National News
  • लालू यादव का सिंगापुर जाने का रास्ता साफ़, CBI कोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश
    रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को लालू यादव के पासपोर्ट को रिलीज करने की इजाजत दे दी। जमानत की शर्त के रूप में जमा किए गए पासपोर्ट को रिन्यूअल के लिए वापस किया गया है। लालू यादव चारा घोटाला केस में जमानत पर हैं। बीमार चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पासपोर्ट रिलीज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। आरजेडी प्रमुख के वकील प्रभात कुमार ने कहा, ”कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दे दी है। हमें यह कल तक मिल सकता है। मेरे मुवक्किल इसके रिन्यू के लिए आवेदन करेंगे। रिन्यू करने के बाद हम इसे दोबारा कोर्ट में डिपॉजिट करेंगे और विदेश में इलाज के लिए समय मिलने के बाद दोबारा रिलीज करने के लिए याचिका दायर करेंगे।”
  • भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध और तेज होगा- विकास उपाध्याय

    नई दिल्ली।ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज दिल्ली में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से डर गई है। उन्हें जानबूझकर कॉन्ट्रोवर्सी में डाल कर निशाना बनाया जा रहा है। विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार के निशाने पर हमेशा राहुल गांधी और कांग्रेस ही रही है और यह सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी निडर हो कर जनता के मुद्दे उठाते रहे हैं।राहुल गांधी के निशाने पर अडानी जैसे धन्ना सेठ रहे हैं,जिससे भाजपा तिलमिला गई है। राहुल गांधी ही थे जब चीन ने भारत की सरज़मीं पर जबरन कब्ज़ा किया तो सार्वजनिक तौर पर उसे उजागर किया। जबकि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री देश के साथ लगातार झूठ बोलते रहे। ‘न कोई घुसा है, न कोई आया है’। जैसी बातें कर देश के सहीद जवानों का तब अपमान करने भी वे पीछे नहीं रहे। इस तरह विपक्ष की एकमात्र आवाज़ राहुल गांधी  मोदी सरकार के लिए असहज लगने लगे थे और कुछ न मिला तो उन्हें भ्रष्टाचार के इस झूठे मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है।

    विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक से सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा करने की जरूरत भी राहुल गांधी के डर से करनी पड़ी है। और मजबूरन उन्हें अगले डेढ़ साल का मिशन तय करना पड़ा जिसके तहत 10 लाखों लोगों को नौकरी देने का आदेश देना पड़ा।
    विकास उपाध्याय ने एलान किया कि राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले जिस तरह से सोमवार सुबह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़क पर उतर आए और जमकर विरोध किया। कांग्रेस इस तरह का विरोध आगे भी जारी रखेगी। बीजेपी सरकार जिस तरह से बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है का विरोध जारी रहेगा।

  • अगले दो दिनों में मानसून दे सकता है दस्तक, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    भोपालः मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दो दिनों से कई जगहों पर बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिली है. बीते सोमवार को करीब 19 जिलों में राहत की बौछार हुई थी. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों में प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है.

    तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
    मध्य प्रदेश में बरसात का दौर जारी है. कल राजधानी भोपाल समेत रतलाम, छिंदवाड़ा, उज्जैन, बैतूल, और ग्वालियर में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा. कई जगहों पर आंधी पानी के चलते बिजली का खंभा गिर गया. मौसम विभाग की मानें तो पिछले दो दिनों में प्रदेश का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा प्री-मानसून की बौछार से तर हो गया है. तेज बारिश के चलते रविवार को खंडवा के जसवाड़ी स्थित सुक्ता नदी में बाढ़ आ गई थी. वहीं ग्वालियर छिदवाड़ा, उज्जैन, रतलाम सहित कई जिलों में बारिश का पानी जगह-जगह भर गया था. 

    छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट
    छत्तीसगढ़ में प्री मानसून एक्टिव हो गया है. कल प्रदेश में कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज भी प्रदेश में अलग-अलग जगहों गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में द्रोणिका का असर भी देखने को मिल रहा है.

