासियों की भावनाओं को समझा ।
    हम सभी सारंगढ़वासी मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं ।
    ये कहना है सारंगढ़ निवासी अजीत सिंह छाबड़ा का, जो जिला बनने पर बेहद खुश हैं । 
    वे बताते हैं कि 1975 के पहले महानदी पर पुल नहीं था तब रायगढ़ तक नाव से जाना पड़ता था । आज भले ही साधन हैं लेकिन हर छोटे काम के लिए रायगढ़ तक जाने में समय और पैसा बहुत खर्च होता है । जिला बनने के बाद अब सारे काम यहीं हो सकेंगे। लोगों को भी बहुत सहूलियत होगी । यहां लोगों का आना-जाना बढ़ेगा जिससे व्यापारियों को भी लाभ होगा । जिला बनने से यहां सभी वर्गों के लोगों की उन्नति होगी ।

  • HCL के पूर्व सीएमडी के ठिकानों पर CBI का छापा, दिल्ली और रायपुर के अफसर खंगाल रहे दस्तावेज

    हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के रिटायर्ड सीएमडी संतोष शर्मा के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम सुबह 5 बजे भिलाई के सेक्टर-2 एवेन्यू बी, तालपुरी, मैत्रीकुंज, सेक्टर-9 और स्मृति नगर स्थित घर में पहुंची। सीबीआई की जांच 100 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर होना बताया जा रहा है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

    जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम सुबह सेक्टर-2 एवेन्यू बी क्वार्टर नंबर-11 डी में पहुंची। इस क्वार्टर में बीएसपी के पूर्व डीजीएम संतोष शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। संतोष शर्मा ने 2013 में भिलाई इस्पात संयंत्र में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। 2013 में भिलाई इस्पात संयंत्र से रिजाइन करके एचसीएल ज्वाइन किया था। एचसीएल के सीएमडी केडी दीवान के रिटायरमेंट के बाद संतोष शर्मा एचसीएल के सीएमडी बनाए गए। इस पद से वह 2 साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वर्तमान में संतोष शर्मा कर्नाटक की एक कंपनी के डीजीएम कंसलटेंट के रूप में सेवा दे रहे हैं।

    सूत्रों के मुताबिक मलाजखंड प्लांट में घोटाला सामने आया है। साल 2013 से 2019 के बीच का ये मामला बताया जा रहा है।संतोष शर्मा पर आरोप है कि मलाजखंड के प्लांट के अलावा राजस्थान के खेतरी प्लांट में षड्यंत्र करके उन्होंने सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया और निजी कंपनियों को फायदा हुआ।

    बता दें कि एचसीएल का मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में माइंस है। यहां कॉपर के रॉ-मटेरियल से सोना निकालने का प्लांट लगना है। नया प्लांट बनाने एक कंपनी को 200 करोड़ में ठेका दिया गया है। प्लांट बना भी नहीं है और सीएमडी रहते संतोष शर्मा ने ठेका कंपनी को 100 करोड़ का भुगतान कर दिया। सीबीआई इसी मामले की जांच कर रही है। फर्जीवाड़े की वजह से रिटायरमेंट के 2 साल बाद भी एचसीएल प्रबंधन ने संतोष का फाइनल सेटलमेंट नहीं किया है। कंपनी ने उनका 75 लाख रुपये को रोककर रखा है।

  • मरीज के पेट से निकाला 5KG का ट्यूमर, कलेक्टर ने सफल ऑपरेशन के लिए दी बधाई

    मुंगेली जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने एक मरीज की सफल ऑपरेशन कर पेट से 5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पेट में ट्यूमर की वजह से मरीज को काफी परेशान थी।

    डॉक्टर नेहा स्मृति लाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश बेलदार निश्चेतना विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर इलाज किया गया। इस सफल ऑपरेशन के लिए कलेक्टर राहुल देव ने जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई दी है।

