State News
  • CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में 12345 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि , 14075 स्वस्थ भी हुए… जानिए ज़िलों का क्या है हाल
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 12345 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में मरीज 14075 स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 170 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। आज नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 44 हजार 840 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 9 हजार 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 128019 हो गई है।
  • Road Accident: वैक्सीन वैन से बाइक सवार VIP रोड पर टकराए... तीन युवक घायल
    रायपुर। Road Accident: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर रविवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर लौट रही वैन और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक में तीन लोग सवार थे, तीनों को गंभीर चोटे आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार रायपुर की ओर से जा रहे थे। वहीं वैक्सीन की डोज लेकर वैन एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी। बाइक सवार की गति काफी तेज बताई जा रही है। जिसके चलते वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाए और वैन से जा भिड़े। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़कों पर काफी खून बह गया। एक की हालत चिंताजनक है जिसे वैन के माध्यम से ही अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस को सूचना दे दी गई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा रास्ता क्लियर किया जा रहा है। तीनों बाइक सवार कहां के रहने वाले है, इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है। घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।
  • BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी बढ़ा लॉकडाउन... कलेक्टर ने जारी किया आदेश..
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना राजधानी समेत न्यायधानी में भी लगातार कहर बरपा रहा है. इससे सिस्टम भी हिल चुका है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की सहमति से बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश में भी सख्ती बरती गई है. नियम कायदे कड़े नजर आ रहे हैं. बिलासपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 14 अप्रैल से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. अब इसे बढ़ा कर 26 अप्रैल रात 12 बजे तक कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें: छग: सेंट्रल जेल में कोरोना से बंदी की मौत, बैरकों में ठूंस-ठूंस कर रखे गए हैं कैदी, क्या इस बार भी है पैरोल की तैयारी ? वार्ड/ मोहल्ला/ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर नियंत्रित तरीके से राशन वितरण की अनुमति होगी. टोकन की संख्या प्रतिदिन अधिकतम 50-60 तक होनी चाहिए ताकि लाभार्थियों को कई दिनों तक समान रूप से राशन वितरित किया जाए. 1.2 वार्ड/मोहल्ला में हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया जाए. इसके बाद राशन वितरण किया जाए. उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए हितग्राहियों को मास्क पहनना अनिवार्य करें. इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल की चुनावी रैलियां, कोरोना के बढ़ते मामले के चलते लिया फैसला, अन्य नेताओं से की ये अपील… राशन वितरण के समय हितग्राहियों के सेनेटाईजेशन के लिए उचित मूल्य दुकानों में सैनिटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा की जाए. उपरोक्तानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाल सभी प्रतिष्ठानों यथा भण्डार गृहों में सामाजिक दूरी के अनुपालन करते हुए कार्य संपादित किया जाए. हितग्राहियों के लिए राशन कार्ड ही उनका शासकीय उचित मूल्य दुकान तक आने-जाने के लिए पास होगा, किन्तु अनावश्यक भ्रमण सख्त प्रतिबंधित रहेगा. किसानों/उत्पादकों से सप्लाई की शर्त के साथ 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कॉलोनियों, गलियों में घूम-घूमकर/डोर-टू-डोर फल और सब्जी विक्रय की अनुमति होगी. एक ही स्थान पर खड़े होकर विक्रय की अनुमति नहीं होगी. किसी भी सब्जियों के बाजार या सब्जी/फलों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी. किसी थोक दुकानों या थोक व्यापारियों या सब्जी मंडी या किसी भी मण्डी को खोलने की अनुमति नहीं होगी. बैंकों को केवल एटीएम कैश रिफिलिंग और कार्यालयीन प्रयोजन हेतु खुलने की अनुमति होगी. दवा, चिकित्सीय प्रयोजन और पेट्रोल पंप संचालक/ गैस एजेंसियों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए बैंक /शाखा संचालन की अनुमति नहीं होगी. इस हेतु शाखा प्रबंधक संबंधित व्यक्तियों से विधिवत आवेदन प्राप्त कर अभिलेख संधारित करेंगे. देखें आदेश की कॉपी-
