बीजेपी सरकार द्वारा गुरुजनों को कुत्तों की जानकारी हेतु लगाई गई ड्यूटी पर उपाध्याय ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र

बीजेपी सरकार द्वारा गुरुजनों को कुत्तों की जानकारी हेतु लगाई गई ड्यूटी पर उपाध्याय ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र

बीजेपी सरकार द्वारा गुरुजनों को कुत्तों की जानकारी हेतु लगाई गई ड्यूटी पर उपाध्याय ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र

शिविर का आयोजन आवश्यक है ताकि सरकार द्वारा दी गई इस अति महत्वपूर्ण जवाबदारी का निर्वहन अच्छे से हो पाए

देवतुल्य गुरुजनों का तकलीफ ना हो इसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक""विकास उपाध्याय

 रायपुर.......पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं गजेन्द्र यादव शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन रायपुर को शिक्षको को विद्यालय परिसर मेे दिखने वाले कुत्तो की जानकारी के संबध में एक श्वान प्रशिक्षक (डाग ट्रेनर )कार्यशाला एवं मैराथन प्रशिक्षण आयोजित करने की मांग की है।
  उपाध्याय ने कहा कि छ.ग. सरकार द्वारा पिछले दिनो आदेश पारित किया गया है कि विद्यालय परिसर में दिखने वाले कुत्तो की सम्पूर्ण जानकारी देने हेतु शिक्षको (गुरूजनो) की ड्यूटी लगाई गई है जिसमे शासन द्वारा परिपत्र निर्धारित कर जानकारी मांगी गई है। और उक्त प्रपत्र में 9 कालम दिए गए है जिसमें 1. शाला/संस्था का नाम, 2. संकुल, 3. विकास खण्ड, 4. जिला 5. कुत्ते का प्रकार जिसमे मेल/फिमेल, 6. रंग  7. विशेष पहचान । 8. देखने का समय एवं दिनांक 9. विशेष रूप से यह जानकारी भी देना है कि कुत्ता काटने वाला है कि आवारा है या पालतु कुत्ता है। इतनी जानकारी एकत्र करने के लिए श्वान प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करना चाहिए जिसमे कुशल श्वान ,(डॉग ट्रेनर) प्रशिक्षक नियुक्त कर शिक्षको को  कुत्तो के संबध मे पूरी जानकारी दी जा सके तथा विषम परिस्थिति में स्वयं की कुत्ते के हमलो से आत्मरक्षा करने एवं मैराथन ट्रेनिंग भी आवश्यक है तकि विषम परिस्थति में दौड लगा सके । अगर आप हमारी मांगे पूर्ण नहीं करते है तो आपके द्वारा दी गई इस अतिमहत्वपूर्ण जवाबदारी का निर्वहन गुरूजन अच्छे से कर पाये ,और अगर आपके द्वारा ट्रेनिंग के लिए शिविर का आयोजन नही किया जाता है तब हमारे द्वारा ट्रेनिंग हेतु शिविर का आयोजन कर गुरूजनो को प्रशिक्षित किया जायेगा।