  • *जयसिंह अग्रवाल के अथक प्रयासों से कोरबा मेडिकल कॉलेज का सपना हुआ साकार*
    *जयसिंह अग्रवाल के अथक प्रयासों से कोरबा मेडिकल कॉलेज का सपना हुआ साकार* *- कोरबा मेडिकल कॉलेज के लिए एम.बी.बी.एस. की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने डीन को लिखा सहमति पत्र।* *- छत्तीसगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के विविध प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 सत्र से कोरबा में शासकीय मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए जारी किया सहमति पत्र।* कोरबा 2 सितम्बर2022- प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व कोरबा के स्थानीय विधायक जयसिंह अग्रवाल की मांग पर प्रदेश सरकार ने सैद्वांतिक सहमति जताते हुए कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया था। विगत कोरबा प्रवास पर आए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से कोरबावासियों की आवाज बनकर जयसिंह अग्रवाल ने यह मांग रखी थी जिस पर मुख्य मंत्री ने मंच से ही इसकी स्थापना के लिए सहर्ष घोषणा किया था। इतना ही नहीं औपचारिक रूप से विगत वर्ष ही इसका उद्घाट्न किया गया था और आरंभिक तौर पर कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था कोरबा आई.टी. कॉलेज परिसर में तय किया गया था। इस बीच करीब तीन बार राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए आवश्यक उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि ढांचागत अधोसंरचना की सुविधा] प्रयोग शालाएं] पुस्तकालय] छात्रावास] चिकित्सालय और उपलब्ध अन्य सुविधाओं के साथ तकनीकी सुविधाएं जैसे अनुभवी विशेषज्ञों की उपलब्धता] शिक्षण सुविधाएं] नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में गहन भौतिक निरीक्षण के लिए कोरबा प्रवास पर आए। प्रायः हर बार कुछ न कुछ कमियां पाई जातीं और ऐसे कारणों से राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की अनुमति का मामला अटक जाया करता था। तीन बार ऐसा होने से कोरबावासियों को निराशा होने लगी थी कि अब कोरबा अंचल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात अस्तित्व में नहीं आ पाएगी। इन विषम परिस्थितियों में जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के औद्योगिक महत्व और उद्योग जनित अनेक रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कोरबा में मेडिकल कॉलेज स्थापना की आवश्यकता पर बल देते हुए उच्च स्तर पर अपनी बात को रखा और जानना चाहा कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को किन महत्वपूर्ण विन्दुओ पर आपत्ति हो रही है जिसके लिए स्वीकृति प्रदान करने में समस्या आ रही है। राजस्व मंत्री जी को ज्ञात हुआ कि सबसे बड़ी समस्या मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ढांचागत संरचना निर्माण करने के लिए आवश्यक भूमि की कमी आई.टी. महाविद्यालय परिसर में है। पूर्व में आई.टी. महाविद्यालय सेे लगी हुई 25 एकड़ भूमि को भी आवंटित किया गया था जो पर्याप्त नहीं प्रतीत हो रहा था और अन्य स्थान पर भूमि चयन जारी था] अतएव राजस्व मंत्री की अनुशंसा पर आई.टी. कॉलेज के सामने स्थित बांस बाड़ी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए आवंटित कर दिया गया। कोरबा जिला चिकित्सालय के साथ ही अनुभवी विशेषज्ञ मेडिकल प्रोफेसरों की भर्ती की जा चुकी है और आवश्यकता के अनुरूप नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ भर्ती भी काफी हद तक की जा चुकी है और स्टॉफ की कमी को दूर करने की प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय आयुविज्ञान आयोग के अण्डर ग्रेजुएट सेक्शन] मेडिकल एसेसमेंट एण्ड रेटिंग बोर्ड एमएआरबी] सदस्य सह अध्यक्ष द्वारा दिनांक 2 सितम्बर] 2022 को कोरबा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह डीन को सम्बोधित पत्र में उक्त सहमति जताई गई है। बोर्ड ने पत्र में सपष्ट तौर पर लिखा है कि The Medical Assessment and Rating Board (MARB) has reviewed the further information submitted and clarifications on the deficiencies on virtual hearing and following: AAPPROVED FOR 100 MBBS SEATS आयोग ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि उपर्युक्त के सम्बंध में शिक्षण सत्र 2022-23 से एम.बी.बी.एस. की 100 साटें संचालित करने अथवा आवश्यकतानुसार सीटें बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाने के संबंध में आयोग आवश्यक दस्तावेजो / अण्डरटेकिंग प्राप्त कर आवश्यक अनुमति जारी करेगा। पत्र आगे बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षण सत्र 2022&23 से एम.बी.बी.एस. सीटे पर प्रवेश देने के लिए आयोग द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रों अथवा अनुदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी की जाएं। कोरबा में शासकीय मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने पर कोरबावासियों में हर्ष व्याप्त है विशेषकर विद्यार्थियों में जो बाहर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ रहते थे। राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस नई शुरुआत के लिए कोरबावासियों को हार्दिक बधाई दी।