  • छत्तीसगढ़ : राशन को लेकर ना हों परेशान… सोमवार से खुल रहे हैं राशन दुकान… पर रखना होगा इन बातों का ध्यान…
    रायपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत रायपुर जिले में जारी लॉकडाउन एवं प्रतिबंधात्मक संबंधी आदेश का पालन करते हुए 19 अप्रैल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानो से हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिला खाद्य नियंत्रक रायपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन की अनुमति शर्तों के अधीन दी गई है। 19 अप्रैल से जिले की 113 , 23 अप्रैल से 113 , 27 अप्रैल से 187 और 28 अप्रैल से 169 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जाएगा । लॉकडाउन के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खोलने का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। उचित मूल्य दुकान संचालक तथा विक्रेता /तौलक द्वारा अनिवार्य रूप से गुणवत्ता स्तर का मास्क पहना जावे तथा दुकान में रोनेटाईजर साबुन, पानी की उपलब्धता बनायी रखी जाये। प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद दुकान को सेनेटाईज करने की कार्यवाही आवश्यक रूप से की जाये तथा दुकान के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। राशन सामग्री प्राप्त करने हेतु आने वाले हितग्राहियों के मध्य उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये दो-दो गज की दूरी पर खड़े होने के लिये स्थान का चिन्हांकन किया जाये तथा इसका कड़ाई से पालन भी कराया जाये। उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिये भौगोलिक क्षेत्र जैसे-वार्ड/मोहल्ला/ग्रामवार प्रति दिन अपनी उचित मूल्य दुकान से संलग्न सामान्यत: 75 हितग्राहियों को टोकन जारी कर नियंत्रित तरीके से राशन वितरण किया जाये। हितग्राहियों को राशन सामग्री प्राप्त करते समय मास्क लगाये रखने की हिदायत दी जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थिति में हितग्राही द्वारा मास्क नहीं उतारा जाए। उचित मूल्य दुकान स्तर पर किसी भी परिस्थिति में अनियंत्रित रूप से हितग्राहियों की भीड़ जमा न होने दिया जाये, उचित चिन्हांकित स्थान पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने पर राशन सामग्री प्राप्त करने की हिदायत दी जाये। उचित मूल्य दुकान पर कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिये सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता के संबंध में बैनर/ पोस्टर का प्रदर्शन किया जाये।
  • छत्तीसगढ़ के इन 12 जिलों में बढ़ाया गया टोटल लॉकडाउन, 26-27 अप्रैल तक लॉक रहेंगी जिले की सीमाएं
    सूरजपुर/कांकेर। कांकेर जिले में भी 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का आज ऐलान कर दिया गया है, यहां भी जरूरी सेवाओं को निर्धारित समय तक छूट होगी, कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है। कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी किये है। इसके अलावा सूरजपुर जिले में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इस दौरान ठेले वालों को घूम-घूम कर सब्जी बेचने की अनुमति मिली है, इसके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।इसके पहले कल भी प्रदेश के 10 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया था, इस लिहाज से देखें तो अब तक प्रदेश के 12 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है, जिसमें से दो जिलों में 27 अप्रैल तक और शेष 10 जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इन जिलों के बढ़ाया गया लॉकडाउन 1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल 5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल 8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल 9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ा गया 11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ा गया 17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल 20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ा गया 21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन 22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 26.कांकेर 14 अप्रैल से 26 अप्रैल
  • BIG BREAKING : मेडिकल काॅलेज में ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
