Top Story
  • येदियुरप्पा डायरी के खुलासे से स्पष्ट है* *केवल चौकीदार ही नहीं, पूरी  भाजपा भ्रष्ट है - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    *येदियुरप्पा डायरी के खुलासे से स्पष्ट है* *केवल चौकीदार ही नहीं, पूरी भाजपा भ्रष्ट है* *शुचिता और मर्यादा, कानून और संविधान, जवाबदेही और जिम्मेदारी से जुड़े सवाल देश पूछ रहा है* *जांच नहीं होने देने रोकने, सत्य को छिपाने, सबूतों का दबाने का खेल* *छत्तीसगढ़ की ही तरह दिल्ली की सरकार में भी जारी है* *छत्तीसगढ़ की ही तरह दिल्ली में जनादेश से ही होगा भ्रष्ट तंत्र का अंत* *रायपुर/25 मार्च 2019।* येदियुरप्पा डायरी के खुलासे पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि न्यूज मैगजीन ‘कारवां’ द्वारा किये गए महत्वपूर्ण खुलासे में ‘येदियुरप्पा डायरी’ के नाम से खबर और डायरी सामने आई है, जिसमे केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के लगभग सारे लोग शामिल हैं। इन पर 1800 करोड़ के रिश्वत का इल्जाम है। 1800 करोड़ की रिश्वत लेने वाले ये वो लोग है जो जीरो टॉलरेंस एवं पारदर्शिता का ढोंग रचकर, आडंबर फैलाकर विगत 5 वर्षो से देश को गुमराह करते आ रहे है, जिनके हाथ में देश की रक्षा, वित्त, गृह, प्रधानमंत्री का पूरा कार्यालय और देश की सरकार है। ये वही लोग है जिन्होने 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व कैग के तत्कालिन प्रमुख विनोद राय की मदद से यूपीए-II सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे और काल्पनिक आरोप लगाये, भ्रम फैलाया और झूठ पर सत्ता में आये। केंद्र में सरकार बनाते ही विनोद राय को पद्मभूषण सम्मान सहित बैंको के राष्ट्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर उपकृत किया गया जो इनकी मिलीभगत का जीताजागता सबूत है । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि येदियुरप्पा डायरी के अनुसार बदले गये 2690 करोड़ में से 1800 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया गया। इस डायरी के प्रत्येक पेज पर येदियुरप्पा के हस्ताक्षर है, इस डायरी के अंदर भारतीय जनता पार्टी के शीर्षतम नेतृत्व के नाम दर्ज है जिन्हे रिश्वत दी गई। 1000 करोड़ रुपये भाजपा की सेंट्रल कमेटी को दिया गया, जिसमे नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सब बैठते थे। फिर व्यक्तिगत लेनदेन भी है जिसमे नेताओ के नाम दिए गए हैंः- अरुण जेटली 150 करोड़, राजनाथ सिंह 100 करोड़, आडवानी 50 करोड़, मुरली मनोहर जोशी 50 करोड़, गडकरी के बेटे की शादी 10 करोड़। यहाँ तक कि 250 करोड़ जजेस के लिए भी लिखने की हिमाकत की गयी है। बाकायदा हर पेज पर येदुरप्पा जी के हस्ताक्षर भी है। कारवां ने लिखा है कि इसके बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीडीटी, अरुण जेटली, राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से पूछा गया कि क्या ये डायरी सही है और आपकी क्या प्रतिक्रिया है तो किसी ने भी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बात-बात पर बौखला जाने वालों की खामोशी इन आरोपों की गंभीरता को प्रमाणित करता है। ये डायरी अगस्त 2017 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास है लेकिन जिस प्रकार से पनामा पेपर और अगस्ता वेस्टलैंड के घोटालों को दबाया गया उसी प्रकार येदुरप्पा डायरी को भी मोदी सरकार के दबाव में ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। न खाऊंगा न खाने दुंगा के नारे लगाकर बना चौकीदार तो चोर है ही, अब तो येदुरप्पा डायरी से यह तथ्य भी प्रमाणित हो गया कि इस चौकीदार की पूरी मंडली ही चोर है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि येदियुरप्पा डायरी को लेकर वित्त मंत्री जेटली जी के पास अधिकारी गये, लेकिन जांच की अनुमति नहीं दी गयी। सीबी डीटी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टेक्सेस के अध्यक्ष सुशील चंद्रा जी को फोरेन्सिक जांच एवं ईडी प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की गयी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी जी से लेकर भाजपा के सारे नेतृत्व पर 1800 करोड़ की घूस लेने के इल्जाम है। जो देश के सबसे बड़े पदों पर आसीन है। जो रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृहमंत्रालय, पीएमओ चलाते है, देश की सरकार चलाते है। डायरी उजागर हुयी है, विडियो उजागर हुआ है, कागजातों पर हस्ताक्षर है। आयकर विभाग ने सरकार से ईडी प्रर्वतन निदेशालय से जांच करवाने की मांग की, लेकिन मोदी सरकार ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व भ्रष्टाचार में संलिप्त है और भाजपा की सरकार जांच ही नहीं होने दे रही है। अगर इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं है तो मोदी सरकार को जांच कराने में क्या परेशानी है? *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन सवालों के जवाब देश की जनता को चाहिये। शुचिता और मर्यादा, कानून और संविधान, जवाबदेही और जिम्मेदारी से जुड़े इन सवालों को मोदी सरकार से पूरा देश पूछ रहा हैः-* *येदियुरप्पा डायरी से उजागर हुआ भयानक, भयावह भ्रष्टाचार किस-किस भाजपा नेता ने किया?* *1800 करोड़ की राशि किसने लूटी और यह राशि कहां गयी?* *भ्रष्टाचारी कौन है, 1800 करोड़ की राशि किसके जेब में गयी?*
  • भाजपा उम्मीदवारों के बारे में कुछ जानकारियां
    राजनांदगांव  लोकसभा से प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े संतोष पार्टी के विभिन्न पदों का दायित्व निभा चुके हैं। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। पंडरिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्वों में रह चुके हैं। 
    रायपुर लोकसभा से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे सुनील सोनी, छात्र राजनीति में सक्रिय रहते छात्र आन्दोलनों से जुड़े रहे। वे दुर्गाकालेज महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रहे। 
    बिलासपुर लोकसभा से अरूण साव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पेशे से अधिवक्ता अरूण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। 
     
