अनैतिक गतिविधि वाले क्लब, फार्म हाउस ,पब ,होटल सील किए जाएं - कन्हैया 

अनैतिक गतिविधि वाले क्लब, फार्म हाउस ,पब ,होटल सील किए जाएं - कन्हैया 

अनैतिक गतिविधि वाले क्लब, फार्म हाउस ,पब ,होटल सील किए जाएं - कन्हैया 
पुलिस कार्रवाई रोकने किसका दबाव ?
आउटर बने नशे और अश्लीलता के अड्डे – 
सरकार की मिलीभगत से फलफूल रहे क्लब व फार्म हाउस

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर आउटर क्षेत्र में बढ़ती अराजकता को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजधानी के बाहरी इलाकों में बने बहुत सारे क्लब, पब,होटल और फार्म हाउस नशे, हुक्के और अश्लील पार्टियों के अड्डों में बदल चुके हैं । इनसे अपराध बढ़ रहे हैं, युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और रायपुर की छवि धूमिल हो रही है।

अग्रवाल ने तीखे शब्दों में कहा कि
कई बार छापे और शिकायतों के बावजूद ये क्लब और फार्म हाउस खुले कैसे रहते हैं ? क्यों इनके लाइसेंस रद्द नहीं किए जाते? क्यों इनके गुमास्ता पंजीयन निरस्त नहीं होते? आखिरकार किसके संरक्षण में ये गंदा कारोबार फलफूल रहा है ? सरकार और प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई करके जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं।  पुलिस, आबकारी, राजस्व, नगर निगम और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सभी क्लब और फार्म हाउसों की जाँच की जाए ।
जिन पर अवैध गतिविधियों का आरोप साबित हो, उन्हें तुरंत सील कर लाइसेंस व पंजीयन निरस्त किए जाएँ। उन्होंने कहा कि संरक्षण देने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ।
रायपुर में नशे और अश्लीलता के इस व्यापार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था बनाईं जानी चाहिए । प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने जिस तत्परता के साथ स्ट्रेंजर पार्टी/ न्यूड पार्टी के आयोजन से जुड़े सात - आठ लोगों की गिरफ्तारी की उसके बाद आयोजनकर्ताओं के संरक्षकों के दबाव में पुलिस की कार्यवाही कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही है । पुलिस प्रशासन को जिला प्रशासन को बिना किसी दबाव के रायपुर और छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ।
अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन तुरंत ठोस कदम नहीं उठाते तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी और दोषियों को बेनकाब करेगी । ज्ञापन देने प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता वंदना राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, मनोज सोनकर ,राजेश त्रिवेदी ,शरद गुप्ता, प्रशांत नीरज ठाकर ,सोमेश बघेल, मनोज पाल ,जावेद खान, टीकम साहू ,मोहम्मद आसिफ (अस्सू ),रवि शर्मा , मुकुंद मुकुंद कागदेलवार, महावीर देवांगन, सुरेश बाफना, अतुल रघुवंशी सहित कांग्रेसजन शामिल थे ।