सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने “सियान गुड़ी” वरिष्ठजन क्रियाकलाप एवं मनोरंजन केंद्र का किया शुभारंभ
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने “सियान गुड़ी” वरिष्ठजन क्रियाकलाप एवं मनोरंजन केंद्र का किया शुभारंभ
बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची आराधना, उनके अनुभव समाज की सबसे बड़ी पूंजी: बृजमोहन अग्रवाल*
रायपुर, मंगलवार 30 दिसंबर
रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को राजधानी के समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह परिसर में महाराष्ट्र मंडल द्वारा नवनिर्मित “सियान गुड़ी” – वरिष्ठजन क्रियाकलाप एवं मनोरंजन केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।
यह केंद्र वरिष्ठजनों के सम्मान, सक्रिय जीवनशैली और आत्मनिर्भरता को समर्पित एक अभिनव एवं सराहनीय पहल है। जिसके लिए महाराष्ट्र मंडल को बहुत बधाई।
उन्होंने कहा कि, “सियान गुड़ी” केंद्र में वरिष्ठजनों के लिए मनोरंजन, रचनात्मक गतिविधियाँ, संवाद, योग, मानसिक एवं शारीरिक सक्रियता के साथ-साथ उनके अनुभव और कौशल को समाज से जोड़ने की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे वे आत्मसम्मान के साथ सक्रिय जीवन जी सकें।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनका अनुभव, मार्गदर्शन और आशीर्वाद जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिन घरों में बुजुर्ग होते हैं, वहाँ अलग से भगवान की पूजा की आवश्यकता नहीं—बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची आराधना है।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता वृद्धाश्रमों की नहीं, बल्कि डे-केयर सेंटर्स की है, जहाँ दिन में बुजुर्गों को विविध गतिविधियों से जोड़ा जाए और शाम को ससम्मान उनके घर लौटाया जाए। बुजुर्गों को सहानुभूति नहीं, सम्मानजनक सहयोग चाहिए। उनकी स्किल और अनुभव को समाज से जोड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय रिंग फाइट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजधानी के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत, पार्षद श्री दीपक जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वरंजन, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष श्री अजय काले सहित मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
cg24