    महासमुंद लोकसभा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनायाहै। वे खल्लारी विधानसभा से एक बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। किसान मोर्चा से जुड़कर किसानों के हित में कार्य करते रहे हैं। 
    दुर्ग लोकसभा से पूर्व विधायक विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। पाटन से विधायक रहे विजय बघेल ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2008 में पराजित किया था। पूर्व में भिलाई 3 चरौदा के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे। वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। 
    कोरबा लोकसभा से ज्योतिनंद दुबे को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। पूर्व में विधायक के चुनाव लड़ चुके थे। पूर्व में खाद्य आयोग के अध्यक्ष थे। वे सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं।  साथ ही एसीसीएल में जुड़कर कर्मचारियों के हित में कार्य करते रहे हैं। CG 24 News
  • रायपुर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी  - दो महापौर आमने-सामने

    लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के सभी प्रत्याशियों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने कर दी है प्रदेश की राजधानी में दो महापौर आमने-सामने हैं - कांग्रेस ने पहले ही महापौर प्रमोद दुबे के नाम की घोषणा कर दी है आज भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को रायपुर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर के रमेश बैस और उनके समर्थकों द्वारा दी जा रही चेतावनी को दरकिनार कर दिया है अब दोनों महापौरों के कार्यकालों का जनता आकलन करेगी और अपना वोट देकर उनके राजनैतिक भाग्य का फैसला करेगी - अब यहां दोनों महापौर को अपने-अपने कार्यकाल की अच्छाइयों और बुराइयों का आकलन करने का समय आ गया है - उन्हें जनता को बताना पड़ेगा मेरी कमीज उसकी कमीज से साफ कैसे है - CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट

  • 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - कौन है वो ? जाने उनके बारे में

    शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर चैक स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए आज उनकी शहादत को याद किया गया - इस अवसर पर राजधानी रायपुर के अलग-अलग संस्थाओं से युवा जन प्रतिनिधि बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सबसे पहले सुबह रायपुर नगर निगम व शहीद विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को नमन किया गया ।

     

    इस अवसर पर शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - आज हम सब भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करते हैं, और इस दिन शहीद दिवस के रुप में पूरा देश सभी शहीदों को श्रृद्वांजलि अर्पित कर इनके प्रति आभार व्यक्त करता है क्योंकि हम सब आजाद भारत में चैन से जी रहे हैं ।

     

