शाम के स्नैक्स में चाय के साथ सर्व करें बॉम्बे मसाला सैंडविच

तो चलिए हम आपको बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने के आसान तरीके (Bombay Masala Sandwich Recipe) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Bombay Masala Sandwich Ingredients) के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही आप इसे मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं-
बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड-4
खीरा-1 (कटा हुआ)
टमाटर-1 (कटा हुआ)
प्याज-1 (कटा हुआ)
आलू-2 (उबले हुए)
चाट मसाला-1 चम्मच
काला नमक-जरूरत अनुसार
काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
चीज़-आधा कप (कद्दूकस किया हुआ)
हरी चटनी-जरूरत अनुसार
बटर-1 चम्मच
बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने का तरीका-
1. इस सैंडविच को बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी सब्जियों को काट लें.
2. इसके बाद ब्रेड पर अच्छी तरह से बटर लगाएं और इसके ऊपर हरी चटनी लगाएं.
3. इसके बाद ब्रेड पर सभी सब्जियां डालें.
4. इसके बाद फिर प्याज और आलू डालें और फिर ऊपर से सारे मसाले डालें.
5. इसके बाद आप दूसरा ब्रेड, मक्खन और हरी चटनी लगाएं.
6. आखिर में इस सैंडविच को अच्छी तरह सेक कर सर्व करें.
7. इसके बाद सैंडविच के चीज के साथ सर्व करें.