Top Story
  • महज डेढ़ फीट की नीव में पायदान खड़ा कर कृषि विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा लाखों का स्टापडेम*
    कोरबा(पाली): cg24news - लाखो रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कराए जाने वाले स्टापडेम कार्य मे प्रारंभिक नीव की मजबूती को ताक पर रखकर कार्य कराए जा रहे है।जिससे निर्मित होने वाले स्टापडेम की मजबूती को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है।तथा जांच की मांग की है। *कृषि विभाग कटघोरा द्वारा पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत अलगीडॉड़ में कछारनाला पर इन दिनों लाखो रुपए की स्वीकृति से एक स्टापडेम का निर्माण कराया जा रहा है।जिसके प्रारंभिक नीव ढलाई के कार्य में महज डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर पायदान खड़ी की जा रही है।जरा सोचें कि डेढ़ फीट गड्ढे में नीव ढ़लाई के बाद निर्मित होने वाला उक्त स्टापडेम बारिश के दिनों में नाले के पानी को निर्मित क्षमता अनुसार संग्रहित रख पाएगा या नही ?ज्ञात रहे कि ग्रामीण क्षेत्रो के नदी-नालों का पानी संग्रहित कर किसानों को इसका लाभ दिलाया जा सके।इस उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा स्टापडेम व एनीकट निर्माण के लिए लाखों,करोड़ो रूपये स्वीकृत किये जाते है।लेकिन नौकरशाह ऐसे कार्यों को कमाई का जरिया बना लिए है।और शासन द्वारा निर्धारित प्राक्कलन के विपरीत कार्य कराकर अपनी आर्थिक नीव मजबूत कर रहे है।नतीजतन यह है कि निर्माण कार्य समय अवधि से पहले जमीदोज हो जा रहे है।और उन कार्यो का 50 प्रतिशत भी लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा।अलगीडाँड़ में भी निर्मित कराए जा रहे स्टापडेम के निर्माण कार्य को देखकर नही लगता कि उक्त निर्माण बरसात का पानी रोककर रखे टिक पाएगा।क्योंकि जब नीव का कार्य ही बेहद कमजोर है तो आगे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज डेढ़ फीट की खोदाई कर खड़े किए जा रहे पायदान से स्टापडेम कितना मजबूत रहेगा।जब मौके पर जाकर निर्माण कार्य मे नियोजित ग्रामीण मजदूरों से इस निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी चाही गई।तब मजदूरों ने बताया की कृषि विभाग कटघोरा द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जब मजदूरो से कार्य कराने वाले अधिकारी का नाम पूछा गया तब किसी दीवान साहब के देखरेख में कार्य होने की बात कहते हुए उनका मोबाइल क्रमांक-9977813384 उपलब्ध कराया गया।उक्त नंबर पर संपर्क साधने पर पहले तो स्विच ऑफ मिला।लेकिन बाद में आउट ऑफ कव्हरेज पाया गया।जिसके कारण विभागीय प्रतिक्रिया नही मिल पाई।फिलहाल ग्रामीणों द्वारा स्टापडेम निर्माण कार्य की मजबूती को लेकर संदेह जाहिर करते हुए जांच की मांग की है - सीजी 24 न्यूज के लिए कोरबा से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
  • विदाई की बेला में भाजपा को याद आ रहा लोकपाल और चौकीदार की भूमिका - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    रायपुर/18 मार्च 2019। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मैं भी हूं अन्ना के तर्ज पर मैं भी हूं चौकीदार का जो अभियान चलाने की कोशिश की जा रही है वह अन्ना अभियान की बदसूरत नकल है। सच्चाई यह है कि 2013 में कांग्रेस सरकार के द्वारा लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक प्रस्तुत किया गया था। जिसके धारा 63 के तहत एक साल के भीतर लोकपाल नियुक्त करने का प्रावधान था। विधेयक 16 जनवरी 2014 को लागू हुआ था। विगत 5 वर्षो तक मोदी जी चोरों के भागीदार और भ्रष्टाचारियों के संरक्षक बने रहे और अब विदाई की बेला में चौकीदार कहलाने की लाइन में खड़े हो गये। भ्रष्टाचार और पारदर्शिता के लिये यूपीए सरकार द्वारा लागू इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक संस्था को मोदी ने अपने चंद मित्रों के फायदे के लिये रोके रखा और अब चुनाव के वक्त आचार संहिता लगने के बाद लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना भाजपा का केवल एक ढोंग है। विगत 5 वर्षो में न तो केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा और न ही भाजपा शासित राज्यों में लोकपाल विधेयक के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कोई ठोस कदम उठाया, बस खानापूर्ति चलती रही। भाजपा शासित राज्यों में तो यह हाल है कि विगत लंबे समय से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति भी नहीं की गयी है। इनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। देश के लोकतांत्रिक संस्थानों (सीबीआई, ईडी, आईटी, सुप्रीम कोर्ट) में इनका अनैतिक हस्ताक्षेप किसी से छुपा नहीं है। मोदी देश के तानाशाह बन बैठे है। लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है। सरकारी विभागों और कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर निजी कंपनियों को सौपने की साजिश चल रही है। नीरव मोदी, मेहुल चौकसे, विजय माल्या जैसे लोगो को लूटी की खुली छूट देकर अब चुनाव की बेला में चौकीदार बनने चले है। सारे छंटे हुए बड़ी चोरी के साझेदार एक साथ देश के “चौकीदार“ हो गए। छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी जानती है कि किसने चोरी किया है, किसने भ्रष्टाचार किया है किसने इनको संरक्षण दिया है। अपने आप को चौकीदार कहने से लोग माफ नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता अब इनको चौकीदार के रूप में स्वीकार नहीं करती है। चौकीदार कभी कथनी करनी में अंतर नहीं करते हैं, चौकीदार जान देकर भी चौकीदारी के कर्तव्य को बखूबी निभाते। भाजपाई चौकीदारों का अपमान ना करें। 100 दिन में विदेशों से काला धन वापस लाने की बात कही गई, सब के खातों में 15-15 लाख आने की बात कही गई। मजबूत लोकपाल की बात कही गई। 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में एक बड़ा जमावड़ा किया गया जिसमें अन्ना हजारे, बाबा रामदेव, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी सब शामिल थे। मोदी बन गये प्रधानमंत्री बाबा रामदेव मसालों, तेल आटा के देश के सबसे बड़े व्यापारी केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। किरण बेदी राज्यपाल इन सबको कुछ न कुछ मिला सिर्फ देश को कुछ नहीं मिला। चौकीदार चोर है या नहीं क्या लोकसभा चुनाव इसी मुद्दे पर होगा? जनहित के अन्य मुद्दे हाशिये पर होंगे? अचानक इतने चौकीदारों को देखकर ऐसा लग रहा है देश में कितनी तरक्की हो गई है। लेकिन इनको पगार कौन देगा? दाड़ी वाला चौकीदार तो चोर है। इतने जवान शहीद हुए किसी ने लिखा कि मैं भी सैनिक..? एक चोर की कुर्सी बचानी है तो भाजपाई कहने लगे मैं भी चौकीदार!
  • बस्तर परिवहन संघ के चुनाव शुरू आज हो रहा है मतदान 3 पैनल लड़ रहे हैं चुनाव
    जगदलपुर : आज बस्तर परिवहन संघ का चुनाव है, जिसमें तीन पैनल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं अध्यक्ष पद के लिये मलकीत सिंह गैदू पैनल को चाबी छाप, पाठक पैनल को बल्ला छाप, नयन पैनल को चुनाव चिन्ह घड़ी छाप दिया गया है।बस्तर परिवहन संघ में 2106 मतदाता हैं, जो आज मतदान करेंगे। तीनों पैनल में मलकीत गैदु पैनल को इस वक्त ज्यादा मजबूत माना जा रहा है। इस पैनल में मलकीत सिंह गैदु अध्यक्ष, शक्ति सिंह चौहान सचिव, राजीव शर्मा और गुरनाम सिंह उपाध्यक्ष, विजय विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह चिल्ली और जितेन्द्र मिश्रा सह-सचिव के लिए चुनाव मैदान में है। करीब 22 महीने से बंद बस्तर परिवहन संघ में पुनः चहल पहल शुरू हो जाएगी - पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चालू है अब देखना है कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा बस्तर परिवहन संघ को पुनः शुरू किए जाने के बाद इसका अध्यक्ष कौन बनता है सीजी को न्यूज़ के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोल बाजार थाने में धरना
    ब्रेकिंग् रायपुर पूर्व मुख्यमंन्त्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा, कुणाल शुक्ला सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता गोल बाजार थाने में धरने पसर बैठे - इनकी मांग है कि पूर्व मुख्यमंन्त्री के संरक्षण में उनके दामाद डॉ पुनीत गुप्ता द्वारा करोड़ो के भ्रष्टाचार का आरोप जांच में आया है इसमें रमन सिंह को भी सह आरोपी बनाने को लेकर इन्होंने लिखित शिकायत कर एफआईआर करने की मां की - पुलिस द्वारा एफआईआर लिखने से इनकार करने पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता थाने में ही नारेबाजी करने लग गए - जिस पर कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हुई तीखी बहस भी हुई - ,उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व ही डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई है - अब देखना यह है कि पुलिस क्या रूख अपनाती है - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • लोकसभा के लिए बस्तर से दीपक बैज, और कांकेर से बीरेश ठाकुर के नामों का एलान
