बैज बोले- “आज जब छत्तीसगढ़ में हर संसाधन मौजूद है, तब भी बिजली कटौती और दर वृद्धि क्यों हो रही है?
पीसीसी चीफ दीपक बैज की प्रेस वार्ता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रेस वार्ता में अपने दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और वर्तमान सरकार की नीतियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
बैज ने कहा, “इन दो वर्षों में कांग्रेस ने दर्जनों जन आंदोलनों के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता तक और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार चौथी बार बिजली की दरों में वृद्धि कर आम जनता की कमाई पर डाका डाला है।
“समय पर किसानों को बिजली और खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी कमर टूट गई है,” बैज ने कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब-जब सत्ता में आई, तब-तब बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई।
“आज जब छत्तीसगढ़ में हर संसाधन मौजूद है, तब भी बिजली कटौती और दर वृद्धि क्यों हो रही है? उप मुख्यमंत्री इसे मामूली बता कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं,” उन्होंने आरोप लगाया।
बैज ने घोषणा की कि बिजली और खाद संकट को लेकर कांग्रेस 15, 16 और 17 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
खाद संकट पर उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय लूटने का काम कर रही है।”
cg24
