विश्वगुरु का ढोल फटा , विदेश में हिंदू की गई जान - विकास उपाध्याय

विश्वगुरु का ढोल फटा , विदेश में हिंदू की गई जान - विकास उपाध्याय

विश्वगुरु का ढोल फटा , विदेश में हिंदू की गई जान - विकास उपाध्याय


बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मोदी सरकार की विफल विदेश नीति और आरएसएस–भाजपा की नफरत की राजनीति का प्रत्यक्ष परिणाम है – विकास उपाध्याय

हिंदू की हत्या, सरकार की चुप्पी और भाजपा का पाखंड उजागर...

रायपुर। पूर्व संसदीय सचिव एवं छाया सांसद रायपुर लोकसभा विकास उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या और उसे जिंदा जलाए जाने की घटना ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विदेश नीति पूरी तरह खोखली, कमजोर और असफल हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारतीय मूल के हिंदू नागरिक विदेशों में भी सुरक्षित नहीं हैं और केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
यह अत्यंत शर्मनाक है कि जिस घटना पर अमेरिकी सांसदों को खुलकर बोलना पड़ रहा है, उस पर भारत सरकार की तरफ से न कोई ठोस प्रतिक्रिया आई, न कोई कूटनीतिक दबाव दिखाई दिया। यह सरकार की अक्षमता, डरपोक रवैये और अंतरराष्ट्रीय मंच पर घटती साख को उजागर करता है।
आरएसएस और भाजपा देश के भीतर जिस तरह लगातार सांप्रदायिक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, समाज में जिस प्रकार जहर घोला जा रहा है, उसी का दुष्परिणाम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। नफरत की राजनीति की आग केवल देश के भीतर नहीं जलती, उसकी लपटें सीमाओं के पार भी असर डालती हैं। बांग्लादेश की यह दुखद घटना उसी जहरीली राजनीति का परिणाम है।
भाजपा और आरएसएस अपनी हर विफलता को छुपाने के लिए समाज को हिंदू मुसलमान में बांटने का खेल खेलते हैं। जब महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था और विफल विदेश नीति पर जवाब देना होता है, तब ये ताकतें जानबूझकर सांप्रदायिक सद्भाव में जहर घोलती हैं। यह एक सोची समझी साजिश है, ताकि जनता असली मुद्दों से भटकती रहे।
आज सवाल यह है कि जो सरकार खुद को विश्वगुरु कहती है, वह अपने ही नागरिकों की जान की रक्षा क्यों नहीं कर पा रही। अगर भाजपा सरकार सच में हिंदुओं की हितैषी होती, तो बांग्लादेश में हुई इस बर्बर हत्या पर अब तक निर्णायक कार्रवाई और सख्त कूटनीतिक रुख दिखाई देता।
मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वह अपनी नाकामी स्वीकार करे, दिखावटी भाषणों और सांप्रदायिक उकसावे की राजनीति बंद करे तथा बांग्लादेश सरकार पर तुरंत प्रभावी दबाव बनाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट और मजबूत नीति देश के सामने रखे।
कांग्रेस पार्टी नफरत नहीं, इंसाफ की राजनीति करती है। हम हर भारतीय की सुरक्षा, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के पक्ष में मजबूती से खड़े हैं और आरएसएस–भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का हर स्तर पर विरोध करते रहेंगे।