Entertainment News
  • शरद पूर्णिमा के दिन घर पर यूं बनाएं स्वादिष्ट खीर, ये रही आसान रेसिपी

    मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चांद रातभर अपनी चांदनी से अमृत की वर्षा करता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन रात को खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती है। इस खीर में ओस के कण के रूप में अमृत की बूंदे गिरती हैं। फिर अगले दिन इस खीर को प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है। कहा जाता है कि इसका सेवन करने से हर बीमारी से निजात मिलता है। ऐसे में शरद पूर्णिमा के दिन हर कोई अपने-अपने घरों पर खीर बनाता है। अगर इस शरद पूर्णिमा पर आप भी खीर बनाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे खीर बनाने की सबसे आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारें में। आइए जानते हैं। 

    खीर बनाने के लिए सामग्री

    • आधा लीटर फुलक्रीम दूध
    • आधा कप बासमती चावल
    • 1-2 धागे केसर
    • आधा कप चीनी
    • एक चौथाई कप कसा हुआ नारियल
    • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए काजू
    • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए बादाम
    • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए पिस्ता
    • एक चम्मच इलायची पाउडर

    खीर बनाने की विधि

    • खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें
    • दो चम्मच दूध में केसर भी भिगोंकर रख दें
    • उसके बाद एक पैन में दूध डालकर गर्म करें
    • जब दूध में उबाल आने लगे तब इसमें केसर और चावल डाल दें
    • इसके बाद गैस धीमी करके इसे पकाएं
    • जब ये पक जाएं तो गैस से उतारने के 8 -9 मिनट पहले इसमें चीनी और इलायची पाउडर, नारियल और सभी मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें
    • लीजिए बनकर तैयार हो गया आपका टेस्टी खीर
    • अब इसे एक बाउल में निकालकर पिस्ता और बादाम से गार्निश कर सर्व करें
  • बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके को खिचड़ी लबरा या चोड़चड़ी और चटनी का भोग लगाया जाता है

     

     

    बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके को खिचड़ी लबरा या चोड़चड़ी और चटनी का भोग लगाया जाता है जो खाने में तो लाजवाब होते ही हैं साथ ही इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है। जिन्हें आप भी कर सकते हैं ट्राय।बंगाली खिचुरी

    बंगाली खिचुरी को भोगर खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। जिसे मूंग दाल, चावल और कई तरह के मसालों के साथ बनाया जाता है। दुर्गा पूजा का भोग खिचुरी के बिना अधूरा है। इस खिचड़ी को गोविंदभोग चावल से बनाया जाता है। ये छोटे-छोटे खुशबूदार चावल होते हैं। जिनसे खिचड़ी का स्वाद ही नहीं टेक्सचर भी अच्छा लगता है।

     
     

     

    लबरा

    लबरा बंगाल की ट्रेडिशनल डिश है जिसे कई सारी सब्जियों के साथ बनाया जाता है। आलू, पालक, कद्दू, मूली के साथ बनाया जाता है लबरा। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पंचफोरन और हींग का तड़का लगाते हैं।

    बेगुनी

    बेगुनी या बैंगन फ्रिटर भी बंगाल की एक ट्रेडिशनल डिश है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। बस बैंगन को काटकर बेसन में तरह-तरह के मसाले मिलाएं और इस घोल में बैंगन को लपेटकर गरम तेल में फ्राई किया जाता है। यह कुरकुरा और टेस्टी होता है।

    लुची-छोलार दाल

    लुची-छोलार बहुत ही मशहूर और स्वादिष्ट बंगाली डिशेज़ में से एक है। जिसे आप दुर्गा पूजा के मौके पर ही नहीं और भी दूसरे मौकों पर कर सकते हैं ट्राय। 

    पायेश

    पायेश एक बंगाली स्वीट डिश है। इसे भी भोग में चढ़ाया जाता है। पायेश चावल, दूध, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे के साथ बनाई जाने वाली खीर ही है। इसे भी गोविंदभोग चावल से ही तैयार किया जाता है। 

  • दशहरे पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.

    दशहरे के दिन नीलकंठ भगवान के दर्शन करना अति शुभ माना जाता है. इस दिन माना जाता है कि अगर आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाए तो आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. नीलकंठ पक्षी को भगवान का प्रतिनिधि माना गया है. दशहरे पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मान्यता है कि यदि दशहरे के दिन किसी भी समय नीलकंठ दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है. वहीं, जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है.