    ब्रेकिंग : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट देर रात जारी कर दी - इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के जिन 5 सीट के उम्मीदवारों का एलान हुआ है, उनमेँ सरगुजा से खेलसाय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर चांपा से रवि भारद्वाज, बस्तर से दीपक बैज, और कांकेर से बीरेश ठाकुर के नाम है। CG 24 News - Lavinderpal
  • रमन सिंह 15 वर्षो तक सही चौकीदारी करते तो उनका कुनबा कैसे फलता-फूलता ? - धनंजय सिंह ठाकुर
    दामाद के भ्रष्टाचार का रमन सिंह और भाजपा - जनता को जवाब दे - चौकीदारी के नाम पर चोरी करने वालों के खिलाफ है जनता  रमन सिंह 15 वर्षो तक सही चौकीदारी करते तो उनका कुनबा कैसे फलता-फूलता ? रायपुर/16 मार्च 2019। डीकेएस के पूर्व अधीक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ का फर्जीवाड़ा पर जुर्म दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दामाद के भ्रष्टाचार का रमन सिंह और भाजपा जनता को जवाब दें। गरीबों के इलाज के लिए बनाए गये सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने दामाद को सौंप दिये और दमाद मशीनों के रखरखाव से लेकर भर्ती तक में भ्रष्टाचार करता रहा। आज रमन सिंह कह रहे है कि मै भी चौकीदार हूँ ? ये कौन सी चौकीदारी रमन सिंह कर रहे थे? भ्रष्टाचार में लिप्त दमाद को बचाने ? छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को स्वस्थगत समस्याओं में बेहतरी चिकित्सा सुविधा मिले इस नाम से योजना बनाई गई थी। करोड़ो रूपया सरकारी खजाने से निकाला गया और चोरी कर ली गई। रमन सिंह और भाजपा की ये चौकीदारी नही कुनबापस्ती है? चौकीदारी के नाम पर चोरी करने वालों के जनता खिलाफ है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी रमन भाजपा ने चौकीदार की विशेषता ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को दागदार किया है। अपने सरकार की भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी को छुपाने के लिए बहरूपिया की तरह खुद को चौकीदार बता कर ईमानदार बताने की कोशिश की है लेकिन देश और राज्य की जनता चौकीदार की चोरी और रमन सरकार के दौरान हुई हेरा फेरी को जान चुकी है। अब चौकीदार की चोरी को छुपाने के लिए और रमन सरकार के दौरान हुए हेरा फेरी को दबाने के लिए पूरी भाजपा और भाजपा के अनुवांशिक संगठन मिलकर मैं हूं चौकीदार कैंपेन चला कर जनता के बीच अपराधियों को बचाने उतरी हुई है।  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह 15 वर्षो तक सही चौकीदारी करते तो उनका कुनबा कैसे फलता-फूलता? उन्होने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. जीबी गुप्ता को भाजपा के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के कुनबावाद का जीताजागता सबूत बताया है।  CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • नीलकंठ त्रिपाठी बने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव*
    रायपुर 16मार्च 2019-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नीलकंठ त्रिपाठी को प्रफुल पटेल के सहमति से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा जी ने राष्ट्रीय सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया है। नीलकंठ त्रिपाठी एनसीपी के प्रति छत्तीसगढ़ में समर्पित भाव से कार्य किया है छत्तीसगढ़ में एनसीपी को त्रिपाठी ने ही खड़ा कर के रखा है बहुत से युवा वर्ग नीलकंठ त्रिपाठी के साथ जुड़ के कार्य करना चाहते है क्योंकि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बहुत से युवाओ को निःस्वार्थ नोकरिया लगवाई है यही कारण है कि युवा वर्ग नीलकंठ त्रिपाठी के साथ जुड़ने पसंद करता है। कई सामाजिक संगठनों में भी जुड़कर नीलकंठ त्रिपाठी ने समाज हित के लिए कार्य किये है कन्यादान जैसे कई नेक कार्य किये है जिसकी वजह से हर समाज के बीच भी वे लोकप्रिय रहे है। छत्तीसगढ़ में युवाओ के प्रति लोकप्रियता को देखते हुए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा जी ने नीलकंठ त्रिपाठी को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौपी है। त्रिपाठी अभी दिल्ली प्रवास में है आज नीलकंठ त्रिपाठी की प्रफुल पटेल जी एवं अन्य राष्ट्रीय नेता के साथ बैठक है छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चायें होंगी। नीलकंठ त्रिपाठी का युवा राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ प्रथम आगमन होगा। जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। ....CG24news रायपुर .....
  • ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर लोकसभा - कांग्रेस की तरफ से शैलेश नितिन त्रिवेदी लड़ेंगे चुनाव ! - सूत्र
    रायपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने शैलेश नितिन त्रिवेदी का नाम लगभग फाइनल है दिल्ली में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में तय होने की संभावना है - यह जानकारी दिल्ली सूत्रों से प्राप्त है । सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में मामला दर्ज
    रायपुर बिग ब्रेकिंग डीकेएस हॉस्पिटल में गोलमाल - गोल बाजार थाने में मामला दर्ज पूर्व मुख्यमंन्त्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में हुई एफआईआर दर्ज... धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज... डीकेएस अस्पताल प्रबंधन द्वारा करवाया गया मामला दर्ज... dks के डायरेक्टर डॉ केके सहारे ने दर्ज करवाया एफआईआर... जांच टीम की रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी गई है... दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के नाम कल तक हो जाएंगे तय - मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री भूपेश आज दिल्ली के लिए रवाना हुए - सीएम ने कहा कि कल सी ई सी की बैठक है , सेकेंड हाफ में कल पूरे नाम तय हो जाएंगे ऐसा मैं मानता हूँ। जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि लिस्ट कब जारी होगी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये तो हाइकमान ही करेंगे हम लोग कल होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि नामों को लेकर उत्साह सभी में है और सभी लोग चाहते है की जल्द नाम घोषित हों - भपेश बघेल ने कहा कि आज यहां पर यूनिवर्सल हेल्थकेयर की मीटिंग हुई है जो बहुत ही शानदार रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, दीपक बैज, दीपक यादव दिल्ली रवाना हुए - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट
  • फेसबुक लाइव के ज़रिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगो से किया संवाद  -
    रायपुर 15मार्च 2019- रायपुर में आज निर्वाच आयोग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा लोगो से संवाद किया।फेसबुक लाइव के ज़रिए लोगो से जुड़ के उनकी बातें सुन के उसका जवाब दिया।प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी खुल कर राजनीतिक दलो के साथ घूमते है मगर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती है ,अगर होती भी है तो उसी सार्वजनिक नही किया जाता ऐसे में सर्विस मेनुअल का खुले आम उलंघन हो रहा है। आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगो के सवालों के साथ उनसे सुझाव भी लिया जा रहा है कि इस चुनाव को बेहतर कैसे बनायें। युवाओ के लिए एक नई शुरुआत की है कि हम उनको निर्वचन कार्यालय दिखाएंगे की चुनाव किस तरह किया जाता है और चुनाव की क्या प्रक्रिया होती है उसके बारे में जानकारी दी जएगी। ...CG24News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट .......
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायपुर में यूनिवर्सल हेल्थ केयर  योजना को लागू किया
    आयुष्मान भारत की बात है तो ये पांच लाख रुपये में इलाज की बात करते है, इसमे 11 सौ प्रति परिवार के तहत इंसोरेंस में जा रहा है पर इसका कहीं भी फायदा लोगों में नहीं देखा जा रहा है । इस लिए हम यूनिवर्सल हेल्थकेयर स्किम को यहां पर लागू कर रहे है ये लक्ष्य यूनिवर्सल हेल्थ का इसको हम पूरा करेंगे। सबसे पहले ईस्टडी के रूप में दुर्ग क्षेत्र से शुरू कर रहे है इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे - यूनिवर्सल हेल्थ का विशाल कार्यक्रम रायपुर में हो रहा है ये प्रोग्राम मायाराम सुरजन फाउंडेशन ने रखा है। यूनिवर्सल हेल्थकेयर को पूरी दुनिया ने आगे बढ़ाया, हिंदुस्तान में भी इसको कुछ कुछ जगहों में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आजादी के बाद ये नहीं कहा जा सकता कि हमने कुछ नागिन किया पहले 1947 में 47 हजार डॉक्टर थे अब 10 लाख के ऊपर है, स्वास्थ्य चिकित्सा, ऐसे ही बहुत सारे काम कांग्रेस की सरकार ने अपने समय मे किया। अगर देश की आबादी अगर गंभीर बीमारी से जूझती है तो वो राज्य और देश कर्ज में डूबता है। इसलिए हमने इस बजट में यूनिवर्सल हेल्थकेयर को ज्यादा ध्यान दे रहे है। इस योजना से छत्तीसगढ़ सहित देश के लोगों को लाभ होगा - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट