भयानक चेहरे वाली लाबूबू डॉल की दुनियाभर में चर्चा लोगों में बढ़ा क्रेज

भयानक चेहरे वाली लाबूबू डॉल की दुनियाभर में चर्चा लोगों में बढ़ा क्रेज
आपने अब तक जितने भी खिलौने देखे होंगे, उनके चेहरे बेहद खूबसूरत होंगे. दरअसल इनकी शक्लों को खूबसूरत बनाया जाता है ताकि बच्चे इन्हें देखकर अट्रैक्ट हों. लेकिन इन दिनों Ugly toy का क्रेज बढ़ता जा रहा है. एक वक्त पर बार्बी जैसी खूबसूरत डॉल के दीवाने अब लाबूबू डॉल जैसे भयानक चेहरे को पसंद करने लगे हैं.  कुछ लोग इसकी तुलना पापी गुड़िया से भी कर बैठे हैं. लाबूबू डॉल Ugly toy यानी बदसूरत खिलौने की कैटिगरी में आती है. आखिर क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज?

कौन है लाबूबू डॉल
सोशल मीडिया पर इन दिनों लाबूबू डॉल खूब ट्रेंड कर रही है. भयानक चेहरे वाली यह डॉल एक ब्लाइंड बॉक्स में आती है जिसकी कीमत 4 हजार रुपए से शुरू है जो 1 लाख रुपए में भी बिक रही है. लाबूबू का जन्म 2015 में हुआ. यह बच्चों की किताब मॉन्स्टर में एक कैरेक्टर था. इस डॉल को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाया. यह कैरेक्टर नॉर्डिक फेयरी टेल्स से इंस्पायर्ड था. इसके दांत बाहर की तरफ हैं, आंखों मोटी और बाहर निकली हुई है, नाक शार्प है और कान सीधे खड़े हुए है. यह एक राक्षस है. 
ब्लाइंड बॉक्स से लोगों में बढ़ा क्रेज
इस गुड़िया को बनाने वाले कासिंग लुंग ने बाद में पॉप मार्ट नाम की कंपनी से हाथ मिलाया और इस डॉल को चाइनीज टॉय स्टोर में जगह मिल गई. अब इस डॉल का इतना क्रेज है कि जैसे ही यह स्टोर में आती है, कुछ मिनटों में ही बिक जाती है.  पॉप मार्ट कंपनी ने इसकी ब्रिकी के लिए अनोखी स्ट्रैटेजी अपनाई, इस वजह से भी इसका क्रेज दुनियाभर में बढ़ा. दरअसल कंपनी इसे ब्लाइंड बॉक्स में रखकर बेचती है. ऐसे में ग्राहक को नहीं पता चलता कि उनके पास कौन से वर्जन आ रहा है. इससे उनमें उत्सुकता बनी रहती है. वहीं कंपनी ने कई टॉप फैशन ब्रांड्स से भी पार्टनरशिप कर ली है.