राशन दुकानों में अब तक नहीं पहुंचा अनाज, कन्हैया अग्रवाल ने तत्काल आपूर्ति की मांग की

राशन दुकानों में अब तक नहीं पहुंचा अनाज, कन्हैया अग्रवाल ने तत्काल आपूर्ति की मांग की

राशन दुकानों में अब तक नहीं पहुंचा अनाज,
कन्हैया अग्रवाल ने तत्काल आपूर्ति की मांग की

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी है। महीने की 08 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकांश राशन दुकानों में पूर्ण मात्रा में अनाज नहीं पहुंच पाया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है । उन्होंने कहा की दुकानों में अभी तक राशन नहीं पहुंचने के कारण बहुत सी दुकाने बंद रह रही है, उपभोक्ता इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं ,कई बार उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है...

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में ही अगले महीने का राशन दुकानों तक पहुंचा दिया जाता था, जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती थी। परंतु वर्तमान सरकार की लापरवाही के कारण गरीब परिवार अपने हक का अनाज पाने से वंचित हैं।

कन्हैया अग्रवाल ने मांग की है कि प्रदेश की सभी राशन दुकानों में तत्काल अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और कांग्रेस सरकार के समय की तरह नियमित एवं समयपूर्व वितरण प्रणाली लागू की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।