  • धंधा रहा मंदा : नहीं चला टाइगर और कृति का जादू..फिल्म ‘गणपत’ पहले ही दिन ढ़ेर, जानें पहले दिन का कलेक्शन

    विकास बहल निर्देशित फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म गणपत  को लेकर रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा था. लेकिन गणपत की रिलीज के बाद मामला बहुत ही ठंडापड़ गया है

    टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन (Kriti ) और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गणपत का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गणपत की रिलीज से पहले तो यह भी कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा सकती है. लेकिन फैंस से लेकर मेकर्स तक की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गणपत फिल्म टाइगर श्रॉफ (Tiger Films) के करियर की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई

    200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म!
    बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ विकास बहल डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसमें कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, एली अवराम, रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन, ज़ियाद बकरी और रॉब हॉरोक्स भी नजर आएंगे. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग में करीब 100 दिन लगे हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 3,000 से ज्यादा VFX शॉट्स हैं. है

    थलापति विजय (Thalapathy Vijay Movie) की फिल्म लियो ने दूसरे दिन भी मोटी कमाई की है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्टस के अनुसार, लियो ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन की कमाई के बाद लियो (Leo) का टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गया है।

    Ganapath Movie से उम्मीद थी ये पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन करेगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्टड के मुताबिक फिल्म पहले दिन चार करोड़ के आसपास का कलेक्शन रहा । फिल्म की शुरुआत स्लो है। लेकिन वीकेंड पर फिल्म अछा प्रदर्शन कर सकती है। गणपत को विकास बहल द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

     
  • ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन व टीम एमकेजी मनोज गोयल द्वारा किया गया भजन संध्या का आयोजन

    रायपुर । समाजसेवी संस्था ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन और टीम एमकेजी मनोज गोयल ने स्वर्गीय डबलू ठाकुर की याद में  भजन सम्राट व सुप्रसिद्ध जस गायक दिलीप षडंगी के साथ भजन संध्या का आयोजन किया। इस आयोजन को 17 अक्टूबर 2023 को रायपुर के संतोषी नगर शीतला मंदिर के पास आयोजित किया गया।

    इस भजन संध्या में रायपुर के हजारों लोग एकत्र हुए और भजन का आनंद लिया। दिलीप षडंगी और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया। इस समय, भजन सम्राट ने श्री गणेश जी की स्तुति कर भजन संध्या का आरंभ किया, जिससे इस आयोजन को अधिक महत्वपूर्ण बनाया गया।

    इस खास भजन संध्या के दौरान, ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन और टीम एमकेजी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया, जो उनके समर्थन और साथीपन का प्रतीक था।

    इस भजन संध्या के माध्यम से, स्वर्गीय डबलू ठाकुर की यादें ताजा रहीं और भजन कला का समर्थन किया गया, जो उनकी विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मददगार था। आपको बता दें, इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी सम्मिलित हुए। बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह आयोजन हिंदू संस्कृति को जागृत करता है, इसी के साथ उन्होंने गायक और संस्था के अभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

  • दही में भिगोकर खाएं चिया सीड्स, मिलेंगे गजब के फायदे

    फिट और हेल्दी रहने के लिए, वजन कम करने के लिए कई डाइटीशियन चिया सीड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। चिया सीड्स को हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी1 काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा चिया सीड्स में फॉस्फोरस, विटामिन बी3 और कार्ब्स भी पाए जाते हैं। वैसे तो कई लोग चिया सीड्स को स्मूदी में डालकर सेवन करते हैं। लेकिन आप चाहें तो चिया सीड्स को दही में भिगोकर भी खा सकते हैं। दही में चिया सीड्स को भिगोकर (Chia Seeds with Yogurt Benefits) खाने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। 

  • *कोलकाता के नामी बेकर्स  डंकल ब्रौन  रायपुर में कॉफी के साथ चटपटे नमकीन, मिठाईयां ओर बेकर्स आइटम का मजा ले सकेगें।

