अहमदाबाद टू लंदन फ्लाइट हादसे में जान गंवाने वालों का बढ़ आंकड़ा, मृतकों की संख्या हुई 274
अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 मेडिकल हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों की संख्या 274 जा पहुंची है.
अहमदाबाद विमान हादसे में न जाने कितने परिवार तबाह हो गए. ये हादसा कभी न भूलने वाला गम दे गया है. लंदन जाने के लिए फ्लाइट (Air India Flight Crash) में चढ़े यात्रियों ने सोचा तक नहीं था कि यह उनकी आखिरी उड़ान होगी. अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है और ये संख्या 274 पर पहुंच गई है.
cg24
