Entertainment News
  • हरे मटर से बनाएं निमोना, मटर की जायकेदार लजीज सब्जी की रेसिपी

    सर्दियों में ताजी हरी मटर आती है, जिससे तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. मटर से मटर पनीर, आलू मटर, पुलाव, पराठे और कचौड़ी तो आपने बनाई होंगी, लेकिन क्या आप कभी मटर का निमोना ट्राई किया है. मटर का निमोना एक जायकेदार और बेहद लजीज सब्जी है. आप इसे परांठा, रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं. वैसे निमोना हरे चने से भी बनता है जो काफी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन मटर का निमोना भी सर्दियों में पसंद की जाने वाली स्वादिष्ट सब्जी है. जानते हैं मटर का निमोना बनाने की रेसिपी.

    मटर का निमोना बनाने के लिए सामग्री

    • ताजा हरी मटर के दाने 2 कप
    • प्याज का पेस्ट 1 कप
    • टमाटर 2 पिसे हुए
    • हींग एक चुटकी
    • अदरक 1 स्पून कटी हुई
    • लहसुन 5-6 कली कटी हुई
    • धनिया पाउडर 1 स्पून
    • लाल मिर्च पाउडर आधा स्पून
    • हल्दी पाउडर आधा स्पून
    • जीरा आधा स्पून
    • तेज पत्ता
    • हरी इलायची 3
    • लौंग 2
    • दालचीनी 1 टुकड़ा
    • स्वादानुसार नमक
    • तेल 1 बड़ी स्पून
    • घी या मक्खन
    • हरा धनिया बारीक कटा

    मटर का निमोना बनाने की रेसिपी

    1- सबसे पहले आधी मटर को मिक्सर में बारीक पीस लें और आधी मटर को मोटा या दरदरा पीस लें.
    2- अब अदरक-लहसुन को कूट लें या मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.
    3- खड़े मसाले जिसमें जीरा, दालचीनी, लौंग और हरी इलायची को भी दरदरा कूट लें.
    4- एक पैन में घी या मक्खन डालकर गर्म करें. अब इसमें हींग और पिसी हुई मटर डालकर चलाएं.
    5- जब मटर का पेस्ट कड़ाही में चिपकना बंद कर दे तो गैस बंद कर दें.
    6- अब दूसरी कड़ाही में तेल गर्म कर लें और उसमें तेज पत्ता डालकर प्याज का पेस्ट डालकर भून लें.
    7- जब प्याज ब्राउन हो जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर तेल छोड़ने तक मीडियम आंच पर भूनें. 
    8- अब इसमें टमाटर प्यूरी डालकर थोड़ी देर तक पकाएं.
    9- अब इसमें पिसी हुई मटर का पेस्ट डालें और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर सब्जी को 15-20 मिनट तक पकाएं.
    10- निमोना तैयार है अब इसमें धनिया डालकर रोटी या पराठे के साथ सर्व करें. 

  • नौकरीपेशा जातक के लिए दिन शानदार रहेगा-तुला राशि (Libra)

    तुला राशि (Libra)
    चंद्रमा पंचम भाव में रहेगा, जिससे अचानक धन लाभ होगा. बेहतर वित्त प्रबंधन के साथ-साथ आप अपनी आय बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे. बुधादित्य, व्याघात, पराक्रम योग बनने से कार्यस्थल पर पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावना अधिक है.

    नौकरीपेशा जातक के लिए दिन शानदार रहेगा. सामाजिक स्तर पर आपके ख़र्चों में अचानक बढ़ोतरी आपको चिंतित कर सकती है. प्यार और जीवनसाथी के साथ दिन अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति गंभीर होना चाहिए. व्यक्तिगत यात्रा की योजना बन सकती है.

