National News
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद वह सीधे ईडी ऑफिस निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ  के दौरान उनके बैंक एकाउंस और यंग इंडिया समेत कई सवालों किए गए. दूसरी तरफ इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर विरोध मार्च और प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

  • बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर . केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,

    स्मृति ईरानी ने कहा कि, एक इंवेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर दिल्ली बुलाया गया है. ये लोग खुलेआम एजेंसी पर दबाव डाल रहे हैं. क्या ये है कांग्रेस पार्टी की नीति? स्मृति इरानी ने मामले पर गहराई से बात करते हुए कहा कि, 1930 के दशक में एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) नाम से एक कंपनी गठित होती है जिसका काम है अखबार का प्रकाशन. उस वक्त इसके शेयर होल्डर 5 हजार थे. जिस अखबार के प्रकाशन के लिए स्वतंत्रता सेनानी शेयर हॉलडर सुनिश्चित किए गए उसकी शेयर होल्डिंग एक परिवार को दी गई ताकि वो अखबार का प्रकाशन नहीं करें बल्कि रीयल स्टेट्स का बिजनेस करें.

    90 करोड़ को लोन को माफ कर दिया जाता है- स्मृति ईरानी

    स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, साल 2008 में इस कंपनी ने अपने ऊपर 90 करोड़ का कर्जा चढ़ा लिया था और फैसला किया कि अब ये कंपनी प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरेगी. साल 2010 में, 5 लाख रुपये से यंग इंडिया नाम की कंपनी बनाई गई जिसमें राहुल गांधी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए. 75 प्रतिशत मात्र उनकी हिस्सेदारी थी बाकि, उनकी माता जी सोनिया गांधी समेत अन्य कुछ लोगों के पास थे. इसके बाद एजेएल के 9 करोड़ शेयर यंग इंडिया को दिए जाते हैं. 9 करोड़ के शेयर के साथ यंग इंडिया को इस कंपनी के 99 प्रतिशत शेयर हासिल होते हैं. कांग्रेस पार्टी, कंपनी को एजेएल को 90 करोड़ को लोन देती है जो बाद में उसे माफ कर देती है.

    कांग्रेस का समर्थन करने वालों से मेरा सवाल... - स्मृति ईरानी

    स्मृति ने आगे कहा कि आज मेरा सवाल है उन लोगों से जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया, कांग्रेस पार्टी के लिए डोनेशन दिया ताकि लोकतांत्रिक गतिविधियों में वो हिस्सा ले सके. क्या ऐसे डोनर्स की ये मंशा थी कि उनका पैसा कांग्रेस पार्टी उस कंपनी को समर्पित कर दें जिसका मालिकाना हक गांधी खानदान हो. साल 2016 में यंग इंडिया ने इस बात को स्वीकारा कि 6 साल के अवधि में चैरिटी के लिए कोई काम नहीं किया.

    गांधी खानदान की 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास- स्मृति ईरानी

    उन्होंने कहा कि, इन लोगों से एक सवाल और करना चाहती हूं, आपको अगर राहुल गांधी मिले तो उनसे पूछिएगा कि उनका संबंध डेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ क्या है? उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के कहने पर कर रहे हैं ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं है. ये गांधी खानदान की 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है. 