     रायपुर - कहते हैं मीठे सपने तभी आते हैं, जब आपका दिल मीठा हो औऱ ऐसे ही आपके सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए डंकल ब्रोन आ पहुँचा है राजधानी रायपुर में । रायपुर के स्थित सिटी सेंटर मॉल सहित शंकरनगर और समता कालोनी में इन तीनो आउंटलेट्स में आपको एक अलग ही अनुभव होगा ।

    सिटी सेंटर मॉल पंडरी के बारे में जानकारी देते हुए डंकल ब्रोन के को फॉउंडर संदीप गुप्ता ने बताया कि - यहाँ आने के बाद आपको एक खास अनुभव होगा , जहाँ सुकून से बैठकर बेकरी स्टाइल कैफे में आप कॉफी के साथ चटपटे नमकीन, मिठाईयां ओर बेकर्स आइटम का मजा ले सकेगें।

    राजधानी रायपुर में अपने कैफे खोलने के बारे में संस्थापक औऱ सीईओ संदीप गुप्ता कहते हैं, छत्तीसगढ़ नया स्टेट है जहाँ इस तरह के  बेकर्स कैफे की कमी थी । हम धीरे धीरे पूरे देश मे अपना कैफे शुरू करेंगे।

  • अब घर बनाना हुआ सस्ता!, सीमेंट के दाम में आई भारी गिरावट

    रायपुर। क्या आप घर बनाने की योजना बना रहे हैं? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए राहत देने वाली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम में गिरावट हुई है। सीमेंट की कीमतों में कमी होने से घर बनाने वालों को राहत मिलेगी। इससे घर बनाने की लागत में भी कम होगी। अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा समय है।

     आपको बता दें कि सीमेंट की कीमत में 30 रुपये की गिरावट हुई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमत 330 रुपये प्रति बोरी चल रही है। पिछले महीने इसके दाम 360 रूपए प्रति बोरी तक पहुंच गए थे।

     त्यौहारी सीजन में सीमेंट कंपनियों द्वारा एक अक्टूबर से सीमेंट की कीमतों में 15 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की तैयारी थी, लेकिन बाजार का समर्थन नहीं मिलने के कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने से पीछे हटना पड़ा।

     क्यों घटी सीमेंट की कीमतें?

     सीमेंट की कीमतों में गिरावट के कई कारण हैं। पहला कारण यह है कि बाजार में इसकी मांग कमजोर है। दूसरा कारण यह है कि सरकार ने सीमेंट कंपनियों पर दबाव बनाया है।

     घर बनाने वालों के लिए राहत

    सीमेंट की कीमतों में गिरावट से घर बनाने वालों को राहत मिलेगी। सीमेंट की कीमतों में गिरावट से निर्माण लागत में कमी आएगी। इससे घर बनाना सस्ता हो जाएगा।

    20 फीसदी उत्पादन छत्तीसगढ़ में

     बता दें कि देशभर में सीमेंट के कुल उत्पादन का लगभग 20 प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों ने कार्टेल बनाकर इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की थी।

    सीमेंट कारोबारियों का कहना है कि अभी बाजार में मांग कमजोर बनी हुई है और दाम में बढ़ोतरी से और नुकसान ही हुआ। सीमेंट की कीमत में तेजी को बाजार का किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं मिल रहा है। इससे पहले दो वर्ष पहले अक्टूबर 2021 में सीमेंट की कीमतें 360 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गई थी। उस दौरान ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण दाम में बढ़ोतरी हुई थी और जैसे ही हड़ताल वापस हुई सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट शुरू हो गई।

  • हिंदी में रिलीज नहीं होगी विजय और संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’,जाने क्या हैं वजह

    एंटरटेनमेंट डेस्क। साऊथ एक्टर थलपति विजय और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तमिल फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया था। हाल ही में लियो फिल्म के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया। इस दौरान ललित ने कहा की, जिससे फैंस काफी निराश हो गए हैं। उनका कहना है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स में ‘लियो’ हिंदी में रिलीज नहीं होगी।