  • साबूदाना वड़ा, बेहद लाजवाब होगा इसका स्वाद, देखे आसान रेसिपी

    Sabudana Vada Recipe: अब घर पर बनाएं होटल जैसा टेस्टी और क्रंची साबूदाना वड़ा, बेहद लाजवाब होगा इसका स्वाद, देखे आसान रेसिपी. नवरात्रि के त्योहार में हर कोई व्रत और उपवास रखता है। जिसके लिए फलाहार में साबूदाना का प्रयोग काफी जयादा किया जाता है ,बहुत से लोग खाने में खिचड़ी या फिर साबूदाना की टेस्टी खीर बनाकर खाते है। लेकिन क्या आपने कभी साबूदाना के क्रंची कटलेट बनाये है अगर नहीं तो आज हम आपको नए तरीके से साबूदाना के वड़ा बनाने के बारे में बताएँगे।

     

    • एक कप साबूदाना भीगा हुआ
    • 4 उबले आलू( कदूकस किये हुए)
    • आधा कप भुने हुए मूंगफली के दाने (बारीक़ दरदरे पीसे हुए)
    • 4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
    • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
    • सेंधा नमक स्वादानुसार
    • तेल जरूरत के अनुसार
    • साबूदाना के टेस्टी वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह नोचड़ कर एक कटोरी में निकाल ले.
    • अब मैश किए हुए आलू, दरदरी कुटी हुई मूंगफली, हरा धनिया और नमक डालकर मिक्स कर दें.
    • अच्छी तरह से इसका डो तैयार कर ले अब अब मिश्रण से हाथो पर तेल लगाकर छोटे गोल-गोल बॉल बनाकर हाथों से दबाएं और चपटा लोई का शेप देकर वड़े तैयार कर लें.
    • अब एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख दे। जब तेल गरम हो जाये तो इसमें साबूदाना वड़े डालकर फ्राई करना शुरू करें.
    • जब यह दोनों तरफ से सुनहरे हो जाएं तो प्लेट में निकाल लें.
    • आप इसको दही या व्रत वाली हरी चटनी के साथ गरमागर्म परोस सकते है।
  • ऐसे बनाये ‘खीर-पूरी’ सब करेंगे तारीफ, जानिए बनाने का अनोखा तरीका

    Kheer Puri Recipe: खीर और पुरी एक पारंपरिक भारतीय व्यंजन है। खीर-पूड़ी ज्यादातर त्योहारों पर बनाई जाती है। इतनी पूजा करने के बाद इसे भगवान को अर्पित भी किया जाता है। नागपंचमी के अवसर पर अधिकांश घरों में खीर-पूड़ी का भोग लगाया जाता है। खास बात यह है कि खीर-पूरी बनाना काफी आसान है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद होता है। इस मशहूर डिश को आप नाग पंचमी के मौके पर भी बना सकते हैं. हम आपको इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी बता रहे हैं, जिसे अपनाकर खीर-पूरी जल्दी बन सकती है.

     

    खीर-पूरी के लिए सामग्री (Ingredients for Kheer-Puri):
    2 लीटर दूध
    200 ग्राम चावल
    250 ग्राम चीनी
    5 इलायची
    10 काजू
    10 बादाम
    250 ग्राम आटा या मैदा
    4 चम्मच तेल
    1 छोटा चम्मच अजवाइन
    1 छोटा चम्मच नमक (स्वादानुसार)
    तलने के लिए रिफाइंड तेल

    जानिए खीर-पूरी बनाने की विधि (Know how to make Kheer-Puri):

    1. खीर बनाने के लिए सबसे पहले बादाम और काजू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. फिर चावल को धोकर साफ कर लें।
    2. इसके बाद एक बर्तन को गैस पर रख दें और उसमें दूध डाल दें. जब दूध में उबाल आने लगे तो इसमें चावल डाल दें। थोड़ी देर बाद इसमें चीनी डाल दें।
    3. जब सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसमें बादाम, काजू और इलायची डाल दें। फिर इसे 10 मिनट तक पकने दें।
    4. इस तरह आपकी खीर बनकर तैयार हो जाएगी. आप इसे किसी भी बर्तन में निकाल कर रख सकते हैं.
    5. पूरी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा या मैदा को किसी बर्तन में निकाल लीजिए. इसमें थोडा़ सा तेल और अजवायन डालकर अच्छी तरह गूंद लें.
    6. अब एक कड़ाही में रिफाइंड तेल गर्म करें और इसे अच्छे से रोल करके अच्छे से भून लें. पूरे आटे की पूरियां धीरे-धीरे भून लें.
    7. अब आपकी खीर पूरी बनकर तैयार है. आप इसकी पूजा करके इसे चढ़ा सकते हैं और इसे प्रसाद के रूप में ले सकते हैं।
    8. त्योहारों के मौके पर आप स्वादिष्ट खीर पुरी का लुत्फ उठा सकते हैं. पूरा परिवार आपका खीर पुरी प्रशंसक बन जाएगा।
  • Box Office में चमके ये सितारे, जाने कितनी की कमाई हुई पहली हफ्ता में,देखे आंकड़े....