    देश में इस दौर में खड़ा हैं जब दुश्मन पाकिस्तान देश कहीं ना कहीं अपनी नापाक हरकतों से देश की सीमाओं और देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से कमजोर करने में लगा हुआ है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा ले और आतंकवाद से देश को मुक्त करवाने के लिये आगे आयें। शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के भगत सिंह चैंक में दिन भर देशभक्त अनेक संस्थाओं के साथ साथ युवाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को नमन कर श्रृद्वांजलि अर्पित की - जिनमें मुख्य रुप से शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा, शहीद हेमू कलाणी विचार मंच के विजय जैसिंघानी व सभी सदस्य, शहीद भगत सिंह फैन्स क्लब के सभी सदस्य, समर्थ संस्था के पदाधिकारी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा - पूर्व महापौर सुनील सोनी, सहित अनेक नागरिक उपस्थित हुए । CG 24 News Report

  • छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा -
    रायपुर ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा....भारत सरकार ने जस्टिस त्रिपाठी को लोकपाल का बनाया सदस्य....आदेश मिलते ही अजय कुमार त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा दिया....प्रशांत मिश्रा होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश -- CG 24 News
  • कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज ने एक बयान में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बेदू राम कश्यप को मुन्ना भाई बताया क्यों ?
    आज जगदलपुर में नामांकन भरने गए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज ने एक बयान में बताया कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बेदू राम कश्यप मुन्ना भाई है। भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रत्याशी घोषित किया है वह फर्जी परीक्षा देने वाला प्रत्याशी है और हमारे चित्रकूट विधानसभा में तो उसको मुन्ना भाई के नाम से जानते हैं - निश्चित रूप से हमारे चित्रकूट विधानसभा में उनको मुन्ना भाई के नाम से जानती थी आप पूरे लोकसभा भी उसको मुन्ना भाई के नाम से जानेगे - उनका मसला यह था कि 2011 2012 के आसपास है जहां दसवीं का परीक्षा देते फर्जी परीक्षा देते हुए खुद की जगह में बैदू राम की खुद की जगह में किसी दूसरे को परीक्षा दे रहा है अगर इस तरह विधायक का हरकत है - एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधी इस तरह से हरकत करता है तो इससे अंदाज़ लगा लीजिए कि उनका जनता के ऊपर कितना विश्वास हो सकता है - यह फर्जी परीक्षा देने वाला व्यक्ति क्या लोकसभा का नेतृत्व कर सकता है? क्या बस्तर का नेतृत्व कर सकता है ? उनका कार्यकाल भी तो क्षेत्र की जनता 10 साल देखा कभी एक आवाज उन्होंने कभी चित्रकूट का विधानसभा रायपुर में नही उठाया - ऐसा फर्जी परीक्षा देने वाले प्रत्याशी के खिलाफ में बस्तर की जनता जानती है और निश्चित रूप से कांग्रेस को इसका बहुत ज्यादा लाभ होगा - जगदलपुर से CG 24 News की रिपोर्ट
  • आडवाणी जी से गहरें वैचारिक मतभेदों के बावजूद भारतीय राजनीति में आडवाणी जी का स्थान कभी नकारा नहीं जा सकता - शैलेष नितिन त्रिवेदी
    भाजपा उम्मीदवारों की नवीनतम सूची पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने खून पसीने से सींचने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आडवाणी जी से गहरें वैचारिक मतभेदों के बावजूद भारतीय राजनीति में आडवाणी जी का स्थान कभी नकारा नहीं जा सकता है। जिन आडवाणी जी ने कभी नरेंद्र मोदी की रक्षा की थी उनको जिस तरीके से दूध से मक्खी की तरह मोदी और शाह की जोड़ी ने उखाड़ फेंका है उससे भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ साथ देश के अन्य लोगों को भी गहरा दुख पहुंचा है। CG 24 News
  • ...भाजपा ने जारी की पहली सूची छत्तीसगढ़ से 2 महिलाओं को मिली जगह...
    रायपुर21 मार्च2019- छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 5 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमे 2 महिलाओं को जगह मिली है। बस्तर - बैदूराम कश्यप रायगढ़ - गोमती साव कांकेर - मोहन मंडावी जांजगीर - गुहाराम अजगले, सरगुजा - रेणुका सिंह, बांकी 6 सीटों के लिए 23 मार्च को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नामो की घोषणा होगी। ..CG24News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट.......