     
  • राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में ईडी कार्यालय जाते हुए राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके साथ जोर जबरदस्ती एवं झूमा झटकी करते हुए उनको बलपूर्वक थाने ले जाया गया. नेशनल हेराल्ड केस में ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED ऑफिस में तीन अफसर पूछताछ कर रहे हैं। राहुल के साथ पैदल मार्च करके कांग्रेस मुख्यालय से निकले कांग्रेस नेताओं को एक किमी पहले रोक लिया गया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धरना दे रहे कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है। राहुल से पूछताछ शुरू होने के बाद प्रियंका गांधी ED ऑफिस से लौट गई हैं।
  • कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को लेकर कहीं ये बात
    नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ से कुछ घंटे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सत्याग्रह मार्च करेगी. सुरजेवाला का यह बयान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध मार्च निकालने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद आया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘सत्य का संग्राम’ जारी रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे कर सकती है? सुरजेवाला ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च करेंगे। “हम संविधान के रक्षक हैं, हम न झुकेंगे और न ही डरेंगे। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती से यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। सुरजेवाला ने पुलिस की भारी तैनाती को लेकर केंद्र की खिंचाई की और कहा कि मोदी सरकार ने मध्य दिल्ली में “अघोषित आपातकाल” लगाया है। सुरजेवाला ने कहा, “यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी के बीच दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
  • नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ, देश के कई हिस्सों में कांग्रेस का प्रदर्शन
    नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सांसद राहुल गांधी को ईडी के समन पर देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को मामले में ईडी के सामने पेश होना होगा। ईडी के 2 शीर्ष अधिकारी राहुल गांधी का बयान दर्ज करेंगे पीएमएलए एक्ट की धारा 50 के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया जाएगा। एक सहायक निदेशक प्रश्न पूछेगा और एक उप निदेशक पूछताछ की निगरानी करेगा। एक अन्य अधिकारी अपना बयान दर्ज करेंगे ।
  • ड्रग केस में फंसे शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर, बेंगलुरु में रेव पार्टी करते पकड़े गए
    बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात शहर में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे, जिनमें श्रद्धा कपूर के भाई का सैंपल भी पॉजिटिव( positive) पाया गया है। मुताबिक पुलिस को कथित तौर पर गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस( police) ने यहां छापा मारा। यहां कई संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 6 अन्य लोगों के साथ सिद्धांत कपूर के टेस्ट सैंपल( test sample) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बात अगर कैरियर की आपको बता दें कि सिद्धांत कपूर अपने पिता शक्ति कपूर और बहन श्रद्धा कपूर की तरह खुद भी फिल्म ( film)लाइन में हैं। हालांकि, फिल्में और वेब सीरीज करने के बाद भी कोई रोल उन्हें खास पहचान नहीं दिला पाया। सिद्धांत ने बहन श्रद्धा कपूर संग हसीना पारकर में स्क्रीन ( screen)भी शेयर की थी। यह फिल्म कोई कमाल नहीं कर सकी और बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
  • नेशनल हेराल्ड मामला: आज ED के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन
    नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (ED Summons To Sonia Gandhi)और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ( rahul gandhi)को जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के मुद्दे पर कांग्रेस सोमवार को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस( press conference) करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी के सामने पेश होना है।मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है। साल 1938 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसकी स्थापना की। अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड एजेएल के पास था जो दो और अखबार छापा करती थी हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज। 1956 में एजेएल को गैर व्यावसायिक कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया और कंपनी एक्ट धारा 25 से कर मुक्त कर दिया गया। कंपनी धीरे-धीरे घाटे में चली गई। कंपनी पर 90 करोड़ का कर्ज भी चढ़ गया। इस बीच साल 2010 में यंग इंडियन के नाम से एक अन्य कंपनी बनाई गई।ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी( sonia gandhi) के कोरोना संक्रमित होने के बाद ईडी की ओर से नया समन जारी किया गया है और 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
  • Aaj Ka Panchang 13 June: जानें सोमवार का पंचांग व शुभ मुहूर्त, आज इन चीजों का न करें सेवन
    Aaj Ka Panchang 13 June 2022: जानें सोमवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।  पढ़ें 13 जून 2022 दिन- सोमवार का पंचांग सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00 सूर्यास्तः- सायं 06:47:00 विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्छा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है। विक्रम संवतः- 2079 शक संवतः- 1944 आयनः- उत्तरायण ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु मासः- ज्येष्ठ माह पक्षः- शुक्ल पक्ष तिथिः-चतुर्दशी तिथि 07:39:00 तक तदोपरान्त पूर्णिमा तिथि तिथि स्वामीः- चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव जी हैं तथा पूर्णिमा तिथि के स्वामी चन्द्र देव हैं। नक्षत्रः- अनुराधा नक्षत्र 21:24:00तक तदोपरान्त ज्येष्ठ नक्षत्र नक्षत्र स्वामीः- अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं। योगः- सिद्ध 13:41:00 तक तदोपरान्त साध्य गुलिक कालः-शुभ गुलिक काल 02:05:00 P.M से 03:50:00 P.M तक दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जाएं ।। राहुकालः- आज का राहु काल 07:07:00 से 08:51:00 तक तिथि का महत्वः- इस तिथि में तिल का तेल नही खाना चाहिए इस तिथि में मांगलिक कार्य करने के लिए वर्जित है। “हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
  • Horoscope Today 13 June 2022: मिथुन राशि वाले लाभ पाने के लिए करें ये काम, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल
    Horoscope Today 13 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope:पंचांग के अनुसार आज 13 जून 2022 सोमवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है और सिद्ध योग बना हुआ है. आज का दिन बहुत ही शुभ है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. आज अनुराधा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष - आज के दिन की ग्रहीय स्थिति को देखते हुए किसी के विवाद में बिल्कुल नहीं फंसना चाहिए अन्यथा मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच सकता है. प्रोफेशनल तरीके से अपने कार्य को करते रहना होगा. ऑफिशियल मीटिंग में अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है. बिजनेस करने वालों को अपने नेटवर्क के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाना चाहिए. सेहत की बात करें तो  फेफड़ों से संबंधित समस्याओं के प्रति सजग रहना होगा, वहीं दूसरी ओर वसायुक्त भोजन का भी प्रयोग न के बराबर कर दें. भाई-बहन से किसी बातों को लेकर विवाद होने की आशंकाएं बनी हुई है, इसलिए बेवजह बातों को तूल न दें. वृष- आज के दिन उन चर्चाओं में हिस्सा न लें, और नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी दूर रहें. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की छोटी-छोटी बातों पर मूड खराब न करे. सहकर्मियों के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों को कर्मक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है सौदों में मुनाफा होने की संभावना है. सिर दर्द की समस्या हो सकती है. दवाई की जगह हेड मसाज व पूरी नींद लेना फायदेमंद होगा. अध्यात्म चिंतन में वृद्धि होगी. घर में यदि कोई भी व्यक्ति कुछ कहता है तो उसकी प्रतिक्रिया सोच-समझ कर दें.  मिथुन- आज के दिन कुछ धर्म-कर्म पर ध्यान दें, इसके लिए पूरे परिवार के साथ रामचरित मानस का पाठ, कथा करना उत्तम रहेगा. मेहनत और किस्मत दोनों से ही आपको लाभ प्राप्त होगा. यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहें हैं, तो ये समय बदलाव का नहीं है क्योंकि आपका जो निर्णय है वो गलत भी हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि होने की संभावनाएं दिख रही है. सेहत में चेस्ट से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि पहले से परेशानी चल रही है तो सावधान हो जाएं. घर के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलें.  कर्क- आज के दिन अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए अपने फोन के कांटेक्ट बुक को भी बढ़ाना होगा, यानी अपने मित्रों की संख्या बढ़ानी होगी. ज्ञानी लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा कर्मक्षेत्र में अपनी कम्युनिकेशन स्किल का पूरा प्रयोग करना चाहिए. जो लोग कमीशन से संबंधित काम करते हैं उनके लिए दिन महत्वपूर्ण है. दूध के व्यापारियों के लिए दिन मुनाफा भरा होगा. स्वास्थ्य में अपने हृदय का विशेष ध्यान रखें डॉक्टर की सलाह से नियमित रूप से कार्डियो एक्सरसाइज कर सकते हैं. घर में किसी सदस्य के अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है. यदि घर में बूढ़े- बुजुर्ग हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.  