Top Story
  • किसानों को 2 लाख 24 हजार मीट्रिक टन खाद एवं 2 लाख 96 हजार क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज वितरित
    रायपुर, 20 जून 2019/ प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन में किसानों को मांग के अनुरूप खाद-बीज एवं आदान सामग्री वितरण कराने का उचित प्रबंध किया है। अभी तक राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 2 लाख 96 हजार 883 क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज तथा 2 लाख 24 हजार 964 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कृषकों को खरीफ मौसम 2019 के लिए उन्नत किस्म के अनाज फसलें मक्का, कोदो, कुटकी, रागी एवं अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, दलहनी फसले, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूरजमुखी बीज तथा सन एवं ढेचा के कुल 2 लाख 96 हजार 883 क्विंटल बीजों का वितरण सभी जिलों में अभी तक किया गया है। जिसमें नगद उत्पादन कार्यक्रम प्रक्रिया केन्द्र के माध्यम से 19 हजार 944 क्विंटल तथा निजी क्षेत्र के द्वारा 23 हजार 328 क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज का वितरण 27 जिलों में जरूरतमंद किसानों को वितरण किया गया है। इस प्रकार प्रदेेश में खरीफ सीजन में विभिन्न किस्म के 8 लाख 50 हजार 550 क्विंटल बीज मांग के विरूद्ध 8 लाख 36 हजार 744 क्विंटल बीज विकास निगम के गोदाम एवं अन्य स्थानों में उपलब्ध हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन में 10 लाख 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक मांग के विरूद्ध 6 लाख 86 हजार 360 मीट्रिक टन उर्वरक जिलों में भण्डारण कर दी गयी है। जिसमें एक लाख चार हजार 986 मीट्रिक टन यूरिया, 68 हजार 72 मीट्रिक टन डी.ए.पी. एन.पी.के. 13 हजार 432 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 16 हजार 55 मीट्रिक टन तथा एस.एस.पी. उर्वरक 22 हजार 420 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।
  • भाजपा 22 जून को पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी
    रायपुर20जून2019-भारतीय जनता पार्टी 22 जून को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान रायपुर शहर एवं ग्रामीण में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद रमेश बैस एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे। इसी तरह बलौदाबाजार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं रायपुर सांसद सुनील सोनी। गरियाबंद में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, डमरूधर पूजारी, पूनम चंद्राकर। महासमुंद में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, पुरन्दर मिश्रा। धमतरी में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक श्रीमती रंजना साहू एवं ओपी चौधरी। भिलाई में विद्यारतन भसीन व संजय श्रीवास्तव। दुर्ग में पूर्व मंत्री राजेण मूणत एवं श्रीमती रमशीला साहू। बेमेतरा में दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल एवं मोतीलाल साहू। बालोद में कांकेर सांसद मोहन मंडावी, नीलू शर्मा व केदार गुप्ता। राजनांदगांव में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, अशोक शर्मा व लीलाराम भोगवानी। कवर्धा में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय व महापौर मधुसूदन यादव। कांकेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी व खुबचंद पारख। कोंडागांव में पूर्व मंत्री लता उसेंडी व भरत मटियारा। नारायणपुर में दिनेश कश्यप व श्रीनिवास राव मद्दी। बस्तर में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कोमल जंघेल व देवजी भाई पटेल। दंतेवाड़ा में किरण देव व शरद अवस्थी। सुकमा में सुभाऊ कश्यप व कमलचंद्र भंजदेव। बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा व सेवक राम नेताम। बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा व बिलासपुर सांसद अरूण साव। मुंगेली में पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहले, पूर्व सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू, संदीप शर्मा एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी। जांजगीर-चाम्पा में सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले, विधायक नारायण चंदेल व गिरधर गुप्ता। कोरबा में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बंशीलाल महतो, सौरभ सिंह। रायगढ़ में पूर्व सांसद विष्णुदेव साय सांसद श्रीमती गोमती साय एवं भूपेन्द्र सवन्नी। जशपुर में मेजर अनिल सिंह, सिध्दनाथ पैकरा एवं निर्मल सिन्हा। सरगुजा में रणविजय सिंह जूदेव, रामप्रताप सिंह एवं पूर्व सांसद कमलभान सिंह। सूरजपुर में पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भैयालाल रजवाड़े। बलरामपुर में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भीमसेन अग्रवाल एवं अनुराग सिंह देव। कोरिया में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा एवं डॉ. सलीम राज सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।