  • मतदाताओं को चाहिए कि उनसे वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों एवं उनकी पार्टियों के घोषणा पत्र की नोटरी की हुई सर्टिफाइड कॉपी मांगें -
    लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सभी राजनीतिक पार्टियां खास करके भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं | भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है, कांग्रेसी भ्रष्टाचारी हैं, कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाला किया, 2G, 3G, 4G घोटाले - कोल ब्लॉक घोटाले किये एवम इस टाइप के अनेक घोटाले जिनका उल्लेख करने पर इस खबर की लंबाई बढ़ जाएगी, इसलिए उल्लेख नहीं कर रहे हैं | इनके जवाब में कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हैं कि भाजपा के शासन में रफाल हेलीकॉप्टर घोटाला, बैंक घोटाले के आरोपियों को भगाने का आरोप जैसे अनेक आरोप लगाए जाते हैं | परंतु एक बात आप सभी के ध्यान में लाना जरूरी है कि जब भी दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती हैं तो कोई भी पार्टी सवाल का जवाब ना दे कर सवाल पर सवाल करती हैं | जैसे कि अगर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि आप के शासन में बोफोर्स कांड हुआ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अनुसार एक रुपए का 15 पैसा जरूरतमंदों तक पहुंचता था के जवाब में कांग्रेस आरोपों का जवाब ना दे कर भाजपा पर पलटवार करती है कि आपके शासन में रफाल हेलीकॉप्टर और बैंक घोटाले के आरोपी भाग गए - वहीं अगर कांग्रेस आरोप लगाती है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता या नेता सवाल का जवाब ना दे कर उल्टा अगले की कमियों को बताते हैं - लगातार इस तरह के आरोप प्रत्यारोप देखकर देश की जनता जान चुकी है कि कोई भी अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब नहीं दे रहा, अपनी गलतियों के बारे में माफी नहीं मांग रहा और ना ही अपनी गलतियों के लिए अपने आप को जिम्मेदार मान रहा हैं | तो इससे साफ जाहिर है कि सभी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ देश में और प्रदेशों में राज करना चाहती हैं जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं | आप गौर करेंगे कि जब भारतीय जनता पार्टी इस बात को कहती है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राज में केंद्र से निकलने वाला 1 रुपया जरूरत मंदों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा बचता था - परंतु यह नहीं बताया जाता कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह नहीं बताया जाता कि वही व्यवस्था आज तक कायम क्यों है ? क्या सुधार आया ? अगर सुधार आया भी है तो सिर्फ कागजों में - उसी प्रकार कांग्रेस द्वारा चायवाला उसके बाद चौकीदार के बारे में जो कहा जाता है कि चौकीदार चोर है , भाजपा के शासन में चोरी हुई है, भ्रष्टाचारी देश छोड़कर भागे गए, देश का अरबों खरबों रुपया खाकर नीरव मोदी - माल्या जैसे लोग विदेश चले गए परंतु भारतीय जनता पार्टी ने कुछ नहीं किया - तो ऐसे में कांग्रेसी भी अपने कार्यकाल मैं हुई गलतियों को सुधारने या उसकी जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है - यह तो बात हुई देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की यही हाल प्रदेशों में शासन कर चुकी या कर रही राजनीतिक पार्टियों का भी है - सब इसी फार्मूले पर चलते हैं कि मेरी सरकार सबसे अच्छी और दूसरी सरकार सबसे भ्रष्ट - अब जनता के फैसले का वक्त आ चुका है लोकसभा चुनावों में जनता को या यूं कहें कि देश के मतदाताओं को तय करना है कि किन शर्तों और किन नियमों के तहत किसे वोट देना चाहिये | अगर सही मायने में देखा जाए तो सभी मतदाताओं को चाहिए कि उनसे वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों एवं उनकी पार्टियों के घोषणा पत्र की नोटरी की हुई सर्टिफाइड कॉपी मांगें , ताकि उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई हैं अगर वो पूरी ना हों तो उसके लिए प्रत्याशियों एवं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कानूनी दायरे के अंतर्गत देश के न्यायालयों में उन पर अजमानतीय धाराओं के तहत जुर्म दर्ज होकर जेल भेजने की कार्यवाही हो सके | *सीजी 24 न्यूज की तरफ से जनहित में जारी - संपर्क 93010 94242*
  • पूजा स्थलों उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं - और क्या क्या है नियम आदर्श आचार संहिता के ? - जानने के लिए करें क्लिक