    एमपी में 16 जून तक मानसून दे सकता है दस्तक
    मध्य प्रदेश में प्री-मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है. जिससे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. प्रदेश में बारिश की गतिविधि तेज होने से मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 और 16 जून को रेनफॉल की एक्टिविटी बढ़ेगी, जिसके बाद मानसून दस्तक दे सकता है. इस साल जून और जुलाई माह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

  • MP में बड़ी राजनीतिक हलचल, बसपा विधायक थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

    भिंड। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बीच राजनीतिक उठापठक जारी है, बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. क्योंकि बीएसपी विधायक ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं. जिससे प्रदेश के सियासी गलियारों अटकलों का दौर शुरू हो गया है

    BSP विधायक संजीव कुशवाहा बीजेपी में हो सकते हैं शामिल 
    दरअसल, खास बात यह है कि भिंड जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और भिंड के चौक चौराहों पर पर बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि संजीव कुशवाहा के भाजपा में प्रवेश का रास्ता दिल्ली से तय हुआ है, सूत्रों के अनुसार संजीव कुशवाहा की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात भी हो चुकी है और उनका मंगलवार को भाजपा में शामिल होने का प्रोग्राम तय किया है, हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टी अब तक नहीं हुई है. लेकिन इस बात की चर्चा तेज है. 

    पिता बीजेपी से रहे हैं सांसद 
    बता दें कि वर्तमान बसपा विधायक के पिता रामलखन कुशवाहा बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं, वह चार बार के भाजपा सांसद रह चुके हैं, संजू के पिता डॉ राम लखन सिंह भिण्ड लोकसभा सीट से रिकॉर्ड चार बार लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया था, वे तब तक जीतते रहे जब तक भिण्ड-दतिया संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं हो गई. जबकि संजीव भी पहले बीजेपी से जुड़े रहे हैं. लेकिन जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह बीएसपी में शामिल हो गए थे. 

    टिकट न मिलने पर की थी बगावत 
    संजीव सिंह भिंड जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. संजीव सिंह 2013 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले बीएसपी में शामिल हो गए थे. हालांकि वे चुनाव हार गए, लेकिन उन्होंने पचास हजार से ज्यादा वोट मिले थे, इसके बाद 2018 के चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. खास बात यह है कि संजीव सिंह के इस दलबदल से उनकी विधायकी पर कोई खतरा नहीं होगा क्योंकि विधानसभा में बीएसपी के केवल दो ही विधायक है. एक एमएलए के दल बदल का मतलब पचास फीसदी का दल बदल हुआ सो वे दल बदल कानून के दायरे से मुक्त हो जाते हैं. 

  • सोशल मीडिया में फैली पेट्रोल पंप बंद होने की अफवाह, देर रात उमड़ी लोगों की भीड़, जानिए फिर क्या हुआ

    देहरादून।  देहरादून में सोमवार को अफवाह तेजी से फैलने लगी की पेट्रोल पंप बन होने वाला है, जिसने भी यह खबर सुनी और पढ़ी वह व्यक्ति तुरंत गाड़ी में पेट्रोल डालने पंप पहुंच गया।  देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ पंप में जुटाने लगी।   इस दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया।हरिद्वार और रुड़की में सोमवार को तेल खत्म होने की अफवाह के बाद पेट्रोल पंपों में भारी उमड़ी। भीड़ उमड़ने के बाद कई पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया। इसी प्रकार की अफवाह देहरादून में फैलने के बाद सोमवार शाम को देहरादून के पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी।

    पटेलनगर, कारगी, प्रेमनगर, मेहूंवाला समेत कई जगह पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कारगी में तो इस दौरान वहां पर हंगामा हो गया। भीड़ को देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पंप से चले गए। इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने लोगों को समझाया।दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कोई कमी नहीं है। लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। डीएसओ जसवंत कंडारी का कहना है कि कुछ पंपों पर दिक्कत है, लेकिन ज्यादातर पंपों पर सप्लाई सुचारू है। आईओसी और बीपीसी के पंपों पर पर्याप्त तेल है। इसलिए लोग अफवाहों से बचें।

  • Horoscope Today 14 June 2022: वृषभ, कर्क, तुला, धनु और मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 14 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope:पंचांग के अनुसार आज 14 जून 2022 मंगलवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि है और साध्य योग बना हुआ है. आज का दिन बहुत ही शुभ है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. आज ज्येष्ठा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष - आज के दिन प्लानिंग करके रखनी होगी, क्योंकि जहां एक ओर आप कर्मठ रहते हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर है तो वहीं दूसरी और आलस्य आपके बनते हुए कार्य को बिगाड़ सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को मुनाफ़ा मिलेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें, अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रमोशन के साथ स्थांतरण मिल सकता है. घर से संबंधित ख़र्चों में अधिक वृद्धि हो सकती है, संतुलन बनाए रखें. किसी जरूरतमंद की सहायता करने का मौका मिले तो इसे भुनाने में पीछे न हटे. वृष - आज के दिन नकारात्मक विचारों का प्रभाव शरीर की ऊर्जा में कमी ला सकता है, इसलिए मन को उत्साहित रखें. ऑफिस में काम का लोड अधिक रहेगा, सभी काम बहुत ध्यान से करने होंगे ताकि कोई चूक न हो. व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को अपनी बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर प्रयास करें. सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठा पाने में सक्षम रहेंगे.हेल्थ में शुगर के मरीज़ों को खान-पान व मीठें पर संतुलन रखना चाहिए. शुगर लेवल हाई हो सकता है. दोस्तों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे. परिवार में किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती है, उसे चित्त तक नहीं ले जाना चाहिए. मिथुन - आज के दिन मन में अहंकार कि भावना नहीं लानी है, अत्यधिक अहंकार पुण्यों का क्षण कर सकता है. एक बात ध्यान रखें, यदि कोई मदद की उम्मीद लेकर आता है तो उनका उपहास नहीं उड़ाना है. आपके कठोर मेहनत के चलते आने वाले समय में पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दवाइयों से संबंधित व मेडिकल चीजों से संबंधित व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा.  जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें कठोर परिश्रम करना चाहिए. सेहत में रुटिन पर ध्यान देना होगा.अपने से बड़े और बुजुर्गों की सेवा करें. उनका आशीर्वाद आपके लिए सदैव उपयोगी है. कर्क - आज के दिन रुके हुये महत्वपूर्ण कार्य को निपटना चाहिए. साहस एवं पराक्रम के बल पर सफल होंगे. कार्य के साथ-साथ कोई फिजीकल एक्टिविटी भी करते रहें. आर्थिक आय को लेकर परेशान न हों. अति उत्साह में वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. विद्यार्थियों के लिये दिन महत्वपूर्ण रहेगा, पढ़ाई में उनका मन लगेगा. सांस से संबंधित परेशानियों या आप अस्थमा के रोगी हैं, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे घर में रहते हुए ही सेलिब्रेट करें. सिंह - आज के दिन अधिक से अधिक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए, आपको सलाह दी जाती है कि खुद को अंडरकांफिडेशन न समझे. ऑफिशियल कार्य के चलते उच्चाधिकारियों का दबाव अधिक होगा, वहीं दूसरी ओर सभी चीजों को मैनेज करके चलना है अन्यथा कार्य भी नहीं बनेंगे और गलतियों की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ जाएंगी. जो चिकित्सक पेशे से जुड़े हैं उनको अच्छी आमदनी होगी. विद्यार्थी वर्ग को कठिन विषयों को समझने के लिए टीचरों से फोन पर मार्गदर्शन लेना चाहिए. जिनको अक्सर एलर्जी की समस्या रहती है उनको दवाइयों का सेवन सोच-समझ कर करना चाहिए.  कन्या - आज के दिन लाभ पर पैनी निगाह रखनी है. नौकरी छोड़ कर व्यापार शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोग बड़े निवेश करने से अभी कुछ समय के लिए रुक जाए. महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में भी पहचान बनानी होगी. विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम जारी रखना होगा. सेहत की बात करें तो अनावश्यक क्रोध करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यातायात नियमों का पालन करें. घर के आस-पास कोई पूजन का समारोह हो तो उसमें अपनी ओर से शक्कर का दान करना चाहिए. घर के विवादों को सुलझा पाने में सफल होंगे.  छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा अलर्ट रहना होगा.  तुला - आज के दिन विश्व में फैली विषाक्तता से बचते हुए, बेवजह घर से बाहर निकलना से बचना चाहिए. मन में प्रसन्नता का अनुभव होगा. कर्मक्षेत्र में अपनी सारी ऊर्जा कार्य को बढ़ाने में लगाना होगा, साथ ही कार्य पूर्ण होने पर आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. विद्यार्थी वर्ग नियमों का पालन करें यानी समय पर पढ़ाई और समय पर ही खेलकूद. अभिभावक भी बच्चों पर पैनी निगाह रखें. स्वास्थ्य से संबंधित छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा न करें. बड़ों का अपमान करने पर, दंड मिल सकता है. घर के सदस्यों की बात बुरी लग सकती है. वृश्चिक - आज के दिन आध्यात्मिक विषयों में चिन्तन बढ़ेगा, अध्ययन और मनन के विशेष में रुचि रहेगी. कर्मक्षेत्र की बात करें तो ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में होगी. जिससे मुश्किल कार्यों को भी आसानी से पूरा कर पाने में सफल रहेंगे. व्यापारी वर्ग अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा रखें, पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें, वहीं दूसरी ओर नवीन योजनाओं के प्रति सचेत रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग तनावपूर्ण हो सकते हैं. पढ़ाई को लेकर संदेह में रहेंगे. सेहत में आज किडनी से संबंधित रोगी अलर्ट रहें, साथ ही दवाइयों को समय पर खाना न भूले. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति होगी. धनु - आज के दिन रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनते हुए नजर आ रहें हैं.  जो लोग अभी तक कंपनी में स्थाई नहीं हैं उनके लिए यह समय चिंताजनक हो सकता है, इसलिए जो भी कार्य करें, उसमें गुणवत्ता को बनाए रखें. व्यापार में चल रही धीमी गति में सुधार होने की आशा है. गायन के क्षेत्र में रूचि रखने वालों को मौका मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने कमजोर विषयों को ठीक करने में ध्यान दें. विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी. आँखों से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. किसी सदस्य कि बीमारी के चलते चिंता हो सकती है. मकर - आज के दिन सिर्फ एक बात पर ध्यान देना होगा कि आपका क्रोध वाणी के माध्यम से दूसरों का दिल न दुखाए. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए ऑफिस की ओर से इच्छित कार्य मिल सकता है. व्यापार में नई-नई तरकीबों से उन्नति व मुनाफा प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्द जिनका परिणाम आज आने वाला है उन्हें अच्छी खबर मिलेगी. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है कि यदि आप सिगरेट का सेवन करते हैं तो तत्काल रुप से छोड़ देना ही सेहत के लिए बेहतर होगा. दिन परिवार के सहयोग और मित्रों से गपशप में व्यतीत होगा. कुंभ - आज के दिन मन का भार किसी अपने से साझा कर लेना चाहिए. यदि लगातार आप मन में भार लिए रहेंगे तो यह भविष्य के लिए ऐसा करना ठीक नहीं. कर्मक्षेत्र की बात करें तो कार्य करने को लेकर दिमाग में नये-नये आइडिया आएंगे. इन आइडिया को भुनाना होगा, जो आपके कार्य को सरल बनाएँगे और सीनियर से प्रशंसा भी दिलावाएंगे. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे लाभ हाथ लग सकते हैं. भारी सामान उठाने से बचना चाहिए क्यों मांसपेशियों में खिंचाव होने के कारण दर्द रह सकता है. पुण्यों को बढ़ाना है, क्षमतानुसार किसी ज़रूरतमंद की आर्थिक रूप से सहायता करें.  मीन - आज के दिन मानसिक व शारीरिक स्थिति सामान्य रहने वाली है. खुशमिजाज व्यवहार आपको और आपके सदस्यों को प्रसन्न रखेगा. नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में अपने काम पर ध्यान देना ही उचित होगा. व्यावसायिक समस्याओं का समाधान होगा, कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं उनको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें. घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. सोशल नेटवर्क के माध्यम से बने नये सम्पर्कों से लाभ हो सकता है.
  • Aaj Ka Panchang: आज 14 जून 2022, का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 14 2022, मंगलवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत -ज्येष्ठ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन है. सूर्य वृषभ और चन्द्रमा जून 14, 06:32 PM तक वृश्चिक राशि उपरांत धनु राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सत्य व्रत वट सावित्री पूर्णिमा सत्य व्रत देव स्नान पूर्णिमा पूर्णिमा कबीर जयंती पूर्णिमा व्रत नक्षत्र: ज्येष्ठा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा आज का राहुकाल: 3:48 PM – 5:29 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:09 PM चन्द्रोदय - Jun 14 7:21 PM चन्द्रास्त - Jun 15 6:10 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:00 PM – 12:53 PM अमृत काल - 10:47 AM – 12:12 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग साध्य - Jun 13 01:42 PM – Jun 14 09:40 AM शुभ - Jun 14 09:40 AM – Jun 15 05:28 AM शुक्ल - Jun 15 05:28 AM – Jun 16 01:14 AM गण्डमूल नक्षत्र 1. Jun 13 09:24 PM – Jun 14 06:32 PM (Jyeshta)
  • राष्ट्रपति-3 : जब उपराष्ट्रपति बने राष्ट्रपति
    भारत के संविधान में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है। अपरिहार्य स्थिति में यदि राष्ट्रपति पद पर कार्यरत व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अगले राष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व उपराष्ट्रपति सम्हालते है। 1952 से लेकर 2022 के अवधि में केवल 2 अवसरों में उपराष्ट्रपति को कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व सम्हालने की जरूरत आन पड़ी भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन की 3 मई 1969 को देहावसान हो जाने के कारण वराह वेंकट गिरी जो तत्समय उपराष्ट्रपति थे उन्होंने 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व निभाया। देश के सातवें राष्ट्रपति फकरुद्दीन अहमद अली का निधन राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हो गया था तब उपराष्ट्रपति बी. डी . जत्ती ने 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति का दायित्व सम्हाला था। केवल एक अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद का निर्वाह किया था। ये तो कार्यवाहक रास्ट्रपति का ब्यौरा है। 6 उपराष्ट्रपति आगे चलकर देश के राष्ट्रपति बनने की परंपरा का निर्वाह किये है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन,(1962) जाकिर हुसैन,(1967) वी. वी. गिरी,(1969) आर वेंकटरमन, शंकरदयाल शर्मा(1992) और केआर नारायण (1997) ऐसे राष्ट्रपति रहे जो पूर्व में उपराष्ट्रपति भी रहे थे।
  • जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड का पूरा मामला, जिसके चलते हो रही राहुल की पेशी

    नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। राहुल गांधी को दो जून को तलब किया गया था, लेकिन वे विदेश में होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सके। इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड का यह पुराना मामला एक बार फिर देशभर में सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए जानते हैं कि कांग्रेस से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है।

    दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में तीन प्रमुख नाम शामिल हैं। इनमें एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, यंग इंडिया लिमिटेड और कांग्रेस का नाम है। साल 2012 में भाजपा नेता और वकील सुब्रह्मण्यम स्वामी ने निचली अदालत में एक शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि यंग इंडिया लिमिटेड द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण से जुड़े धोखाधड़ी और विश्वासघात में कुछ कांग्रेस नेता शामिल थे।

    सुब्रह्मण्यम स्वामी का आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर ‘गलत तरीके’ से ‘कब्जा’ किया था। मामले में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर एसोसिएटेड जर्नल्स की दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का कथित रूप से केवल पचास लाख रुपये का भुगतान करके हेराफेरी करने का आरोप है।

    क्या है नेशनल हेराल्ड?
    नेशनल हेराल्ड 1938 में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित एक समाचार पत्र था। इसका उद्देश्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में लिबरल ब्रिगेड की चिंताओं को आवाज देना था। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित, यह अखबार आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र बन गया। एजेएल ने दो अन्य समाचार पत्र भी प्रकाशित किए। 2008 में, पेपर 90 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज के साथ बंद हो गया।

    एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड: एजेएल जवाहरलाल नेहरू के दिमाग की उपज थी। 1937 में, नेहरू ने अपने शेयरधारकों के रूप में 5,000 अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ इस फर्म की शुरुआत की थी। कंपनी विशेष रूप से किसी व्यक्ति से संबंधित नहीं थी। 2010 में, कंपनी के 1,057 शेयरधारक थे। इसे घाटा हुआ और 2011 में इसकी होल्डिंग यंग इंडिया को हस्तांतरित कर दी गई। एजेएल ने 2008 तक अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड अखबार, उर्दू में कौमी आवाज और हिंदी में नवजीवन प्रकाशित किया था। 21 जनवरी 2016 को, एजेएल ने इन तीन दैनिक समाचार पत्रों को फिर से शुरू करने का फैसला किया।