  • राजनीतिक दुराग्रह के कारण धार्मिक भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रही कांग्रेस सरकार: सवन्नी
    रायपुर20जून2019-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने प्रदेश सरकार पर अब तीर्थयात्री बुजुर्गों के साथ भी छलावा करने का आरोप लगाया है। 19 दिन पहले तीर्थ दर्शन की बनी योजना को ट्रेन छूटने के महज 12 घंटे पहले रद्द करने के सरकारी फरमान को श्री सवन्नी ने शर्मनाक बताया है। भाजपा प्रवक्ता श्री सवन्नी ने कहा कि रायगढ़ के 630 और जशपुर के 370 (कुल एक हजार) तीर्थयात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश व भारत माता मंदिर ले जाने का तयशुदा कार्यक्रम ऐन समय पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय स्वीकृति नहीं होने के कारण रद्द कर दिया। इससे तीर्थयात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। उन्होंने सवाल किया कि जब वित्तीय स्वीकृति नहीं थी तो यह कार्यक्रम तय कैसे कर लिया गया? अब आईआरसीटीसी प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी में है क्योंकि रेल प्रशासन ने इस तीर्थयात्रा की पूरी तैयारी कर रखी थी। इधर यात्रा रद्द होने के बाद एकत्रित बुजुर्गों की घर वापसी की भी कोई सुध अफसरों ने नहीं ली और उन्हें आपस में चंदा करके घर लौटना पड़ा। श्री सवन्नी ने इस समूचे मामले को सरकार का धार्मिक आस्था के साथ शर्मनाक खिलवाड़ बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की हर योजना और कार्यक्रमों को बिना सोचे-समझे बंद करने पर आमादा है। अब बुजुर्गों की धार्मिक आस्था के साथ छलावा करके सरकार ने साबित कर दिया है कि उसे प्रदेश की जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है।
  • रेल मंत्रालय द्वारा 100 दिन का कार्यवृत
    रायपुर 19 जून, 2019माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 18 जून, 2019 को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ज़ोनल महाप्रबंधकों, मंडल रेल महाप्रबंधकों एवं प्रबंधकों से बैठक की जिसमें उन्होने सभी को 100 दिन के अंदर कार्य पूरी करने के लिए कार्य सूची प्रस्तुत की ! इस कार्य सूची में यात्री सुविधाओं एवं इंफ्राइस्ट्र्क्चर के विकास से जुड़े कई मुद्दो पर 100 दिन के अंदर कार्य पूरा करने का एक्शन प्लान दिया गया है ! वाई-फ़ाई सुविधा का विस्तार-॰ अगले 100 दिनों में 4882 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मुफ्त वाई - फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया है ! वर्तमान में 1603 स्टेशनों पर सफलता पूर्वक वाई - फ़ाई की सुविधा का लाभ उठा रहे है ! रेलसमपार फाटकों को शून्य तक लाना -वर्तमान में 2568 मानव सहित रेल्वे समपार फाटक को बंद करने हेतु आवश्यक मंजूरी लेकर बंद करने का लक्ष्य है ! जिसे आगामी 4 वर्षो में पूरा करना है ! इसके लिए आवश्यक निधि जो लगभग 50,000 करोड़ है इसकी मंजूरी भारत सरकार से प्राप्त करना है ! डिजिटल रेल कारीडोर - भारतीय रेल्वे में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ ही साथ यात्री सेवाओ को और उन्नत बनाने के लिए 10 मेगा स्पीड से 700 मेगा स्पीड मुफ्त करने के लिए मंत्रालय एवं ज़ोन द्वारा इसकी मंजूरी सुनिशित करने पर कार्य करना है ! उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली - अत्याधुनिक एवं उन्नत सिंगनल प्रणाली को सुनिशित करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाना है, जिससे कि गाड़ियो का परिचालन क्षमता मे और वृद्धि हो सके एवं अधिक से अधिक परिचालन समयबद्धता समय से की जा सके ! स्टेशन पुर्न उत्थान पर कार्य - रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास के मद्दे नजर 50 स्टेशनों को पुर्नविकास, सर्व सुविधा युक्त उन 100 दिनों के भीतर करने की कार्य योजना तैयार की गई है, जिसे यथा समय पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है ! आरक्षित टिकट प्रणाली - आरक्षित टिकट प्रणाली को और अधिक उन्नत बनाये जाने की दिशा मे आगे बढ़ते हुये नेकस्त जनरेशन प्रणाली के स्तर तक ले जाने के लिए कार्य करना है ! इसके साथ ही साथ संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए संरक्षा से संबन्धित सभी मुद्दो को उन्नत स्तर तक ले जाने हेतु कार्य करना है ! आगामी 100 दिनों के अंदर पूरे भारतीय रेल्वे ( रेल्वे बोर्ड, ज़ोन, मंडल ) कार्यालयों मे e-office से संबन्धित सभी तकनीकी कार्य प्रणाली को पुर्न; व्यवस्थित करते हुए शुरू करना है जिसे आगामी 02 वर्षो मे पूरी तरह e-office कार्य प्रणाली लागू करने का लक्ष्य रखा गया है !