  • चोरी की संदेह पर प्राणघातक हमला कर मारपीट कर विडियो वायरल करने वाले आरोपी दोनो भाई को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
    नाम आरोपीः– 1. मनोज वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह थाना सरकंडा 2. भरत वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर - प्रदीप साहू पिता बच्चन लाल साहू उम्र 19 वर्ष का ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 31-08-2022 को सुबह करीब 09-00 बजे अपने घर मे था कि रामायण चौक निवासी मनोज वर्मा एवं भरत वर्मा घर के पास आये और बुलाकर अपने साथ रामायण चौक के पास सुनसान गली मे लेजाकर हमारे घर में चोरी करने के लिये घुसा था कहकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली एवं जान से मारने की धमकी देते हुये आज तुम्हे जान खत्म कर देंगे कहते हुये हत्या करने के नियत से अपने पास रखे रबर का पट्टा, लाठी, ईंट के टुकडे तथा हाथ मुक्के से बारी-बारी मारपीट किये है मारपीट करने से मेरे बांये हाथ, पीठ, दोनो जांघ, गर्दन एवं कमर मे चोट आई है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपीगण प्रार्थी के साथ मारपीट करतेह हुये मोबाईल से विडियो बनाये थे जिसे किसी वाट्सअप ग्रूप में वायरल किया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुये, जिसके पालन में उप निरी. बी. आर. सिन्हा ( थाना प्रभारी, थाना सरकण्डा) के नेतृत्व में सउनि देवेन्द्र तिवारी के साथ टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, तत्काल पतासाजी करते हुये आरोपी मनोज वर्मा एवं सुशील वर्मा को चांटीडीह से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रबर का पट्टा, लाठी, ईंट के टूकडे आदि जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि बी आर सिन्हा, सउनि देवेन्द्र तिवारी, आर. सोनूपाल, अविनाश कश्यप, भागवत चन्द्राकर, मनीष वाल्मिकी एवं अन्य की सराहनीय योगदान रहा।
  • *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिंदास बोल*
    रायपुर ब्रेकिंग - *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिंदास बोल* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहला मानपुर के दौरे से वापस रायपुर लौटे मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला बनने से लोगों में काफी खुशी है लंबे समय से लोगों की मांग थी वनांचल क्षेत्र में बनने के कारण लोग सड़कों पर आकर खुशी जाहिर कर रहे थे *कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल स्थगित करने पर कहा कि* अच्छी बात है स्वागत है उनका पहले ही कर लेते *भारतीय जनता पार्टी के चीला फरा खाने पर कहा कि* अमित शाह जब दौरे पर आए थे उन्होंने नदिया बेला की पूजा की मोहन भागवत और नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं चिला फरा खा रहे हैं छत्तीसगढ़ संस्कृति को अब अपना रहे हैं इसके लिए धन्यवाद दिया इसके पहले छत्तीसगढ़ संस्कृति और खान-पान को सम्मान नहीं दिए *बेरोजगारी दर पर बीजेपी नेताओं के सवाल उठाने पर कहा* मेरे द्वारा तो आंकड़ा नहीं निकाला गया है केंद्र सरकार जो आंकड़े निकालती थी उसको बंद क्यों कर दिया गया जितने प्रकार के इंफॉर्मेशन पहले निकलती थी सर्वे कर आती थी उसको बंद कर दिया गया यह जो संगठन ने सर्वे किया है प्रमाणित है इस प्रकार से सर्वेक्षण हर महीने किया जाता है छत्तीसगढ़ में जो हमारी नीति है वह फलीभूत हो रहा है लोगों को लाभ मिल रहा है इस कारण बेरोजगारी दर कम हो रहा है *झारखंड विधायकों के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा* लोकतंत्र पर भारतीय जनता पार्टी को विश्वास नहीं है झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आके रुके हैं उनका स्वागत किया है भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी छपा पड़ेगा हम लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड सरकार की मदद की है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने छोटा प्रयास किया है लोकतंत्र के लिए यह बहुत जरूरी है *बढ़ती महंगाई पर होने वाले प्रदर्शन पर कहा कि* छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं महंगाई से लोग कहरा रहे हैं पेट्रोल डीजल गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है केरोसिन खाद्य कीमत लगातार बढ़ रही है। आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ट्रेन लोगों के लिए सबसे सस्ता माध्यम है जो सुविधाएं मिल रही थी उसको भी केंद्र सरकार बंद कर रही इसके खिलाफ हम लोग रैली कर रहे हैं *भाजपा सांसदों पर सीएम भूपेश बघेल ने उठाया सवाल* सांसद चुनकर इसलिए ही जाते हैं ताकि प्रदेश हित में आवाज उठा सके लेकिन ट्रेनों महीनों से बंद है छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है एक तरफ कोयला का संकट बता रहे हैं उसके चलते पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसद मौन हैं यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है | CG 24 News
  • मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन ने मारी टक्कर! 6 लोग घायल, बीजेपी ने पूछा - इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन ?

