National News
  • पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की आशंका, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां…

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि शहर में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है। इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा की तैनात की है। साथ ही बानी गाला में लोगों की सूची अभी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है।

    पुलिस ने आगे कहा इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है। वहीं, इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख को कुछ भी होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को पाकिस्तान पर हमले के रूप में देखा जाएगा और इस पर प्रतिक्रिया आक्रामक होगी, ऐसा करने वालों को भी पछतावा होगा।

    हत्या की अफवाह को लेकर पहले भी एजेंसियों ने दी थी सूचना

    इससे पहले फवाद चौधरी ने पहले कहा था कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद आ रहे हैं। चौधरी ने अप्रैल में कहा था कि देश की प्रतिभूति एजेंसियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के लिए एक साजिश की सूचना दी है। पाकिस्तानी अखबार डान ने उनके हवाले से कहा इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने किया था दावा

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने भी इसी तरह के दावे किए कि देश को बेचने से इनकार करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची गई थी। पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है लेकिन टालमटोल करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। डान ने वावड़ा के हवाले से कहा लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मृत्यु तब आएगी जब अल्लाह चाहता है। इसके बारे में चिंता न करें।

  • कंटनेर डिपो में लगी आग : 20 की मौत, 450 से ज्यादा घायल…

    ढाका/नई दिल्ली । बांग्लादेश के चटगांव में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के सीताकुंडा उपजिला में एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) में विस्फोट के कारण लगी आग में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गए। शवों को मुर्दाघर में रख दिया गया है।

    रेड क्रिसेंट यूथ चटगांव में स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया, “इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं। अन्य अस्पतालों में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।”

  • World Environment Day 2022: आज है विश्व पर्यावरण दिवस, जानें इतिहास, महत्व और थीम से लेकर सबकुछ

    हर साल आज यानी 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज के औद्योगीकरण के दौर में पर्यावरण के बारे में सोचना बेहद ज़रूरी है, क्योकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से अब दुनियाभर( all over world) के इकोसिस्‍टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

    विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ह्यूमन एनवायरनमेंट पर स्टॉकहोम सम्मेलन (5-16 जून 1972) में की गई थी, जिसमें 119 देशों में हिस्सा लिया था। सभी ने एक धरती के सिद्धांत को मान्‍यता देते हुए हस्‍ताक्षर किए।इसके बाद 5 जून को सभी देशों में ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाने लगा। भारत( india) में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।

    क्या है मुख्य उद्देश्य ( main aim)

    विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में लोगों के बीच पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति सामान्‍य लोगों को जागरूक करना है।

    क्या है इस बार की थीम ( theme)

    ओन्ली वन अर्थ’ मतलब ‘केवल एक पृथ्वी’ है. साल 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन का नारा “केवल एक पृथ्वी” था

  • Lifestyle For Environment: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी

    विश्व पर्यावरण दिवस ( world environment day)के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    2022 को उनकी यात्रा का 75वां दिन होगा। कार्यक्रम में मोदी की भागीदारी भारत में मिट्टी की सेहत में सुधार को लेकर साझा चिंताओं और प्रतिबद्धताओं को प्रतिबिंबित करेगी।

    क्या है मकसद ( aim)

    आपको बता दे इसका  उद्देश्य( aim) लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है। बयान के मुताबिक ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल ( motorcycle) पर हैं।

