State News
  • हाथियों पर संकटः तीन दिन में 3 हाथियों की गई जान...वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद

    बलरामपुर। सूरजपुर में दो दिनों में दो हाथिनियों की मौत के बाद बलरामपुर के अतोरी के जंगल में भी एक और हथिनी का शव मिला है। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम के मुताबिक हथिनी की मौत 3 से 4 दिन पहले हुई थी। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है मृत हथिनी प्रतापपुर में मृत मिले हाथियों के ही दल की सदस्य थी।इस वजह से हथिनी के मौत के पूरा दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम शव का पोस्टमार्टम नहीं कर पाई। पशु चिकित्सक मृत हथिनी का पोस्टमार्टम नहीं कर पाने की वजह से मौत का कारण अभी तक अज्ञात है। कल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में हथिनी का शव मिला था, जबकि एक दिन पहले भी एक मादा हाथी की मौत इसी जंगल में हुई थी। लिहाजा दो दिनों में दो हथिनियों की मौत ने विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर हाथियों का अपने साथी के साथ लगाव देखकर हर किसी का दिल पसीज गया।

  • कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को ट्रक सहित दबोचा

    कोंडागाँव :  कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक   बालाजी राव के आदेशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक  अनंत कुमार साहू एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 09.06.2020 को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कत्था रंग का आयशर ट्रक क्र. HR 39 डी 7355 में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा छिपाकर मलकानगिरी से जगदलपुर से कोण्डागांव के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं। कोण्डागांव पुलिस द्वारा ग्राम चिखलपुटी PRA कंपनी NH 30 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रहे एक कत्था रंग का आयशर ट्रक क्रमांक HR 39 डी 7355 को रोककर चेक किया गया । ट्रक को रमेश कुमार सरोया चला रहा था ट्रक के पीछे डाला से 150.4 कि.ग्रा.गांजा कीमती 7 लाख 50 हजार रूपये एवं ट्रक क्रमांक HR 39 D 7355 कीमती 10 लाख रूपये कुल जुमला कीमती 17,50,000 (17 लाख 50 हजार रू ) रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी रमेश कुमार सरोया पिता स्व. बलवंत सिंह सरोया उम्र 29 वर्ष जाति नाई निवासी अशोक विहार फेस 03 गली नं. बी -6 गुडगांव थाना सेक्टर 05 गुडगांव दिल्ली अपना स्थाई पता ग्राम खरकपुनिया तह. थाना बरबाला पो. हिसार, हरियाणा का कृत्य धारा 20 ( बी ) नार. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।प्रकरण की विवेचना कोडांगाव पुलिस द्वारा की जा रही है इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र पूजारी थाना प्रभारी कोंडागांव एवं उप निरीक्षक रवि पांडेय यातायात प्रभारी कोडांगाव एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • प्रदेश सरकार उन कामों का श्रेय भी लेने की कोशिशों में लगी है जो केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं और किए जा रहे हैं

    केंद्र के ख़िलाफ़ अनर्गल बाते के बजाय प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के पुख़्ता इंतज़ाम में शक्ति व ऊर्जा लगाए : भाजपा

    0 ‘प्रदेश सरकार उन कामों का श्रेय भी लेने की कोशिशों में लगी है जो केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं और किए जा रहे हैं’

    0 संसद सदस्य द्वय सोनी व साव ने कहा : केंद्र सरकार के विरुद्ध बिलावज़ह प्रलाप करके गुमराह कर रही प्रदेश सरकार


