Entertainment News
  • किसी भी त्यौहार पर आप इस मिठाई को बना कर घर की मिठाई का आनन्द ले सकते हैं नारियल की बर्फी

    नारियल की बर्फी (Coconut Barfi) अनेकों प्रकार से बनाई जाती है.ये बर्फी बहुत ही स्वादिष्ट होती है. किसी भी त्यौहार पर आप इस मिठाई को बना कर घर की मिठाई का आनन्द ले सकते हैं और इसे 15 दिन तक फ्रिज में रख कर आप खा सकते हैं.
    प्रस्तुत है नारियल की बर्फी (Nariyal Barfi) बनाने की विधि. आप इसे बनाइये और बताइये कि कैसी है. बनाने में लगने वाला समय 45 मिनिट

     

    आवश्यक सामग्री - Ingredients for Nariyal Ki Barfi

    • पका हुये नारियल का चूरा -  100 ग्राम
    • मावा-200 ग्राम (एक कप)
    • पाउडर चीनी -200 ग्राम (एक कप)
    • इलाइची - 5-6 (छील कर पीस लें)
    • पिस्ते-15-20 ( बारीक काट लें )

    विधि - How to make Nariyal Ki Barfi

    नारियल का अपने फूड प्रोसेसर में या कद्दूकस से बारीक चूरा बना लें या तैयार नारियल बुरादा बाजार से ले लीजिये.

    मावा को अच्छी तरह भून लीजिये ( मावा को गुलाबी रंग आने तक भूनें, बर्फी ज्यादा स्वादिष्ट बनेगी और ज्यादा दिन तक चलेगी ).

    अगर आप दाने दार चीनी ले रहे हैं तब आप चीनी की चाशनी बना लीजिये. चाशनी के लिये कढ़ाई मे 100 ग्राम (आधा कप) पानी और चीनी मिलाकर चाशनी बनने के लिये गैस पर रखें. चमचे से चला कर मिला दें और 3 तार की चाशनी बना लें.( चाशनी : चीनी पानी में घुल जाय और उबाल आ जाय. 5 -6 मिनिट तक चाशनी को बीच बीच में चला कर पका लीजिये. चमचे से लेकर 1 - 2 बूंदें प्लेट में डालें और ठंडा होने पर अपनी उंगली और अंगूठे के बीच रख कर चिपकायें तो आप देखेंगे कि 2-3 तार बन गाते हैं, इसका मतलब है कि चाशनी बन चुकी है. यदि एसा नहीं है तो चाशनी को और पकायें और यही टैस्ट करें ). गैस बन्द कर दीजिये

    चाशनी में नारियल का चूरा डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये, अब ठंडा किया हुआ मावा और इलाइची पाउडर डालिये और अच्छी तरह मिला दीजिये.

    एक थाली में थोड़ा सा घी लगा कर चिकना कीजिये. मिश्रण को थाली डाल कर चारों ओर एक सा फैला दीजिये और उसके ऊपर कटे हुये पिस्ते डाल कर कलछी से दबा दें. बर्फी को ठंडा होने के लिये रख दीजिये.

    1-2घंटे बाद आप देखेंगे कि यह मिश्रण जम गया है और अब आप इस जमे हुये मिश्रण को चाकू से चौकोर टुकड़ों के आकार में काट लीजिये, नारियल की बर्फी (Nariyal Ki Burfi) तैयार है.

    नारियल की बर्फी अब आप खा सकते हैं,  बची हुई बर्फी को आप डिब्बे में रख कर फ्रिज में रख लीजिये और 12 दिन तक रोजाना खाइये.

  • कोई भी राह चलता हुआ व्यक्ति हमारे भगवान पर मूवी बना रहा है.

    बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए राज्य के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी आदिपुरुष फिल्म का विरोध किया है. साय ने केंद्र सरकारमांग करते हुए कहा कि कोई भी राह चलता हुआ व्यक्ति हमारे भगवान पर मूवी बना रहा है. इसकी अनुमति बिना किसी बातचीत के नहीं होनी चाहिए. इसकी व्यवस्था केंद्र सरकार को करनी चाहिए. फिल्म में भाषा बहुत घटिया है. इस फिल्म को बैन करना चाहिए. इस फिल्म को कहीं भी दिखाने को अनुमति नहीं होनी चाहिए. 