    हिंदी में रिलीज न होने की यह है वजह

    बता दे कि लाइव सोशन के दौरान प्रोड्यूसर ललित कुमार ने जानकारी दी की आखिर वह नेशनल मल्टीप्लक्स में ‘लियो’ को हिंदी में क्यों नहीं रिलीज कर रहे हैं. ललित कुमार ने बताया है इनकी मांग है कि फिल्म को आठ हफ्ते तक थिएटर्स में दिखाना चाहिए और फिर ओटीटी पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए और OTT रिलीजिंग को लेकर पहले ही डीलिंग हो गई है. ललित कुमार का कहना हैं कि ‘लियो’ चार हफ्ते बाद ही ओटीटी और नेटफ्लिक्स के साथ अनन्य प्लेटफॉर्म में रिलीज की जायगी, बता दे की ओटीटी और नेटफ्लिक्स में ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ में डील फिक्स हुई है. थियेटर और मल्टीप्लेक्स में इस कारण ही इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नही कर रहे हैं।

    एकदम अलग अंदाज में दिखेंगे विजय और संजय दत्त

    गौर करने की बात यह हैं कि ‘लियो’ में विजय के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं. बता दे की ‘केजीएफ 2’ की तरह इस फिल्म में भी संजय दत्त विलन बने नज़र आयंगे । इस फिल्म में भी विजय और संजय के बीच लड़ाई-झगड़ा होगा। संजय दत्त गैंगस्टर के रूप में नज़र आयंगे उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ रूपए की भारी भरकम फीस ली। उनके इस कैरेक्टर को लेकर काफी चर्चे चल रहे हैं।

  • दशहरा तिथि-दशहरा का महत्व -जानें सही तारीख

    Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत को दशहरा या विजयादशमी (Vijayadashmi 2023) के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्रीराम ने (Lord Ram) इसी दिन रावण का वध किया था. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है. इसे हिंदू धर्म (Hindu Dharma)  के सबसे बड़े त्योहारों में गिना जाता है. आइए जानते हैं इस साल दशहरा का त्योहार कब मनाया जाएगा, इसका महत्व और इस दिन कौन सी खास डिश बनाई जाती है.

    इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 5.44 पर हो रही है और 24 अक्टूबर को दोपहर 3.14 बजे  तक दशमी तिथि रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 24 को अक्टूबर दशहरा मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम ने रावण के वध के पहले 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की थी.

    दशहरा को अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन श्रीराम ने रावण का वध का बुराई को खत्म किया था. वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा ने 9 दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर का वध किया और इस तरह अच्छाई की जीत हुई.

     

  • आंवला जूस कैसे बनाते है – Amla Juice Kaise Banate Hain

    आंवला जूस बनाने की सामग्री

    12 आंवले

    आंवला जूस बनाने की पहली विधि

    • यह जूस हम चार आंवलों से बनाएंगे। सबसे पहले हम सभी आंवलों को अच्छे से धो लेंगे।
    • ध्यान रखें सभी आंवले अच्छी तरह से पके होने चाहिए और बङे साइज के होने चाहिए। अगर आपको पता लगना है कि आंवला पके हुए है या नहीं तो आप आंवले के रंग से उसे पहचान सकते है।
    • कच्चे आंवले का रंग डार्क होता है और पक्के हुए आंवले का रंग लाइट होता है।
    • आंवलों को धोने के बाद हम इसे छोटे-छोटे टुकङों में काट लेंगे और आवलों के बीज निकाल देंगे।
    • फिर हम चटनी बनाने वाला जार लेंगे और उसमें थोङा का पानी डाल देंगे। साथ ही हम उसमें काटे हुए आंवला भी डाल देंगे।
    • इन सभी चीजों को हम पीस लेंगे और फिर एक बर्तन लेंगे और उसके ऊपर छलनी रख लेंगे। छलनी के अंदर हम पीसा हुआ मिश्रण डाल देंगे।
    • जिससे आंवला का कचरा ऊपर रह जाएगा और जूस नीचे निकल जाएगा।
    • आंवला जूस बनाने की यह विधि बिल्कुल आसान है तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