  • समाजवादी पार्टी के नेता की नक्सलियों की निर्मम हत्या
    बीजापुर20जून2019बीजापुर जिले के मध्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंगु पल्ली से तारला गुड़ा जाने वाली सड़क मार्ग निर्माण कार्य करा रहे समाजवादी नेता संतोष पुनेम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी घटना बीती रात की बताई जा रही है 23 घंटे बाद भी घटनास्थल तक पुलिस नही पहुंची थी परिजनों ने एक पिक अप वाहन लेकर मृतक के शव को लेने मरीमल्ला की पहाड़ी पहुंचे साथ में पत्रकारों का दल भी पहुंचा । कोंगू पल्ली से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मरीमल्ला पहाड़ी है जहां पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और इस कार्य को संतोष पुनेम करा रहा था लगभग 1 घंटे की पथरीले पहाड़ी रास्ते को पारकर पहुंचे। मरीमल्ला से लगभग 7 किलोमीटर की पहाड़ी पर संतोष पुनेम की शव सड़क पर पाया गया ।बताया जाता है मृतक को मिनका पल्ली से अपहरण कर कल सुबह मरीमल्ला पहाड़ी की ओर ले जाया गया था और लगभग बीते कल शाम 4:00 बजे उसकी हत्या कर दी गई साथ ही एक जेसीबी वाहन तथा 12 जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया और शव के पास माओवादियों ने एक पर्चा छोड़ रखा था जिस पर लिखा लिखा हुआ था कि 2005 में सलवा जुडूम के अंतर्गत संतोष पुनेम में कई ग्रामीण आदिवासियों को प्रताड़ित और मारपीट कर उनकी संपत्ति को लूटा था जिसके कारण उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा। परिजनों को सूचना मिलते ही पुलिस को सुचना देने के बाद जब मृतक के शव को लेने परिजन मरी मल्ला पहाड़ी पहुंचे तो उन्हें सुबह मना कर दिया गया था लेकिन बाद में पत्रकारों के दल के साथ पहुंचकर शव को को लाया गया।
  • मोटर व्हीकल ड्रायविंग के लिए बनेगा प्रशिक्षण केन्द्र: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
    रायपुर, 19 जून 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां मंत्रालय में कौशल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने युवाओं को मोटर व्हीकल ड्रायविंग का प्रशिक्षण लगभग पांच करोड़ रूपए की लागत से प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि प्राधिकरण द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन एप तैयार किया जाए, जिसमें ड्रायवर, क्लीनर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिपेयर, प्लंबर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक, मेडिकल और नर्सिंंग सहित विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवाओं की जानकारी उनके मोबाइल नम्बर सहित जन सामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध हो, इससे नागरिकों को विभिन्न ट्रेण्ड के प्रशिक्षित युवाओं को खोजने में आसानी होगी और युवाओं को भी रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मायने में कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार व स्व-रोजगार से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं को ऐसे ट्रेड में प्रशिक्षण देने पर जोर दिया, जिनकी अच्छी मांग है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों और माइंस वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को हैवी व्हीकल ड्राइवर, लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग और क्लीनर के साथ-साथ उस क्षेत्र के रोजगार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए। राज्य में वाहनों की संख्या अधिक है और प्रशिक्षित ड्रायवर कम संख्या में उपलब्ध हैं। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। इससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कौशल विकास और जनशक्ति नियोजन मंत्री श्री उमेश पटेल ने बताया कि ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के उद्देश्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को आगामी अनुपूरक बजट में शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और जनशक्ति नियोजन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 109 सेक्टर में 804 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में 2343 व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं (व्ही.टी.पी.) युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और लाईवलीहुड कॉलेजों के माध्यम से युवाओं को दिए गए प्रशिक्षणों की जानकारी दी और इसके माध्यम से इन्हें मिले स्व-रोजगार के अवसरों को बताया। श्रीमती पिल्ले ने बताया कि प्रशिक्षण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक से उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। प्रशिक्षण लैब में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंगे। व्हीटीपी द्वारा अनियमितता की जाती है, तो उस पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया गया कि कौशल प्रशिक्षण के दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बलौदाबाजार एवं बिलासपुर जिले में कुल 30 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण में 40 प्रशिक्षण बैचों को निरस्त किया गया तथा 14 संस्थाओं के व्हीटीपी पंजीयन को निरस्त करने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही राज्य में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। क्रमांक: 699/सोलंकी/नरेन्द्र --00-- समाचार कौशल विकास प्रशिक्षण में अनियमितता: 14 संस्थाओं का व्हीटीपी पंजीयन और 40 बैचों का प्रशिक्षण निरस्त रायपुर, 19 जून 2019/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में संचालित कौशल प्रशिक्षण के दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बलौदाबाजार एवं बिलासपुर जिले में कुल 30 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 40 प्रशिक्षण बैचों को निरस्त किया गया तथा 14 संस्थाओं के व्हीटीपी पंजीयन को निरस्त करने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही राज्य में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान व्हीटीपी में प्रशिक्षणार्थियों की कम उपस्थिति, व्हीटीपी बंद पाए जाने, व्हीटीपी के पास आवश्यक अधोसंरचना-लैब सेटअप नहीं पाए जाने और व्हीटीपी के पास निर्धारित अर्हता प्राप्त प्रशिक्षक नहीं होने के कारण 40 प्रशिक्षण बैचों को निरस्त करने तथा 14 संस्थाओं का वीटीपी का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई। राज्य में अब तक की गई यह सबसे बड़ी कार्यवाही है, जिसमें सीधे राज्य द्वारा प्रशिक्षण बैच तथा प्रशिक्षण केन्द्रों का पंजीयन निरस्त किया गया है। जिन संस्थाओं का व्हीटीपी का पंजीयन निरस्त किया गया है, उनमें ओम सांई शिक्षण एवं समाजिक सेवा समिति, रायपुर, आरोही स्किल एकेडमी, चंद्राकर समाज भवन, लखोली (आरंग), महामाया टेªेनिंग सेंटर, हरिभूमि प्रेस, सामुदायिक भवन, रायपुर, महानदी टेªेनिंग संेटर, अशोक नगर, गुढ़ियारी, रायपुर, जन आकांक्षा शिक्षण समिति, राजनांदगांव, दिनेश कोचिंग एण्ड कम्प्युटर दुर्ग, हुनर केन्द्र दुर्ग, मॉड्यूलर एम्प्लॉयबिलिटी रिसोर्स एकेडमी प्रा. लि., दुर्ग, श्री वासुदेवम टेªनिंग सेंटर, रायपुर, श्री ऑटोमोबाईल टेªनिंग सेंटर, धमतरी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन टेªनिंग एजुकेशन सोसायटी, धमतरी, अलगन वीटीपी सेंटर, धमतरी, वर्धमान एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी और गैलेक्सी फाउंडेशन निपनिया, बलौदाबजार शामिल हैं। राज्य कार्यालय द्वारा नियोजित हितग्राहियों के ट्रेकिंग का कार्य भी किया गया। वर्ष 2018-19 में नियोजित 39012 युवाओं में से 3558 युवाओं से संपर्क करने का प्रयास किया गया, जिसमें से 1689 से संपर्क हुआ, जिसमें 795 युवाओं द्वारा नियोजित होना बताया गया। पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षित एवं नियोजित हितग्राहियों के आकड़ों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि 1,957 हितग्राहियों को एक से अधिक बार प्रशिक्षण देकर नियोजित किया गया, 180 प्रकरणों में एक ही हितग्राही द्वारा एक ही बैच में प्रशिक्षण लिया गया और एक से अधिक बार नियोजन दर्शाया गया, 53,566 मोबाईल नंबर प्रशिक्षण के डाटाबेस में और 19 हजार 597 मोबाईल नंबर नियोजन के डाटाबेस में डुप्लिकेट पाए गए।
  • मुख्यमंत्री से बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने की मुलाकात
    रायपुर, 19 जून 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नारायणपुर जिले के बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों से आए पुजारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में मुलाकात की। पुजारियों ने मुख्यमंत्री से दंतेवाड़ा और जगदलपुर के मंदिर के पुजारियों को मिलने वाले मानदेय और पूजा सामग्री के लिए राज्य शासन द्वारा दी जा रही राशि की भांति ही बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय और राशि देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। श्री बघेल ने मुख्य सचिव को बस्तर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आदिवासियों के पूजा स्थलों के पुजारियों की संख्या के संबंध में जानकारी एक माह में एकत्र करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधिमंडल में बड़ेडोंगर के दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी श्री सोनू राम राना, माता मंदिर के पुजारी श्री भगवान सिंह राना, भंगाराम मंदिर के पुजारी श्री गिरधारी मांझी, बालाजी भगवान मंदिर के पुजारी श्री नारायण वैष्णव, रणबीर बाबा मंदिर के पुजारी श्री ओंकार सिंह राना, नरसिंहनाथ मंदिर के पुजारी श्री पवन सिंह कड़ियाम और श्री दिनेश नेताम, मलियारिन मंदिर के पुजारी श्री अशोक कुमार माली, भीमा मंदिर के पुजारी श्री सोनधर बघेल और महादेव बाबा मंदिर के पुजारी श्री निरंजन दास वैष्णव शामिल थे।
  • सीएम के अमर्यादित बयान पर भाजपा का पलटवार  मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं- भाजपा
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे कांग्रेसी संस्कृति व शैली से उबर कर छत्तीसगढ़ के मुखिया की तरह बरताव करते हुए अपने पद की गरिमा का ख्याल रखे। श्रीमती रेणु जोगी जी छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य भी हैं और लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उनके लिए जिस ढंग से मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया है व निश्चित रूप से आपत्तिजनक है। जोगी परिवार द्वारा किए पुलिस में दर्ज करायी शिकायत पर महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि मातृशक्ति के प्रति प्रदेश सरकार के मुखिया का ऐसा स्वरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को अपमानित करता है। आखिर भूपेश बघेल किस बात से इतना तिलमिला गए ये समझ से परे है। श्रीमती रेणु जोगी जी के लिए मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का उपयोग किया है, प्रथम दृष्टया यह घोर आपत्तिजनक लग लग रहा है। सीएम के गरिमापूर्ण पड़ पर बैठ कर कोई व्यक्ति ऐसी भाषा इस्तेमाल कर सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. श्रीमती विधानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असहमति अपनी जगह है लेकिन ऐसे मामलों पर चाहे वे किसी भी दल की महिला के खिलाफ हो, या प्रदेश की आम महिला के, भाजपा चुप या तटस्थ नहीं रह सकती है. श्रीमती विधानी ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश किस दिशा में जा रहा है इसकी चिंता होने लगी है। प्रदेश के लोग भय और डर के वातावरण में सहमें से हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ, भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ भी बोले तो लोगों को जेल की सलाखें नजर आने लगी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार अलोकतांत्रिक कार्यों की ओर तेजी से बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी श्री भूपेश बघेल जी से यह अपेक्षा करती है कि वे सदन के नेता होने नाते उसी सदन के सदस्य का मान सम्मान का ध्यान रखें। अमर्यादित व असभ्य भाषाशैली भूपेश बघेल जी के जहन में उतरा हुआ है। उन्हें बाहर निकल कर संसदीय मर्यादा का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ की महान संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप आचरण व व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असहमति अपनी जगह है लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर अगर अपमानजनक बयान दिया जायेगा तो समाज के हर वर्ग को इसकी निंदा करनी होगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण वाकये की श्रीमती शोभा सोनी, सुश्री हर्षिता पाण्डेय, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती मीनल चौबै, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा ने भी भूपेश बघेल की अमर्यादित टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है।
  • आज थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम कंडेल में हुआ
    रायपुर 19जून2019 को ग्राम कंडेल के ग्रामीणों के बीच में पहुंचा "अजोर रथ" अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम कंडेल में चौपाल लगाकर ग्रामिणों को जागरूक किया गया। अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने के लिए दिखाये जा रहे लघु फिल्मों को ग्रामीणों एवं बच्चों द्वारा काफी रूचि लेकर देखा जा रहा है। मोबाईल एवं आॅनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम से बचने, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। धमतरी पुलिस को "मजबूत पुलिस विश्वनीय पुलिस"बनाये जाने के लिए आम जनों के बीच जाकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए लघु फिल्म भी दिखाया गया। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की जा रही है । अति.पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि आप सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये एवं अपराध तथा अपराधियों के प्रति सजग रहना चाहिए।दहेज प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। धमतरी पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘‘अंजोर रथ’’ दिनांक 07-06-19 को माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया था जिसके माध्यम से रोज अलग अलग गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों की समस्या अथवा शिकायत का भी निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जा रहा है । है।इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक धमतरी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं थाना प्रभारी अर्जुनी,सहा.उप निरी.दुलाल नाथ सहा.उप निरी.जी.एस. साहू एवं थाना अर्जुनी,यातायात के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी,सरपंच श्रीमती किरण साहू, उप सरपंच श्री ईंदल राम , श्री अवध भारती, श्री जय राम सिंह निर्मलकर ,श्री नारायण सिंह साहू, श्री रामायण ,श्री भगवान, श्री राम साहू ,श्री गुहलेद राम साहू,श्री राम विश्वकर्मा,श्री युवराज मच्छेद्र पूर्व सरपंच ,नागरिकगण, महिलाएं बच्चे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
  • आगंनबाड़ी खुलने का समय सबेरे 7 से 10 बजे तक, राज्य शासन ने 30 जून तक बढ़ाई तिथि
    रायपुर, 19 जून 2019 राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आगंनबाड़ी खुलने और बंद होने के समय में आंशिक संशोधन करते हुए 30 जून तक बढा दी है। अब 30 जून तक आगंनबाड़ी सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी। विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना को पत्र के माध्यम से आगंनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय मे स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए है। 30 जून के पश्चात आगंनबाड़ी का संचालन पूर्वानुसार प्रातः 9.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा। समय परिवर्तन की सूचना आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 5 अप्रैल से 15 जून 2019 तक आगंनगाड़ी केन्द्र खोलने का समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक नियत किया गया था। 
  • ...फुरसत के पल में फ़िल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश भघेल....
    रायपुर19जून2019-मुख्यमंत्री श्री भूपेंश बघेल सिटी सेंटर में फ़िल्म देखने पहुंचे हंस मत पगली फंस जबे ।मुख्यमंत्री भूपेश भघेल के साथ मंत्री मोहम्मद अखबार ,गिरीश देवांगन ,महापौर प्रमोद दुबे और साथ मे फ़िल्म के कलाकार भी मौजूद थे। Cg24 news
  • 22 जून को सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा का धरना प्रदर्शन
    रायपुर। आज भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली से भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जे.पी.नड्डा जी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मसंगठन मा. रामलाल जी, भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी मा. शिवराज चौहान जी एवं बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक मा. अमित मालवीय जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रदेशों में सदस्यता अभियान को लेकर आगामी कार्यक्रमों के विषयों में बात की। वीडियो कांन्फ्रेंस के पश्चात माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी नेता प्रतिपक्ष जी ने सभी जिला अध्यक्षों से ऑडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्य से आगामी कार्यक्रम की जानकारी दिये। जिसमें 21 जून को होने वाले योग दिवस, 22 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार के विफलता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपेंगे 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत को बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाया व उसी दिन जिलों के सदस्यता प्रभारी सह प्रभारियों का प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के आईटी कक्ष में प्रदेशाध्यक्ष मा. विक्रम उसेंडी जी, नेता प्रतिपक्ष मा. धरमलाल कौशिक जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मा. मोतीलाल साहू जी, प्रदेश प्रवक्ता मा. श्रीचंद सुंदरानी, मा. संजय श्रीवास्तव जी, प्रदेश मंत्री, पूर्व विधायक मा. नवीन मार्कण्डेय जी, पूर्व सी.एस.आई.डी.सी. अध्यक्ष मा. छगन मूंदड़ा जी, आई.टी.सेल के कॉन्फ्रेंस प्रभारी देवदत्त साहू जी, जिला आईटी सेल के संदीप उपारकर जी एवं आदित्य कुरील जी उपस्थित थे।