    रायगढ़: जिल के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल शासकीय वाहन की ठोकर से 2 बाइक सवार समेत 6 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है।

    छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा - रायगढ़ प्रवास पर आए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल रहे शासकीय वाहन ने 2 बाईक सवार सहित 6 लोगो गंभीर रूप से घायल कर दिया। खराब सड़को की वकालत करने वाले शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताए कि इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है ?
     

  • भंवर गणेश मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले चोरों पर 5 हजार का इनाम, 7 दिन बाद भी आरोपियों का नहीं मिला सुराग

    बिलासपुर। भंवर गणेश मंदिर से सेवादार को बंधक बनाकर प्राचीनकालीन गरुण देव की काले ग्रेनाइट से बनी मूर्ति चोरों को पुलिस वारदात के सात दिन बाद भी ढूंढ नहीं पाए है। ऐसे में अब SSP पारुल माथुर ने मूर्ति चोरों को पकड़वाने के लिए 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के इटवा पाली की है।

    मस्तूरी के इटवा पाली में स्थित भंवर गणेश मंदिर में 10-11वीं शताब्दी की प्राचीन गरुण देव की मूर्ति थी। जहां मंदिर में सो रहे सेवादार महेश केंवट पर अज्ञात चोरों ने कट्‌टा अड़ा दिया और उसके आंख, हाथ-पैर व मुंह को बांधकर मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद से मस्तूरी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चोरों की तलाश कर रहती रही है। अब SSP ने आमजनों से मदद की अपील की है। चोरों की जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखने का भी भरोसा दिलाया है।

  • CG में CBI की रेड: HCL के रिटायर्ड सीएमडी के बंगले समेत इन जगहों पर टीम ने दी दबिश

    भिलाई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज सुबह दुर्ग जिले के भिलाई में रेड मारी है। ये रेड दिल्ली व रायपुर की संयुक्त टीम ने भिलाई सेक्टर 2 निवासी व हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के रिटायर्ड सीएमडी संतोष शर्मा के घर, तालपुरी और मैत्रीकुंज स्थित बंगलों में एक साथ छापेमारी की है। तीनों जागह जांच चल रही है।

    जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 2 एवेन्यू बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 11डी निवासी संतोष शर्मा 1982 में रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पास आउट हैं। वो भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद इन्होंने 2013 में बीएसपी से रिजाइन करके एचसीएल ज्वाइन किया था। उस समय एचसीएल के चेयरमैन सीएमडी केडी दीवान थे। वो सेल में अधिकारी और संतोष शर्मा के सीनियर थे। इन्हीं के कहने पर संतोष शर्मा ने एससीएल ज्वाइन किया था। दीवान के बाद संतोष शर्मा एचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक बनाए गए। इस पद से वो दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वर्तमान में संतोष शर्मा कर्नाटक की एक कंपनी के डीजीएम कंसलटेंट हैं।

    इसलिए पड़ी सीबीआई की रेड
    एचसीएल का मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में कॉपर के रॉ मटेरियल से सोना निकालने का प्लांट है। वहां एक नई यूनिट डाली जा रही है। नया प्लांट बनाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था। अभी प्लांट बना भी नहीं और संतोष शर्मा ने सीएमडी रहते हुए उस कंपनी को 100 करोड़ का भुगतान कर दिया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। यही कारण है कि रिटायर होने के दो साल बाद भी एचसीएल संतोष शर्मा की 75 लाख रुपए की राशि रोके हुए है।

    13 लोगों की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
    सीबीआई के दिल्ली से आए अधिकारियों ने रायपुर की टीम के साथ मिकर यह छापेमारी की है। इस टीम में दिल्ली के 8 बड़े अधिकारी और 5 रायपुर सीबीआई के अधिकारी शामिल है। 13 अधिकारियों की बनी 3 टीमों ने संतोष शर्मा के सेक्टर 2, रिसाली और मैत्रीकुंज स्थित घर में शुक्रवार सुबह 5 बजे एक साथ छापेमारी की है।

  • मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरूआत

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहला की बढ़ी लोकप्रियता
    ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की तत्परता का आलम यह कि अभिभावकों ने स्वयं ही की बस की व्यवस्था
    ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता की यह एक मिसाल
    ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की तत्परता का आलम यह कि अभिभावकों ने स्वयं ही की बस की व्यवस्थास्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरूआत हुई है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।