    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संसद सदस्य सुनील सोनी व संसद सदस्य अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर बात-बेबात केंद्र सरकार को कोसने की प्रदेश सरकार की प्रवृत्ति पर निशाना साधा है। संसद सदस्य द्वय श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ लगातार अनर्गल बाते करने के बजाय प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के पुख़्ता इंतज़ाम में अपनी शक्ति व ऊर्जा लगाए ताकि छत्तीसगढ़ कोरोना के विस्फोटक फैलाव की दहशत से मुक्त हो सके। केंद्र सरकार के सहयोग से ही प्रदेश सरकार कोरोना संकट पर क़ाबू पा सकती है और इसलिए प्रदेश सरकार केंद्र से अनावश्यक टकराव से बचे।
    भाजपा संसद सदस्य द्वय श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में देश के दीग़र कई राज्यों ने पुख़्ता इंतज़ाम किये और इसलिए उन राज्यों में कोरोना का फैलाव नियंत्रित रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार ने तो अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास तक नहीं किया और अपनी हर ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार पर डालकर केवल केंद्र सरकार को कोसने और उससे अनावश्यक टकराव की नीति पर चलते हुए राजनीतिक नौटंकियों में ही वक़्त जाया किया। श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि सिवाय केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रलाप करने और रोज़-रोज़ पैसे मांगने के लिए चिठ्ठियाँ लिखने के प्रदेश सरकार ने इन तीन महीनों के पूरे संकटकाल में अपनी ओर से किसी प्रभावित की कोई सहायता नहीं की, कोरोना मरीजों की जाँच व इलाज तक की कोई व्यवस्था नहीं की।
    भाजपा संसद सदस्य द्वय श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में भी राजनीतिक ओछेपन से बाज नहीं आ रही है। अपनी झूठी वाहवाही कराने में मशगूल प्रदेश सरकार उन कामों का श्रेय भी लेने की शर्मनाक कोशिशों में लगी है जो केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं और किए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के ख़िलाफ़ जारी जंग में जिस एम्स चिकित्सा संस्थान ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, वह केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, जिस मनरेगा की माला जपकर रोज़ प्रदेश की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मज़बूती की डींगें हाँकते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीणों को रोज़गार देने की बात कर रहे हैं, उस मनरेगा के लिए पंचायतों को केंद्र सरकार के वित्त आयोग से राशि मिली है, कोरोना संकट केदौरान जारी लॉकडाउन से परेशान व प्रभावित करोड़ों परिवारों को तीन माह का भरपूर राशन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया है। श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार ने करोड़ों परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस देने के साथ ही जन-धन खातों में नकद राशि जमा कराई, किसानों को सम्मान निधि मुहैया कराई और प्रदेश के तमाम सम्माननीय कोरोना व़रियर्स के ले पीपीई किट के साथ ही मास्क की आपूर्ति भी केंद्र सरकार ने की।
    भाजपा संसद सदस्य द्वय श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन मद के लिए प्रदेश सरकार को 216 करोड़ रुपए दिए। प्रदेश सरकार ने अपने नाकारेपन के चलते केंद्र सरकार के इतने सहयोग के बाद भी प्रदेश में अपनी ओर से कोई सहायता कार्यक्रम नहीं चलाया, न आपदा प्रबंधन मद की राशि क्वारेंटाइन सेंटर्स के सुचारु संचालन में खर्च की और न ही कोरोना की जाँच व इलाज की कोई पुख़्ता व्यवस्था के लिए लैब खोले, अस्पताल तैयार किए; तो फिर किस मुँह से केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदेश सरकार प्रलाप कर रही है? श्री सोनी व श्री साव ने कहा कि जो प्रदेश सरकार कोरोना वॉरियर्स का सम्मान तक करना नहीं जानती, जो प्रदेश सरकार केंद्र के हर फैसलों के विरोध के इकलौते एजेंडे पर चलने पर ही आमादा है, वह सरकार अपनी विफलताओं से मुँह चुराने के लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध बिलावज़ह प्रलाप करके प्रदेश को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है।

  • सभी कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए तक का बीमा कराए और दो वेतनवृद्धि व एक पदोन्नति का लाभ दें : साय

    प्रदेश सरकार कोरोना वॉरियर्स को हतोत्साहित करने के बजाय उनकी सेहत, सुरक्षा व सुविधाओं की चिंता करे : भाजपा

    0 पीसीसी चीफ़ मरकाम पंचायतों को सिर्फ़ अधिकार नहीं, प्रदेश सरकार से पर्याप्त राशि भी मुहैया कराने की चिंता भी करें

    0 सभी कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए तक का बीमा कराए और दो वेतनवृद्धि व एक पदोन्नति का लाभ दें : साय


