Sports News
  • भारतीय टीम को बड़ा झटका, शुभमन के बाद रोहित और श्रेयस अय्यर आउट, X पर पनौती कर रहा ट्रेंड
    IND VS AUS World Cup : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया बैटिंग कर रही है, वहीं टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। शुभमन के बाद रोहित शर्मा भी 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए है। उसके बाद श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर कोर्ट बिहाइंड आउट हो गए है। दो ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट गवा दिए है। विश्व कप के फाइनल मैच में 80 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पनौती ट्रेंड कर रहा है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बॉलिंग करने का लिया फैसला, खचाखच फैंस से भरा स्टेडियम
    World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में (ICC World Cup 2023 Final) भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus ) के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद फाइनल में टक्कर होने वाली है। अहमदाबाद में फैंस से खचाखच भरा स्टेडियम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का फैंस में उत्साह ऐसा है कि सुबह से ही वह अहमदाबाद के स्टेडियम पहुंच गए। वहीं, ब्लू जर्सी पहने फैंस को देख पूरे स्टेडियम की रौनक दोगुनी हो गई हैं।
  • आज होगा भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला, इंडोर स्टेडियम समेत कई जगहों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन, सीएम बघेल रहेंगे मौजूद

    रायपुर। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को होने वाले वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। रायपुर में विभिन्न जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के प्रसारण की तैयारी है। वहीं राजधानी इंडोर स्टेडियम में भी सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में आम जनता लिए एलइडी स्क्रीन पर दोपहर 1:30 बजे से मुकाबले का लाइव प्रसारण चलाया जाएगा। शहर के होटल व रेस्तरां में भी वनडे विश्व कप के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    आइसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लीग के सभी मैच व सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    इसी ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए मॉल, होटल व रेस्तरां संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की है। साथ ही शहर की कालोनियों में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही वनडे विश्व कप को देखने के लिए खेल प्रेमियों के खान-पान के विशेष पैकेज भी जारी किए हैं। वनडे विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद दून में कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।

  •  कल विश्वकप फाइनल में भिड़ेंगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें...विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

     World Cup Prize Money: विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारत में 46 दिन के इस बड़े आयोजन में 47 मैच हो चुके हैं। अब आखिरी और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत दो बार अब तक चैंपियन बना है और ऑस्ट्रेलिया पांच बार खिताब जीतने में सफल हुआ है। टीम इंडिया की नजर 12 साल बाद विजेता बनने पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी।

    विजेता टीम को मिलेंगे 33.31 करोड़ रुपये

    आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना होगा।

    सेमीफाइनल और ग्रुप दौर में हारने वाली टीमों को भी मिले रुपये

    सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ग्रुप दौर में बाहर होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे मिले हैं। इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिले।

    भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था

    भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं, कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। अब 20 साल बाद खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

    बदला लेने पर टीम इंडिया की नजर

    भारत की नजर 2003 में मिली हार का बदला लेने पर है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया था। अब उसकी नजर एक और बदले पर है। टीम इंडिया अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

  • न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, शमी ने झटके 7 विकेट

    IND vs NZ World Cup Semifinal : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हरा दिया है, इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

    इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे, इस लक्ष्य को पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन पर ही सिमट गई. और इस मैच को भारतीय टीम ने 70 रनों से जीत लिया है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया के लिए शमी ने सात विकेट झटके.

     

     भारत की ओर से विराट कोहली 117 रनों की पारी खेली.  श्रेयस अय्ययर ने 105 रन बनाए. शानदार शतक लगाया. कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाए, शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली.

  • वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज, इंडिया और न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत

    मुंबई।विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को मेजबान टीम भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर फाइनल राउंड में पहुंची थी। इसलिए रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम के पास आज वानखेड़े स्टेडियम में उस हार का बदला चुकता करने का मौका होगा।

    IND vs NZ World Cup Semifinal: संभावित प्लेइंग इलेवन

    इंडिया टीम :- रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।

    न्यूजीलैंड :- लैथम (Captain), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी शामिल हैं।

  • भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी...शख्स गिरफ्तार

    भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सेमीफाइनल के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार शख्स की पहचान आकाश कोठारी के तौर पर हुई है। वह मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित अपने घर से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, शख्स व्हाट्सएप में कई ग्रुप्स बनाकर 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में टिकट बेच रहा था। आकाश टिकटों की वास्तविक कीमत से चार गुना से 5 गुना कीमत में बेच रहा था।

    पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे और क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है।

  • दीपावली का तोहफा : भारत ने दर्ज की लगातार 9वीं जीत, श्रेयस-केएल राहुल का शतक, नीदरलैंड्स को 160 रन से रौंदा

    भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपने लगातार 9 मैच को जीत कर विजय अभियान जारी रखते हुए कदम रखा. टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर भारत ने 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। सभी नौ मैच जीतने के बाद भारत के 18 अंक हो गए। वह ग्रुप राउंड में अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने विश्व कप का समापन ग्रुप में सबसे नीचे 10वें स्थान के साथ किया। उसे नौ मैचों में दो जीत मिली। सात मुकाबलों में नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद नीदरलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेगा।