     

     

  • चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा-Happy Father’s Day

     Father's Day 2023: पिता (Father) और बच्चे का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है. एक मां बच्चे के लिए जितना त्याग करती है, पिता भी उतना ही त्याग और बलिदान उस बच्चे की परवरिश के लिए करता है. पिता वो दरख़्त है जिसकी छाया में एक बचपन पलता है. ऐसे ही पिता को प्रेम और सम्मान देने के लिए हर साल जून माह के तीसरे रविवार को दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 18 जून (Father's Day 2023)को मनाया जाएगा. अपने पिता के लिए प्यार और सम्मान जताने के लिए और उसे उपहार देने के लिए पूरी दुनिया के लोग फादर्स डे को सेलिब्रेट करेंगे और पिता के लिए इसे एक यादगार दिन बना देंगे. हालांकि कई देशों में इसे अलग अलग दिन भी मनाया जाता है लेकिन वैश्विक तौर पर ये जून के तीसरे संडे को ही मनाया जाता है. भारत की बात करें तो भारत में भी 18 जून को ही फादर्स डे मनाया जाएगा.

  • ''आदिपुरुष'' ने पहले ही दिन की बंपर कमाई: अब तक के सभी फिल्मों के तोड़े रिकाॅर्ड...बॉक्स ऑफिस पर दिलाई इतने करोड़ की ओपनिंग ...

    नई दिल्ली। अभिनेता प्रभास द्वारा अभिनीत रामायण पर आधारित चर्चित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म ने अब तक के सभी फिल्मों के रिकाॅर्ड तोड़कर पहले ही दिन150 करोड़ की कमाई कर ली है।  केरल स्टोरीऔर पठान के बाद इस फिल्म के लिए दर्शक अच्छी खासी संख्या में जुट रहे हैं। एक सीट भगवान हनुमान के लिए भी खाली रखी गई। फिल्म को मिल रही मिजी-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद पहले दिन इसने बंपर कमाई की।

    आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग से ही ऑलमोस्ट 3 करोड़ रुपये के करीब ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में जुटा लिया था। ऐसे में भारत में फिल्म 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। वहीं, ‘आदिपुरुष’ के ओपनिंग कलेक्शन के शुरूआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 87 से 90 करोड़ रुपये की रेंज में नेट कलेक्शन किया है।  फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।

    इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है।  दिन में, ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर “आदिपुरुष” फिल्म चर्चा में रही। इस दौरान सीट पर बैठते समय लोगों के प्रार्थना करने की वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं। कहीं भगवान हनुमान के फोटो और फूलों से सजी एक सीट, तो कहीं भगवा रंग के कपड़े में लिपटी सीट पर हनुमान का फोटो रख कर माला पहनाई हुई थी और सीट पर “जय श्री राम” लिखा हुआ था।

    फिल्म रिलीज होने से पहले निर्माताओं ने जमकर प्रचार किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है। व्यापार विशेषज्ञों ने “आदिपुरुष” की अग्रिम बुकिंग संख्या को देखते हुए शानदार शुरुआत का संकेत दिया है। फिल्म ने पहले दिन 80 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की। ‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने फिल्म की रिलीज से पहले बताया कि वे पहले दिन “करीब 80-85 करोड़ रुपये” कमाई होती देख रहे हैं।

    महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 25 सिनेमाघर चलाने वाले सनी चंडीरमानी ने भी फिल्म की शानदार शुरुआत की उम्मीद जताई थी। वहीं, ‘आदिपुरुष’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार बता रही है कि फिल्म का फाइनल भारत कलेक्शन 90 करोड़ से पार है औऱ  सिर्फ भारत में ही ‘आदिपुरुष’ का ग्रॉस कलेक्शन देखें तो 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है।

  • सनी देओल के डांस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेटे की शादी की खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं.

    सनी देओल अमूमन डांस करने से बचते दिखाई देते हैं,  लेकिन बेटे की शादी हो और पिता सनी खुशी में डूबे हों तो डांस न करें ऐसा कैसे हो सकता है. हाल ही में सनी देओल का बेटे करण की मेहंदी में भांगड़ा करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फुल ब्लैक लुक में सनी 'नाच पंजाबन' गाने पर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. उनके पास व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं. जो अपने बड़े भाई के डांस को एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.सनी देओल के डांस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेटे की शादी की खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं./span>

  • क्या पानी पीने से स्किन अच्छा होता है?

    छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्या पानी पीने से स्किन अच्छा होता है? इस बात को लेकर कोई ठोस सबूत तो मिले नहीं है. 'जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल' कॉस्मेटिक एंड इन्वेस्टिगेशनल डर्मेटोलॉजी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पीने के पानी और त्वचा के बीच क्या खास संबंध है. रिसर्चर के मुताबिक जो लोग रोजाना ज्यादा पानी पीते हैं उन्होंने अपने स्किन में एक खास तरह का ग्लो पाया साथ ही देखा कि उनका स्किन काफी ज्यादा हाइड्रेटेड रहता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि जो लोग पहले से ही हाइड्रेट है उनके स्किन पर पानी पीने से क्या प्रभाव पड़ता है. 

