National News
  • Horoscope Today 08 June : इन चार राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आपके अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। कारोबारियों को कोई लाभ के सौदे मिलेंगे,लेकिन उसमें उसको उनको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में दरार पड़ सकती है और नौकरी में कार्यरत लोगों के कार्य क्षेत्र में उनके अधिकारियों उनके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रहेगा। आपको भावुक होकर आपको किसी भी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो वह गलत हो सकता है और बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ेगा। जीवनसाथी से आज किसी बात पर अनबन हो सकती है,लेकिन आपको उसे लंबा नहीं खींचना है। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी कार्य को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे। युवा वर्ग को किसी नई नौकरी के मिलने के कारण आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यवसाय में नया निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कारोबार कर रहे लोगों को रुपए पैसे के लेनदेन से सावधानी बरतनी होगी व आपका कोई लंबे समय से चला आ रहा वाद विवाद सुलझेगा,लेकिन उसमें आपको बहुत मेहनत के बाद भी सफलता मिलेगी सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे,क्योंकि उनका यदि कोई पुराना रोग था,तो उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आपको किसी कार्य में सफलता मिलने से आपका मन परेशान रहेगा,जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य से आज आप किसी बात को लेकर उलझ सकते हैं। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके परिवार का माहौल उत्साह जैसा रहेगा। कारोबार में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत में लगे रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जाना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच प्रेम और प्रगाढ़ होगा। रुपए पैसे के लेनदेन करने से पहले आपको सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थी यदि किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं,तो उन्हें उसमें एकजुट होकर मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और आप उनके कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आप अपनी काफी सारी समस्याओं का हल निकालने में कामयाब रहेंगे। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में कोई नया पदभार सौंपा जा सकता है,लेकिन आपके कुछ शत्रु आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन बहुत खास रहने वाला है,क्योंकि उन्हें अपने साथी से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने कुछ घर के लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने में लगे रहेंगे,जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। यदि आज किसी नए कारोबार को शुरू करेंगे,तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहेगा,लेकिन आपको किसी वाद विवाद में भी क्रोध पर नियंत्रण अवश्य रखना होगा,नहीं तो कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है इससे बचाना होगा। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो आपको उसमें भी धैर्य बनाकर रखना बेहतर रहेगा। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। आज ससुराल पक्ष की ओर से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित पुराना विवाद चल रहा है,तो उसमें आपको विजय प्राप्त हो सकती है। आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा,नहीं तो उनको कोई समस्या हो सकती है।
  • अगर IRCTC से लिंक है आपका आधार, तो 1 महीने में 12 की जगह अब कर सकेंगे 24 टिकट की बुकिंग…!

    नई दिल्ली: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी राहत और खुशखबरी दी है, सोमवार को रेलवे ने घोषणा की है कि जिन यूजर्स की आईडी आधार कार्ड से लिंक हैं वो अब महीने में 12 की जगह 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

    अभी तक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक आईडी पर सिर्फ 6 टिकट और आधार लिंक होने पर 12 टिक बुक करने की अनुमति देता था। लेकिन अब अगर आपका आधार कार्ड आपकी यूजर आईडी से लिंक है तो आप एक महीने में डबल यानी 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

    रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक यूजर की आईडी पर एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का निर्णय लिया है। यानी अगर आपका आधार कार्ड आपकी आईडी से लिंक नहीं है तो आप 6 की जगह 12 टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा जो आईडी आधार से लिंक हैं वो एक महीने में 12 की जगह 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