  • Horoscope Today 05 June 2021: मिथुन, मकर और कुंभ राशि को हो सकता है नुकसान, जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 05June 2021, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 05 जून, शनिवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. चंद्रमा आज मीन राशि में विराजमान रहेगा. नक्षत्र रेवती है. आज सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानते हैं, राशिफल- मेष- आज के दिन सामाजिक ग्रोथ पर ध्यान देना होगा, लेकिन वहीं ध्यान रहे विवाद की स्थिति में शामिल न हों, पुलिस कार्यवाही या मुकदमा झेलना पड़ सकता है. धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए दिन चिंतन भरा रहेगा. ऑफिस में सहकर्मियों से सहयोग-स्नेह रखें. सैन्य क्षेत्र से जुड़े हैं तो तबादले की गुंजाइश है. कारोबार में बड़े व्यापारी महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले सोच विचार करें. युवाओं को अभिभावकों से सहयोग प्राप्त होगा, अपने दिल की बात कहने से पीछे न हटे. तेल-चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ से परहेज रखें. लंबे समय से बिगड़े रिश्तों को तालमेल से सुधारने का प्रयास करें. पारिवारिक की स्थितियां सामान्य और संतुलित रहेगी. वृष- आज के दिन कर्मक्षेत्र को वरीयता देने की जरूरत है. व्यर्थ की बातों का बतंगड़ बनाने से बचें. विवादित मुद्दों पर बहस नुकसानदेह हो सकती है. नौकरी में गलती मुसीबत खड़ी कर सकती है. उच्चाधिकारी आपकी कार्यशैली और गुणवत्ता पर निगाह रख रहे हैं, सचेत रहें. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन मुनाफा भरा होगा. चेक कर लें एक्सपायरी सामान गलती से भी ग्राहकों को न जाए. युवाओं को अधिक आत्मविश्वास से बचना होगा. नशे या गलत संगत से बचकर रहें. बीमार-बेड रेस्ट वाले मरीजों को इंफेक्शन का खतरा होने की आशंका है. छोटे सदस्यों की अभद्रता मन व्यथित कर सकती है. महत्वपूर्ण मुद्दों को मिलजुल कर बातचीत से सुलझाएं. मिथुन- आज के दिन परिश्रम ही आपको सफलता के पायदान तक ले जाएगा. ग्रहों की स्थितियां भले की थोड़ी नकारात्मक हो, लेकिन आत्मविश्वास में कमी न आने दें, क्योंकि भाग्य से ज्यादा कर्म प्रबल है. कर्मचारी वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहें. अपने प्यून, ड्राइवर आदि को नाराज न करें. व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान हो सकता है. पैसे का लेन-देन सोच-समझ कर करें. स्वास्थ्य की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को सचेत रहना चाहिए. सुख संसाधनों में वृद्धि की प्रबल संभावना है. किसी का धन वापस देना भूल गए हो तो वापसी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. कर्क- आज के दिन पहले से चल आ रही चिंताएं या बाधाएं खत्म होती नजर आ रही हैं. धन खर्च बढ़ने की संभावना है. आर्थिक हानि से बचने के लिए कुछ नए रास्ते खोजना शुरू कर दें, जल्द ही इसकी आवश्यकता पड़ेगी. ऑफिस में अधिक मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. मेहनत से उन्नति के द्वार खुलेंगे. बिजनेस में जो लोग दवा का कारोबार करते हैं, उनको कोई भी काम गैर कानूनी तरीके से नहीं करना चाहिए. हेल्थ में ऐसे लोगों को सचेत रहना होगा जिन्होंने ऑपरेशन कराया है. घर संबंधी कोई काम लंबे समय से रुका है तो उसे आज के दिन पूरा करने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी. सिंह- आज के दिन कार्यशैली में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए, निकट भविष्य में परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी. ऑफिस का कामकाज बढ़ रहा है. समय से पूरा करने के लिए देर तक बैठना होगा. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए नौकरी और काम के अवसर बढ़ेंगे. कपड़ा कारोबारियों को दुकान में आग आदि से नुकसान की आशंका है. सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी न करें. रोजमर्रा के सामान की खरीद-बिक्री करने वाले फायदे में रहेंगे. स्वास्थ्य को लेकर अधिक से अधिक मात्रा में पानी प्रयोग करें, अन्यथा डिहाइड्रेशन की आशंका है. अगर कोई पूजा पाठ छूट गई तो गणपति उपासना के साथ शुरू कर सकते हैं. कन्या- आज के दिन खुद को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए सेल्फ मोटिवेशन का तरीका अपनाएं. इसके लिए कुछ प्रेरक वीडियो या पुस्तकों को पढ़ना लाभकारी होगा. अचानक खर्च बढ़ने के आसार हैं. रियल एस्टेट का कारोबार करने वालों को फायदा होगा. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर और शिक्षा के लिहाज से आलस्य से दूर रहना चाहिए. गुरुओं का सम्मान करें, उनसे मार्गदर्शन लें. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. बीमार पड़ने की आशंका है. महामारी के इंफेक्शन आदि पर डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें. आज आपके निर्णयों से पिता नाराज रह सकते हैं, कोशिश करें खुद पहल कर समस्या का निदान करें. तुला- आज के दिन मिश्रित फलदायक रहने वाला है. कीमती सामान और कागज दोनों ही संभाल कर रखें. चोरी होने की आशंका है. टारगेट बेस्ड काम करने वालों पर वर्क प्रेशर बढ़ेगा. व्यापारिक लोगों को बेवजह विवादों से दूर रहने की जरूरत है. मीडिया सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए काम का दबाव और बढ़ेगा. युवाओं को तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. विवादित मुद्दों पर संयमित रहें और सेहत अच्छी रखने के लिए इम्यूनिटी मजबूत बनाएं. खानपान मजबूत रखें और स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या दिखते ही डॉक्टर की सलाह लेने में कोताही न बरतें. परिवार के सदस्यों को मदद की जरूरत पड़ सकती है, बढ़कर सहयोग करें. वृश्चिक- आज के दिन अपने सपने पूरे करने के लिए कड़े परिश्रम को हथियार बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ें. उधार या कोई भी देनदारी चुकाने का सही समय है. अपना काम पूरी तरह अपडेट रखें. लकड़ी का व्यवसाय करने वालों के लिए मुनाफे का दिन है. कानूनी अड़चनें दूर होंगी. लंबे समय से अटके काम बनेंगे. युवाओं के लिए दिन लगभग कल की तरह रहने वाला है. सेहत को देखते हुए आज स्थितियां संतुलित रहेगी, तो वहीं मौसम को लेकर सतर्कता बरतना होगा. परिजनों में विवाद हो सकता है, जिसे सुलझाने की जिम्मेदारी आपके सिर आ सकती है, संयमित होकर निर्णय लें. छोटे सदस्यों की शिकायत दूर करें. धनु- आज के दिन आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्च पर नियंत्रण रखें, भविष्य की योजनाओं के लिए बचत बढ़ाना जरूरी है. भाग्य का पूरा मिलता दिख रहा ऐस में जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता नजर आ रही है. मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा. काम में परिश्रम बढ़ाने के साथ धैर्य की भी जरूरत होगी. व्यापारियों को मनमुताबिक धन लाभ होगा. विद्यार्थियों को परिश्रम और फोकस बढ़ाने की जरूरत है. मौसम में आए बदलाव से सर्दी-जुकाम और सीने में जकड़न होने की आशंका है. परिवार में कोई सदस्य रूठ गए हैं तो समय रहते मना लें. घर में मेलजोल बढ़ाने के लिए सुरक्षित आउटिंग पर जा सकते हैं. मकर- आज के दिन व्यवहार में क्रोध और कटु वाणी पर नियंत्रण करने की जरूरत है. गहरे संबंध ही आपके काम आएंगे. मित्रों और परिजनों से सभी कामों में पूर्ण सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर बैठक के दौरान सजग रहें अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो अधिकारी प्रदर्शन से खुश रहेंगे. हार्डवेयर कारोबारियों के लिए लाभ का मौका है, पुराने ग्राहकों का ख्याल रखें. फुटकर कारोबारी ग्राहकों के रुझान के बल पर अप्रत्याशित लाभ कमा सकेंगे. स्टॉक में वैरायटी से लाभ का स्तर बना रहेगा. पैरों में सूजन और दर्द की आशंका है. चोट लग सकती है, सतर्क रहें. परिवार में सहयोग बढ़ेगा. कुम्भ- आज का दिन आपके लिए कुछ खट्टा मीठा रह सकता है. लाभ के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. टीम को एकजुट रखें, साथ ही किसी दूसरे का विवाद आपके सिर आ सकता है. धैर्य से सिर्फ काम