    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना वॉरियर्स को हतोत्साहित करने से बाज आए और उनका पूरा सम्मान करते हुए उनकी सेहत, सुरक्षा व सुविधाओं की पूरी चिंता करे। श्री साय ने कहा है कि प्रदेश सरकार की बेरुखी के चलते प्रदेश में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स बेहद उपेक्षित और सशंकित हैं। प्रदेश सरकार इन कोरोना वॉरियर्स को केंद्र सरकार की तरह आर्थिक और दीग़र तमाम सुरक्षा की गारंटी दे। श्री साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम पंचायतों को सिर्फ़ अधिकार नहीं, प्रदेश सरकार से पर्याप्त राशि भी मुहैया कराने की चिंता भी करें।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि भाजपा इन कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना पूर्ण सम्मान व्यक्त कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार के उदासीन व उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते वे हतोत्साहित हो रहे हैं। हाल ही जूनियर डॉक्टर्स ने बड़ी संख्या में एक साथ त्यागपत्र देकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। श्री साय ने कहा कि जो लोग अपनी जान जोख़िम में डालकर पूरे जज़्बे के साथ प्रदेश में कोरोना के ख़िलाफ़ जारी जंग में दिन-रात जुटे हुए हैं, प्रदेश सरकार उन्हें समय पर वेतन तक नहीं दे रही है, उनकी वेतनवृद्धि रोक रही है, उनके वेतन में कटौती करने का इरादा रख रही है, उन्हें पीपीए किट और दीग़र ज़रूरी उपकरण तक मुहैया नहीं करा रही है, यह स्थिति बेहद शर्मनाक है। एक नर्स बिना पीपीई किट के इलाज करती हुई ख़ुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई और प्रदेश सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों से आँखें मूंदे हुए है।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी सबसे पहले डॉक्टर्स, स्वास्थ्य महकमा, शिक्षक, पुलिस प्रशासन, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, पटवारियों, कोटवारों, सफाई कर्मचारियों समेत उन सभी कोरोना वॉरियर्स का 50 लाख रुपए तक का बीमा कराए और साथ ही उनको दो वेतनवृद्धि व एक पदोन्नति का लाभ दे ।श्री साय ने कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स को ज़रूरी उपकरण पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराते हुए उनकी इम्युनिटी, उनके आने-जाने, खाने-पीने, रहने आदि की चिंता भी प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से करे। कोरोना वॉरियर्स की स्वास्थ्य सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं के मामले में प्रदेश सरकार कृपणता का परिचय न दे।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम के बयान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली और बदइंतज़ामी को लेकर भाजपा की चिंता पर गंभीर होने के बजाय उसे राजनीतिक रंग देने की  कोशिश की जा रही है। भाजपा पंचायतों को क्वारेंटाइन सेंटर्स के संचालन का अधिकार सौंपने के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि उन सेंटर्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं को प्रदेश सरकार की नाकामी बता रही है। क्वारेंटाइन सेंटर्स में पारिवारिक माहौल और तमाम ज़रूरी सुविधाएँ मिलने के दावे पर पलटवार कर श्री साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ज़रा क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण कर लेने की नसीहत दी जहाँ से लोगों के भागने, विषैले जीव-जंतुओं के दंश से मौतें होने, लोगों द्वारा आत्महत्या करने जैसी वारदातें अख़बारी सुर्खियों का विषय बन चुकी हैं। श्री साय ने कहा कि पंचायतों को सिर्फ़ अधिकार देना ही पर्याप्त नहीं, उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर्स के सुचारु संचालन के लिए राशि भी मुहैया कराना ज़रूरी है। प्रदेश सरकार तो केंद्र से मिली आपदा मद की राशि तक इन पंचायतों को नहीं दे रही है और सरपंचों व पंचायत जनप्रतिनिधियों को दान के पैसों से इन सेंटर्स के संचालन की  नसीहतें दे रही है!