सिंह- आज के दिन अपनों के आस-पास रहना होगा, उनके माध्यम से आप सकारात्मक महसूस करेंगे. वहीं दूसरी ओर मन में भी प्रसन्नता रहने वाली है. ऑफिस में व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करें, बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा उनसे कुछ सीखने को मिलेगा. लेकिन ऑफिशियल डाटा को लेकर अलर्ट रहें. बिजनेस में नई योजनाओं के विषय में प्लान करेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण फैसलों में कन्फ्यूजन की स्थितियाँ बन सकती है. सेहत की बात करें तो नसों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा, छोटे बच्चों का खासकर ध्यान रखें. घर में कुछ महत्वपूर्ण फेरबदल करने पड़ सकते हैं.  कन्या- आज का दिन आपको कई ऐसे महत्वपूर्ण सीख देगा जो भविष्य में बहुत कारगर साबित होंगे. दूसरों से सीखना अति आवश्यक है, क्योंकि भविष्य में आने वाली चुनौतियाँ के लिए खुद को तैयार करना होगा. काम को पूरा करने के लिए दूसरे के सहारे की आपको आवश्यकता पड़ेगी. व्यापारियों को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए आज आपको तैयार रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग मित्रों से नोट्स शेयर करते समय सावधानी बरतें. सेहत में मांसपेशियों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक कलह से आपको बहुत अलर्ट रहना होगा. किसी भी बात को तूल नहीं देना चाहिए. तुला- आज के दिन धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. सकारात्मक लोगों से जुड़े, उनके द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत बातों को आत्मसात करना उत्तम रहेगा. सहकर्मियों के साथ कार्य की रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है. जो लोग इलेक्ट्रॉनिक से रिलेटेड बिजनेस करते हैं उनके लिए दिन मुनाफा भरा रहने वाला है. हेल्थ के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. मौसम के बदलाव के चलते फीवर आने की आशंका है. घर में पानी की लाइन व टैब से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो प्लम्बर को बुला कर उसे ठीक करा लें. लगातार पानी का क्षरण ठीक नहीं है.  वृश्चिक- आज के दिन कर्मक्षेत्र से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी जो की आपके किसी सपने को पूरा करने जैसी होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी बड़े निवेश से धन लाभ की संभावना है, जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर होती दिखाई दे रही हैं. प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों को कानूनी दांव-पेंच से बच कर रहना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट से संबंधित परेशानियों के प्रति आपको अलर्ट रहना चाहिए. बच्चों के स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए उनकी मदद करते हुए उनका मार्गदर्शन करें. आज जितना हो सके  दूसरों के बीच खुशियों को बांटने की कोशिश करनी चाहिए. धनु- आज के दिन दूसरों की बात का जवाब कटुता के साथ न दें भले ही सामने वाला व्यक्ति आपका प्रतिद्वंद्वी ही क्यों न करता हो. ऑफिस में सहयोगियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें, क्योंकि वर्तमान में यही गुण आपकी कीर्ति में चार चाँद लगाएगा. फील्ड वर्क में कार्य करने वालों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे. व्यापारियों के रुके हुए काम में कुछ अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. हेल्थ में कमजोरी शारीरिक थकान भी रहने वाली है. घर हो या ऑफिस कीमती वस्तु को संभालकर रखें, नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का होने की उम्मीद है. मकर- आज के दिन आपको आराम करने का मौका कम मिल सकता है, ऐसे में परेशान न हो. ऑफिशियल काम के चलते पूरा दिन व्यस्त रहेगा. वहीं दूसरी ओर यह भी हो सकता है कार्य में गुणवत्ता न आने की वजह से वह कार्य आपको पुनः करना पड़े. थोक व्यापारियों का दिन शुभ है उनको बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. महिलाओं को पारिवारिक आयोजन में सभी की ओर से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिसल कर चोट लगने की आशंका है. जिसमें मुख्यतः आपके सिर को डैमेज कर सकता है. छोटी बहन का स्वास्थ्य यदि खराब है, तो उनकी देखरेख आपको लेनी चाहिए.  