पर फोकस करें. शत्रु पक्ष की कमियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे, लेकिन से जुड़े लोगों को कलम पर ध्यान देने की जरूरत है. युवाओं के लिए दिन सामान्य है. स्वास्थ्य लेकर फिलहाल राहत है, पहले से चल रही समस्याओं में भी कुछ कमी दिख रही है. उम्रदराज व्यक्ति दवा या दिनचर्या में लापरवाही न बरतें. घर में जरूरत पर छोटे सदस्यों को महत्वपूर्ण राय देनी पड़ सकती है. मीन- आज के दिन दूसरों को ज्यादा सख्ती दिखाना नुकसानदेह हो सकता है. कोई मदद मांग रहा है तो बिना झिझक उसका सहयोग करें. रिकवरी का काम करने वालों को कानूनी दांवपेच से बचकर रहने की जरूरत है. डाटा सिक्योरिटी के लिए सावधानी बरतें, अजनबी व्यक्ति के साथ शेयरिंग में नुकसान हो सकता है. कारोबारियों को भविष्य का लाभ देखते हुए अभी का लालच छोड़ना होगा, ग्राहकों की मांग को सर्वोच्च मानकर स्टॉक जुटाएं. यातायात और महामारी के नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है. परिवार में विवाद की स्थिति पर निष्पक्ष होकर फैसला करें, तो वहीं दूसरी ओर अपनों के बीच मनमुटाव बढ़ने न दें.
  • Aaj Ka Panchang: आज 5 जून 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    Aaj Ka Panchang भावना शर्मा भावना शर्मा नई दिल्ली, 05 जून 2022, अपडेटेड 5:30 AM IST Subscribe to Notifications पंचांग जून 5 2022, रविवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत -ज्येष्ठ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष षष्ठी दिन है. सूर्य वृषभ और चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग शुक्ल पक्ष षष्ठी [ वृद्धि तिथि ] - Jun 05 04:52 AM – Jun 06 06:40 AM नक्षत्र: आश्लेषा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 5:26 PM – 7:06 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:06 PM चन्द्रोदय - Jun 05 10:20 AM चन्द्रास्त - Jun 05 11:55 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:52 PM अमृत काल - 10:39 PM – 12:25 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग व्याघात - Jun 05 04:19 AM – Jun 06 04:48 AM हर्षण - Jun 06 04:48 AM – Jun 07 04:52 AM गण्डमूल नक्षत्र 1. Jun 04 09:55 PM – Jun 6 12:25 AM (Ashlesha) 2. Jun 06 12:25 AM – Jun 7 02:26 AM (Magha)
  • तमिलनाडु के मदुरै शहर में सफाई के दौरान गड्ढे में फंसा मजदूर, बचाने की हड़बड़ाहट में JCB से सिर धड़ से अलग हो गया
    मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां बीते रोज एक सफाई कर्मचारी पहले तो सफाई के दौरान गड्ढे में दफन हो गया, उसके बाद उसके साथी कर्मचारियों ने हड़बड़ाहट में उसका रेस्क्यू करने की कोशिश की। इस वजह से उसका सिर धड़ से अलग हो गया है। दरअसल, इरोड जिले का सतीश उर्फ ​​वीरनन कल दोपहर करीब 3 बजे विलंगुडी में एक 11 फीट गहरे गड्ढे की सफाई के दौरान गलती से मलबे में दब गया था। इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए फायर फाइटर्स या फिर रेस्क्यू टीम को बुलाने की जगह JCB से खुदाई शुरू कर दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। CM ने परिजनों की दी 10 लाख की मदद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, पुलिस ने साइट इंजीनियर सिकंदर, साइट सुपरवाइजर बालू और JCB ऑपरेटर सुरेश को गिरफ्तार किया है। इन सब के ऊपर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। 2 फीट से भी कम चौड़ा था गड्ढा हादसे की खबर मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पहुंची और शाम करीब साढ़े पांच बजे रस्सियों के जरिए शव को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि यह गड्ढा 2 फीट से कम चौड़ा था और एक बार में सिर्फ एक इंसान में इसमें जा सकता था। इस हादसे को लेकर कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर मजदूरों की सेफ्टी के लिए उन्हें रस्सी से सहारे ही गड्ढे में उतारा जाता है
  • 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे दी गई है.

