सेवा पखवाड़ा में भाजयुमो 21 को करेगा नमो मैराथन का आयोजन -राहुल योगराज टिकरिहा
प्रेस कांफ्रेंस में "नमो युवा रन" और "मोदी मैराथन" के पोस्टर भी लॉन्च किए गए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आहूत सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी 21 सितंबर को “नमो मैराथन” का आयोजन करने जा रही है। देशभर में नमो मैराथन के लिए चयनित 100 शहरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर का चयन किया गया है। रायपुर में नमो मैराथन सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक होगी और बिलासपुर में मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल से नेहरू चौक तक होगी। इस युवा फॉर रन में 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे।
राहुल योगराज टिकरिहा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
सेवा पखवाड़ा में भाजयुमो 21 को करेगा नमो मैराथन का आयोजन -टिकरिहा
देशभर में नमो मैराथन के लिए रायपुर और बिलासपुर का चयन किया गया है
मैराथन रायपुर में तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक, बिलासपुर में मल्टी परपज स्कूल से नेहरू चौक तक
राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही 21 सितम्बर को "नमो युवा रन" और "मोदी मैराथन" का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि यह आयोजन देश भर के 100 शहरों में होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर भी शामिल हैं।
इन दोनों शहरों में आयोजित मैराथन में लगभग 10-10 हजार युवा शामिल होंगे। बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी से यह आयोजन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। राहुल टिकरिहा ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित है, बल्कि युवाओं में ऊर्जा और जागरूकता का संदेश भी देगा।
प्रेस कांफ्रेंस में "नमो युवा रन" और "मोदी मैराथन" के पोस्टर भी लॉन्च किए गए। कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र देवांगन भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरे उत्साह और जोश के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।कुल मिलाकर, सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले यह आयोजन प्रदेश के युवाओं को एकजुट कर सकारात्मक संदेश देने का काम करेंगे।