    भारत के नौ खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी
    भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 11 में से नौ खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही सिर्फ गेंदबाजी नहीं की। टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो एक-एक विकेट भी लिया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी का मौका मिला। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिएअय्यर और राहुल ने खेली शतकीय पारी
    भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 128 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित ने 61 और गिल-कोहली ने 51 रन का योगदान दिया। इस मैच में भारत के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। विश्व कप में यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। राहुल ने 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया और यह विश्व कप में देश के लिए सबसे तेज शतक था।
     
     
  • किस टीम के साथ हो सकता है भारत का सेमीफाइनल मुकाबला, जानें डिटेल्स

    World Cup 2023: टॉप रैंक के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच खेलना तो तय है, मगर कब, कहां और किस टीम के खिलाफ होगा यह एक बड़ा सवाल है।

    भारतीय टीम ने 16 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में नंबर-1 का स्थान फिक्स कर लिया है। ऐसे में अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। बता दें कि ये वही ग्राउंड है जहां टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता था। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच किस टीम के खिलाफ खेला जा सकता है।

    ऐसे में पहले नंबर पर आती है न्यूज़ीलैंड की टीम है। जिसके पास अभी 8 अंक हैं। अगर उनकी टीम आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो इस ऐसी संभावना है कि मुंबई में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल मैच हो सकता है।

    वहीं अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसके पास भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से कम है। ऐसे में सेमीफाइनल में खेलने के चांस तो कम हैं लेकिन अगर पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो मुंबई में दर्शक भारत और पाकिस्तान का रोचक मुकाबला देख सकते हैं।

    इस मैच की तीसरी प्रबल दावेदार टीम में अफगानिस्तान भी शामिल है। टीम के पास भी 8 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफगानी टीम ऊपरी दोनों टीमों से काफी पीछे है। हालांकि, अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो मुंबई में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच देखने मिल सकता है।

  • पुणे में आज भिडेंगे इंग्लैंड और नीदरलैंड्स, जानिए पिच का हाल और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    2023 का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा। इंग्लैंड की टीम 7 में से 6 मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि नीदरलैंड्स की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है

    पुणे में इस मैच के दौरान मौसम की बात की जाए तो  अधिकतम तामपान 31 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है, दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने की संभावना है। वहीं इस मैच के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

    एमसीए स्टेडियम के आंकड़े 

    एमसीए स्टेडियम में अभी तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की और 5 बार ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पुणे में पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन रहता है। वहीं, पुणे में दूसरी पारी का औसत स्कोर 274 रन है। वनडे में एमसीए स्टेडियम में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर 357 रन हैं, जो साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

    वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमें: 

    इंग्लैंड:  जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

    नीदरलैंड्स:  स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक,  रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।

  • वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका, Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

    नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं और इस वजह से उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा है। प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। वह रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा।

    हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। पुणे में खेले गए इस मैच में उनके टखने में चोट लगी थी। इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं थे। हार्दिक के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को टीम में चुना गया था। और गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए मोहम्मद शमी को टीम का हिस्सा बनाया गया था। हार्दिक बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब के लिए भी गए थे।

    प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए सिर्फ 19 सीमित ओवरों के मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपना पिछला मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने 45 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट किया था। उनके नाम सीमित ओवरों में 33 विकेट हैं। लेकिन दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय पेस बैटरी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इवेंट तकनीकी कमिटी ने भारत की प्लेयर रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। ऐसे में कृष्णा रविवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। साउथ अफ्रीका से भारत का यह मैच कोलकाता में होगा।

  • भारत और श्रीलंका का मुकाबला आज, भारतीय टीम का पलड़ा भारी

    CWC 23 खेल डेस्क : विश्व कप 2023 का आज 33वां मुकाबला होगा खेला जायेगा। भारत और श्रीलंका आमने सामने होंगे। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसी मैदान पर भारत ने 12 साल पहले श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में हराकर वर्ल्डकप उठाया था। विश्व कप 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

    अब तक भारतीय टीम छः मैच जीत चुकी है वहीँ सातवां मैच जीतकर सेमीफाइनल की राहें आसान करना चाहेगा, जबकि श्रीलंका को इस विश्वकप में बने रहने के लिए भी जीत दर्ज करना जरूरी है।

    ICC टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

    आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें कुल 14 भीड़ चुकी हैं। भारत का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में खराब रहा है। 14 मैचों में से सात मैच श्रीलंका ने अपने नाम किये है, जबकि भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। दो मैच ड्रा हुए थे।

    इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। भारतीय टीम हर विभाग बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित की टीम को हराने के लिए विपक्षी टीम को भरसक प्रयास करना होगा।

    शमी का जादू

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो मैचों में नौ विकेट लेकर सभी को अचंभित कर दिया है। उनके आने से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत हो गया है। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज शमी को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा।

    संभावित प्लेइंग इलेवन –

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

    श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, कासुन रजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।