संगीत विवि की कुलपति डॉ. शर्मा मिलीं पंडवानी गुरु तीजन बाई से
भिलाई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ लवली शर्मा ने पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई के गृह ग्राम गनियारी भिलाई-3 पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना। डॉ. शर्मा ने शॉल-श्रीफल और गुलदस्ता भेंट कर पंडवानी गुरु को सम्मानित किया और उनके साथ करीब घंटे भर तक बैठकर उनके स्वास्थ्य और लोक कला संस्कृति पर चर्चा की। डॉ. शर्मा की बातों को तीजन बाई ने इशारों में समझा और उनसे घुलमिल गईं। इस दौरान पंथी नृत्य में पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. राधेश्याम बारले ने तीजन बाई को डॉ. शर्मा का परिचय दिया और उनसे विस्तार से चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान ख्याति प्राप्त लोकगायक तुषान्त बारले और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के पीआरओ प्रमोद वर्मा भी उपस्थित थे। सभी ने तीजन बाई से आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।