कुंभ- आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा की कमी नहीं है इसलिए अपने कर्मक्षेत्र में इसका सदुपयोग करें. शेयर मार्केटिंग का काम करने वालों को सौदे करने से बचना चाहिए, अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सोने-चांदी का व्यापार करने वालों के लिए दिन अच्छा है. किचन में कार्य करते समय सावधान रहना होगा अग्नि दुर्घटना की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर खुद को सकारात्मक रखना होगा. आर्थिक संकट की स्थिति में निकट के व्यक्ति से आर्थिक लाभ लेना पड़ सकता है. किसी परिचित का स्वास्थ्य खराब हो तो उनका हाल चाल लें. मीन- आज के दिन काम पर फोकस करना चाहिए, ग्रहों को देखते हुए आपको सलाह है कि निष्काम भाव से मेहनत करते रहिए जिसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा. कर्मक्षेत्र में कार्य कोई भी लापरवाही न करें क्योंकि नकारात्मक ग्रह किसी प्रकार की गलती कराने के फिराक में हैं. जिसको लेकर बॉस आपस नाराज़ भी हो सकते है. व्यापार में जो भी अर्थ हानि हो रही है उसको लेकर तनिक भी विचलित न हो क्योंकि समय ठीक होते ही स्थितियाँ सामान्य हो जाएंगी. सेहत को लेकर हाथों की केयर करें, दबकर चोट न लगे इस बात का ध्यान दें. मां के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें.
  • सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 जून को हुई थीं कोरोना पाजिटिव
    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi Admitted to Hospital) को कोरोना के चलते आज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कोरोना के कारण सोनिया को आ रही दिक्कतों के चलते उन्हें गंगा राम अस्पताल में ले जाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा। 2 जून को हुआ था कोरोना सोनिया को 2 जून को कोरोना हुआ था और उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। बता दें कि सोनिया को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। कई नेता हुए कोरोना पाजिटिव बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना होने के बाद कई और कांग्रेस नेताओं को भी कोरोना हो गया था। बता दें कि ये सारे नेताओं ने एक बैठक में हिस्सा लिया था जिनके बाद उन्हें कोरोना होने की बात सामने हुई।
  • आवारा कुत्तों का आतंक: बहन के सामने छोटे भाई को कुत्तों ने काट कर उतारा मौत के घाट
    नागपुर: प्रदेश भर में कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कटोल कस्बे में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों ने 5 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला। बच्चे की बहन भी वहां मौजूद थी, लेकिन वो अपने छोटे भाई को नहीं बचा पाई। पुलिस के मुताबिक ये घटना यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर कस्बे के धंतोली इलाके की है। कटोल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। विराज राजू जयवार नाम का बालक अपनी बहन के साथ टहलने निकला था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जब राजू की बहन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो वे राजू को खींचकर एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास ले गए, जहां कुत्तों ने राजू को काट-काट कर मार डाला। अस्पताल ले जाया गया पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजू के माता-पिता और वहां गुजर रहे कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राजू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोगों का कहना है इस इलाके में अवारा कुत्तों की दहशत है।
  • कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार...एक दिन में मिले इतने हजार से ज्यादा नये केस
    नई दिल्ली। देश में बीते दिन कोरोना के 8,329 नए केस मिले और 10 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 4,216 लोग रिकवर भी हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गई। फिलहाल रिकवरी रेट 98.69% है। इस समय एक्टिव केस 40,370 हैं, जिसकी दर 0.09% है। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.75% है। वहीं, शुक्रवार को 3,44,994 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 85.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। देश भर में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 194.92 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। महाराष्ट्र में चार महीने बाद 3,081 केस आए वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,081 नए मामले सामने आए, लेकिन किसी मरीज की जान नहीं गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आये। गुरुवार को राज्य में 2813 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना के 655 नए केस मिले देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 655 और मरीज मिले व 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही। गुरुवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी।