National News
  • BREAKING : मन्नत मांगने जा रहा था परिवार, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हो गई 5 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल
    खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर रही है, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।आपको बता दें की खंडवा जिले के छनेरा (नया हरसूद) थाना क्षेत्र में ग्राम धनोरा के पास शुक्रवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद घायलों को हरदा जिले के छीपाबड़ के अस्पताल में रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।घटना की पुष्टि एसपी विवेक सिंह ने की है। पता चला कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक ही परिवार के लोग ग्राम मेढ़ापानी से मन्नत मांगने जा रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
  • कानपुर हिंसा मामले में 36 गिरफ्तार, 3 पर FIR
    कानपुर. यूपी के कानपुर हिंसा मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 प्राथमिकी दर्ज की गई, शनिवार को अधिकारियों को सूचित किया। कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा, “…36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वीडियो के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, “साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को या तो जब्त कर लिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा।” उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के बाद दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि हिंसा तब शुरू हुई जब कुछ लोगों ने दुकानों को बंद करने की कोशिश की जिसका दूसरे समूह ने विरोध किया। मामले में आगे की जांच की जा रही है
  • Mungeli: कार और ट्रेलर की टक्कर, 30 फीट तालाब में जा घुसी कार, बड़ा हादसा टला
    मुंगेली. जिले के फास्टरपुर थाना के सामने कार और ट्रेलर आमने सामने टक्कर हो गई. पूरा मामला फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है. थाना के सामने कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त कार 30 फीट तालाब में जा घुसी. गांव के लोगो एवं पुलिस के सहयोग से कार के अंदर बैठे 4 लोगों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना रात 1:33 बजे मिनट की बताई जा रही है. कार रायपुर की ओर से आ रही थी, जो कि बनारस जाने के लिए निकले थे. कार क्रमांक cg 04 LQ 7848 ट्रेलर क्रमांक up 72 AT 2872 ट्रेलर पंडरिया जिला कबीरधाम की ओर से आ रहा था.
  • बीजेपी के आठ समेत राज्यसभा के 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
    नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के आठ सहित राज्यसभा के ग्यारह सदस्य उत्तर प्रदेश से निर्विरोध चुने गए हैं । चुने गए आठ भाजपा सदस्यों में लक्ष्मीकांत बाजपेयी , डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल , सुरेंद्र नगर , डॉ के लक्ष्मण , मिथिलेश कुमार , बाबूराम निषाद , संगीता यादव और दर्शन सिंह हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता कपिल सिब्बल निर्दलीय और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी चुने गए हैंनिर्वाचित भी घोषित कर दिया गया है। दोनों को समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुना गया है। समाजवादी पार्टी के जावेद अली भी चुने गए हैं। निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने निर्वाचित सदस्यों को उनके प्रमाण पत्र दिए। इससे पहले शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती समेत बिहार में सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. अन्य चार उम्मीदवार फैयाज अहमद (राजद), खीरू महतो (जनता दल यूनाइटेड), सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल (भाजपा) हैं। झारखंड से राज्यसभा की दो खाली सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव में झारखंड से दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं . दोनों प्रत्याशी भाजपा से आदित्य साहू और झारखंड से डॉ. महुआ मांझीउच्च सदन के लिए मुक्ति मोर्चा (झामुमो) निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर सैयद जावेद हैदर ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्विरोध चुनाव की घोषणा की। झारखंड से राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए प्राप्त दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को 15 राज्यों में द्विवार्षिक चुनाव होंगे ।
  • कश्मीर में 24 घंटे में तीसरा आतंकी हमला, आतंकियों ने गैर-कश्मीर मजदूरों को बनाया निशाना

    घाटी में गैर कश्मीरियों पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो गैर प्रवासी मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस( police) ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।दूसरी तरफ अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir)के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक मैनेजर और बिहार के एक प्रवासी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में कश्मीरी पंडितों का रोष चरम पर है। कश्मीरी पंडित लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़कर पलायन कर रहे हैं।

    हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की गोली मारकर हत्या ( murder)

    आतंकवादी ने एक हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी जो सांबा की रहने वाली थी लेकिन कुलगाम में तैनात थी। उनसे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आंतकियों ने राहुल को उसी के दफ्तर( office) में घुसकर गोली मारी थी।

  • Aaj Ka Panchang: आज 4 जून 2022, का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 4 2022, शनिवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत -ज्येष्ठ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष पंचमी दिन है। सूर्य वृषभ और चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग शुक्ल पक्ष पंचमी नक्षत्र: पुष्य आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 9:04 AM – 10:45 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:05 PM चन्द्रोदय - Jun 04 9:25 AM चन्द्रास्त - Jun 04 11:16 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:51 PM अमृत काल - 02:46 PM – 04:33 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग ध्रुव - Jun 04 03:33 AM – Jun 05 04:19 AM व्याघात - Jun 05 04:19 AM – Jun 06 04:48 AM गण्डमूल नक्षत्र 1. Jun 04 09:55 PM – Jun 6 12:25 AM (Ashlesha)
  • Horoscope Today 04 June: इन राशि वालों के लिए दिन लाभ लेकर आएगा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। समाज में आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आपको किसी सरकारी काम विशेष सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आपकी कोई खास डील फाइनल हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने के कारण आप परिवार के सदस्यों के साथ देवस्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। व्यापार में यदि आप कुछ नहीं योजना शुरू करने जा रही हैं, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके दिमाग में कुछ नई योजनाएं आएंगी, जिनको आपको तुरंत आगे बढ़ना होगा। यदि आपने किसी से शेयर की तो, वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम को पूरा करने में आज आप पूरा दिन व्यतीत करेंगे, जिसका लाभ आपको मिलेगा। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। आपके कुछ अधूरे काम निपटेंगे और आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। मित्रों के साथ यदि आप घूमने फिरने की किसी योजना बनाने जा रहे हैं, तो उसमें परिवार से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी, जिसके अभिलाषा लंबे समय से कर रहे थे। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यस्तता के कारण आप अपनी संतान के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे, जिनके कारण आपका मूड खराब रहेगा। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका कड़वा रवैया लोगों को बुरा लग सकता है, इसलिए आपको किसी से बातचीत सोच विचार कर करने में ही फायदा है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन फिर भी आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाना बेहतर रहेगा। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा क्योकि उन्हें अपने किसी परिचित की मदद से कोई अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। आपके परिवार व आसपास के लोग आपके लिए कुछ परेशानी खड़ी कर सकते हैं, ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। यदि किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो उसमें आपको अपने व्यवसाय के पार्टनर से भी सलाह मशवरा लेना बेहतर रहेगा। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिससे कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में यदि आप कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका पूरा साथ मिलेगा। परिवार में सुख शांति और प्रतिष्ठा का आनंद उठाएंगे। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके पास नए अवसर आएंगे, जिसे आपको पहचानना होगा, तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे। आपको अपने किसी भाई बंधुओं के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को जोखिम सावधानी से उठाना होगा, नहीं तो वह किसी परेशानी में फंस सकते हैं। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को चलाया हुआ था, तो उसमें आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा व आपका अपने पार्टनर के प्रति प्रेम और गहरा होगा। आपको अपने रोजमर्रा के कामों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि ऐसा किया, तो उसमें आपको परेशानी होगी। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, आप के कष्टों में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से बचें, अन्यथा आपको अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सभी कुछ हासिल करेंगे। यदि कोई समस्या आए तो आपको धैर्यता बनाएं रखने की आवश्यकता है। अपने मधुर व्यवहार के कारण आप मुश्किल से मुश्किल समय से बाहर निकल जाएंगे।
  • का बड़ा फैसला, आर्यसमाज के मैरिज सर्टिफिकेट को कानूनी मान्यता देने से किया इनकार
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आर्यसमाज (Arya Samaj) की ओर से विवाह प्रमाणपत्र (marriage certificate) को कानूनी मान्यता देने से साफ इनकार कर दिया है. शुक्रवार को प्रेम विवाह से संबंधित एक मामले में कोर्ट ने यह निर्णय सुनाया. जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं हैं. अदालत का कहना है कि विवाह प्रमाणपत्र जारी करने का काम सक्षम प्राधिकरण करते हैं। अदालत के सामने असली प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इस मामले में घरवालों ने अपनी लड़की को नाबालिग बताते हुए अपहरण और रेप की एफआईआर दर्ज की थी. लड़की के घर वालों ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363, 366, 384, 376(2)(n) के साथ 384 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)/6 के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं युवक का कहना था कि लड़की बालिग है. उसने अपनी मर्जी और अधिकार से विवाह का निर्णय लिया है. आर्य समाज मंदिर में विवाह हुआ। युवक ने मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जारी विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने की हामी भर दी थी. तब जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय ने आर्य प्रतिनिधि सभा से स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की धाराओं 5, 6, 7 और 8 प्रावधानों को अपनी गाइड लाइन में एक माह के भीतर अपने नियमन में शामिल करे।
  • इस बार देरी से आएंगे सीबीएसई के परिणाम, कालेजों में सीट मिलने में होगी मुश्किल

    रायपुर। इस वर्ष 12वीं पास कर चुके बच्चों को कालेजों में सीट मिलने को लेकर काफी मुश्किल आ सकती है। बताया जा रहा है कि कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो रही है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई स्कूलों की इस साल बोर्ड का परिणाम देरी से जारी हो सकता है। सीबीएसई के परिणाम जुलाई में आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले ही 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम देरी से आने की वजह से शिक्षाविदों की चिंताएं बढ़ गई है।

    स्कूलों ने नहीं भेजे 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल व असेसमेंट के मार्क्स
    अभी तक भी सभी स्कूलों ने 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल और असेसमेंट के मार्क्स बोर्ड को नहीं भेजे हैं। ऐसे में अब सीबीएसई को अंक भेजने के लिए आखिरी तारीख बढ़ानी पड़ गई है। दसवीं के टर्म-1 व टर्म-2 के अंक भेजने की आखिरी तारीख 31 मई थी। वहीं 12वीं के प्रैक्टिकल या असेसमेंट के अंक पांच जून तक भेजे जा सकते हैं।
    12वीं में 38 हजार विद्यार्थियों के आने हैं परिणाम
    जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष सीबीएसई 12वीं में लगभग 38 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। साथ ही 10वीं में सीबीएसई के लगभग 50 हजार विद्यार्थी है।
    डीपीएस के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने कहा, इस वर्ष सीबीएसई के परिणाम देरी से आने की वजह से निश्चित रूप से कालेजों में सीट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके लिए यही उपाय है कि कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए या फिर कालेजों में प्रवेश के लिए टेस्ट रखा जाए।
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पहल करते हुए मेलिनोइस डॉग के प्रशिक्षण (Training), संचालन के लिए 8 महिला जवानों  को तैनात किया है.

    यह पहली बार है जब केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ऐसा अभिनव प्रयास किया गया है.  इसके साथ ही आईटीबीपी को अब महिला डॉग हैंडलर्स के रूप में तैनात करने वाला देश का प्रथम सी.ए.पी.एफ. होने का गौरव प्राप्त हुआ है.डॉग के साथ हैंडलर को प्रारंभ से ही चेतावनी देने के लिए काउंटर इंसर्जेंसी ग्रिड में एरिया डोमिनेशन पेट्रोल (एडीपी) के मोर्चे पर रखा जाता है. इसलिए अब यह महिला डॉग हैण्डलर्स बल के जवानों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएँ देंगी. ये महिलाएं इस भूमिका को तब से पूरी तरह से निभाएंगी जब पंचकुला के पास बेसिक ट्रेनिंग सेंटर भानू में आईटीबीपी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स (एनटीसीडी) से ये मेलिनोइस डॉग पास आउट होंगे.

  • श्री गुरु अर्जुन देव जी की याद में बंटती है मीठी लस्सी

    शहर के कुछ स्थानों में आज दोने में चने और ठंडी मीठी लस्सी बांटी गई। कल शहर के कुछ और भागों में सिक्ख धर्म के मानने वाले आपको चने और ठंडी मीठी लस्सी बांटते मिलेगें। दरअसल ये सिक्खों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की याद में बांटे जाते हैं। इसे "छबील" कहा जाता है। इस तरह यह "छबील" क्यों लगाई जाती है तथा इसका क्या धार्मिक संदेश है। आइए जाने....!  

              दरअसल यह बात सन् मई 1606 ईस्वी में लाहौर की है। उस समय भारत में मुगल बादशाह जहांगीर का शासन था। सिक्ख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुनदेव जी ने उस समय भाई गुरदास जी मदद से सन् 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन किया था। यह ग्रंथ आज सिक्ख धर्म में एक जीवित गुरु की तरह से पूजा जाता है। उन दिनों बादशाह जहांगीर ने श्री गुरु अर्जुन देव जी से कहा कि वे 'श्री गुरु ग्रन्थ साहिब' में लिखीं बातें जिसे वह इस्लाम धर्म के विरुध्द मानता था उसे हटा दें। और इसमें मोहम्मद साहब की स्तुति लिखें। इस पर गुरु जी ने जहांगीर की बातों के मानने से इंकार कर दिया। जहांगीर के बार-बार कहने सुनने और दबाब बनाए रखने के बावजूद गुरु जी ने इससे स्पष्ट इंकार कर दिया। इसके बाद बादशाह जहांगीर ने श्री गुरु अर्जुन देव जी को सख्त पहरे में रखते हुए कैद कर लिया और उन्हें मृत्युदंड का आदेश सुना दिया। लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान “यासा व सियासत” कानून के तहत जिसे प्रताडित करना होते है उसे लोहे के गर्म तवे पर बैठा कर यातना दी जाती है। गुरु अर्जुन देव जी को बादशाह जहांगीर के आदेश पर खौलते हुए पानी में बैठाया गया और सिह के ऊपर से गर्म रेत उनके पूरे शरीर में डाला उनकी हत्या कर दी गई। “यासा व सियासत” के अनुसार किसी व्यक्ति का रक्त धरती पर गिराए बिना उसे यातनाएं देकर शहीद कर दिया जाता है। इसी प्रकार से गुरु अर्जुन देव जी को यातनाएं दे कर मारा गया। सन् 1563 में तरनतारन जिले के गोइंदवाल में जन्में गुरु अर्जुन देव जी सिख धर्म के पहले शहीद थे जिसे  मुगल सम्राट जहांगीर ने मृत्युदंड दिया।