    आंवला जूस बनाने की दूसरी विधि – Amla Juice Banane ki Vidhi

    • यह जूस आप बिना मिक्सी के बना सकते हो। अगर लाइट नहीं है या फिर आपकी खराब हो गयी है तो आप रेसिपी के जूस बना सकते हो।
    • इस जूस में भी हम 4 आंवलों को इस्तेमाल करेंगे। आंवलों को धोने के बाद हम एक कद्दूकस लेंगे और आंवलों को कद्दूकस कर लेंगे।
    • सभी आंवलों को कद्दूकस करने के बाद हम एक जग लेंगे और उसमें पानी डाल लेंगे। आप जग में उतना ही पानी डालें जितना आपको पीना है।
    • जग में पानी डालने के बाद हम कद्दूकस किया हुआ आंवला पानी में डाल देंगे। साथ ही हम इसमें थोङा सा काला नमक भी डाल देंगे।
    • काला नमक डालकर हम इसे मिक्स कर देंगे और आधे घंटे तक ढ़क कर रख देंगे।
    • आधे घंटे बाद हम जूस को छान लेंगे और आंवला जूस बिल्कुल तैयार है।

    आंवला जूस बनाने की तीसरी विधि

    • सबसे पहले हम एक बर्तन लेंगे और उसमें डेढ़ कप पानी डाल देंगे। जब पानी उबल जाएगा तब हम इसमें आंवलों को काटकर डाल देंगे।
    • जब पानी आधा रह जाएगा तब हम गैस को बंद कर देंगे और ठंडा होने देंगे।
    • 15-20 मिनट बाद हम जूस को छान लेंगे। आंवला जूस बिल्कुल तैयार है।

    आंवला जूस पीने के फायदे – Amla Juice Benefits 

    • आंवला जूस बहुत गुणकारी होता है इसलिए वह कई रोग को नष्ट कर देता है।
    • दिन में अगर हम 1 गिलास आंवला जूस पी लेते है तो इससे हमारी सेहत अच्छी रहती है और पाचन क्रिया संतुलित रहती है।
    • सेहत के साथ इससे हमारी त्वचा और बालों में भी निखार आता है।
    • मोटपा कम करने में भी यह जूस काफी कारगर है।
    • आंवला का जूस पीने से खून साफ होता है और पेट से जुङी हर समस्या को खत्म करता है।
    • इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है और अगर आँखों में खुजली के समस्या है तो भी आप आंवला जूस जरूर पीयें।
    • डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते है क्योंकि आंवला शुगर को नियंत्रित रखता है।
  • निम्बू पानी कैसे बनाते है?

    अगर आपके घर में कोई मेहमान आया हो तो उसे देने के लिए ये बहुत ही अच्छा है | इससे वो बहुत ही जल्दी रिलैक्स हो जाते है या फिर बच्चों को भी बना के देने से वो वो भीमर नहीं पड़ते | इतना ही नहीं इसे पिने के और भी बहुत सारे फायदे है | इसको सुबह – सुबह पिने से आपके पेट में अगर चर्बी है तो वो भी चली जाती है | बहुत सारे लोग इसे सुबह-सुबह बना कर पीते है | लेकिन अगर आप डाइट पे है और आप इसे अपनी चर्बी को काम करने के लिए पीते है तो उसमे थोड़ा सा निम्बू के रस का मात्रा ज्यादा कर दे और चीनी थोड़ा कम डाले |

     

    सामग्री:-

    • पानी: 500 ग्राम
    • निम्बू: 2
    • चीनी पाउडर:150 ग्राम
    • नमक: 1/2(आधा) चम्मच
    • काला नमक:1(आधा) चम्मच
    • जीरा पाउडर:1/2(आधा) चम्मच (भुना हुआ)
    • बर्फ के टुकड़े(ice cube): 4 पीस
    • बनाने की विधि:-

    • सबसे पहले निम्बू को दो भागो में काट ले |
    • 2. फिर एक बड़े कटोरे में निम्बू क रस को निचोड़ कर डाल दे | (एक ग्लास निम्बू पानी बनाने के लिए हमें आधा कटा हुआ निम्बू का पिस लग जाता है)
    • 3. फिर उसमे चीनी, काला नमक, जीरा पॉवडर और सदा नमक डाले |
    • 4. और उसमे बिना पानी डाले हुए मिलाये |
    • 5. चीनी धूल जाने पे उसमे पानी डाले और और उसे अच्छे से मिला दे |
    • 6. और फिर उसे ग्लास में निकालें और उसमे थोड़ा सा आइस क्यूब डालकर उसपे निम्बू के टुकड़े से सजा दे | और हमारी निम्बू पानी बनाकर तैयार हो गयी गई |
    • 7. और उसे उसी टाइम जल्दी से लोगो को पिला दे या खुद निम्बू पानी पीकर अपनी प्यास बुझाये |