    Tiger 3 One Week Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी। बीते दिनों जब India Vs Nz का सेमी फिनाले ,मैच था, तो उस दौरान फिल्म की कमाई काफी घट गयी थी। सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब पूरा 1 हफ्ता हो चुका है। सात दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कितनी कमाई की है,

    चलिए यहां पर देखते हैं आंकड़ें सभी भाषाओं में टाइगर 3 ने किया इतना कलेक्शन सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद स्पाई थ्रिलर मूवी को भी पैन इंडिया रिलीज किया गया। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गयी। 44 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने 1 हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है। हिंदी भाषा में छठे दिन 13 करोड़ सिंगल डे कमाई करने वाली Tiger 3 के कलेक्शन में संडे को उछाल देखने को मिला

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 की टोटल कमाई हिंदी भाषा में जहां सलमान खान-इमरान हाशमी की टाइगर 3 ने टोटल 213.58 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तेलुगु भाषा में फिल्म का कलेक्शन टोटल 4.19 कारोबार हुआ। इसके अलावा तमिल भाषा में यशराज बैनर तले बनी इस मूवी का कलेक्शन महज 71 लाख का हुआ है।इन सभी भाषाओं को मिलाकर दबंग खान की टाइगर 3 का घेरलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में टोटल कलेक्शन 218.48 करोड़ नेट और 240.8 करोड़ ग्रॉस पहुंचा है।

  • दुनियाभर में टाइगर 3 का हल्लाबोल….300 करोड़ क्लब में सलमान की फिल्म ने ली एंट्री

    सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म का डंका इस वक्त न सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बजते दिख रहा है।

    बॉक्स ऑफिस पर सलमान ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड इस मूवी से तोड़ा है। वहीं, कटरीना का जलवा भी कम नहीं है। ‘टाइगर 3’ की रफ्तार यहीं रुकने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है।

    सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को दुनियाभर में बहुत प्यार मिल रहा है। इस बात का सबूत 6 दिनों में सामने आए फिल्म के आंकड़े दे रहे हैं। फिल्म के डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बहुत ज्यादा नंबर्स का फर्क नहीं है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से थोड़ी आगे ये फिल्म पहुंच चुकी है।

    बॉलीवुड मूवी रिव्यूज ने ‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड आंकड़ों को शेयर किया है। दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 315 करोड़ तक का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से ये मूवी आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द मूवी 500 करोड़ के आंकड़े को टच कर लेगी।

     
  • छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय क साथ होती है. इसलिए यह दिन बहुत खास होता है

    पंचांग के अनुसार छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. लेकिन इसकी शुरुआत चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय के साथ हो जाती है और सप्तमी तिथि को व्रत का पारण किया जाता है. लोकआस्था का महापर्व छठ (Mahaparv Chhath) पूरे चार दिनों तक चलता है.

    छठ पर्व शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में चारों ओर छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है और घर-घर छठ मईया व सूर्य देव के गीत भी गाए जा रहे हैं. बता दें कि चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व उषा, प्रकृति, जल, वायु और सूर्यदेव की बहन षष्ठी माता को समर्पित है. इसमें विशेष रूप से सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. आज भी लोग भक्तिभाव और पूर्ण श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं. इसलिए इसे लोकआस्था का महापर्व कहा जाता है.