  • केंद्रीय उर्जा मंत्री बोले, '2014 में थी बिजली की कमी,आज हम कन्याकुमार से लद्दाख 1.12 लाख मेगावाट बिजली कर सकते हैं ट्रांसफर'
    नई दिल्ली। केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 2014 में बिजली की कमी थी लेकिन अब हम सरप्लस में हैं। उस समय बिजली आपूर्ति में 13-15 प्रतिशत की कमी थी। हमने पूरे देश को एक ग्रिड में जोड़ा। आज हम 1.12 लाख मेगावाट बिजली देश के एक कोने से दूसरे कोने में ट्रांसफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हमने लगभग 106 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ाया है। किसी अन्य देश ने इतने कम समेय में इतनी क्षमता नहीं बढ़ाई है। हम कन्याकुमारी के एक सिरे से लेकर लेह और लद्दाख से सीधे जुड़े हुए हैं। हम एक राज्य से दूसरे राज्य में बहुत बड़ी मात्रा में उर्जा स्थानांतरित कर सकते हैं और वन कंट्री-वन ग्रिड विचार के लिए समर्पित हैं।आरके सिंह ने कहा, "हमने 2,900 नए सब स्टेशन बनाए, 3,800 सब स्टेशन अपग्रेड किए और 7.5 लाख नए ट्रांसफर जोड़े। हमने नवंबर 2021 में अपनी स्थापित बिजली क्षमता का 40 प्रतिशत गैर जीवाश्म ईंधन से हासिल करने का लक्ष्य किया। उन्होंने कहा, "हमारी मांग बढ़ने से कोयले का उत्पादन बढ़ाया जाएगा। दैनिक आधार पर हमारी बिजली की मांग पिछले वर्ष के इन्हीं दिनों की तुलना में 40000-45000 मेगावाट अधिक है। उर्जा की खपत 3500 मिलियन यूनिट से बढ़कर 4500 मिलियन यूनिट हो गई है। केंद्रीय उर्जा मंत्री ने कहा कि पहले देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 34,000 मेगावाट का वितरण होता था। आज के दिन हम 1,12,000 मेगावाट बिजली वितरण कर रहे हैं। केंद्रीय उर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता अक्षय उर्जा क्षेत्र है। यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए भी फायदेमंद होने जा रहा है। इससे हम अपनी उर्जा जरूरतों के लिए जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर देंगे, जिससे जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आरके सिंह ने आगे कहा, "हमने भारत को उर्जा उत्पादन में वैश्विक नेता बनाने में 2,000 करोड़ रुपयों का निवेश किया है।"
  • राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता को गले लगाकर दिया सांत्वना
    मानसा: राहुल गांधी आज पंजाब के मानसा पहुंचे. जहां से वे दिवंगत गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के घर गए और उनके परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक जताया, और इस मुश्किल घड़ी में परिवार का हौसला बढ़ाया. बता दें, गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया था. गौरतलब है कि कि सिद्धू मूसेवाला गायक होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे. उन्होंने कांग्रेस की टिकट चुनाव भी लड़ा था. राहुल गांधी उनके घर जाकर उनकी तस्वीर को प्रणाम किया और श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूरे परिवार ने बातचीत की. राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को गले लगाकर सांत्वना दिया.
  • पैगंबर मुहम्मद पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी मामला, मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को जारी किया समन
    मुंबई. महाराष्ट्र में मुंब्रा पुलिस ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों पर विवाद से संबंधित मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। उसके खिलाफ मुंब्रा, पाइधोनी और ठाणे में मामले दर्ज किए गए हैं। अब उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। दक्षिण मुंबई में पाइधोनी पुलिस ने नुपुर शर्मा के खिलाफ रजा अकादमी के मुंबई विंग के संयुक्त सचिव इरफान शेख की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। शेख ने आरोप लगाया कि शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद और उनकी पत्नी आयशा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. मुंब्रा पुलिस ने शर्मा पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
  • Aaj Ka Panchang: जान‍िए 7 जून 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त
    Todays 7 June 2022 Tuesday: 7 जून 2022, दिन मंगलवार, ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 7.54 बजे तक फिर अष्टमी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा- सिंह राशि में और सूर्य वृष राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.52 से 12.48 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 15.49 से 17.33 बजे तक रहेगा. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा उत्तर, इसल‍िए पश्चिम द‍िशा की यात्रा करने से बचें.
