राजधानी रायपुर में जिला लोधी समाज की प्रथम बैठक सम्पन्न
राजधानी रायपुर में जिला लोधी समाज की प्रथम बैठक सम्पन्न
विगत रविवार को राजधानी रायपुर में लोधी क्षत्रिय समाज के जिलास्तरीय कार्यकारिणी एवं सर्किल पदाधिकारियों की प्रथम बैठक रामनगर सर्किल में संपन्न हुई।
बैठक के निर्धारित विषयवस्तु के अनुसार चर्चा करते हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के पूर्व पदाधिकारी श्री कमलेश्वर वर्मा, श्री मूलचंद लोधी एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष श्री गोवेंद्र पटेल के विरुद्ध सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया, क्योंकि इन पदाधिकारियों ने 'जय अवंती लोधी क्षत्रिय समाज' के अध्यक्ष श्री तेजसिंह जंघेल द्वारा सामाजिक व्यवस्था की अवहेलना करते हुए अलग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसमें इन पदाधिकारीयों ने सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इसे संगठन के विरुद्ध अनुशासनहीनता माना। आगामी 10 अगस्त को सभी सर्किलों द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर में जिला स्तरीय भोजली उत्सव करने पर सहमति व्यक्त की गई। उरला अछोली सर्किल में सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि की मांग संबंधित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सर्किल एवं जिला संगठनों की टीम बनाकर की जायेगी।
आगामी 16 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती को जिला चिकित्सालय परिसर पंडरी में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया जाएगा। जिसके पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया जायेगा।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष तेजशंकर जंघेल सहित जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सर्किल के महिला एवं पुरुष पदाधिकारीगण एवं सामाजिक बंधुजनों का उल्लेखनी उपस्थिति रही। यह जानकारी महासचिव दीपक जंघेल रायपुर जिला लोधी क्षत्रिय समाज ने दी।
cg24