    छठ पर्व 2023 तिथि (Chhath Puja 2023 Date)

    छठ पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इसमें व्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है. इसलिए छठ व्रत को कठिन व्रतों में एक माना गया है. इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हो रही है. इस दिन व्रती नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत करेगी. वहीं 20 नवंबर को ऊषा अर्घ्य और पारण के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा. छठ व्रत सुहाग की लंबी आयु, संतान के सुखी जीवन और घर पर सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है. आइए जानते हैं 17-20 नवंबर तक चलने वाले छठ पर्व में किस दिन क्या किया जाएगा?

    छठ पूजा की तिथि छठ पूजा का दिन छठ पूजा अनुष्ठान
    शुक्रवार, 17 नवंबर 2023  पहला दिन  नहाय-खाय
    शनिवार, 18 नवंबर 2023   दूसरा दिन        खरना
    रविवार, 19 नवंबर 2023   तीसरा दिन संध्या अर्घ्य
    सोमवार,  20 नवंबर 2023   चौथा दिन    उषा अर्घ्य

    नहाय-खाय 2023 कब (Nahay-Khay 2023 Date):

    छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय क साथ होती है. इसलिए यह दिन बहुत खास होता है. इस साल नहाय-खाय शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को है. इस दिन सूर्योदय 06 बजकर 45 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 05 बजकर 27 मिनट पर होगा. नहाय खाय के दिन व्रती सुबह नदी स्नान करती है और इसके बाद नए वस्त्र धारण कर प्रसाद ग्रहण करती है. छठ पूजा के नहाय-खाय में प्रसाद के रूप में कद्दू चना दाल की सब्जी, चावल आदि बनाए जाते हैं. सभी प्रसाद सेंधा नमक और घी से तैयार होता है. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर के अन्य सदस्य भी इस सात्विक प्रसाद को ग्रहण करते हैं.

  • हरी सब्जियों के राजा कहे जाने वाले प्याज और टमाटर के भाव 60 तक पहुंच गया

    हरी सब्जियों के राजा कहे जाने वाले प्याज (Onion) और टमाटर (Tomato) के भाव 20 से बढ़कर 50 रुपये तक पहुंच गया है. अदरक के भाव अभी तक 200 रुपए किलो से नीचे नहीं आ रहे हैं. दो महीने पहले तक जिस टमाटर का भाव 100 से 120 रुपए किलो तक पहुंच गया था और फिर 120 रुपये से गिरकर टमाटर का भाव  20 से 25 रुपए किलो हो गया था. अब वही टमाटर त्योहारी सीजन के आते ही 40 से 50 रुपए तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि हरे और अधपके टमाटर 40 रुपए किलो में बेचे जा रहे हैं. 

    दो महीने के भीतर 70 तक पहुंच गया प्याज की कीमत
    पिछले दो महीने के भीतर प्याज की कीमत 70 तक पहुंच गई है. यही प्याज साप्ताहिक बाजार में भी कम होने की बजाय बढ़ कर बिक रहे हैं. इसमें जामाखोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. प्याज अभी नासिक से आ रही है, बंगाल से आवक का इंतजार है. संजय कॉम्पलेक्स सब्जी मंडी के सचिव अभिलाष कुशवाहा ने बताया कि टमाटर 40 से 50 रुपए किलो में इसलिए बिक रह है क्योंकि मंडी में टमाटर नहीं पहुंच रहे है. इसका कारण यह है कि किसान त्योहारी सीजन में तोड़ाई बंद कर देते है. इसके कारण टमाटर के भाव बढ़ जाते हैं.

  •  Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर के अंदर ही फोड़े पटाखे, देखें वीडियो

    WATCH VIDEO : सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) देखने थिएटर्स का रुख कर रहे हैं, दिवाली के मौके पर हर कोई आतिशबाजी से अपनी खुशी का इजहार कर रहा है. हालांकि ये आतिशबाजी उस समय बड़ी लापरवाही हो गई जब सलमान खान के फैंस थिएटर के अंदर ही स्क्रीनिंग के दौरान पठाखे (Fireworks) फोड़ने लगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैंस स्क्रीन के सामने डांस करते और तरह-तरह की आतिशबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. गनीमत ये रही कि थिएटर के अंदर पटाखों की वजह से आग जैसी खतरनाक घटना नहीं घटी, लेकिन फैंस की इस हरकत को कत्तई नजर अदांज नहीं किया जाकता.