    रायपुर, 19 मार्च 2019/लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा इस संबंध में राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों और समर्थकों के लिए एक आदर्श आचरण संहिता की मार्गदर्शन पुस्तिका जारी की गई है। जिसके अनुसार किसी भी दल या प्रत्याशी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाए, घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव पैदा करे।
        राजनैतिक दलों की आलोचना उनकी नीतियों, कार्यक्रम, पुराने आचरण और कार्य तक ही सीमित होना चाहिए. व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिसका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलापों से न हो। ऐसी कोई आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनकी सत्यता प्रमाणित नहीं हुई हो या तोड़-मरोड़ कर की बातों पर आधारित हो। वोट प्राप्त करने के लिए जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जानी चाहिए. मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए मंच के रुप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
        सभी दलों और प्रत्याशियों को ऐसे सभी कार्यों में ईमानदारी से बचना चाहिए जो निर्वाचन नियमों के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध की श्रेणी में आता है. इसके अंतर्गत मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभित्रस्त करना, मतदाताओं का प्रतिरुपण, मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दायरे में चुनाव प्रचार करना, मतदान समाप्ति के 48 घण्टे भीतर सार्वजनिक सभाएं करने और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्र तक ले जाना और वापस छोड़ना।
        सभी राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों को इस बात की कोशिश करनी चाहिए वे प्रत्येक व्यक्ति को शांतिपूर्ण और विध्नरहित घरेलू जिन्दगी के अधिकार का आदर करें. किसी भी परिस्थिति में राजनैतिक विचारों या कार्यों का विरोध करने के लिए किसी व्यक्ति के घर के सामने प्रदर्शन आयोजित करने या धरना देने के तरीकों का सहारा नहीं लेना चाहिए। किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी को झंड़ा खड़ा करने, बैनर टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने आदि के लिए संपत्ति स्वामी की सहमति के बिना उसकी भूमि, मकान, अहाते, दीवारों आदि पर बिना सहमति के उपयोग करने की अनुमति अपने अनुयायियों को नहीं देनी चाहिए।
        राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके समर्थक अन्य दलों व्दारा आयोजित सभाओं, जुलूसों आदि में बाधाएं उत्पन्न न करें या भंग न करें। दूसरे राजनैतिक दलों व्दारा आयोजित सार्वजनिक सभाओं में मौखिक रुप से या लिखित रुप में प्रश्न पूछ कर या अपने दल के परचे वितरित करके गड़बड़ी पैदा न नहीं करना चाहिए. किसी दल के व्दारा जुलूस उन स्थानों से होकर नहीं ले जाने चाहिए जिन स्थानों पर दूसरे दल व्दारा सभाएं की जा रही हों, एक दल व्दारा लगाए गए पोस्टर दूसरे दल के कार्यकर्ता व्दारा हटाए नहीं जाने चाहिए. चुनाव के दौरान सभाएं, जूलुस और रैलियों के लिए राजनैतिक दलों को इसकी अपने क्षेत्र के जिला दंड़ाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना चाहिए। ---- CG 24 News 