  • प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बदहाल हो चुकी और सरकार का अब हालात पर कोई क़ाबू नहीं : भाजपा

    आर्थिक कुप्रबंधन के चलते छत्तीसगढ़ को कर्ज़ के दलदल में धकेलने वाली सरकार तत्काल सत्ता छोड़ दे : डॉ. सिंह

    0 केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से उधार लेने की सीमा बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार की नई पैंतरेबाजी


    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उनके केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र के मद्देनज़र कटाक्ष करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था को सबसे अच्छी बताने वाले मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र से उधार लेने की सीमा बढ़ाने की गुहार लगाकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और सरकार का अब हालात पर कोई क़ाबू नहीं रह गया है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते छत्तीसगढ़ को कर्ज़ के दलदल में धकेल दिया है। ऐसी सरकार को तत्काल सत्ता छोड़ देनी चाहिए।
    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल गाहे-बगाहे पिछले 18 महीनों से यह दावा करते रहे हैं कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मज़बूत है, सबसे अच्छी है और प्रदेश सरकार सबको पर्याप्त रोज़गार मुहैया कराके ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मज़बूती देने में सफल रही है, तो फिर वे रोज़-रोज़ केंद्र सरकार को पत्र लिखकर क्यों प्रदेश की अर्थ व्यवस्था का रोना रो रहे हैं? डॉ. सिंह ने कहा कि दरअसल प्रदेश सरकार प्रदेश की आर्थिक बदहाली के बारे में तथ्यों को छिपाकर अपने झूठ का ऐसा मकड़जाल बुन चुके हैं कि अब उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता उन्हें सूझ नहीं रहा है और केंद्र सरकार को रोज़ चिठ्ठियाँ लिख-लिखकर अपने नाकारेपन को केंद्र के ज़िम्मे धकेलने में लगे हैं।
    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के चलते बज़ट घाटा बेहिसाब बढ़ा है। पिछले वर्ष लगभग 10,881 करोड़ रुपए के अनुमानित वित्तीय घाटे के विरुद्ध लगभग 21,089 करोड़ रुपए का वास्तविक वित्तीय घाटा प्रदेश को उठाना पड़ा है। इस प्रकार निर्धारित 3 फीसदी के बजाय प्रदेश के बज़ट का अनुमानित वित्तीय घाटा लगभग 6.5 फीसदी तक पहुँच गया। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल अब अपने वित्तीय कुप्रबंधन का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की राजनीतिक नौटंकी पर आमादा नज़र आ रहे हैं और केंद्र सरकार से लगातार पैसे मांगते रहने के बाद अब उन्होंने केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रदेश के लिए उधार लेने की सीमा बढ़ाने की मांग कर नई पैंतरेबाजी दिखाई है।
    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन का यह आलम तब है जब कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति में विकास व निर्माण के सारे काम लगभग बंद है और प्रदेश सरकार पर खर्च का कोई बड़ा बोझ नहीं है। डॉ. सिंह ने दुहराया कि इस प्रदेश सरकार ने अपने वित्तीय कुप्रबंधन के चलते छत्तीसगढ़ को कर्ज़ के दलदल में धकेल दिया है और प्रदेश को कंगाल करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। अपने अफसरों-कर्मियों की दो वेतनवृद्धि रोककर भी सरकार न तो उन्हें वेतन देने की स्थिति में है और कोरोना वॉरियर्स को वेतन व अन्य आर्थिक सुरक्षा दे रही है। बार-बार केंद्र से पैसे ही मांगते रहने वाली सरकार अपने वित्तीय संसाधनों से राज्य की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है तो उसे तत्काल सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

  • भाजपा बताये दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने वाले थे उसका  क्या हुआ-कांग्रेस
    भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
     
    भाजपा बताये दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने वाले थे उसका  क्या हुआ-कांग्रेस
     
    चुनाव के समय भाजपा ने किया 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा और चुनाव के बाद दी नौजवानों को पकौड़े तलने की सलाह
     
    भाजपा बताये 20 लाख करोड़ की पैकेज की घोषणा हुए 30 दिन हो गए अब तक कितनों को लाभ मिला-कांग्रेस
     
     
    रायपुर/10 जून 2020। भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकट काल में भाजपा नेताओं की याददाश्त कमजोर हो गई है राज्य सरकार पर रोजगार से संबंध में सवाल उठाने के पहले भाजपा नेता देश और प्रदेश की जनता को बताएं 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा का क्या हुआ?  मोदी सरकार वन में हुई लापरवाही गलत नीतियों मनमानी हठधर्मिता के चलते देश में व्यापार व्यवसाय तबाह हुए हैं उद्योग धंधे ऑक्सीजन पर है? 2करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात तो दूर की बात है मोदी वन में जिनके हाथों में रोजगार था वो भी अब बेरोजगार हो चुके है। बेरोजगारी की दर 45 साल में अधिकतम दर 27% को पार कर चुकी है। मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण बीते साल में 6 साल में  15,000 से अधिक  उद्योगपति कारोबार समेट कर देश छोड़कर चले गए हैं।बीते 6 साल में मोदी सरकार के द्वारा एक भी नया सरकारी कंपनियों का ना तो शिलान्यास किया गया ना ही लोकार्पण किया गया।बल्कि बीते 70 साल में कांग्रेस शासनकाल में स्थापित हुई भारत के नवरत्न कंपनियों,मिनी रत्न कम्पनियों को निजी हाथों में सौंपने की नीतियां तय कर 33 से अधिक सरकारी कंपनियों को भाजपा के चंद समर्थित उद्योगपतियों की सौंपने की तैयारी कर ली गई है। दूरसंचार निगम,ट्रेन,अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लाल किला ,भेल ,सेल, एनटीपीसी, एचएएल, रेलवे स्टेशन सहित अनगिनत सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है । 
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश यह कभी नहीं भूलेगा कि चुनाव के समय भाजपा ने किया था 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा और चुनाव के बाद  नौजवानों को पकौड़े तलने की सलाह दी। दरअसल भाजपा के नेता युवाओं के रोजगार के सवाल पर केंद्र की मोदी सरकार की विफलता से जनता का ध्यान हटाने में लग गये  हैं।केंद्र सरकार के रिक्त लाखो सरकारी पदों पर अभी तक नियुक्तियां नहीं हुई है।
     
     
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार कोरोना महामारी संकटकाल में देश की जनता को सुरक्षा रोजगाार बेहतर स्वास्थ्य के संबंध में विश्वास दिलाने में  विफल हो चुकी है 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज आज 30 दिन हो चुके हैं अब तक किसी को कोई लाभ नहीं मिल पाया है । किसान सम्मान निधि के नाम से किसानों का अपमान किया जा रहा है । छोटे एवं मध्यम उद्यमी व्यापारी मजदूर  को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के नाम से गुमराह करने का काम मोदी भाजपा किया है। 
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने कोरोना महामारी संकटकाल में मनरेगा के माध्यम से 1 दिन में 2600000 रोजगार देने में सफलता प्राप्त की है जो बीते 15 साल में नहीं हुआ था प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा में रोजगार देने के लिए जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं उनका राशन कार्ड बनाया जा रहा है प्रदेश के युवाओं के लिए 15,000 से अधिक शिक्षकों के पद,3000 से अधिक पुलिस विभाग एवं 3000 नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। नरवा गरवा घुरवा बारी के माध्यम से 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है और 1200000 युवाओं को इसके माध्यम से रोजगार मिलेगा। 
     
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता रोजगार जैसे विषयों पर सवाल खड़े करने से पहले 2014 में देश के युवाओं के साथ किए गए प्रतिवर्ष 2करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे पर देश के युवाओं को जवाब दें ।  नोटबंदी जीएसटी के गलतियों को सुधारते हुए चौपट हो चुकी व्यापार व्यवसाय उद्योग जगत  को नगद वित्तीय सहायता पंहुचकर  राहत दी जाये।
  • मालवाहक ट्रेन से शक्कर की चोरी.. आरोपी गिरफ्तार

    बिलासपुर: मस्तूरी पुलिस ने मालवाहक ट्रेन से शक्कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रामलाल धीवर पिता सोनाऊ राम धीवर है। आरोपी गतौरा का रहने वाला है। मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर गतौरा निवासी रामलाल धीवर के घर में छापा मारा गया। मौके से चोरी की तीन बोरी शक्कर बरामद किया गया। थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि तीन बोरी शक्कर बरामद के बाद  पूछताछ में  आरोपी खरीदी की दस्तावेज नही बता सका। कड़ाई से पेश आने पल अपराद कबूल किया। रामलाल धीवर ने बताया कि मालवाहक ट्रेन से शक्कर की बोरियों को चुराया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 41(1-4 ) का अपराध दर्ज कर न्यायाल में पेश किया गया। शक्कर को भी बरामद कर लिया गया है।

  • महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता...वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए नगदी बरामद...आरोपी गिरफ्तार

    महासमुंद: महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली हैं महासमुंद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए नगदी बरामद किया हैं वाहन चैकिंग के दौरान सिंघोरा बॉर्डर पर वेरना कार की तलाशी लेते समय हवाला की रकम होने की आशंका जताई गयी है उड़ीसा से रायपुर लेकर आ रहे उड़ीसा के कारोबारी प्रतीक छाबड़िया और उनके ड्राइवर को महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया  हैं ,फिलहाल  पुलिस दोनो से पूछताछ में जुटी हुई है इस संबंध मे आईटी की टीम को सूचना  दी गयी  महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने की मामले की पुष्टि की |

  • भूपेश बघेल अब मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट के जरिए करेंगे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी*
    भूपेश बघेल अब मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट के जरिए करेंगे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी* *मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आम-नागरिकों तक पहुँचाने हेतु वेबसाईट एवं मोबाइल एप का लोकार्पण* *एक क्लिक पर योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध* *सुराजी गांव और फ्लैगशिप योजनाओं के लिए बनाई गयी है मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट प्रत्येक योजनाओं के लिए मोबाइल एप का भी निर्माण* *रियल टाइम अपडेट होंगे सभी योजनाओं के डेटा* *पोर्टल द्वारा नागरिक सीधे मुख्यमंत्री से कर सकेंगे संवाद* रायपुर, 10 जून 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में कलेक्टर काॅन्फ्रेंस के पहले मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस वेबसाईट के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग कर सकेंगे वहीं इस वेबसाईट और मोबाइल एप की जरिए आमजन इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाईट और मोबाइल एप का निर्माण चिप्स द्वारा किया गया है। भूपेश बघेल ने चिप्स के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप के जरिए जहां सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और निगरानी होगी वहीं दूसरी ओर योजनाओं की समस्त जानकारी वास्तविक समय पर आम-नागरिकों के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। भूपेश बघेल ने कहा कि इस पोर्टल द्वारा समस्याओं के समाधान भी उपलब्ध कराए जायेंगे। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना अंतर्गत नागरिक अपनी समस्याओं और जानकारियों की फोटो खींच कर एप में तत्काल भेज सकते हैं, जिसे एडमिन पैनल के माध्यम से निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारी को भेजा जाएगा और निराकरण होने तक निगरानी की जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हम नो पेपर मूल्यांकन और रियल टाइम मानिटरिंग की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूल और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने दर्पण वेबसाइट और मोबाईल एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी.मंडल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई तथा मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी) सहित महात्मा गाँधी की जयंती 02 अक्टूबर 2019 के दिन शुरू की जन-कल्याणकारी योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। इन योजनाओं में सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना प्रमुख है। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप में आम-नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएँ दी जा रही है। वेबसाईट में ‘मुख्यमंत्री जी से बातचीत’ के अंतर्गत आम जन अपने विचार साझा कर सकते हैं। इसमें करोना के समाधान भी बताये गये हैं। मुख्यमंत्री जी से संवाद करने के लिए सीधे लिख सकते हैं, सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा दर्पण में सभी प्रमुख योजनाओं की हर प्रकार की जानकारी आंकड़ों के साथ भी उपलब्ध कराई गयी है जैसे- नरवा योजना के अंतर्गत स्वीकृत नालों की कार्य प्रगति, सर्वे अनुसार लक्ष्य, घटकवार रिपोर्ट, योजना की सफलता की झलकियाँ आदि को विस्तार से बताया गया है।
  • धमतरी : प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करेंगे चर्चा

    प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा आगामी 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्री लखमा द्वारा कोविड-19, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा जिले के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं में प्रगति एवं कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाएगी।
        मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 से साढ़े 11 बजे तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायक, साढ़े 11 से 11.40 तक लोकसभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर के सांसद, 11.40 से दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं दो सदस्यों से चर्चा की जाएगी। इसी तरह दोपहर 12 से 12.20 तक जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच, पंच, दोपहर 12.20 से 12.40 तक महापौर, सभापति नगरपालिक निगम सहित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद तथा दोपहर 12.40 से एक बजे तक अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। दोपहर एक से 1.15 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 1.15 से डेढ़ बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खाद्य, जिला शिक्षा, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। दोपहर डेढ़ से 1.45 बजे तक वनमण्डलाधिकारी  अमिताभ बाजपेयी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी और दोपहर 1.45 से दो बजे तक कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य एवं पुलिस अधीक्षक  बी.पी.राजभानू से वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए चर्चा की जाएगी।

  • कुएं की सफाई के लिए उतरा युवक दम घुटने से...4 युवकों की मौत...गांव में पसरा मातम

    जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी में बुधवार को कुएं की सफाई की लिए उतरा युवक दम घुटने से पानी में समा गया. उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे गांव के तीन युवकों की भी दम घुटने से नीचे पानी में गिरने से मौत हो गई. चार युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.ताया जा रहा है ग्राम धमनी निवासी हेमंत रात्रे सुबह 7 बजे अपनी पत्नी के साथ अपने खेत में बनाए कुएं की सफाई के लिए गया था. सफाई के लिए कुएं में उतरते ही उसका दम घुटने लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गया. पति की हालत देख उसकी पत्नी ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिस पर पास में ही लकड़ी काट रहे महेंद्र मधुकर, नागेंद्र मधुकर ओर चिंतामणि बंजारे पहुंचे और हेमंत को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे. लेकिन कुएं में उतरते ही ये तीनों भी बेहोश होकर नीचे गिर पड़े.बताया जा रहा है कि कुएं में करीब 4 फिट पानी था. बेहोश होने के बाद चारों उसमें डूब गए. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की मदद से चारों को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • जगदलपुर : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित11 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं प्रस्तुत  जगदलपुर 10 जून 2020  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के द्वारा विकासखण्ड दरभा क्षेत्रान्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत डिलमिल-2, चितापुर-2, सेड़वा, मावलीपदर-2 टोपर, पखनार-2, कलेपाल, चन्द्रगिरी-2, छिन्दावाड़ा-2, छिन्दावाड़ा-3, कान्दानार एवं मुण्डागढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आबंटन किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह और वन सुरक्षा समिति से आवेदन 11 से 19 जून 2020 तक मंगवाए गए हैं। आवेदक कार्यालयीन अवधि में आवष्यक संपूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
    जगदलपुर : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित11 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं प्रस्तुत जगदलपुर 10 जून 2020 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के द्वारा विकासखण्ड दरभा क्षेत्रान्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत डिलमिल-2, चितापुर-2, सेड़वा, मावलीपदर-2 टोपर, पखनार-2, कलेपाल, चन्द्रगिरी-2, छिन्दावाड़ा-2, छिन्दावाड़ा-3, कान्दानार एवं मुण्डागढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आबंटन किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह और वन सुरक्षा समिति से आवेदन 11 से 19 जून 2020 तक मंगवाए गए हैं। आवेदक कार्यालयीन अवधि में आवष्यक संपूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 10-Jun-2020

    11 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं प्रस्तुत

     

    अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के द्वारा विकासखण्ड दरभा क्षेत्रान्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत डिलमिल-2, चितापुर-2, सेड़वा, मावलीपदर-2 टोपर, पखनार-2, कलेपाल, चन्द्रगिरी-2, छिन्दावाड़ा-2, छिन्दावाड़ा-3, कान्दानार एवं मुण्डागढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आबंटन किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह और वन सुरक्षा समिति से आवेदन 11 से 19 जून 2020 तक मंगवाए गए हैं। आवेदक कार्यालयीन अवधि में आवष्यक संपूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।