    सलमान खान ने की अपील

    एक्स (ट्विटर) एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि थिएटर के अंदर फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं. सलमान खान ने भी वीडियो शेयर कर फैंस से थिएटर्स के अंदर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है. वीडियो में अन्य फैंस को थिएटर के अंदर सुरक्षित स्थान पर भागते हुए भी देखा जा सकता है. सलमान खान की ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को कई भाषाओं में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 44 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इस बीच, सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जहां हम फैंस को मालेगांव के एक थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ते हुए देख सकते हैं.

    अलग-अलग थिएटर्स में भी हुआ ऐसा

    कथित तौर पर, वीडियो नासिक के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर लिया गया है. बताया जा रहा है कि एक मिनट से अधिक समय तक आतिशबाजी चलती रही, थिएटर के अंदर बैठे कई फैंस ने सुरक्षित स्थान की तरफ भागना शुरू कर दिया. सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट दागे और पटाखे फोड़े. सुरक्षा के लिहाज से इसे बड़ी लापरवाही माना जा सकता है. सबसे पहला सवाल थिएटर्स के मैनेजमेंट और सुरक्षा एजेंसियों पर उठता है कि आखिर कड़ी चेकिंग के बावजूद फैंस अपने साथ पटाखे और स्वलनशील पदार्थ थिएटर्स के अंदर कैसे ले गए. वो भी तब जब इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है कि दर्शक अपने साथ खाने-पीने की कोई चीज तो नहीं ले जा रहे.

  •  इस अभिनेत्री के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट...जानिए क्या है पूरा मामला

    उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साल 2019 में रामपुर के स्वार कोतवाली में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर दी गई है।

    जयाप्रदा ने रामपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वह चुनाव हार गई थीं। इस चुनाव में उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी 19 अप्रैल को उन्होने नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। जया प्रदा के खिलाफ उड़नदस्ता प्रभारी नीरज पाराशरी ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने केस में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की थी

    मामले की सुनवाई रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। गवाही की प्रक्रिया होने के बाद जया प्रदा को कोर्ट में बयान देने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हुईं। बुधवार को भी उनको कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

  • Urfi Javed को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा माजरा

    अपने अजब गजब पहनावे के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Javed) फिर से सुर्ख़ियों में है. सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पुलिस अपने साथ ले जाते नज़र आ रही है.

    उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उर्फी जावेद को पकड़ा उस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोग हैरत में पढ़ गए कि आखिर उर्फी को पुलिस ने क्यों पकड़ा.

    गिरफ्तारी वाला वीडियो हो रहा है वायरल

    मुंबई पुलिस की महिला सिपाही उर्फी को अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने डेनिम पैंट के के ऊपर बैकलेस टॉप पहना हैं. तभी पुलिस आकर उर्फी जावेद को अपने साथ चलने को कहती हैं, इस पर उर्फी पूछती मैंने किया क्या हैं. महिला पुलिस जवाब देती हैं कि, ‘इतने छोटे-छोटे कपड़े पहन कौन सुबह-सुबह कौन घूमता है!’ उर्फी जावेद कहती हैं कि ये किसका ऑर्डर है.

    महिला पुलिस कहती हैं जो भी कहना है पुलिस स्टेशन चलकर कहना और उनका हाथ पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठाती हैं और लेकर जाती हैं. हालाकिं वीडियो को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं.

     
  • चंद्र ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते खाने में क्यों डालते हैं?

    चंद्रग्रहण के समय खाने में तुलसी के पत्ते जरुर डालें. ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते खाने में डालने से खाना दूषित नहीं होता है. ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इसीलिए खाने में तुलसी के पत्ते जरुर डालें.