    त्वचा को सीधे हाइड्रेट करने का तरीका

     

    डॉ ढौंडियाल ने कहा, 'त्वचा को सीधे हाइड्रेट करने और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए पानी पीना निश्चित रूप से एक मिथक है. पानी समग्र हाइड्रेशन और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका त्वचा के हाइड्रेशन पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है. डॉक्टर के अनुसार, सेवन किया गया पानी रक्तप्रवाह में अवशोषित हो जाता है, जिससे त्वचा सहित पूरे शरीर की कोशिकाओं को लाभ होता है. हालांकि, त्वचा इन लाभों को प्राप्त करने वाला अंतिम अंग है.

    त्वचा को प्रभावी ढंग से हाइड्रेट करने के लिए, सामयिक मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग उत्पाद आवश्यक हैं. इन उत्पादों में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा में प्रवेश करते हैं, नमी को सील करते हैं और निर्जलीकरण को रोकते हैं. जबकि पानी का सेवन महत्वपूर्ण है. यह त्वचा के जलयोजन के लिए एक अकेला समाधान नहीं है. स्वस्थ, हाइड्रेटेड त्वचा को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर और अच्छी स्किनकेयर आदतों के साथ बाहरी हाइड्रेशन सहित स्किनकेयर के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण आवश्यक है.

    स्किन रहता है हाइड्रेटेड है
    पानी शरीर में समग्र जलयोजन में सुधार करता है, जिसमें त्वचा भी शामिल है. इसलिए हाइड्रेट त्वचा को कोमल, कोमल और कोमल बनाए रखता है. जब त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेटेड होती है, तो उसमें रूखापन, परतदारपन और जलन होने का खतरा कम होता है.

    पोषण
    कहा जाता है कि पानी त्वचा की कोशिकाओं को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन शक्ति को बढ़ावा मिलता है. यह भोजन से पोषक तत्वों के अवशोषण में सहायता करता है, यह सुनिश्चित करता है कि इष्टतम कार्य के लिए त्वचा को आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट प्राप्त हों.

    सफाई और विषहरण
    पीने का पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिसमें वे भी शामिल हैं जो त्वचा को प्रभावित कर सकते हैं. यह शरीर की प्राकृतिक विषहरण प्रक्रियाओं का समर्थन करता है, त्वचा की उपस्थिति में सुधार करता है और दोषों और ब्रेकआउट को रोकता है.

  • सावन का महीना सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है  शिव भक्त कावड़ यात्रा  की शुरुआत कब से होगी, जानें

    सावन का महीना आते ही हर तरफ माहौल शिवमय हो जाता है. हर कोई शिव की भक्ति में लीन हो जीता है. सावन के महीने में कावड़ यात्रा का बहुत महत्व बताया गया है. इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगी. क्योंकि इस बार सावन एक महीना का नहीं बल्कि दो महीना का होगा. सावन के दो महीने के होने की वजह से कावड़ियों को भी शिव भक्ति के लिए इस बार ज्यादा समय समय मिल जाएगा. 

    शिव भक्ति का ये माह बहुत ही पावन महिना होता है. हर सावन में चार या पांच सोमवार ही पड़ते थे और शिवभक्त भगवान भोले की पूजा अर्चना करते थे. लेकिन इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे. इसलिए इस बार दो महीने तक शिव भक्ति की बयार बहती रहेगी. इस दौरान शिव जी का अभिषेक, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, गंगा जल से अभिषेक किया जाएगा. साथ ही भक्त गंगा से कावंड भरकर भी लाएंगे और शिवजी को गंगा जल अर्पित करेंगे.

    कावड़ यात्रा प्रारंभ तिथि
    इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन शुरु होगी.
    कावड़ यात्रा का समापन 31 अगस्त 2023, गुरुवार के दिन होगा.