         स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहला अध्यापन के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। स्कूल की लोकप्रियता एवं अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ाने की तत्परता का आलम यह है कि अभिभावकों ने स्वयं ही अपने बच्चों के लिए बस की व्यवस्था की है, जो गत वर्ष से ग्राम गोटाटोला से मोहला के लिए संचालित हो रही है।
    उल्लेखनीय है कि इसका संचालन लगभग 30 बच्चों के अभिभावक संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस संचालित बस से गोटाटोला, ढोटीटोला, केवरटोला, तेलीटोला एवं रेंगाकठेरा के बच्चे विद्यालय अध्ययन के लिए आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता की यह एक मिसाल है। 
    ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल से पढने का एक सुनहरा अवसर मिला है। गांव के बच्चों के सपने साकार हो रहे हैं। बस संचालन का कार्य पालक प्यारे जायसवाल एवं राकेश सिन्हा संयुक्त रूप से कर रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री ने रायगढ़ दौरे के दौरान किया 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

    रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने रायगढ़ दौरे के दौरान 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि फ्लाई एश से नदियों का पानी प्रदूषित नहीं हो पाए।

    सीएम भूपेश बघेल ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नरवा का काम तेजी से करने के निर्देश भी दिए। कहा कि अगर पानी की सुविधा होगी, तो हाथी रिहायशी इलाकों में नहीं आएंगे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वॉटर रिचार्ज के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने पर बल दिया।

    सीएम भूपेश बघेल ने जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी राशि लगेगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

    पत्रकारों के लिए घोषणा

    मुख्यमंत्री ने यहां एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कलेक्टर को पत्रकारों के आवास के लिए भू-खंड सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जर्जर स्कूल भवनों को ठीक करने के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं बच्चों के लिए खेल मैदान भी आरक्षित किए जा रहे हैं। उन्होंने रायगढ़ नगर निगम को सड़कों को ठीक करने के लिए 10 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की।

    निवेशकों को पैसा वापस करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य- भूपेश बघेल

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चिटफंड डायरेक्टर पर लगातार कार्रवाई हो रही है। 600 से अधिक डायरेक्टर जेल में हैं। निवेशकों का पैसा भी उनके खाते में जा रहा है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो चिटफंड मालिकों की संपत्ति कुर्क करके निवेशकों को पैसा वापस कर रहा है।

    सीएम ने कहा कि विपक्ष के साथी गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भी हमारी सरकार की योजना की तारीफ की है। सीएम ने कहा कि रायगढ़ के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

    डीए के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है। हम शनिवार और रविवार की छुट्टी दे रहे हैं, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू की है। उन्होंने कर्मचारियों से फिर से काम पर वापस लौटने की अपील की। नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों और पुलिस विभाग में लगातार भर्तियां कर रहे हैं।

    एक सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं सवाल करता हूं कि हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को लाभ दे रहे हैं, मुफ्त में लोगों का इलाज करा रहे हैं, बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, ये सब रेवड़ी हैं क्या। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है, जो जनता का हक मार रही है। हर बार जब चुनाव आता है, तो मोदी जी रेवड़ी का सपना दिखाते हैं। रेवड़ी दिखाकर मोदी जी वोट ले लेते हैं और जनता चुनाव के बाद खुद को ठगा सा महसूस करती है। हमने भी रेवड़ी दिखाया था, मगर हम बांट भी रहे हैं। जनता हमारे काम से संतुष्ट है।

    धर्म-जाति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं है, ये यहां की जनता कई बार बता चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महीनों से रद्द हो रही ट्रेनों को लेकर भी निशाना साधा।

  • नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर आत्मसमर्पित नक्सली के हत्या की जिम्मेदारी ली

    बीजापुर। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर 21 अगस्त को आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम के हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस प्रेस नोट में बीजापुर जिला भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत बेचापाल पंचायत निवासी पोडिय़ाम बामन 10 जून को भैरमगढ़ टीआई के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात लिखी गई है। आगे लिखा है कि पीएलजीए पोडिय़ाम बामन को पिछले 21 अगस्त 2022 को हत्या की गई।
    यह सर्व विदित है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली अक्सर आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली साथियों की रेकी करते हैं और फिर मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी जाती है। आत्मसमर्पित नक्सली बामन पोडियाम की हत्या उसी का एक नमूना है। इससे पहले भी नक्सली शिवाजी को आत्मसमर्पण के बाद बीजापुर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों की नक्सलिी संगठन द्वारा हत्या करने की लंम्बी फेहरिस्त है, वर्तमान में पुलिस कैंप के विस्तार के कारण नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम नही दे पा रहे हैं, उसकी जगह नक्सलियों द्वारा मुखबीर के नाम पर ग्रामीणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं इस बीच में आत्मसमर्पित नक्सली की भी हत्या की जा रही है।