  • सत्ता जाने के बाद भी अपनी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की सुरक्षा लेकर घूमने वाले भाजपाई खुद को चैकीदार कैसे बता रहे - सुशील आनंद शुक्ला
    सारे घोटाले बाज खुद को चैकीदार बता रहे - कांग्रेस - रायपुर/19 मार्च 2019। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के नेताओं के द्वारा खुद को स्वंयभू चैकीदार घोषित किये जाने का कांग्रेस ने मखौल उड़ाते हुये सवाल खड़ा किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाईयों की यह स्वंयभू चैकीदारी बेशर्मी की पराकाष्ठा राज्य की संपदा और संसाधनों को बेदर्दी पूर्वक लूटा कमीशनखोरी और अराजकता तथा अहंकार जिनके राज की पहचान बन गयी थी, वे लोग आज खुद को चैकीदार होने का दंभ भर रहे है। जिन लोगो ने गरीबों के हक के राशन में डाका डाल 36000 करोड़ का नान घोटाला किया। जिनके परिजन गरीबो के ईलाज के लिये बनने वाले डीकेएस अस्पताल की स्थापना में 50 करोड़ से भी अधिक की चोरी कर लिया वे खुद को चैकीदार बताकर अपने गुनाहों पर पर्दा नहीं डाल सकते। जिन लोगो ने कमीशनखोरी के धन से अंतागढ़ में लोकतंत्र के मूल्यों को चुराने की साजिश रची ऐसे ठग कैसे चैकीदार हो सकते है? झलकी जमीन घोटाला, भदौरा जमीन घोटाला, पुष्प स्टील घोटाला, भटगांव कालरी घोटाला करने वाले लोग खुद को चैकीदार बतायेंगे, तब तो सेवा और विश्वास और ईमानदारी के पर्याय चैकीदार की परिभाषा ही बदल जायेगी। राज्य में कमीशनखोरी कर विदेशो में कालाधन छुपाने वाले पनामा पेपर के घोटाले बाजो में जिनके नाम शामिल है, ऐसे लोग खुद के नाम के आगे चैकीदार लिखकर अपनी जिम्मेदारी और राज्य की संपदा के लूट के गुनाहों के आरोपों से बचने की जो नौटंकी कर रहे है, उसे प्रदेश और देश की जनता भलीभांती समझ रही है। सत्ता जाने के बाद भी अपनी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की सुरक्षा लेकर घूमने वाले भाजपा नेताओं को खुद को चैकीदार घोषित करने के पहले अपनी सुरक्षा हटाने की पहल करनी चाहिये। जो लोग अपनी सुरक्षा के प्रति सशंकित है वे क्या खाक चैकीदारी करेंगे।  प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में विफल हो चुके नरेन्द्र मोदी की चाटुकारिता में समूची भारतीय जनता पार्टी भेड़चाल में चलने को मजबूर है। भाजपा नेताओं में साहस है तो पहले उन्हें नरेन्द्र मोदी से उनकी विफलताओं का हिसाब मांगे क्या हुआ हर के खाते में 15 लाख आने के वायदे का? क्यों नहीं आया विदेश से कालाधन? अच्छे दिन के सपने क्यों पूरे नहीं हुये? हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा क्यों पूरा नही हुआ? नोटबंदी जैसा डरावना और देश के लोगों को परेशान करने वाले निर्णय की उपयोगिता देश को मोदी क्यों नही बता रहें? जीएसटी लगाकर व्यापार और रोजगार को क्यों बर्बाद कर दिया? पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद भी मोदी ने 370 पर कभी कुछ क्यों नहीं कहा किया? आयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बना? क्यों किसानों को उनकी ऊपज का पूरा दाम नहीं मिल रहा? प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने मांग की है कि स्वंय को देश का चैकीदार घोषित करने वाले लोग और उनके सरगनाओं को देश की जनता के इन सवालों का जवाब देना चाहिये। CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • महिलाओं की बाईक रैली 20 मार्च को -  कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना -

    स्वीप फाग व कुपोषण होलिका दहन कार्यक्रम 26 को मरीन ड्राईव में - 

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बाधेंगी रक्षा सूत्र और पीला चावल भेंट कर वोट देने के लिए करेंगी आमंत्रित  -

     

    रायपुर, 18 मार्च 2018/लोकसभा निर्वाचन में रायपुर जिले में शतप्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए मोर रायपुर - वोट रायपुर अभियान के तहत आगामी 20 मार्च को सुबह 8 बजे 400 महिलाएं बाईक रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगी। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर डाॅ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह रैली को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुपम गार्डन में समाप्त होगी। 
         जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी दिनों में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों द्वारा आयोजित की जाने वाली मतदाता जागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा तय की गयी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजरों को अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया। 
           डाॅ. सिंह ने बताया कि आगामी 26 मार्च को तेलीबांधा मरीन ड्राईव में महिलाओं द्वारा स्वीप फाग और कुपोषण होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किशोरी बालिकाओं की सायकल रैली, महिला समूहों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता एवं सुपोषण की शपथ के साथ ही होलिका दहन व सुपोषण मशाल रैली व दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं द्वारा इस अवसर पर स्वीप फाग गायन और स्वीप रंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और समूह की महिलाओं द्वारा गांवों में घर-घर जाकर वोट रक्षा सूत्र बांधा जाएगा तथा लोगों को पीला चावल भेंटकर मतदान दिवस को वोट देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
    स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शाम को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, बालक-बालिका सम्प्रेक्षण गृहों में चित्रकला प्रतियोगिता, स्वीप सलाद व मिठास प्रतियोगिता, स्वीप मेहंदी प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर महिलाओं को सुरक्षित वोट डलवाने हेतु वोट संगवारी के रूप में कार्य करेंगी। यदि किसी महिला के पास मोेबाइल या गोद में बच्चा होगा तो उसे अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि महिलाओं को वोट डालने में कोई परेशानी न हो। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पाण्डेय सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर उपस्थित थे।