  • Horoscope Today 07 June 2021: मिथुन, तुला और मकर राशि वाले जॉब और सेहत का रखें ध्यान, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 07 जून 2021 को ज्येष्ठ कृष्ण की द्वादशी तिथि है. आज अपरा एकादशी व्रत का पारण भी है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. सेहत, जॉब और धन के मामले में आज का दिन कुछ राशियों के लिए नकारात्मक रहने वाला है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन संतुलन रखना ही सफलता का पहला सूत्र होगा. दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्व करें और कार्य अपने स्वभाव के मुताबिक करें तो लाभ में रहेंगे. कार्यस्थल पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के रास्ते खोजने होंगे. बिज़नेस में लकड़ी, दवा, लोहा और दूध आदि का कारोबार करने वाले मनमुताबिक लाभ पा सकेंगे. विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, गायन या संगीत में रुचि रखने वालों को प्रतिभा दिखाने के लिए पूरे परिश्रम की जरूरत होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन आंख संबंधी कोई समस्या उभर रही है तो अनदेखा करना ठीक नहीं. परिवार में विवाद की स्थिति बन रही है संयमित रहें.  वृष- आज के दिन पिछली मानसिक तनाव से राहत का दिन है. फिर भी ऑफिस के कामकाज में आपकी इंवॉल्वमेंट बाकी दिनों से अधिक रह सकती है. बॉस कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपेंगे, इसका लाभ आपको निकट भविष्य में जरूर होगा. सहकर्मियों के साथ थोड़ा सजगता बरतनी होगी. ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. दिन के अंत तक स्थितियां पूरी तरह अनुकूल हो सकती हैं. किराने का व्यापार करने वालों के लिए समय बेहद अच्छा है. स्वास्थ्य को लेकर कमर दर्द या हड्डी का दर्द परेशान कर सकता है. ऊंचाई पर काम करते समय धैर्य रखना होगा. अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. मिथुन- आज के दिन अध्यात्म को लेकर चिंतन-मंथन में मन लगेगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ ताल-मेल का असर बेहतर काम के तौर पर दिखेगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों का कर्मक्षेत्र में बदलाव की संभावना है. शोध आदि में जुड़े लोग भी प्रत्याशित परिणाम से अच्छा लाभ पा सकेंगे. किसी विवाद में खुद को न डालें, अन्यथा मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ेगा. थोक व्यापारी जल्दबाजी में गलत सौदा कर सकते हैं. सजग रहें और पार्टनर के साथ पूरी पारदर्शिता रखें. तेल या अधिक मसालेदार खाना पेट खराब कर सकते हैं. डिहाइड्रेशन को लेकर अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं. पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहने वाला है.  कर्क- आज पूरी परिश्रम के बल पर मनचाही सफलता पाने का दिन है. काम के दौरान कुछ सावधानियां भी रखनी होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सकारात्मक विकल्पों को खोजने के लिए प्रयास जारी रखें. कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो जल्द अच्छे ऑफर आ सकते हैं. कोई नया व्यवसाय चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. वरिष्ठों या फील्ड के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें. सेहत में अनिद्रा की स्थिति परेशान कर सकती है. शुगर या बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो खानपान में लापरवाही न बरतें. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क से माहौल अशांत हो सकता है.  सिंह- आज के दिन बहुमुखी प्रतिभा दिखाते हुए लक्ष्य साधने की जरूरत होगी. आपके अच्छे प्रदर्शन का सबको लाभ होगा, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ जुटें. ऑफिस में भले ही टारगेट भारी मिले, उसे पूरा करने में जान लड़ा दें. व्यापारियों को निवेश, अच्छी चेन्नई डील के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है. पुराने रोग से जूझ रहे हैं तो थोड़ा आराम करने की जरूरत है. सेहत के लिए भोजन और दिनचर्या दोनों संतुलित रखें. मित्रों से दिल की बात साझा करें, उनसे मिलने की संभावनाएं भी हैं.  कन्या- आज कार्यस्थल की स्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती है. किसी सूरत में धैर्य न खोएं. कठिन समय के बीतने की प्रतीक्षा करना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है. प्रमोशन या मनचाहा ट्रांसफर मिलेगा, लेकिन इंक्रीमेंट में अपेक्षाएं अधूरी रहने की टीस रह सकती है. बर्तन या लोहे के आइटम की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों को तैयारी बढ़ाने की जरूरत है. भरपूर मुनाफे की संभावनाए हैं. अगर सिर में दर्द है तो मालिश उपयुक्त होगी और पहले से किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं तो अचानक बदलाव से नुकसान हो सकता है. घर में किसी नए मेहमान के आने से प्रसन्नता का माहौल बनेगा.  तुला- आज के दिन योग्यता आपको सबसे आगे रखेगी. आपके सुझाव को न सिर्फ महत्व मिलेगा बल्कि उस पर अमल भी होगा. मन का भटकाव न हो, इसके लिए कुछ समय मेडिटेशन या योग को देना सार्थक होगा. नौकरी के सिलसिले में अगर लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग हो रही है तो सोच समझकर शेड्यूल बनाना होगा. चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ा सकेंगे, छूट के ऑफर आपके लिए काफी मुनाफा देने वाले होंगे. स्वास्थ्य को लेकर हाइपर एसिडिटी से बचने की जरूरत है. पारिवारिक संबंधों में स्वार्थी रवैया न बनाएं, और सभी के साथ मिलजुलकर रहें.   वृश्चिक- आज के दिन अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो शुभचिंतकों के साथ समय बिताएं. महादेव की पूजा के साथ दिन की शुरुआत करें, बिगड़े काम भी आसानी से पूरे होंगे. खाली समय मिल रहा है तो कॉमेडी मूवी या संगीत के साथ मनोरंजन करें. फैशन से जुड़ा काम कर रहे लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे. विवादित मामलों में सजग रहने की जरूरत है. युवा वर्ग को तैश में आने के बजाय समझदारी से फैसले लेने होंगे. विवादित मामलों में न पड़ें तो ही अच्छा होगा. स्वास्थ्य में पैर दर्द परेशान करेगा. साइटिका के मरीज भी सावधानी से रहें. घर में शाम के समय आरती के बाद हवन जरूर करें.  Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 07 जून 2021 को ज्येष्ठ कृष्ण की द्वादशी तिथि है. आज अपरा एकादशी व्रत का पारण भी है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. सेहत, जॉब और धन के मामले में आज का दिन कुछ राशियों के लिए नकारात्मक रहने वाला है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन संतुलन रखना ही सफलता का पहला सूत्र होगा. दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्व करें और कार्य अपने स्वभाव के मुताबिक करें तो लाभ में रहेंगे. कार्यस्थल पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के रास्ते खोजने होंगे. बिज़नेस में लकड़ी, दवा, लोहा और दूध आदि का कारोबार करने वाले मनमुताबिक लाभ पा सकेंगे. विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, गायन या संगीत में रुचि रखने वालों को प्रतिभा दिखाने के लिए पूरे परिश्रम की जरूरत होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन आंख संबंधी कोई समस्या उभर रही है तो अनदेखा करना ठीक नहीं. परिवार में विवाद की स्थिति बन रही है संयमित रहें.  वृष- आज के दिन पिछली मानसिक तनाव से राहत का दिन है. फिर भी ऑफिस के कामकाज में आपकी इंवॉल्वमेंट बाकी दिनों से अधिक रह सकती है. बॉस कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपेंगे, इसका लाभ आपको निकट भविष्य में जरूर होगा. सहकर्मियों के साथ थोड़ा सजगता बरतनी होगी. ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. दिन के अंत तक स्थितियां पूरी तरह अनुकूल हो सकती हैं. किराने का व्यापार करने वालों के लिए समय बेहद अच्छा है. स्वास्थ्य को लेकर कमर दर्द या हड्डी का दर्द परेशान कर सकता है. ऊंचाई पर काम करते समय धैर्य रखना होगा. अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. मिथुन- आज के दिन अध्यात्म को लेकर चिंतन-मंथन में मन लगेगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ ताल-मेल का असर बेहतर काम के तौर पर दिखेगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों का कर्मक्षेत्र में बदलाव की संभावना है. शोध आदि में जुड़े लोग भी प्रत्याशित परिणाम से अच्छा लाभ पा सकेंगे. किसी विवाद में खुद को न डालें, अन्यथा मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ेगा. थोक व्यापारी जल्दबाजी में गलत सौदा कर सकते हैं. सजग रहें और पार्टनर के साथ पूरी पारदर्शिता रखें. तेल या अधिक मसालेदार खाना पेट खराब कर सकते हैं. डिहाइड्रेशन को लेकर अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं. पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहने वाला है.  कर्क- आज पूरी परिश्रम के बल पर मनचाही सफलता पाने का दिन है. काम के दौरान कुछ सावधानियां भी रखनी होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सकारात्मक विकल्पों को खोजने के लिए प्रयास जारी रखें. कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो जल्द अच्छे ऑफर आ सकते हैं. कोई नया व्यवसाय चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. वरिष्ठों या फील्ड के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें. सेहत में अनिद्रा की स्थिति परेशान कर सकती है. शुगर या बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो खानपान में लापरवाही न बरतें. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-कुतर्क से माहौल अशांत हो सकता है.  सिंह- आज के दिन बहुमुखी प्रतिभा दिखाते हुए लक्ष्य साधने की जरूरत होगी. आपके अच्छे प्रदर्शन का सबको लाभ होगा, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ जुटें. ऑफिस में भले ही टारगेट भारी मिले, उसे पूरा करने में जान लड़ा दें. व्यापारियों को निवेश, अच्छी चेन्नई डील के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है. पुराने रोग से जूझ रहे हैं तो थोड़ा आराम करने की जरूरत है. सेहत के लिए भोजन और दिनचर्या दोनों संतुलित रखें. मित्रों से दिल की बात साझा करें, उनसे मिलने की संभावनाएं भी हैं.  कन्या- आज कार्यस्थल की स्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती है. किसी सूरत में धैर्य न खोएं. कठिन समय के बीतने की प्रतीक्षा करना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है. प्रमोशन या मनचाहा ट्रांसफर मिलेगा, लेकिन इंक्रीमेंट में अपेक्षाएं अधूरी रहने की टीस रह सकती है. बर्तन या लोहे के आइटम की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों को तैयारी बढ़ाने की जरूरत है. भरपूर मुनाफे की संभावनाए हैं. अगर सिर में दर्द है तो मालिश उपयुक्त होगी और पहले से किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं तो अचानक बदलाव से नुकसान हो सकता है. घर में किसी नए मेहमान के आने से प्रसन्नता का माहौल बनेगा.  तुला- आज के दिन योग्यता आपको सबसे आगे रखेगी. आपके सुझाव को न सिर्फ महत्व मिलेगा बल्कि उस पर अमल भी होगा. मन का भटकाव न हो, इसके लिए कुछ समय मेडिटेशन या योग को देना सार्थक होगा. नौकरी के सिलसिले में अगर लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग हो रही है तो सोच समझकर शेड्यूल बनाना होगा. चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ा सकेंगे, छूट के ऑफर आपके लिए काफी मुनाफा देने वाले होंगे. स्वास्थ्य को लेकर हाइपर एसिडिटी से बचने की जरूरत है. पारिवारिक संबंधों में स्वार्थी रवैया न बनाएं, और सभी के साथ मिलजुलकर रहें.   वृश्चिक- आज के दिन अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो शुभचिंतकों के साथ समय बिताएं. महादेव की पूजा के साथ दिन की शुरुआत करें, बिगड़े काम भी आसानी से पूरे होंगे. खाली समय मिल रहा है तो कॉमेडी मूवी या संगीत के साथ मनोरंजन करें. फैशन से जुड़ा काम कर रहे लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे. विवादित मामलों में सजग रहने की जरूरत है. युवा वर्ग को तैश में आने के बजाय समझदारी से फैसले लेने होंगे. विवादित मामलों में न पड़ें तो ही अच्छा होगा. स्वास्थ्य में पैर दर्द परेशान करेगा. साइटिका के मरीज भी सावधानी से रहें. घर में शाम के समय आरती के बाद हवन जरूर करें.  धनु- आज मन का अज्ञात भय आपको व्यथित रख सकता है. अपने महत्वपूर्ण कामों से किसी सूरत में फोकस ना हटाएं. कार्यस्थल पर कानूनी दस्तावेजों पर बहुत कड़ी निगाह रखें. नई नौकरी अवसर मिले तो हाथ से ना छोड़ें. मनपसंद फील्ड में काम आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. सरकारी काम बनते नजर आ रहे हैं. युवा और विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. महामारी को देखते हुए संक्रमण की चपेट में आ सकता है. स्वच्छता और जरूरी एहतियात बरतते हुए कम से कम बाहर निकलें. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति दिख रही है. खानपान और वह रहन सहन को लेकर सचेत रहना होगा.   मकर- आज क्रोध पर नियंत्रण रखें और मन में आ रही दूषित भावनाओं को नियंत्रित रखें. संयमित ये ही सफलता मिलेगी. गंभीर मुद्दों पर गहन विचार के बाद ही निर्णय लें. किसी काम के लिए कर्ज लेना आवश्यक है तो थोड़ा ही लें और इसे चुकाने का पहले से प्रबंध कर लें. स्थितियां अभी अनुकूल नहीं हैं. धन संभाल कर खर्च करें, अनावश्यक चीजों की खरीदारी में रुपए गंवाना परेशानी खड़ी कर सकता है. कार्यस्थल पर दबाव घटेगा, जिसका असर सेहत पर दिखेगा. व्यापारियों के लिए भी लाभ कमाने का दिन है. युवा संगत के प्रति सतर्कता दिखाएं. वायरल बुखार की आशंका है, घर के बड़े बुजुर्गों को सचेत रहने की सलाह दें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे उपहार दें. घर की महिलाओं के सम्मान में कोई कमी न लाएं. कुम्भ- आज बेवजह की जिद से आपके काम बिगड़ सकते हैं. सभी से विनम्रता से बातचीत करें. जल्दबाजी या तैश में आकर निर्णय न करें. बीमा पॉलिसी कराना चाहते हैं, शर्त और नियमों को अच्छी तरह समझ लें. ऑफिस में नियमों का पालन करें, अन्यथा बॉस का गुस्सा या दंड भी भुगतना पड़ सकता है. भविष्य के लिए ऐसे कदम हानिकारक हो सकते हैं. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन लाभदायक रहने वाला है. थोक व्यापार करने वालों की कमाई भी बढ़ेगी. कारोबार बढ़ाने के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य में खानपान को लेकर सतर्क रहें. कोशिश हो कि बाहर का खाना न खाएं. महामारी को देखते हुए बच्चों की सेहत की अनदेखी नुकसानदेह हो सकती है. जीवनसाथी और बुजुर्गों की सेहत के प्रति सतर्कता रखें. घर में दोस्त या रिश्तेदारों के आने की संभावनाएं हैं.    मीन- आज खुद को शांत रखते हुए मन व्यथित होने के कारणों का मंथन जरूर करें. ऑफिस के कामकाज को पूरी तन्यमता से पूरा करने के बाद परिवार के लिए भी समय निकालें. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. घर में सुरक्षा उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, खुद को आलस्य से बचाएं. सेहत में हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. सांस या किडनी के रोगियों के लिए भी अलर्ट रहने का दिन है. दर्द और थकावट के साथ बीपी की समस्या रह सकती है. परिवार में किसी मेहमान के आने की संभावना है.बच्चों को चोट या दुर्घटना से बचने के लिए अलर्ट करें. धनु- आज मन का अज्ञात भय आपको व्यथित रख सकता है. अपने महत्वपूर्ण कामों से किसी सूरत में फोकस ना हटाएं. कार्यस्थल पर कानूनी दस्तावेजों पर बहुत कड़ी निगाह रखें. नई नौकरी अवसर मिले तो हाथ से ना छोड़ें. मनपसंद फील्ड में काम आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. सरकारी काम बनते नजर आ रहे हैं. युवा और विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. महामारी को देखते हुए संक्रमण की चपेट में आ सकता है. स्वच्छता और जरूरी एहतियात बरतते हुए कम से कम बाहर निकलें. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति दिख रही है. खानपान और वह रहन सहन को लेकर सचेत रहना होगा.   मकर- आज क्रोध पर नियंत्रण रखें और मन में आ रही दूषित भावनाओं को नियंत्रित रखें. संयमित ये ही सफलता मिलेगी. गंभीर मुद्दों पर गहन विचार के बाद ही निर्णय लें. किसी काम के लिए कर्ज लेना आवश्यक है तो थोड़ा ही लें और इसे चुकाने का पहले से प्रबंध कर लें. स्थितियां अभी अनुकूल नहीं हैं. धन संभाल कर खर्च करें, अनावश्यक चीजों की खरीदारी में रुपए गंवाना परेशानी खड़ी कर सकता है. कार्यस्थल पर दबाव घटेगा, जिसका असर सेहत पर दिखेगा. व्यापारियों के लिए भी लाभ कमाने का दिन है. युवा संगत के प्रति सतर्कता दिखाएं. वायरल बुखार की आशंका है, घर के बड़े बुजुर्गों को सचेत रहने की सलाह दें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे उपहार दें. घर की महिलाओं के सम्मान में कोई कमी न लाएं. कुम्भ- आज बेवजह की जिद से आपके काम बिगड़ सकते हैं. सभी से विनम्रता से बातचीत करें. जल्दबाजी या तैश में आकर निर्णय न करें. बीमा पॉलिसी कराना चाहते हैं, शर्त और नियमों को अच्छी तरह समझ लें. ऑफिस में नियमों का पालन करें, अन्यथा बॉस का गुस्सा या दंड भी भुगतना पड़ सकता है. भविष्य के लिए ऐसे कदम हानिकारक हो सकते हैं. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन लाभदायक रहने वाला है. थोक व्यापार करने वालों की कमाई भी बढ़ेगी. कारोबार बढ़ाने के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य में खानपान को लेकर सतर्क रहें. कोशिश हो कि बाहर का खाना न खाएं. महामारी को देखते हुए बच्चों की सेहत की अनदेखी नुकसानदेह हो सकती है. जीवनसाथी और बुजुर्गों की सेहत के प्रति सतर्कता रखें. घर में दोस्त या रिश्तेदारों के आने की संभावनाएं हैं.    मीन- आज खुद को शांत रखते हुए मन व्यथित होने के कारणों का मंथन जरूर करें. ऑफिस के कामकाज को पूरी तन्यमता से पूरा करने के बाद परिवार के लिए भी समय निकालें. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. घर में सुरक्षा उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, खुद को आलस्य से बचाएं. सेहत में हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. सांस या किडनी के रोगियों के लिए भी अलर्ट रहने का दिन है. दर्द और थकावट के साथ बीपी की समस्या रह सकती है. परिवार में किसी मेहमान के आने की संभावना है.बच्चों को चोट या दुर्घटना से बचने के लिए अलर्ट करें.
  • PM मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के, बोले- अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे
    PM मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के लॉन्च किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे.
  • WhatsApp यूजर्स के लिए Good News! नया फीचर देगा आपको ये पावर; एक बटन बना देगा सारा काम आसान
    वॉट्सएप (WhatsApp) एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को हटाए गए संदेशों को रिट्रीव करने का अनुमति देगा, वॉट्सएप ने अपने यूजर्स को एक बड़ी राहत देते हुए कुछ समय पहले ‘डिलीट मैसेज’ फीचर पेश किया था, हालांकि, लोग अक्सर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ विकल्प चुनने की गलती कर देते हैं. इसलिए, वॉट्सएप इस मुद्दे को हल करने के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है. डिलीट मैसेज को कर सकेंगे Undo नई सुविधा कथित तौर पर यूजर्स को गलती से हटाए गए संदेश को वापस लाने की अनुमति देगी. ‘Undo’ बटन थोड़े समय के लिए स्क्रीन के निचले सिरे की ओर पॉप अप होगा, जो यूजर्स को हटाए गए संदेश को वापस लाने देगा. वॉट्सएप अपडेट ट्रैकर Wabetanifo के अनुसार, वॉट्सएप यूजर्स के पास बदलाव करने के लिए सीमित समय होगा. यह फीचर कथित तौर पर 2.22.13.5 के रूप में चिह्नित एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए वॉट्सएप के साथ चल रहा है. ऐसे काम करेगा जब आप ‘सेंड’ दबाते हैं तो नई सुविधा जीमेल पर ‘Undo’ विकल्प के समान ही काम करेगी, जिससे आपको इनकम्प्लीट मेल को वापस खींचने के लिए कुछ अतिरिक्त सेकंड की अनुमति मिलती है. इसी तरह की सुविधा टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप के लिए पहले से ही उपलब्ध है. जल्द आएगा यह फीचर यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि ‘Undo’ बटन और नया चैट फिल्टर अभी भी डेवलपमेंट में है और यह अभी भी अनिश्चित है कि इसे यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा.
  • मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे…’, धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
    मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को रविवार 5 जून को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है । मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह पर सलीम खान के गार्डों ने एक अहस्ताक्षरित पत्र देखा, जिस पर लिखा था, “तुम्हारा हाल मूसे वाला की तरह कर देंगे (आप मूसे वाला की तरह खत्म हो जाएंगे)। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सलीम खान सुबह करीब 7:40 बजे सैर पर गये थे और उसी बेंच पर बैठे, जहां वहां आमतौर पर बैठते थे। उन्हें उसी बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला। “सलीम खान ने अपने सुरक्षा गार्ड के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। उनका बयान दर्ज किया गया है और भारतीय दंड संहिता के तहत ‘आपराधिक धमकी’ के लिए एक अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को सौंपे गए पत्र में लिखा था, “सलीम खान सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा मूसेवाला की तरह हाल होगा.
  • Pakistan के पंजाब में गर्भवती महिला से गैंगरेप, दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस
    लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर में एक गर्भवती महिला के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी महिला के घर में घुस गए। पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने से पहले उन्होंने पहले उसके पति पर हमला किया और उसे बांध दिया, मारपीट के बाद महिला खुद अस्पताल गई। पीड़िता द्वारा अपनी आपबीती बताने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और उसके खून के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजे गए। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आईजीपी पंजाब ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार यह घटना महिलाओं के खिलाफ अपराधों की एक श्रृंखला में नवीनतम है जिसने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और व्यापक आक्रोश पैदा किया है। पिछले महीने कराची में 25 साल की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप किया गया था. पंजाब सूचना आयोग द्वारा फरवरी में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रांत में पिछले छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और “पारिवारिक सम्मान” के नाम पर 90 लोगों की हत्या की गई । देश में प्रतिदिन कम से कम 11 बलात्कार के मामले पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में प्रतिदिन कम से कम 11 बलात्कार के मामले सामने आते हैं, पिछले छह वर्षों (2015-21) में पुलिस को ऐसी 22,000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।
  • Punjab: आत्मरक्षा के लिए सिखों को दी जाएगी हथियार चलाने की ट्रेनिंग? अकाल तख्त के जत्थेदार का बयान
    नई दिल्ली. अकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सभी सिखों के लिए हथियार प्रशिक्षण का आह्वान कर विवाद खड़ा कर दिया है। तख्त के जत्थेदार ने कहा कि सिखों को हथियार प्रशिक्षण अकादमियां शुरू करनी चाहिए जहां लोग अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सीख सकें। अकाल तख्त सिखों के लिए सत्ता की पांच सीटों में से एक है। यह पंजाब के अमृतसर में दरबार साहिब में हैं. ज्ञानी हरप्रीत सिंह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे। भीड़ ने कथित तौर पर सिख कैदियों की रिहाई की मांग भी उठाई। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा: “सिखों को कभी आजादी नहीं मिली। सिखों को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने का प्रयास किया गया है। धार्मिक ताकत हासिल करने की जरूरत है। सरकार ने इस बार पुलिस तैनात करके सिखों को रोकने की पूरी कोशिश की। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि अपराध बढ़ रहे हैं और हर धर्म को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा: “सिखों को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण मिलना चाहिए।” उनका यह बयान पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद आया है ।