नया रायपुर में बड़ा सड़क हादसा, DIG CRPF की इनोवा ने मारी टक्कर — परिवार के चार लोग घायल

नया रायपुर में बड़ा सड़क हादसा, DIG CRPF की इनोवा ने मारी टक्कर — परिवार के चार लोग घायल

नया रायपुर में बड़ा सड़क हादसा, DIG CRPF की इनोवा ने मारी टक्कर — परिवार के चार लोग घायल

रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर 17 स्थित कायाबांधा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। CRPF के डीआईजी के नाम पर पंजीकृत इनोवा वाहन ने मारुति सेलेरियो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चों समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की और एंबुलेंस के ज़रिए उन्हें बालकों अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है, लेकिन बच्चों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर सेलेरियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

सूत्रों के मुताबिक इनोवा वाहन DIG, CRPF की बताई जा रही है, लेकिन हादसे के समय उसमें कोई अधिकारी सवार नहीं था। वाहन संभवतः चालक द्वारा चलाया जा रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त इनोवा का चालक कौन था और उसकी क्या स्थिति है।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन की पहचान, चालक की जिम्मेदारी और दुर्घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों की मांग है कि इस इलाके में स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।