    बायोलॉजिकल ई (Biological E) की कोरोना वैक्सीन को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज  के लिए मंजूरी दे दी गई है.   ने अप्रैल के अंत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए  को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी. उस वक्त तक ये वैक्सीन 12-14 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही थी.

    बायोलॉजिकल ई ने मई में निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स की कीमत ₹ 840 प्रति खुराक से घटाकर ₹ 250 कर दी थी. कंपनी ने कहा कि कॉर्बेवैक्स भारत में ऐसा पहला टीका है जिसे 'हेट्रोलोगस' कोविड बूस्टर के रूप में मंजूरी दी गई है. बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दो डोज के छह महीने के भीतर दिया जा सकता है.

  • सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने आज चंडीगढ़ Chandigarh में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

    आज चंडीगढ़ (Chandigarh) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  से मुलाकात की. इस दौरान दिवंगत गायक के पिता भावुक हो गए. मुलाकात की तस्वीरें सामने आ गईं हैं. पिछले हफ्ते रविवार को पंजाब के मानसाजिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी.

    इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म है. लयही नहीं सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की भगवंत मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धू मूसेवाला के परिजन सिद्धू की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं.

  • दिल्ली एयरपोर्ट बड़ा हादसा टला, विमानों के पास पुशबैक वाहन में आग लगने से मचा हड़कंप

    नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में शुक्रवार शाम आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। विमानों के नजदीक लगी इस आग से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 3 जून की शाम करीब 5:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में आग लग गई थी। विमान के नजदीक आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

    बताया जा रहा है कि दिल्ली हवाईअड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण पुशबैक वाहन में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 5.20 बजे ट्रॉली में आग लग गई और पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही कोई विमान प्रभावित हुआ।

  • छात्रों ने लिया साइकिलिंग में हिस्सा. ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में प्राप्त की जानकारी…
    मनेंद्रगढ़: केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वारा विश्व साइकिलिंग दिवस के अवसर पर लोगों में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। केन्द्रीय विद्यालय रेल्वे शाखा मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित साइकिलिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीर्घकालिक अनुभवी साइकिलिस्ट सतीश द्विवेदी ने साइकिलिंग से होने वाले महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ से छात्रों को अवगत कराया।बिना थके ही प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने आमाखेरवा स्थित गोंडवाना मैरीन फासिल्स पार्क (Marine Fossils Park) तक साइकिलिंग (Cycling) की. वहां पर हमारे क्षेत्र के गौरव करोड़ों साल पुराने जीवाश्म का अवलोकन छात्रों द्वारा किया गया। श्री द्विवेदी ने छात्रों को अंग्रेजों द्वारा बनाये गए पुल दिखाकर उसके निर्माण सम्बन्धी जानकारी छात्रों ने पूरी उत्सुकता का प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र के गौरवमयी धरोहरों का अवलोकन किया। कार्यवाहक प्राचार्य राजू दीक्षित ने बताया कि छात्रों के साथ अभिभावक भी इस रैली में शामिल हुए। अनुशासन एवं सुरक्षा का दायित्व शिक्षक कुलदीप सिंह एवं रोहित मिश्र ने निभाया। पूरे रैली में स्टाफ नर्स हेमा सिंह द्वारा छात्रों की देखरेख की गयी। रैली में भाग लेने के साथ साथ महेंद्र लास्कर द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को जलपान वितरित किया गया।
  • नवजात को बता रहे एलियन?, महिला ने दिया जन्म, मामला जानने पढ़िए पूरी खबर

    मध्य प्रदेश। रतलाम में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को फिलहाल एसएनसीयू में इलाज के लिए रखा गया है. ये बच्चा पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है. नवजात शिशु के शरीर पर चमड़ी ही विकसित नहीं हुई जिसकी वजह से उसके शरीर की सारी नसें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. यही नहीं, चमड़ी नहीं होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ आदि पर भी सूजन देखी जा रही है.

    पहली नजर में देखने पर ये बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है लेकिन इसके पीछे वजह है- जैनेटिक समस्या. डॉक्टर्स का कहना है कि जैनेटिक समस्या की वजह से बच्चा ऐसा दिख रहा है. फिलहाल, नवजात शिशु को आईसीयू में रखा गया है. आईसीयू इंचार्ज डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बड़ावदा निवासी शफीक की पत्नी साजेदा की डिलीवरी में हुई है. बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है. मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी कहा जाता है. यह एक जैनेटिक समस्या है. इस बीमारी में गर्भावस्था के दौरान बच्चे की चमड़ी विकसित नहीं होती है और बच्चे के शरीर पर चमड़ी नहीं होने से उसके अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर दिखाई देती हैं.

    डॉक्टर कुरैशी ने कहा कि इस तरह के बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. बच्चे की उंगलियां और कई अंग भी पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं. अंग के सही तरीके से डेवलप नहीं होने की दशा में फिलहाल यह संशय है कि यह बच्चा मेल है या फीमेल. फिलहाल, बच्चे का उपचार किया जा रहा है.