    यंग इंडिया लिमिटेड: यंग इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी एक निदेशक के रूप में शामिल हुए थे। जहां राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया के पास कंपनी के 76 फीसदी शेयर हैं, वहीं शेष 24 फीसदी कांग्रेस नेताओं मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के पास हैं। कहा जाता है कि कंपनी का कोई कॉमर्शियल संचालन नहीं है।

    एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड शेयरधारकों के आरोप
    पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण और इलाहाबाद व मद्रास उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू सहित कई शेयरधारकों ने आरोप लगाया कि जब YIL ने AJL का ‘अधिग्रहण’ किया था तब उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था और उनके पिताओं द्वारा रखे गए शेयरों को 2010 में AJL को स्थानांतरित कर दिया गया था वो भी बिना उनकी सहमति के।

    सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में किस पर आरोप लगाए गए: स्वामी के नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा को नामजद किया गया है।

    अब जानिए नेशनल हेराल्ड मामला
    सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि YIL ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और लाभ हासिल करने के लिए “गलत” तरीके से निष्क्रिय प्रिंट मीडिया आउटलेट की संपत्ति को “अधिग्रहित” किया। स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि YIL ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो AJL पर कांग्रेस पार्टी का बकाया था; यह राशि पहले अखबार शुरू करने के लिए कर्ज के रूप में दी गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि AJL को दिया गया कर्ज “अवैध” था, क्योंकि यह पार्टी के फंड से लिया गया था।

    2014 में, प्रवर्तन निदेशालय ने यह देखने के लिए जांच शुरू की कि क्या इस मामले में कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। 18 सितंबर 2015 को, यह बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में अपनी जांच फिर से खोल दी थी।

    आरोपों पर कांग्रेस का पक्ष 
    कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि YIL को “दान के उद्देश्य से” बनाया गया था, न कि किसी लाभ के लिए। इसने यह भी दावा किया कि लेन-देन में “कोई अवैधता” नहीं थी, क्योंकि यह कंपनी के शेयरों को स्थानांतरित करने के लिए “केवल एक कॉमर्शियल लेनदेन” था। इसने स्वामी द्वारा दायर की गई शिकायत पर भी आपत्ति जताई, इसे “राजनीति से प्रेरित” करार दिया।

    नेशनल हेराल्ड मामला: अब तक की कार्यवाही
    सोनिया और राहुल गांधी को 19 दिसंबर, 2015 को निचली अदालत ने इस मामले में जमानत दे दी थी। 2016 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्यवाही रद्द करने से इनकार करते हुए मामले के सभी पांच आरोपियों (सोनिया, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस और सुमन दुबे) को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी थी।

    2018 में, केंद्र ने 56 साल पुराने स्थायी पट्टे को समाप्त करने और हेराल्ड हाउस परिसर से एजेएल को इस आधार पर बेदखल करने का फैसला किया कि एजेएल कोई प्रिटिंग या पब्लिकेशन गतिविधि नहीं कर रहा था, क्योंकि इसी काम के लिए बिल्डिंग को 1962 में आवंटित किया गया था। एलएंडडीओ चाहता था कि एजेएल 15 नवंबर, 2018 तक कब्जा सौंप दे। बेदखली के आदेश में दावा किया गया था कि इमारत का इस्तेमाल पूरी तरह से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया गया था। हालांकि, 5 अप्रैल, 2019 को, सुप्रीम कोर्ट ने अगली सूचना तक सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों का निष्कासन) अधिनियम, 1971 के तहत एजेएल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दिया।

    अब नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। राहुल गांधी को दो जून को तलब किया गया था, लेकिन वे विदेश में होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सके। फिलहाल सोनिया गांधी इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। कांग्रेस की तरफ से बताया गया था कि वे भी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगीं।

  • प्ले स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ Digital Rape, जानिए आखिर है क्या?

    गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर से एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल यहाँ एकबार फिर डिजिटल रेप हुआ है। मिली जानकारी के तहत यहाँ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 3 वर्षीय बच्ची के साथ प्ले स्कूल में वारदात हुई है।इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता आयकर विभाग में अधिकारी हैं। जी दरअसल उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है ग्रेटर नोएडा में रहने वाले आयकर विभाग के अधिकारी की 3 साल की मासूम बेटी मौर्य फाउंडेशन नामक प्ले स्कूल में पढ़ती है। वहीं पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि प्ले स्कूल में उनकी बेटी के साथ स्कूल के किसी व्यक्ति ने डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया है।

    यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित बच्ची ने घर पर बताया था कि, ‘स्कूल में अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। हालांकि बच्ची आरोपी की पहचान नहीं कर पाई।’ इस मामले में पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किया जाएगा। वहीं इस घटना ने बच्ची के परिवार को बुरी तरह से झकझोर दिया है। जी दरअसल नोएडा पुलिस पिछले महीने ही एक नामी पेंटर को डिजिटल रेप के मामले गिरफ्तार कर चुकी है और तब से ही डिजिटल रेप शब्द चर्चा का विषय बन गया था।

    क्या है डिजिटल रेप?- पुलिस का कहना है डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। बल्कि यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है। जी दरअसल अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है, वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली, इन शरीर के अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है। जी हाँ और यौन उत्पीड़न जो डिजिट से किया गया हो, तब उसे ‘डिजिटल रेप’ कहा जाता है। जी दरअसल, डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाओं में महिला के प्राइवेट पार्ट में फिंगर्स का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि निर्भया कांड के बाद महिलाओं के खिलाफ बढ़ते दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए डिजिटल रेप में भी बेहद सख्त सजा का प्रावधान किया गया है।

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ  के दौरान उनके बैंक एकाउंस और यंग इंडिया समेत कई सवालों किए गए. दूसरी तरफ इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर विरोध मार्च और प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

  • बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर . केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,

    स्मृति ईरानी ने कहा कि, एक इंवेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर दिल्ली बुलाया गया है. ये लोग खुलेआम एजेंसी पर दबाव डाल रहे हैं. क्या ये है कांग्रेस पार्टी की नीति? स्मृति इरानी ने मामले पर गहराई से बात करते हुए कहा कि, 1930 के दशक में एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) नाम से एक कंपनी गठित होती है जिसका काम है अखबार का प्रकाशन. उस वक्त इसके शेयर होल्डर 5 हजार थे. जिस अखबार के प्रकाशन के लिए स्वतंत्रता सेनानी शेयर हॉलडर सुनिश्चित किए गए उसकी शेयर होल्डिंग एक परिवार को दी गई ताकि वो अखबार का प्रकाशन नहीं करें बल्कि रीयल स्टेट्स का बिजनेस करें.

    90 करोड़ को लोन को माफ कर दिया जाता है- स्मृति ईरानी

    स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, साल 2008 में इस कंपनी ने अपने ऊपर 90 करोड़ का कर्जा चढ़ा लिया था और फैसला किया कि अब ये कंपनी प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरेगी. साल 2010 में, 5 लाख रुपये से यंग इंडिया नाम की कंपनी बनाई गई जिसमें राहुल गांधी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए. 75 प्रतिशत मात्र उनकी हिस्सेदारी थी बाकि, उनकी माता जी सोनिया गांधी समेत अन्य कुछ लोगों के पास थे. इसके बाद एजेएल के 9 करोड़ शेयर यंग इंडिया को दिए जाते हैं. 9 करोड़ के शेयर के साथ यंग इंडिया को इस कंपनी के 99 प्रतिशत शेयर हासिल होते हैं. कांग्रेस पार्टी, कंपनी को एजेएल को 90 करोड़ को लोन देती है जो बाद में उसे माफ कर देती है.

    कांग्रेस का समर्थन करने वालों से मेरा सवाल... - स्मृति ईरानी

    स्मृति ने आगे कहा कि आज मेरा सवाल है उन लोगों से जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया, कांग्रेस पार्टी के लिए डोनेशन दिया ताकि लोकतांत्रिक गतिविधियों में वो हिस्सा ले सके. क्या ऐसे डोनर्स की ये मंशा थी कि उनका पैसा कांग्रेस पार्टी उस कंपनी को समर्पित कर दें जिसका मालिकाना हक गांधी खानदान हो. साल 2016 में यंग इंडिया ने इस बात को स्वीकारा कि 6 साल के अवधि में चैरिटी के लिए कोई काम नहीं किया.

    गांधी खानदान की 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास- स्मृति ईरानी

    उन्होंने कहा कि, इन लोगों से एक सवाल और करना चाहती हूं, आपको अगर राहुल गांधी मिले तो उनसे पूछिएगा कि उनका संबंध डेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ क्या है? उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के कहने पर कर रहे हैं ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं है. ये गांधी खानदान की 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है.