     

    सावन 2023 में इस दिन कावड़ चढ़ाए जल

    • 15 जुलाई, 2023, शनिवार  शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
    • 30 जुलाई, 2023 रविवार  प्रदोष व्रत
    • 13 अगस्त, 2023 रविवार   प्रदोष व्रत
    • 14 अगस्त, 2023 सोमवार  शिवरात्रि
    • 28 अगस्त, 2023, सोमवार  प्रदोष व्रत

    ये शिव भक्तों का एक अनोखा तरीका है , शिव जी को प्रसन्न करने का, सावन के महीने में शिव भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकल जाते है और पैदल चल कर गंगा से पानी भर कर लाते हैं और शिव जी पर जल चढ़ाते हैं. सावन का महीना सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. इस माह में शिव जी पर अगर जल चढ़ाया जाए तो माना जाता है कि भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

  •  9 साल - कियारा अडवाणी के इंडस्ट्री में 9 साल
    कियारा अडवाणी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 9 साल अपनी पहली फिल्म फगली के नौ साल पूरे होने के साथ कियारा अडवाणी ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नौ सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपने करियर के दौरान, कियारा ने न केवल विभिन्न और प्रभावशाली भूमिकाओं के साथ अपनी वर्सटैलिटी स्थापित की है, बल्कि हर कदम के साथ सुपरस्टारडम भी हासिल किया है। काफ़ी कम समय में इस मुक़ाम को हासिल कर, आज वह देश के सबसे टॉप अभिनेताओं में से एक है। पिछले कुछ सालों में, कियारा ने इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए अपने फैन्स के साथ बातचीत की और वर्चुअल रूप से उनसे मिली। नौ साल की अवधि में, कियारा अडवाणी ने विभिन्न भाषाओं और प्लेटफार्मों पर लगभग 15 फिल्में दी हैं। अभिनेता ने स्पेशल अपीयरेंस के साथ वेब शो में भी कदम रखा है और चार्टबस्टर संगीत वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कुल 25 ब्रैंड्स की एंबेसेडर, कियारा मार्केट में बेहद मशहूर है और बड़े से बड़े ब्रैंड्स उन्हें पाने की कोशिश में लगे रहते है, जो उनके सुपरस्टार्डम का एक प्रतीक है। वर्तमान में फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं द्वारा सबसे अधिक मांग वाली स्टार में से एक, कियारा अडवाणी एक बड़ी फैन-फॉलोइंग के साथ देश की सबसे पसंदीदा भी हैं। उल्लेखनीय परफ़ॉर्मन्सेस के साथ प्रभावशाली और यादगार भूमिकाएं देते हुए, कियारा अडवाणी अपने पात्रों के नामों से जानी जाती हैं। प्रीति, डिंपल से लेकर अब आने वाली कथा तक, कियारा अडवाणी ने आइडियल वुमन होने के साथ साथ क्वीन ऑफ़ रोमांस का ख़िताब भी हासिल किया है। पर्दे के साथ-साथ, ऑफ स्क्रीन मूव्स से भी तहलका मचाते हुए, कियारा ने पिछले नौ वर्षों में एक प्रेरणादायक यात्रा की है। ड्रीमगर्ल, गोल्डन गर्ल ऑफ बॉलीवुड जैसी ख़िताब पाने के बाद क्वीन ऑफ रोमांस के रूप में अपना नाम बनाने तक, कियारा की एक के बाद एक सफल फ़िल्में देख उन्हें मिडास टच के लिए भी जाना जाता है। शेरशाह के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी हिट देने से लेकर भूल भुलैया 2 के साथ बॉलीवुड पर चल रहे सूखे दौर को खत्म करने तक, कियारा हर कदम पर नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही हैं। कियारा अडवाणी अनस्टॉपेबल हैं! वर्तमान में सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के लिए तैयार, प्रतिभाशाली अभिनेता राम चरण के साथ एस शंकर की गेमचेंजर में भी दिखाई देंगी।
  • समंदर किनारे दिखा अनीता भाभी का ग्लैमरस अंदाज, बिकिनी पहन कुछ इस अंदाज में दिखाया हुस्न का जलवा, तस्वीरें हुई वायरल

    मॉरिशस। Saumya Tandon Photos : पॉपुलर टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं. अब वो अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

    सौम्या टंडन इन दिनों मॉरिशस में हैं. वो वहां छुट्टियों का मजा ले रही हैं. अब वहां से एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

    तस्वीरों में सौम्या पिंक कलर की बिकिनी लुक में नजर आ रही हैं और समंदर किनारे ग्लैमरस लुक में पोज दे रही हैं.

    यूं तो सौम्या की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा है और इन फोटोज में भी उनका लुक काफी कातिलाना लग रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

    सौम्या के इन फोटोज पर उनके फैंस हार्ट और फायर इमोजी के जरिए रिएक्ट कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

  • अगर आप घर नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो घर पर हैदराबादी कीमा जरूर ट्राई करें.