          जब गुरु अर्जुन देव जी को गर्म लोहे की कढ़ाई में बैठाकर उन पर गर्म रेत डलवाई गई तब उन्हें पानी की एक-एक बूंद तक के लिए तरसाया गया। गुरु जी उस समय ईश्वर का नाम वाहेगुरु - वाहेगुरु का सिमरन करते रहे। गुरुजी की सहनशीलता के आगे मुगल भी हार गए, पर गुरु जी विचलित नहीं हुए। गुरु साहिब ने उस यातनाओँ के दौरान कहा कि हे परमात्मा 'तेरा भाणा मीठा लगे, हर नाम पदार्थ नानक मांगे। श्री गुरु अर्जुन देव जी बादशाह के आगे नहीं झुके और अपनी शहादत दे दी। गुरुजी की इस यातना भरी शहादत की याद में सिक्ख धर्म के मानने वालों ने उनके शहीदी दिवस पर ठंडे पानी की छबील लगाई जाती है ताकि जो यातना गुरु अर्जुन देव ने सहन की वैसी यातना किसी और को भी न मिले। दरअसल ठंड़े और मीठा पानी का शर्बत ठंड़क का प्रतीक है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को प्यासा न रहने दे। प्यास की वजह से किसी की आत्मा को कष्ट न हो। गुरु साहिब कहते थे हे परमात्मा 'तेरा भाणा मीठा लगे, हर नाम पदार्थ नानक मांगे।' आज उनके इसी शब्द के कारण पूरे विश्व में सिक्ख धर्म के मानने वाले ठंडे मीठे जल का शर्बत पिलाते हैं। यह परंपरा आज भी जारी है।

  • ट्रेन में अब चैन से सोइए, रेलवे ने ली स्‍टेशन आने से पहले यात्रियों को जगाने की जिम्‍मेदारी

    नई दिल्‍ली. अपना स्टेशन छूटने की चिंता से दूर अब रेलयात्री निश्चिंत होकर ट्रेन में सो सकेंगे. स्‍टेशन आने से 20 मिनट पहले ही यात्रियों को वेकअप अलार्म भेजकर रेलवे जगा देगा. रेलवे की इस सुविधा का लाभ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्‍यादा होगा. क्‍योंकि, बहुत से यात्रियों का स्‍टेशन उनके नींद में होने के कारण निकल जाता है.

    यात्रियों की इसी समस्‍या का समाधान करने के लिए रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू की है. ये सुविधा यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए यात्रियों को ज्‍यादा शुल्‍क भी नहीं देना होगा. रेलवे इसके लिए यात्री से 3 रुपये शुल्‍क लेगा.

    कैसे काम करता है वेकअप अलार्म  
    रात के समय में यात्रा कर रहे यात्री को ट्रेन के यात्री के गंतव्‍य स्‍थान पर (Destination Address) पर पहुंचने से पहले उसके मोबाइल पर वेकअप अलार्म (Wake Up Alarm) भेजा जाएगा. यह अलार्म स्‍टेशन आने से 20 मिनट पहले दिया जाएगा, ताकि यात्री नींद से उठकर ट्रेन से उतरने की तैयारी कर लें और अपने सामान आदि का ठीक से रख ले.

    ऐसे लें इस सुविधा का लाभ
    रात के समय लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रा कर रहा कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे आईआरसीटीसी (IRCTC) के हेल्‍पलाइन नंबर 139 नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल करनी होगी. कॉल रिसीव होने पर यात्री से भाषा चुनने के लिए कोई अंक दबाने को कहा जाएगा. इसके बाद वेकअप डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए लिए 7 और फिर 2 नंबर दबाना होगा. इसके बाद यात्री को अपना 10 अंकों का PNR नंबर करना होगा. पीएनआर दर्ज करने के बाद 1 नंबर दबा कर इसे कंफर्म करना होगा. इतना करने के बाद यात्री का डेस्टिनेशनल अलर्ट सेट हो जाएगा और उसे उसका स्‍टेशन आने से 20 पहले कॉल के द्वारा डेस्टिनेशन अलर्ट मिल जाएगा.