    शहडोलः एक तरफ देश में कोरोना का प्रकोप जारी है, दूसरी तरफ देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एकदम लचर हो चुकी हैं। कहीं अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे तो कहीं ऑक्सीजन खत्म हो जा रही है जिसके कारण निर्दोष नागरिकों की जानें जा रही हैं। नया मामला शहडोल-मेडिकल कालेज का है जहां ऑक्सीजन की कमी हो गई है, देर रात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक 10 मरीजों की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 10 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन दी जा रही है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि शहडोल के जिलाधिकारी ने इन मौतों के पीछे ऑक्सीजन की कमीं को कारण मानने से इंकार कर दिया है।इसे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दुःख जताते हुए शिवराज सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने कहा है ”अब शहडोल में ऑक्सिजन की कमी से मौतों की बेहद दुखद ख़बर। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन में ऑक्सिजन की कमी से मौतें होने के बाद भी सरकार नहीं जागी? आख़िर कब तक प्रदेश में ऑक्सिजन की कमी से यूँ ही मौतें होती रहेगी?” कमलनाथ ने आगे कहा ”शिवराज जी आप कब तक ऑक्सिजन की आपूर्ति को लेकर झूठे आँकड़े परोसकर, झूठ बोलते रहेंगे, जनता रूपी भगवान रोज़ दम तोड़ रही है। प्रदेश भर की यही स्थिति, अधिकांश जगह ऑक्सिजन का भीषण संकट है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी यही स्थिति है। सिर्फ़ सरकार के बयानो में व आँकड़ो में ही ऑक्सिजन व रेमडेसिविर उपलब्ध है।” पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत रही. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इतना तक कहा कि उन्हें पदभार मुक्त कर दिया जाए। डॉक्टर विनोद ने अपने पत्र में लिखा है कि ऑक्सीजन के अस्पताल में ऑक्सीजन का भारी अभाव है। अगर किसी मरीज को कुछ होता है तो उसके लिए सुप्रिटेंडेंट को जिम्मेदार बना दिया जाता है। इसलिए पदभार मुक्त कर दिया जाए तो वे आजीवन आभारी रहेंगे।
  • BIG BREAKING: छग में जारी है कोरोना का कोहराम, 16 हजार से ज्यादा नए केस, 138 मौतें और इतने लाख एक्टिव केस….
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 16 हजार 83 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ये आंकड़ा एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 9 हजार 79 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 96 हजार 357 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 738 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 30 हजार 400 है. जबकि आज 53 हजार 916 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इन जिलों में नहीं थम रही रफ्तार रायपुर जिले में रफ्तार के बीच अकेले 3603 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1887, राजनांदगांव में 911, बिलासपुर में 1309, कोरबा में 1064 समेत सभी जिलों को मिलाकर कोरोना के 16 हजार 83 मरीजों की पहचान हुई है.
  • BIG BREKING : जंगल में मिला दो तेंदुओ का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन अधिकारी मोके पर मौजूद
    बागबाहरा| छत्तीसगढ़ प्रदेश के बागबहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम बोर्राबांधा के जंगल मे दो मांदा तेंदुए का शव ग्राम वासियो को मिला है आपको बता दे की तेंदुए के चारों पैर कटे हुए हैं आशंका जताई जा रहि है की शिकार करने आये शिकारियों ने तेंदुए को जहर देकर मार कर तेंदुए के पैर काट उसे मौत के घाट उतार दिया| वही तेंदुए पर नजर पड़ते ही ग्रामीणो ने वन अमले को जानकारी दी जिसकी सूचना मिलते ही टीम मोके पर पहुंची वही मोके पर शक की बिनाह पर वन अधिकारियों ने दो लोगो को अपने गिरफ्त में लिया है फिलहाल मामले की पूरी जांच जारी है
  • महासमुंद : प्रतीक्षा सूची एवं चयन सूची जारी एक वर्ष तक के लिए वैद्य

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भर्ती प्रक्रिया के तहत 8 अप्रैल 2021 को संविदा पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर तथा 12 अप्रैल 2021 को प्रोग्राम एसोसिएट (पी एच एन), स्टाफ नर्स (एनआरसी) एवं एएनएम (एनयूएचएम) के पदों के लिए कौशल परीक्षा लिया गया था।
    उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर इन पदों के लिए अंतिम मेरिट सूची एवं मेरिट सूची के आधार पर चयन तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। वर्तमान कोविड-19 की स्थिति के कारण चयन उपरांत समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रतीक्षा सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष तक के लिए वैद्य रहेगा। इन पदों के अंतिम मेरिट सूची चयन एवं प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाइटwww.mahasamund.in में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद की सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

  • धमतरी : पैरों से निःशक्त सचिन ने चिलचिलाती धूप में लगवाया टीका

    वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा जिले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग टीकाकरण करा रहे हैं। कोविड के टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रांतियां भी फैली हुई हैं जिसके चलते जागरूकता के अभाव में कुछ लोग वैक्सिनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं आज एक ऐसा प्रेरक प्रसंग सामने आया जो लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी प्रेरक व ज्वलंत मिसाल साबित होगा। धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बरारी निवासी श्री सचिन नागवंशी पैरों से निःशक्त होते हुए भी अप्रैल माह की चिलचिलाती धूप में खुद टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्र तक आए। बता दें कि 34 वर्षीय युवक सचिन दोनों पैरों से निःशक्त हैं तथा वह वर्तमान में जनपद पंचायत धमतरी में कम्प्यूटर आॅपरेटर के तौर पर सेवारत हैं। सचिन ने बताया कि जन्म से ही वे पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन वह खुद को बेबस या लाचार न बनाकर स्नातक तक की पढ़ाई की और अपनी योग्यता के बूते जनपद पंचायत में कम्प्यूटर आॅपरेटर के तौर पर पदस्थ हैं। पूछे जाने पर सचिन ने कहा कि कोरोना वायरस आज महामारी का रूप ले चुका है और सिर्फ टीकाकरण से ही लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय टीकाकरण कराना चाहिए, जिससे उनकी और उनके परिवारजनों की जिंदगी बच सकती है। साथ ही घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से काफी हद तक इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। लोगों की जागरूकता से ही कोरोना का परास्त किया जा सकता है।

  • नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की निर्मम हत्या… गला रेतकर उतारा मौत में घाट…
    नारायणपुर। जिले के ओरछा ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव हरक चौधरी की नक्सलियों ने ग्राम रोहताड़ में जनअदालत लगाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरछा ब्लॉक के अंतर्गत पोचावाड़ा के ग्राम पंचायत सचिव हरक चौधरी ग्रामसभा के लिए आश्रित ग्राम रोहताड़ गए थे। इसी दौरान 20-25 वर्दीधारी नक्सली आए और जनअदालत लगाई और ग्रामसभा का निर्वहन करने गए पंचायत सचिव हरक चौधरी को शुक्रवार की देर शाम कों मौत के घाट उतार दिया है।
  • IPL शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म, हर मैच पर ऑनलाइन लगाया जा रहा सट्टा,पढ़िए पूरा मामला।
    धमतरी,सूरज सिन्हा| आईपीएल मैच शुरू होते ही नगर में दबे पांव सट्टे बाजी का कारोबार जोरो से शुरू हो गया है.आँनलाइन से लेकर मोबाइलों पर सट्टे बाजी शुरू हो गई है जिसे हर दिन आईपीएल मैचों पर नगर से लाखों रुपये का खेल हो रहा है उधर पुलिस इस सट्टे बाजी से अनजान है आपको बता दे की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं या फिर कार्यवाही करने से पीछे हट रही है ऑनलाइन चल रहा सट्टा का कारोबार सट्टे का खेल आँनलाइन से शुरू होकर मोबाइल से आगे बढ़ रहा है बुकी लोगों से संपर्क कर रहे है साथ ही अलग अलग जगहों से लाेगों से आईपीएल मैच में खेल रही टीमों पर रुपया लगवाया जा रहा है। सट्टोरी लोगों को दोगुने से लेकर चारगुना रुपया लौटाने का लालच देकर अलग—अलग टीमों की जीत हार पर रुपया लगवा रहे हैं। यह सारा खेल आँनलाइन चल रहा है। बाकी रुपया लगाने वाले लोगों से वन—टू—वन मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें लालच देकर सट्टा आगे बढ़ाया जा रहा है। मुँ बोली कीमत पर लगाया जा रहा सट्टा इतना ही नहीं आईपीएल मैच में गांव से लेकर शहरों के बीच टीमों की जीत हार से लेकर उनकी एक एक बाॅल पर रुपया लगाया जा रहा है। इसमें हर दिन लाखों रुपये का खेल हो रहा है। हर दिन जीत हार के चलते लोग सट्टे में लाखों रुपये गवां रहे हैं। कोड वर्ड में चल रही है बात पुलिस या कोई खुफियां एजेंसी सट्टोरियाें को पकड़ न सकें। इस लिए सट्टोरियों ने कोड वर्ड में बात शुरू कर दी है। इसमें रुपया लगाने से लेकर बाॅल और जीत हार की फिक्सिंग के लिए सट्टोरी अलग अलग कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बातचीत कर रहे हैं। जिससे पुलिस उनका पता न लगा सके।