    अगर आप घर नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो घर पर हैदराबादी कीमा जरूर ट्राई करें. इसका स्वाद आपकी जुबां पर लंबे समय तक रहेगा. घर पर आए मेहमानों को आप स्वादिष्ट और मसालेदार हैदराबादी कीमा खिला सकते हैं. इस विधि से तैयार कीमा खाकर मेहमान आपके खाने के दीवाने हो जाएंगें. आज हम इस लेख में घर पर आसान तरीके से हैदराबादी कीमा बनाने की विधि के बारे में जानेंगे. 

    घर पर कैसे तैयार करें हैदराबादी कीमा?

    आवश्यक सामग्री

    • मटर कीमा - 500 ग्राम 
    • सरसों तेल - 50 ग्राम 
    • टमाटार बारीक कटा हुआ -200 ग्राम
    • प्याज - 4 बारीक कटी हुई
    • हरी मिर्च - 4 बारीक कटी हुई
    • लहसुन अदरक का पेस्ट - 2 चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • हल्दा पाउडर - 1/2 चम्मच 
    • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच  
    • धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच  
    • गरम मसाले - 1/2 चम्मच 
    • सूखी मेथी - 1/2 चम्मच 
    • धनिया कटा हुआ

    विधि

     

    • सबसे पहले मटन कीमा का अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद इसे किसी साफ बर्तन में रखें. 
    • अब प्याज, हरी मिर्च और टमाटर को अच्छी तरह से बारीक काट लें. 
    • इसके बाद लहसुन और अदरक को पीसकर पेस्ट तैयार करें. 
    • सभी सामग्री को अपने पास रखें. 
    • अब गैस पर कुकर या कड़ाही चढ़ाएं. 
    • इसमें थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें. 
    • इसके बाद बारी कटी हुई प्याज डालकर इसे अच्छी तरह से भुनें.
    • जब प्याज का रंग भूरा हो जाए, तो इसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट डालें. 
    • थोड़ी देर तक जब यह पक जाए, तो इसमें मटन कीमा डालकर अच्छी तरह से भुनें. 
    • कीमा का रंग बदलने लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर फिर से पकाएं. 
    • जब कीमा अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें टमाटर और सभी मसालों को डालें. 
    • इसके बाद आप अपने अनुसार इसमें पानी डालकर करीब 10 से 15 मिनट के लिए पका लें. 
    • लीजिए हैदराबादी मटन कीमा तैयार है. अब आप इसे अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.
  • सितारों के बीच में तुम हमेशा चमकते रहो.​फोटोज़ शेयर करते हुए सारा ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है

    सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं जो एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म 'केदरनाथ' की शूटिंग के दौरान की हैं. एक फोटो में सारा और सुशांत चौपर हेलिकॉप्टर में बैठे हुए हैं पीछे मुड़कर स्माइल कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में दोनों वादियों के बीच में बैठे हैं और अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

    फोटोज़ शेयर करते हुए सारा ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'केदारनाथ के लिए हमारी पहली यात्रा पर...अपने पहले शूट के रास्ते पर. मैं जानती हूं कि मैं फिर से ऐसा कभी मेहसूस नहीं करूंगी. पर मैं जानती हूं कि एक्शन, कट, सनराइज़, नदी, चांदनीरात,केदरनाथ और अल्लाह के बीच में तुम थे. सितारों के बीच में तुम हमेशा चमकते रहो. केदरनाथ से Andromeda (सबसे नज़दीकी गैलेक्सी का नाम) तक.'​फोटोज़ शेयर करते हुए सारा ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है

  • रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ कमा लिए इतने करोड़, सिनेमा घरों में मचा रही धमाल

    Adipurush Advance Booking : आने वाले तीन दिनों में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की टिकटें जिस रफ्तार से एडवांस में बुकिंग हो रही हैं, उसे देखकर तो यह लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने वाली है.

    80 हजार टिकटें बिकीं

    फिल्म के हिंदी 3D वर्जन की 80 हजार टिकटें बुक हो चुकी हैं. इसका मतलब 2.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन फिल्म ने अभी ही कर लिया है. वहीं, हिंदी 2D वर्जन के लिए 18 लाख रुपए की टिकटें अभी तक बुक की जा चुकी हैं. फिल्म के तेलुगू वर्जन की बात करें तो एडवांस बुकिंग से अभी तक 64 लाख रुपए का कलेक्शन किया जा चुका है. फिल्म की दूसरी भाषाओं की टिकट की एडवांस बुकिंग अभी धीमी रफ्तार में हो रही है.
    जल्द रिलीज होगी फिल्म

    ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के रोल में नजर आएंगे.

    आदिपुरुष की कास्ट

    आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी हैं. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है.